< फ्री बिजनेस आइडिया || Free Business Idea In Hindi - KISHAN JAGRAN

फ्री बिजनेस आइडिया || Free Business Idea In Hindi

फ्री बिजनेस आइडिया, Free Business idea in hindi, सबसे अच्छा फ्री बिज़नेस, फ्री में करने वाला बिज़नेस आइडिया, भारत के लोगो के लिए फ्री बिज़नेस आईडिया |

दोस्तों आप कैसे हैं क्या आप फ्री बिजनेस आइडिया के बारे में सोच रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं हम आपको सबसे बेहतरीन बिना पैसे के बिजनेस की जानकारी देंगे जिसे आप करके अच्छा पैसा कमा सकते है और बहुत बड़े आदमी बन सकते हैं |

दोस्तों बिजनेस जाहे जो भी हो सभी का एक रुल होता है जिसके बिना आप किसी भी बिजनेस को नहीं कर सकते हैं और उसे सुरु भी कर लिया तो success नहीं कर पाएंगे तो आईये जानते है हमें बिज़नेस को success करने के लिए क्या करना चाहिए |

  • आप जिस बिज़नेस को कर रहे हैं उसे करने की इच्छा और success करने का हौसला रहना चाहिए |
  • हमें एक अच्छा बिजनेस सुरु करना चाहिए जो इस समय भी चले और आपके भविष्य में भी चलें |
  • अगर हम इस बिज़नेस को कर रहें हैं तो कितना मेहनत करना पड़ेगा और कितने दिनों में आपके पैसे आपने लगेंगे |
  • और कोई भी बिजनेस सुरु में कुछ ना कुछ जरुर खर्च लेता है या तो आपके घर का सामान लेता है |
  • हमें अपने बिजनेस की पूरी प्लानिंग को लिख लेना चाहिए और उसे रोजाना सुबह को एक बार जुरूर पड़ना चाहिए जिसे आपका टारगेट हमेसा आपके साम्हने रहेगा |

ब्लॉगिंग का बिज़नस (फ्री बिजनेस आइडिया)

Blogging यह एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है जिसे आप बिलकुल free में सुरु कर सकते हैं बस आपके पास स्क्रीन टच मोबइल रहनी चाहिए और उसमे डाटा रहना चाहिए जिससे की आप काम सुरु कर सके और पैसे कमा सकें | आप blogger.com जाकर इस काम को फ्री में सुरु कर सकते हैं लेकिन अगर आप एक काम को कुछ पैसे लगा कर सुरु करें तो आपके लिए यह बेहतर होगा आप हमारी वेबसाइट की तरह एक बेहतरीन वेबसाइट बना सकते हैं |

जिसके लिए आपको एक hosting और एक Domain Name लेना पड़ेगा लेकिन हम आपको एक ऐसी Hosting के बारे में बतायेगे जिसपर आपको Domain Name फ्री में मिल जायेगा | आप हमार और यह सभी Hosting प्लेटफार्म से सस्ता और अच्छा है इसपर आपकी वेबसाइट तेजी से खुलती है | आपके लिए या हम सभी के लिए Hostinger सबसे अच्छी hosting सर्विस है हमारी वेबसाइट भी hostinger पर बनाई गई है |

Hosting एक दुकान की तरह होता है जिसमे आप सामान रखते है और domain एक हमारी दुकान का नाम होता है जिससे आपके दुकान की पहचान होती है | आप Hosting खरीदने के लिए Hostinger.com पर जाये वहां अपना अकाउंट बनाये या gmail से login हो जाये और अपने बजट के अनुसार Hosting खरीदें नहीं खरीदना है तब भी आप इसे एक बार जरुर देख लें ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए यह काम सबसे अच्छा है hosting की website पर जाने के लिए यहाँ click करें

Blogging में आपको एक website बनानी होती है जिसपे काटेंट पोस्ट करना होता है फिर आपको अपनी website को google में संम्बीट कर देना है | उसके बाद आपको लगभग 100 यूनिक पोस्ट 100 दिन में लिख कर उसे अपने website पर रोजाना चढ़ाना है |

जब आपके website पर ज्यादा लोग आने लगे तो आप उसे google adsens से अप्रूवड करा दे वही से आपको पैसे मिलेंगे अगर आप इस बिजनेस को 4 से 5 महीने मन लगा कर काम कर रहे हैं तो आप इस बिज़नेस से लाखो रूपये महीने कमाने लगेंगे |

youtube का बिज़नेस (फ्री बिजनेस आइडिया)

