18+बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

दोस्तों वैसे तो आप बहुत से बिज़नेस के बारे में जानते होंगे लेकिन आप सबसे बेस्ट बिज़नस की तलास में होंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो कम से कम लागत हो और कभी बंद ना हो तथा दिन प्रति दिन बड़े तो हम ऐसे ही बिज़नेस की जानकारी देंगे जिससे आपकी कमाई अच्छी हो |

लेकिन कोई भी बिज़नेस सुरु करने से पहले कुछ बातो का जानना जरुरी है |

  • बिज़नेस सुरु करने से पहले आप उस बिज़नेस की पूरी जाच परताल कर लें की कितना लागत लगेगा कितना फायदा होगा सभी कुछ |
  • कोई भी बिज़नेस हो उसे छोटे पैमाने से सुरु करना चाहिए जिससे आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हो जाये |
  • जब हम कोई भी बिज़नेस सुरु करते हैं तो आपको लगे की 1 लाख की लागत लगेगी तो नही हमारे पास 1.5 से 2 लाख रखे रहना चाहिए |
  • बिज़नेस में आपका व्यव्हार अच्छा रहना चाहिए और लोगो को आपपर विस्वास रहना चाहिए तभी आपका बिज़नेस ग्रो होगा |
  • सुरु में कोई भी बिज़नेस हो बहुत कास्ट देता है लेकिन आपको उसमे लगे रहना है और कम से कम 2 साल तक खूब जम कर मेहनत करनी है |
  • बिज़नेस खुद के भरोसे सुरु करना चाहिए किसी और के भरोसे नहीं |

Table of Contents

डेयरी का बिज़नेस ( बेस्ट बिज़नेस आइडियाज )

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

दोस्तों अगर आप डेयरी का बिज़नेस कर रहें हैं तो आप बिल्कुल बेस्ट बिज़नेस कर रहें हैं क्युकी यह एक ऐसा बिज़नेस है जो हमेशा बढ़ता रहेगा इसमें compounding होती है | आप अगर 1 भैस खरीद रहें है जब वो बच्चा देगी तो आपकी 1 से 2 सालो में 2 भैस हो जाएगी इसी को कहते हैं compounding |

लेकिन इस बिज़नेस में भी बहुत मेहनत है और सब्र रख कर काम कर रहें है तो सफलता मिलेगी नहीं तो नहीं |

डेयरी का बिज़नेस आप 2 गायो या भैसों से सुरु करें जो बच्चा दी हो या देने वाली है उसके 6 से 8 महीने बाद आप और 2 गाय या भैस खरीद ले जिससे आपके यहाँ हमेशा दूध का उत्पादन हो जाए जिससे आपके पास हमेशा पैसे आते रहें और आपका खर्चा भी चलता रहें |

आपको 1 से 2 सालो तक ज्यादा मुनाफा नहीं होगा लेकिन जब आपके यहाँ 6 से 10 गाय या भैस हो जाएगी तो आपका फायदा होने लगेगा |

दोस्तों एक भैस का रोजाना का 150 रूपये का खर्चा आता है जिसमे दर्रा , भूसा, और हरा चारा, मजदूरी सब हो जाता है | और अगर एक भैस आपकी 10 लीटर भी रोजाना दूध देती है तो आपकी रोजाना की कमाई 10 * 60 =600 हो जाएगी अगर भैस 1 साल तक बैठ कर भी खाती है तो आपका खर्चा और कमाई लगभग 150*720=109500 है और अगर आपकी भैस 10 महीने भी अच्छे से दूध दे दिया तो 300*600=180000 हो जाएगी 180000-109500= 70,500 की कमाई जरुर होगी 2 सालो में एक भैस पर |

अगर आप अपने खेत में हरा चारा खुद उगा ले रहें हैं तो आपकी कमाई बढ़ जाएगी इसके साथ साथ मजदूरी भी खुद कर रहें हैं तो वो भी बचेगा और भैस जो बच्चा देगी वो भी पूरा बचेगा ही और गोबर का आप कम्पोस्ट खाद बना ले रहें हैं तो आप उसे भी 6 से 20 रुपये किलो तक बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

