होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी में आपका स्वागत है हम आपको होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी में सभी प्रकार की जानकारी देंगे की आप कैसेे और कौन सा बिजनेस करें। होम बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी फॉर लेडीज की पूरी जानकारी देंगे
हेल्लो दोस्तों आप घर पर रहकर भी अनेक बिजनेस कर सकते है बस आपको अपने अन्दर हिम्मत और हौसला रखना पड़ेगा आप बिजनेस सुरु करिये क्युकी बिजनेस रहेगा तो आप बहुत से लोगो को रोजगार देंगे अपने बच्चो के लिए भी रोजगार देंगे जिससे उन्हें कभी भी दूसरो के यहाँ काम ना करना पड़े
आज जहाँ लोग अपने घरो को छोड़ कर बाहर जा रहे है रोजगार और पैसा कमाने के लिए आप उन्ही कामो को अपने घर से सुरु कर बहुत से लोगो को रोजगार देकर उनको उनके माता पिता से दूर रहने से बचा सकते है इसलिए आप बिजनेस को सुरु करिए नौकरी के चक्कर में अपने कीमती समय को ना बर्बाद कीजिये |
दोस्तों आप तो जानते ही है आप कोई भी काम करेंगे सुरु में आपको परेशानी तो होती ही है जाहे वो कोई भी काम हो आपको सुरु में कुछ भी समझ नहीं आयेगा की आप कैसे काम सुरु करें किसको मॉल बेचे क्या करे लेकिन आप उस काम को कभी भी छोड़ कर मत भागिए उसे समय दीजिये कोई भी काम हो उसे 6 से 7 महीने समय देना पड़ता है या 1 से 2 साल भी लेकीन एक बार जो आपका बिजनेस चल पड़ा तो आपकी पूरी भरपाई कर देगा |
Blogging(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
Blogging एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है इसमें आप घर बैठ कर अपने मोबाईल या कंप्यूटर पर काम कर के पैसे कमा सकते हैं वो भी बिल्कुल ही कम खर्च में ।
ब्लागिंग में आपको खुद की वेबसाइट बनानी होती हैं जिसपे आपको यूनिक कॉन्टेंट या पोस्ट लिखना होता है जितना ज्यादा आपके पोस्ट को लोग देखेंगे उतना ही आपको फायदा होगा जब आपकी website पर ज्यादा लोग आने लगे तब आप
Google AdSense account बना कर Google ads से जोड़ दे और जब आपके 100$ पूरे हो जाएंगे तब आपका पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा या आप अपनी website पर affiliate marketing भी कर सकते हैं जिसमे आपको कम सर्च पर ज्यादा फायदा होगा।
किल बनाने का बिजनेस(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
किल बनाने का बिजनेस एक पुराना बिज़नस है लेकिन आप देखिये की आपके जिले में कोई ये काम कर राहा है की नहीं अगर 1 से 2 लोग कर रहे है तब भी आप ये काम कर सकते है क्युकी आपके लिए या आपके आस पास तो किल नहीं बनाई जा रही है तो ये काम आपके लिए बिलकुल ही नया बिजनेस है
किल बनाने का बिजनेस आप आसानी से कर सकते है इस बिजनेस के लिए आपको 1 से 2 मशीनों की जरुरत पड़ेगी जो की आपको 2 से 2.5 लाख में मिल जाएगी आप इस बिजनेस को 2.5 से 3 लाख में सुरु कर सकते है उसके बाद आपको कुछ होलसेलर से परिचय बना ले आप घर बैठे बैठे कम से कम 25 से 50 हजार आसानी से कमा सकते है |
7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री
अचार बनाने का बिजनेस(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
अचार बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस है जिसे आप घर पर रहकर आसानी से सुरू कर सकते हैं आप अचार बना कर छोटे छोटे डब्बों में पैक कर उसे दुकानों पर बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं
आप अपने नाम की अचार की फैक्ट्री भी खोल सकते हैं जिससे आप अपने बच्चो के लिए या अपने मजदूरों के लिए अच्छा रोजगार दे सकते हैं
सिलाई का बिजनेस(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
सिलाई का बिजनेस आप घर रह कर भी कर सकते हैं बस आपको अच्छी सिलाई आनी चाहिए आप कुछ दुकानों पर संपर्क कर सकते है की अगर आपके पास ज्यादा कपड़े है तो आप कपड़े सिलवा सकते है मुझसे । आप कपड़े सील कर उन्हे वापस दे दे।
आप अपने गांव के लोगो का भी कपड़ा सील कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस भी आप घर बैठे करें सकते है बस आपको कुछ होलसेलर से संपर्क करना पड़ेगा जो आपके मटेरियल को मार्केट में बेंच सके।
इस मशीन को खरीदने के लिए आपको 70 से 90 हजार रूपए खर्च करने पड़ेंगे यह एक अच्छा बिजनेस है आप पाने नाम की ब्रांडिंग कर कर समान बेचे।
चप्पल बनाने का बिजनेस(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
इस बिजनेस कोभी आप अपने घर से सुरू कर सकते हैं लेकिन आपको अपने नाम की ब्रांडिंग कर के बेचना पड़ेगा और अच्छे क्वाल्टी का चप्पल तैयार करना पड़ेगा।
इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 40 से 50 हजार रूपए खर्च करने पड़ेंगे आपकी चप्पल बनाने की मशीन 30 से 35 हजार की मिल जायेगी जिसमे आप 1 जोड़ी चप्पल की कटिंग कर सकते हैं।
दोना पत्तल बनाने का बिजनेस(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
दोना पत्तल तथा ग्लास बनाने का बिजनेस आप दोना पत्तल बनाने का बिजनेस कर सकते हैं वो भी बिल्कुल कम खर्च में आप चप्पल बनाने वाली मशीन से ही दोना पत्तल बना सकते है बस आपको डाई बदलनी पड़ेगी हमेशा
चमदकार नाम से ये मशीन आती है जो आपको Krishna industry’s में मिल जायेगी जिसका दाम 30 से 35 हजार के बीच होगा।
इस बिजनेस में आपको बड़े बड़े केराना दुकानदारों से संपर्क करना पड़ेगा जिसे आप होल सेल में बेच सकते हैं।
कॉपी बनाने का बिजनेस(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
कॉपी बनाने का बिजनेस एक बहुत ही बड़ा और बेहतरीन बिजनेस आईडिया है इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 2 से 2.5 लाख की लागत लगेगी जिसमे आपको 2 लाख रुपए तक की मशीन आ जायेगी और अन्य खर्चे होंगे
आपको शुरुआत में मार्केटिंग करनी पड़ेगी उसके बाद में आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
बेकरी का बिजनेस(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
बेकरी का बिजनेस तो आप घर से बड़े ही आसानी से सुरू कर सकते हैं आप अपने घर पर ही तोश, ब्रेड, नमकीन, बिस्किट, इत्यादि।
आप घर पर बना कर इन सब में से किसी एक की अच्छी सी पैकिंग कर मार्केट में बेंच सकते है।
आटा चक्की(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
आटा चक्की मशीन लगा कर आप घर से अपना बिजनेस सुरू कर सकते है इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 60 से 70 हजार का खर्चा होगा
यह एक बेहतरीन बिजनेस है जिसमे आपको सिर्फ बिजली का बिल जमा करने के लिए बाहर जाना पड़ेगा या कोई समान बिगड़ जाने पर।
साबुन बनाने(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
साबुन बनाने वाली मशीन आप 3 से 4 लाख रुपए में लगा सकते है इस बिजनेस को सुरू कर आप 50 हजार से 1 लाख रुपए महीने तक कमा सकते हैं
बिंदी बनाने का बिजनेस(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
इस बिजनेस को आप अपने घर से सुरू कर सकते हैं इस मशीन को खरीदने की लगात 1.5 लाख रुपए है आप 50 हजार रूपए का मटेरियल खरीद सकते हैं इस बिज़नेस में आपको अच्छा प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा 24 रूपये लगा कर 36 से 38 में बेच सकते हैं जिसमे आप कम से कम 12 रूपये का फायदा उठा सकते हैं आप एक दिन में 1000 से 3000 तक का प्रोफिट कमा सकते हैं।
यह एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है जिसे आप अपने घर से आसानी से सुरू कर सकते हैं। 2 से 2.5 लाख की लगात से।
चैन बनाने का बिजनेस(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
गले का चैन बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन और टिकाऊ बिजनेस है जिसे आप घर पर रहकर आसानी से सुरु कर सकते है इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 2 से 3 लाख रूपये की लागत लगेगी
चैन बनाने के बिजनेस में आपको सुरुआत में थोड़ी बहुत परेशानी होगी लेकिन आप इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते है यह एक बहुत ही बेहतरी बिजनेस है
मोख बनाने का बिजनेस(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
मोख ( फर्श साफ करने के काम आता है) यह कम खर्च में बेहतरीन बिज़नेस है इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 10000 की लगात लगेगी
इस बिजनेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्युकी आज हर घर की जरूरत हो गई है मोख आज कोई भी झुक कर फर्श नही साफ करना चाहता है इसलिए इस बिज़नेस में जल्दी ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और यह बिजनेस बहुत चलेगा।
इलेक्ट्रानिक सामानों की रिपेयरिंग(होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी)
इलेक्ट्रानिक सामानों की रिपेयरिंग का बिजनेस तो आप घर बैठे कर सकते है क्युकी आज इतनी ज्यादा इलेक्ट्रानिक सामान हो गई है की उसे बनाने वाले नही मिलते है आप इस बिजनेस को घर बैठे कर सकते है बस आपने अच्छा हुनर रहना चाहिए
आप कुछ दुकानों से संपर्क कर ले की आप कम लीजिए हम करेंगे आपको काम घर बैठे बैठे मिल जायेगा