YouTube भी एक फ्री बिजनेस आइडिया है शुरुआत में आप इस बिज़नेस को फ्री में सुरु कर सकते हैं और आपको लगभग 4 से 5 महीने तक कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी पैसे कमाने के लिए।

इस बिज़नेस में भी आपको जानकारी के हिसाब से विडियो बनाना होता है और अपने youtube चैनल पर उपलोड करना होता है आप इसी विडियो को instagram और fecbook पर भी उपलोड कर सकते हैं | और जब आपके चैनल पर 1000 subscribar हो जाते है और 4000 घंटे वाच टाइम तो आप अपने youtube चैनल को google से monetiza हो जाता है |

You Tube पर विडियो बनाने के लिए आप कैमरा या मोबाइल से बना सकते हैं और एडिटिंग करने के लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर का सहारा ले सकते हैं |

Surveys Websit (फ्री बिजनेस आइडिया)

फ्री बिजनेस आइडिया, Free Business idea in hindi, सबसे अच्छा फ्री बिज़नेस, फ्री में करने वाला बिज़नेस आइडिया, भारत के लोगो के लिए फ्री बिज़नेस आईडिया |

इस वेबसाइट में आपको अपना अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आपको उस वेबसाइट पर सर्वे के जवाब देने होते हैं जिसमे आपको पैसे मिलते हैं आपको 10 question पूछे जाते हैं जिसका जवाब देने पर आपको .02 $ या ज्यादा पैसे मिलते हैं आप इस वेबसाइट को दूसरों को भेज कर भी पैसे कमा सकते हैं | इस वेबसाइट से आप 5 से 20 $ रोजाना कमा सकते हैं एक बार जरुर tray करें इससे अच्छा आपको कुछ नहीं मिलेगा फ्री बिजनेस आइडिया या फ्री में पैसे कमाने के लिए |

इस वेबसाइट से लोग लाखो की earnig कर चुके हैं इस वेबसाइट का नाम ysense.com है आप यहाँ से click करके इस वेबसाइट पर जा सकते हैं

Freelancing( Free Business idea in hindi )

Freelancing एक onlion job प्लेटफार्म है इसमें आपको कंप्यूटर या मोबाइल से जुडी सभी प्रकार के jobs मिलते हैं जिसे आप कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस काम को करने के लिए आपको किसी एक काम में माहिर होना पड़ेगा जैसे video editing, photo editing, Maicrosoft Exele, Ms Word, GST, Typing और भी बहुत से काम जो कंप्यूटर से जुड़े होते हैं | सभी काम आप फ्रीलांसिंग जैसी वेबसाइट पर कर सकते हैं |

फ्रीलांसिंग वेबसाइट बहुत सारी है जैसे – Fiverr, Toptal, Jooble, Freelancer.com,

फोटोग्राफी (फ्री बिजनेस आइडिया)

फ्री बिजनेस आइडिया, Free Business idea in hindi, सबसे अच्छा फ्री बिज़नेस, फ्री में करने वाला बिज़नेस आइडिया, भारत के लोगो के लिए फ्री बिज़नेस आईडिया |

फोटोग्राफी का बिज़नेस इसे आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं बस आपको सभी चीजों की जानकारी होना चाहिए इस बिजनेस में आपको शादियों में कैमरा चलाने का सट्टा लिखना होता है जैसे फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, ड्रोन, क्रेन, LED वाल्व, प्री वेडिंग इत्यादि का।

आपको अगर इस बिज़नेस को करना है तो आपको बिजनेस की जानकारी होना बहुत जरूरी है इसके लिए पहले आपको किसी और फोटोग्राफर के साथ काम करना होगा यह एक सिजनी बिज़नेस है लेकिन अगर आप इस बिजनेस में हमेशा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको photo editing या video editing सिख कर उसकी दुकान करनी पड़ेगी। इस बिजनेस को आप फ्री में सुरु कर सकते हैं लेकिन आपको बड़े स्तर पर करने में समय लगेगा।

इस बिजनेस में लाखो की कमाई है क्युकी आज कोई भी हो बिना फोटग्राफर या वीडियो ग्राफर के शादी नही कर रहा है और इस काम को भी बहुत कम ही लोग कर रहे हैं। जिसका आप अच्छा फायदा उठा सकते हैं ।