हमेशा चलने वाला बिजनेस | 365 दिन कभी ना बंद होने वाले बिजनेस

वर्मी कम्पोस्ट खाद का बिज़नेस ( Best Business Ideas In Hindi With Low Investment)

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

दोस्तों यह आज दे समय में सबसे ज्यादा तेजी से ग्रो होने वाला बिज़नेस है क्युकी यह आर्गेनिक खेती करने का सबसे बडी पहल है अगर ऑर्गेनिक खेती की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली खाद वर्मी कम्पोस्ट है और यह दिन पे दिन बढ़ने वाला बिज़नेस है |

वर्मी कम्पोस्ट खाद का मतलब केचुए और गोबर से बनी खाद जो नार्मल गोबर की खाद से 8 गुना ज्यादा ताकतवर होती है तथा इसमें लगभग 11 से 12 प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो मार्किट में 6 से 100 रूपये kg तक लोग बेच रहें हैं तथा इसकी डिमांड रोजाना बढ़ती जा रही है | क्युकी लोग ऑर्गेनिक खेती की तरफ बढ़ रहें हैं |

वर्मी कम्पोस्ट खाद के बिज़नेस को आप अपने घर पर 5 से 10 हजार की लागत से सुरु कर सकते हैं | इसमें आपको कच्चे गोबर को लाना है और उसमे पानी दाल कर मेथेन गैस निकल देना है और 4 फिट चौड़ा 2 फिट उचा बेड बनाना है जिसमे नीच प्लास्टिक बिछा देना है और ऊपर केचुआ डाल देना है और उसके ऊपर बोर से हा किसी चीजे से तोप देना है

जिससे धुप ना लगे क्युकी केचुए छाव में काम करते है और आपको लगभग 1 महीने तक सुबह साम हल्का पानी छिड़कते रहना है और जब केचुआ गोबर को खा कर चाय पट्टी जैसे बना दें तो उसे छान कर उसकी पैकिंग कर मार्किट में बेच देना है |

कौन सी दुकान सबसे ज्यादा चलती है?

कॉपी किताब बेचने का बिज़नेस ( Best Business Ideas In Hindi)

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

कॉपी किताब का बिज़नेस एक बेहतरीन बिज़नेस हैं क्योंकि किताब कॉपी की जरूरत कभी खत्म नहीं होने वाली है लिखने का काम शादियों से चला आ रहा है और चलेगा । दोस्तों इस बिज़नेस को आप कहीं भी शुरू कर सकते है लेकिन कुछ जगह ऐसी होती है जहां आपका यह बिजनेस बहुत ज्यादा चलता है जैसे स्कूल या कॉलेज के पास यह सार्वजनिक स्थान पर या कॉलेज वाली सड़क पर थोड़ा दूर ही सही ।

इस बिज़नेस को आप 1 से 2 लाख के खर्च से शुरू कर सकते हैं। जिसमे आपको एक अच्छे तथा बड़े रूम की जरूरत होगी और उसमें कॉपी किताब रखने का खर्च तथा काउंटर का खर्च तथा बोर्ड खर्च तथा उदघाटन खर्च शामिल हैं।

50+जानिए कौन सी दुकान खोलने में फायदा है जिसे आप कम खर्च में खोल सकते हैं |

मिनरल वाटर का बिज़नेस( Best Business Ideas In Hindi)

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

मिनरल वाटर प्लांट का बिज़नेस गर्मियों के समय का सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है और शादियों के समय का भी सबसे अच्छा बिजनेस है। इस बिज़नेस से आप गर्मियों के समय लगन में रोजान के 5 से 8 हजार की कमाई कर सकते हैं वो भी बिल्कुल कम खर्च में ।

70+Small Business Ideas List In Hindi With Low Investment

फोटोग्राफी तथा मिक्सिंग लैब का बिज़नेस( Best Business Ideas In Hindi)

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

wedding फोटोग्राफी का बिज़नेस यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको लगन के साथ साथ साल के 12 महीने काम मिलने वाला बिज़नेस है | इस बिज़नेस में आपको लोगो के शादियों की विडियो रिकार्डिंग तथा फोटोग्राफी करनी होती है | तथा उनके रिकार्डिंग को एडिट कर विडियो देना होता है तथा फोटो का एल्बम बनाना होता है |

इस बिज़नेस में आप 1 लगन लिख कर 15 से 30 हजार रूपये या लाखो रूपये कमा सकते हैं वो आपके काम पर और कस्टमर पर निर्भर करता है की आप उनसे कितना कमा लेते हैं | और वो आपसे काम करवाता हैं।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले 1 अच्छा फोटो कैमरा एक वीडियो कैमरा खरीदना है और आपको किसी वीडियो मिक्सिंग लैब से संपर्क कर वहां काम सीखना है जाहे वो आपको पैसे दे या आप उनको पैसे दें जैसे मर्जी।

काम सीखने में आपको वीडियो मिक्सिंग या फिर फोटो एडिटिंग और फोटोग्राफी तथा वीडियो ग्राफी दोनों सीखना है। आप अगर वीडियो मिक्सिंग सीखेंगे तो आपके लिए सही रहेगा । इसमें एक दिन में एक शादी का वीडियो बन जाएगा लेकिन फोटो एडिटिंग में नहीं बन पाता है।

जब आप मिक्सिंग सीख ले रहे हैं तो आप अपना खुद का एक कंप्यूटर खरीद कर घर पर ही काम शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस में आपका कम से कम खर्च 3 से 5 लाख होगा ।

शादियों का बिज़नेस( Best Business Ideas In Hindi)

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

दोस्तों शादियों में आपको अनेकों बिजनेस मिल जाएंगे जिनमें से आप कोई एक बिजनेस कर के भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। जैसे

टेंट का बिज़नेस, लाइट का बिज़नेस, डेकोरेशन का बिजनेस, baloon डेकोरेशन का बिजनेस, मटकी और और स्टेज पढ़ाको का बिज़नेस, रथ का बिज़नेस, डीजे का बिज़नेस, बैंड बाजा का बिज़नेस, भांगड़ा का बिज़नेस, गाड़ियों का बिज़नेस, पटाखा फोड़ने का बिज़नेस स्टाइल में, औरतों के लिए गाली गाने का बिज़नेस, मेकअप का बिज़नेस , शहनाई का बिज़नेस , खाना बनाने का बिज़नेस, नाश्ता बनाने का बिज़नेस, गन्ने का जूस का बिज़नेस, जूस का बिज़नेस, वेटर का बिज़नेस, फोटोग्राफी का बिज़नेस, ब्राश बैंड का बिज़नेस, आर्केस्ट्रा का बिज़नेस इत्यादि ।

इन बिजनेस में से आप कोई अच्छा सा बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसा आपका बजट रहे।

कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कमाई कम से कम 50000 से 100000 तक

कॉस्मैटिक की सामान का बिज़नेस( Best Business Ideas In Hindi)

कॉस्मैटिक का बिज़नेस एक बेहतरीन बिज़नेस है जिसमें पैसा भी बहुत ज्यादा है और काम भी कम है अगर आपकी शादी हो गई हैं तो यह बिजनेस बहुत सही बिजनेस है आप मार्किट से समान खरीदे और बीबी समान बेचे तो दोनों लोग एक साथ रहेंगे और अच्छा पैसा भी कमायेगए ।

इस बिज़नेस को आप अपने मार्किट में 1.5 से 2 लाख की लागत से शुरू कर सकते है। और 25 से 50 हजार तक हर महीने कमा सकते ।

लड़कियों के लिए बिजनेस | Best Business For Girls In Hindi

इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग का बिज़नेस( बेस्ट बिज़नेस आइडियाज )

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

दोस्तों अगर आप टेक्निकल और कभी ना खत्म होने वाला बिज़नेस चाहते हैं तो इलेक्ट्रॉनिक का बिज़नेस सबसे अच्छा और कभी बंद नहीं होने वाला बिज़नेस है। इसकी डिमांड हमेशा बढ़ती ही रहती है। क्योंकि लोगों की जरूरत बढ़ रही है जैसे AC, कूलर , फ्रिज, इनवर्टर, light , घर के वायरिंग का सामान, टीवी इत्यादि ।