Affiliate marketing(फ्री बिजनेस आइडिया)

Affiliate marketing इस बिजनेस में आपको किसी कंपनी के product को अपने द्वारा बनाए गए लिंक से बेचना होता है। और जब वह product बिक जायेगा तो आपको कंपनी बेचे गए product ka कमीसन देती हैं इसी को Affiliate Marketing कहते हैं।

इस बिजनेस को आप खुद का blog बनाकर, youtube channel बना कर, whatshapp पर शेयर कर के, इंस्टाग्राम पर शेयर कर के, टेलीग्राम पर शेयर कर के आप इस बिजनेस को कर सकते हैं। Affiliate marketing के लिए अनेकों कंपनियां ऑफर देती हैं जैसे Amazon, Flipkart, ysens, ClickBank, GoDaddy Inc ।

शादी करवाने का बिज़नेस (फ्री बिजनेस आइडिया)

फ्री बिजनेस आइडिया, Free Business idea in hindi, सबसे अच्छा फ्री बिज़नेस, फ्री में करने वाला बिज़नेस आइडिया, भारत के लोगो के लिए फ्री बिज़नेस आईडिया |

यह एक बिलकुल ही सस्ता और सरल बिज़नस idea इस बिजनेस में आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी जिसके लिए आपको अपने मार्किट में जाकर किसी भी कार्ड छापने वाले के यहाँ 10 से 20 दिन काम करना होगा और सभी चीजों की जानकारी ले लेनी है |

इस बिज़नस में आपको 1 मेज, 1 कुर्सी, एक से दो जलिया और कुछ तथा और भी कुछ सामान की जरुरुत होगी इन आपको 2 से 3 हजार का खर्चा होगा जिसके बाद आप इस बिज़नेस को घर से सुरु कर सकते हैं |

आप अपने गाँव या गाँव के आस पास के लोगो से बता देना है की आप कार्ड छापते हैं जिससे जिनके घर सादियाँ पड रही हैं वो आपसे संपर्क करेगा | इस बिज़नेस में आपको कार्ड के होल सेलर से संपर्क करना होगा की हम कार्ड छपाई की दुकान खोल रहे हैं तो दुकानदार आपको कुछ कार्ड के सेम्पल देगा जिसे आप अपने कस्टमर को दिखा सकते हैं और उनको अपने यहाँ आकर्षित कर सकते हैं |

होम डेकोरेशन (फ्री बिजनेस आइडिया)

वैसे तो इस बिज़नेस में बहुत पैसे लगते हैं लेकिन अगर आप इस बिज़नेस की अच्छे से सिख लें तो गाँव या दिहात एरिया में सुरु कर सकते हैं क्युकी गाँव में लोग घर बनवा तो रहे हैं पैसे भी अच्छा लगा रहे हैं लेकिन काम अच्छा नहीं मिलता उनका घर भी ठीक हो जाता है |

लेकिन कमरे में कौन सा कलर करें रूम को कैसे सजाये कौन सी चीजे कहाँ रखे कमरे में कौन से कलर का पंखा लगाये फ्रीज कौन से कलर की लें इयादी सभी सामान कहाँ रखें पता नहीं होता है जिससे घर अच्छा नहीं दिखता है | आप घर को अच्छे से सजावट कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

होम डेकोरेशन एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप रोजाना लाखो की कमाई कर सकते हैं इस बिज़नेस में आपको लोगो के घर को सजाना होता है जैसा की आप 5 Star होटल या बड़े बड़े घरो में देखा होगा |

इस बिज़नेस में आपको घर में कौन सी समाना कहा रखनी है कौन सी समान कहा लगनी है सभी चीजे आपको करवाना है जिससे घर एकदम स्वर्ग लगे | जैसे बेड रूम में कौन सा कलर रहेगा , गेस्ट रूम में कौन सा कलर रहेगा, होल में कौन सा कलर रहेगा , कलर के हिसाब से कौन सी लाइट लगेगी, कौन से कलर का पंखा लगेगा, घर में कौन सी सामान कहाँ रखाएगी, टीवी कहा रहेगा इत्यादि सभी चीजे आपको करनी है जिससे आप घर को सजा सकें यहाँ तक की कौन से पेड़ पौधे लगाने है सभी आपको करना है |

इस बिज़नेस को आप किसी डेकोरेशन के यहाँ रह कर , बड़े बड़े होटलों में रहकर, और अपने घरो को सजा कर इस काम को सिख सकते हैं इस बिजनेस में समय लगेगा लेकिन बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं इस बिज़नेस से |