आप इन सामानो को बेच कर या उनको बना कर भी पैसे कमा सकते हैं । अगर आप समान बनाने का काम शुरू कर रहें है तो मात्र 10 से 15 हजार में शुरू कर सकते हैं और अगर बेचने का काम शुरू कर रहे हैं तो 2 से 4 लाख रुपए तक आराम से खर्च हो जाएंगे। इस बिज़नेस से रोजाना 10

बिज भंडार का प्रयोग बिज़नेस( बेस्ट बिज़नेस आइडियाज )

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

दोस्तों बीज भंडार का बिजनेस इस समय सबसे बेस्ट बिजनेस आइडिया में से एक है। आप तो जानते हैं की भी भंडार में कितनी ज्यादा मार्जिन से कमाई होती कमाई होती है। जो दवा ₹50की होती है वो 150 या 200 मैं बिकते हैं तथा जो बीज ₹100 का होता है वह 200 या 300 रुपए में बिकता है।

अगर आप खेती कर रहे हैं तो आपके लिए बीज भंडार का बिजनेस और एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है । इससे आपको खेती में कौन सी दवा कहां उसे होती है सब की जानकारी बहुत आसानी से मिल जाएगी।

रिटेल लाइसेंस की आवेदन फीस 1250 रुपए है तथा होलसेल लाइसेंस की आवेदन फीस 2250 रुपए है बिक्री के लाइसेंस की फीस- 1000 रुपए होती है और अगर लाइसेंस नवीनीकरण करना है तो फीस 500 रुपए लगेगी । बीज भंडार का लाइसेंस आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं । बीज भंडार के लाइसेंस के लिए आपको कृषि से स्नातक तक की डिग्री की जरूरत होती है।

इस बिजनेस से आप रोजाना के 1000 से 5000 तक की कमाई आराम से कर सकते हैं । वह आपकी सेल्स और जानकारी पर निर्भर करता है कि आप कस्टमर को कितनी अच्छी दवा और बीच देते हैं जितनी ज्यादा जानकारी उतना ज्यादा पैसा।

कोचिंग सेंटर खोलने का बिज़नेस( बेस्ट बिज़नेस आइडियाज )

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

दोस्तों इस समय लोग कोचिंग केंद्र से लाखों से करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे हैं । बस आपको किसी एक सब्जेक्ट में माहिर हो जाना होगा। । जैसे फिजिक्स, कमिस्ट्री, math, biology, हिंदी सामाजिक विज्ञान, history इत्यादि।

जैसा कि आपने फिजिक्स वाला सर तथा खान सर को देखा ही होगा कि वह आज कितने बड़े लेबर पर पढ़कर कितना ज्यादा पैसा कमा रहा है। यह काम आप भी कर सकते हैं। बस आपको किसी एक सब्जेक्ट में माहिर होना होगा।

दोस्तों पढ़ने का काम सबसे कम लागत तथा सबसे ज्यादा पैसा तथा इज्जत कमाने वाला काम है या आप कह सकते हैं सेवा है। इस काम को आप अपने घर पर ही किसी रूम से शुरू कर सकते हैं । जिसमें आपका टेबल का खर्चा और एक बोर्ड का खर्चा तथा लाइट और पंखे का खर्चा होगा।

अगर आप एक अच्छे टीचर हैं हो बच्चे आपका खुद प्रचार कर देंगे आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपको अपने काम मतलब पढ़ाने पर ध्यान देना है।

पार्किंग का बिज़नेस( Best Business Ideas In Hindi With Low Investment)

दोस्तों अगर आपकी जमीन शहर मे या किसी ऐसी जगह है जहां लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ होती है और लोगों को गाड़ियां खड़ी करने की जगह ना मिले तो वहां आप पार्किंग का बिजनेस कर सकते हैं।

जैसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि लोग अपने घरों को हो पार्किंग बना दिए हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

इवेंट ऑर्गेनाइजेशन का बिज़नेस( बेस्ट बिज़नेस आइडियाज )