चाय का बिज़नेस(फ्री बिजनेस आइडिया)

फ्री बिजनेस आइडिया, Free Business idea in hindi, सबसे अच्छा फ्री बिज़नेस, फ्री में करने वाला बिज़नेस आइडिया, भारत के लोगो के लिए फ्री बिज़नेस आईडिया |

दोस्तों चाय का बिज़नेस तो आप जानते ही हैं इस बिज़नेस को आप कभी भी सुरु कर सकते हैं और आप इसे बिलकुल सस्ते में सुरु कर सकते हैं बस आप एक अच्छी लोकेशन देख कर इस बिज़नेस को सुरु करें लोकेशन का मतलब यह नहीं होता की जहाँ 10 दुकान हो वही लोकेशन होता है |

लोकेशन का मतलब जरुरत होती है जैसे जहाँ लोग रुक रहे हैं वहां आप दुकान खोल सकते हैं जहाँ दुकाने हैं लेकिन अच्छी दुकान नहीं है या है भी तो वह भाव से ज्यादा दाम में सामान देता है उसका व्यवहार सही नहीं है उससे लोग उब गए हैं लेकिन मज़बूरी में उसके यहाँ जाते हैं | तो आप ऐसी जगह दुकान खोल सकते हैं और एक बात आप दुकान डाले किसी के दुकान को हटाने के लिए नहीं बल्कि अपनी दुकान चलाने के लिए किसी से घृणा ना करें |

आप चाय के बिज़नेस को पार्ट टाइम भी कर सकते हैं वह भी बिना दुकान के | आप एक बड़ी सी केतली रखे जिसमे चाय गर्म रहे और ज्यादा भी रहे आप अपने मार्किट में दोपहर को या साम को या सुबह को एक बार चाय लेकर दुकान दुकान चाय बेचे और पूछे की चाय चाहिए की नहीं जिसको चाय चाहिए वह चाय लेगा |

इस बिज़नेस में आपको रोजाना सिर्फ 3 से 4 घंटे ही देने होंगे जिसके आप रोजाना 200 से 300 आराम से कमा सकते हैं | और आप चाय औरो की चाय से अलग बनाये चाहे नीबू वाली काली चाय या जो आपको समझ में आये |

टीचिंग का बिज़नेस( Free Business idea in hindi )

दोस्तों पढाना एक कला है अगर आपको पढाना आता है या नहीं आता है लेकिन आप पढ़ा सकते है तो पढ़ाने से अच्छा कोई बिज़नेस या काम नहीं है जाहे आप छोटे बच्चो को पढाये या फिर बढे बच्चो को पढाये आप एक जगह रहकर 20000 से 2 लाख रूपये महीने तक कमा सकते हैं वह आपके काम पर निर्भर करता है अगर आप छोटे बच्चो को पढ़ा रहे हैं तो आपकी इनकम थोड़ी कम रहेगी अगर बढे बच्चो को पढ़ा रहे हैं तो आपकी इनकम ज्यादा रहेगी |

आप सोच रहे हैं की क्या मै पढ़ा पाउँगा या नहीं पढ़ा पाउँगा तो आप गलत सोच रहे हैं आप पढ़ा सकते हैं आप सुरु करें पहले साल आपको परेशानी होगी दुसरे साल उससे कम परेशानी होगी फिर आपको सभी चीजे याद हो जाएगी जिससे आप अच्छे से पढ़ा सकते हैं सभी बढे टीचर यही काम कर के बड़े टीचर बने हैं आप कभी भी उनकी स्टोरी सुनिए अगर वो पढाई में बहुत अच्छे होते तो वो goverment जॉब करते आपको पढ़ाते नहीं |

इस बिज़नेस को आप सहर या गाँव कही भी सुरु कर सकते हैं आपको एक रूम लेना है और उसमे 4 से 5 ब्रेंच और एक बोर्ड लेना है आपका बिज़नेस सुरु हो जायेगा | आप एक अच्छे टीचर बनेगें |

औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है | ज्यादा सोचिये मत

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

Best 60+Small Business Ideas in Hindi || कमाए महीने के 50000 रूपये

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | 15+Best Part Time Business

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women

कम लागत का बिजनेस || 22 ऐसे बिजनेस आइडिया जिसे आप कही और कभी भी सुरु करे

Leave a Comment