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

इवेंट ऑर्गेनाइजर का बिज़नेस बहुत ही बेहतरीन बिजनेस आइडिया है बिजनेस कभी बंद नहीं होने वाला है तथा इससे कमाई भी बहुत ज्यादा लेकिन शुरू में आपको बहुत ही स्ट्रगल करना पड़ेगा । शुरु में असिस्टेंट बनकर काम करना होगा या किसी पार्टी ऑर्गेनाइजर के साथ काम करना होगा जिससे आपको पार्टी ऑर्नाइजर का पूरा अनुभव मिल जाएगा और आप शुरू कर पाएंगे ।

पार्टी ऑर्गेनाइज करने का कोर्स तथा डिप्लोमा भी होता है जिसकी पढ़ाई कर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं लेकिन शुरू में आपको बहुत ही मेहनत करनी पड़ेगी।

आपको लोगों की शदियों की पार्टी ऑर्गेनाइज करना है जिसमें आपको टेंट लाइट डेकोरेशन कैमरा खाना तथा कैटरिंग की सारी व्यवस्था देखनी होगी। इन सभी लोगों से कांटेक्ट कर आपको पूरा मैनेजमेंट करना होगा और सभी का खर्चा जोड़कर तथा अपना खर्च जोड़कर उनसे पैसा लेना है। जिससे आपका पैसा ना फसे और आप सभी लोगों को उनका पैसा दे सके।

आप एक शादी का ऑर्गेनाइजेशन कर 20000 से 25000 रुपए आराम से कमा सकते हैं। जिसमें आपका कोई खर्चा नहीं होगा बस आपको अच्छे से मैनेजमेंट करना होगा तथा कस्टमर से शादी खत्म होते ही पूरा पैसा ले लेना है।

होम डेकोरेशन का बिज़नेस (इंटीरियर डेकोरेशन )

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

दोस्तों इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस एक नया उभरता हुआ बहुत ही जबरदस्त बिजनेस है इस बिजनेस को आप अपने शहरों में शुरू कर सकते हैं आपको एक ऑफिस बनाने हैं और कस्टमर से डील कर उनके घर को अच्छे से सजना होता है जिसके लिए आपको 1 से 2 साल की ट्रेनिंग करनी होगी।

अपने होटल तथा बड़े-बड़े शपिंग मॉल तो देख ही होंगे। वह देखने में कितने सुंदर और हाईटेक लगते हैं यह काम इंटीरियर डकोरेशन कहलाता है । इसका आप बहुत अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं और इसकी डिमांड आगे आने वाले भविष्य में बहुतह ज्यादा होगी और इससे आप महीने के लाखों रुपए बहुत आराम से कमा पाएंगे।

लाइब्रेरी का बिज़नेस( Best Business Ideas In Hindi With Low Investment)

दोस्तों अगर आप सबसे सुकून और सबसे बेस्ट बिज़नेस आईडिया की तलास कर रहें हैं तो लाइब्रेरी का बिज़नेस है जो साल के 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है और इसमे एक बार पैसे लगा देना है और सालो साल कमाना है और आपको सिर्फ रोजाना बैठ कर ड्यूटी जैसे देख रेख करना है इससे अच्छा बिज़नेस और कुछ भी नहीं है इस समय का |

अगर आपके पास एक बड़ा घर है और आपके पास 3 से 4 लाख रूपये हैं तो आप इस बिज़नेस को कर कर महीने के 50 से 60 हजार आराम से कमा सकते हैं |

नर्शरी का बिज़नेस( Best Business Ideas In Hindi With Low Investment)

बेस्ट बिज़नेस आइडियाज | Best Business Ideas In Hindi | Best Business Ideas In Hindi With Low Investment | Sabse Best Business In Hindi | बेहतरीन बिज़नेस आईडिया

दोस्तों नर्शरी मतलब पेड़ पौधे बेचने का बिज़नेस अगर आपको पेड़ पौधों में इंटरेस्ट है तब आप इस बिज़नेस को कर कर महीने के 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं आपको कुछ पेड़ पौधे खरीद कर बेचने हैं और खुछ पौधे खुद उगा कर बेच सकते हैं |

इसके साथ साथ आप कुछ सब्जियों की भी नर्शरी बेच सकते हैं | अब आप सोच रहें हैं कहाँ इसकी डिमांड है की इसका बिज़नेस करें |

पर ऐसा नहीं है आज जितने भी लोग घर बनवा रहें हैं वो अपने घर को पेड़ पौधों से सजा रहें हैं | जैसे फूल , आम का पेड़ , लीची का पेड़, सजावटी पेड, सजावटी पौधे, यहाँ तक की घरों के अन्दर भी पौधे लगा रहें हैं | और कोई भी अपने यहाँ पेड़ पौधे नहीं उगा रहा सब लोग नर्शरी से ही पे या पौधे लेते हैं | इसलिए अगर आप शहर के पास हैं और आपको पेड़ पौधों में इंटरेस्ट हैं तब आप इस बिज़नेस को जरुर सुरु करें |

ग्लास बनाने का बिज़नेस( Best Business Ideas In Hindi)

ग्लास बनाने का बिज़नेस आज के समय का बेस्ट बिज़नेस है लेकिन कागच की ग्लास बनाने का बिज़नेस | जिसमे लोग चाय पिते हैं पानी पिते हैं तथा इसकी डिमांड साल के 12 महीने रहती हैं

ग्लास बनाने के बिज़नेस के लिए आपको 6 से 10 लाख की लागत लगानी पड़ती है और इसके साथ साथ आपको पूरा मार्किट बनाना पड़ेगा जिसमे आप अपने बनाए गए प्रोजेक्ट को बेचे और पैसा कमाए |

इस बिज़नेस से आप महीने के 80 से 90 हजार की आराम से बचत कर पायेगे | लेकिन सुरु में ही आप सोचेंगे की इतना पैसा कमाने लगें तो ऐसा नहीं धीरे धीरे जब आप अपनी मार्किट बना लेंगे तब आप 80 से 90 हजार रूपये कमाने लगेंगे |

कील बनाने का बिज़नेस( Best Business Ideas In Hindi)

इस बिज़नेस से आप महीने के 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर सकते हैं या उससे ज्यादा भी कर सकते हैं इसमें आपकी जितनी ज्यादा बिक्री होगी आप उतनी ज्यादा कमाई कर सकते हैं |

किल के बिज़नेस को सुरु करना है तो आपके पास कम से कम 10 से 12 लाख की लागत तो रहनी ही चाहिए तभी आप इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं |

दोस्तों किल की डिमांड रोजाना बढ़ती जा रही है क्युकी आज लोग अपनी छत सेटरिंग से लदवा रहें हैं जिसमे बहुत ज्यादा किल की जरुरत रहती है इसके साथ साथ और भी बहुत सी जगह किल की जरुत होती है | इससे आप होलसेल में 10 % की बचत कर सकते हैं और रिटेल में उससे भी ज्यादा |

फ्री बिजनेस आइडिया || Free Business Idea In Hindi

कॉपी बनाने का बिज़नेस( Best Business Ideas In Hindi)

दोस्तों कॉपी किताब का बिज़नेस सबसे बेस्ट बिज़नेस है क्युकी इसकी डिमांड तो करोना काल में भी बहुत ज्यादा थी तो आप समझ ही सकते हैं यह कितना जबरदस्त बिज़नेस हैं यह बिज़नेस साल के 12 महीने चलने वाला बिज़नेस है | तथा इस बिज़नेस से आप बहुत आराम से 50 से 90 हजार रूपये महीने की कमाई कर सकते हैं |

कॉपी बनाने के बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको कम से कम 5 से 10 लाख की लागत लगानी पड़ेगी तभी आप इस बिज़नेस को कर सकते हैं |

दोस्तों कोई भी बिज़नेस हो आपको खुद का दिमांग लगा कर उसे करना होगा और खुद के भरोसे रहना होगा जिससे आप कभी भी परेशान नहीं होंगे | अगर आपको हमारी पोस्ट में से कोई बिज़नेस पसंद आया तो उसे अपने जीवन में जरुर उतारें जिससे आप अपने परिवार और खुद के लिए पैसे कमा पायेगे और हमें भी बहुत खुसी होगी |

Small Business Ideas In Hindi For Students From Home Without Investment In India

Leave a Comment