अमीर अमीर क्यों होते है ||गरीब गरीब क्यों होते है
अमीर इन्सान के लिए पैसा काम करता है, और गरिब इन्सान पैसे के लिए काम करता है, आज हम जानेंगे की अमीर अमीर क्यों है गरीब गरीब क्यों है आजकल हर व्यक्ति अमीर बनाना चाहता है क्यू की गरीबी किसी अभिशाप से कम नहीं है
आजकल लोग इन्सान को इज्जत उसकी हैसियत देखकर ही दे रहे है तो कोई भी इन्सान गरीब क्यू रहना चेहेगा अब कुछ लोग पहले से ही अमीर होते है जिन्हें और कुछ लोग अपने बल बुद्धि का इस्तेमाल करके अमीर बन जाते है और कुछ लोग ऐसे होते है जो पहले अमीर होते है और बाद में गलत सांगत या कुछ बुरी आदत की वजह से गरीब हो जाते है
अमीर अमीर क्यों होते जाते है
जब अमीर व्यक्ति कोई बढ़िया घर देखता है तो वह ये सोचता है की मै इसे कैसे खरीद सकता हु और वही जब कोई गरीब व्यक्ति वाही घर देखता है तो सोचता मै नहीं ले पाउँगा ऐसा घर
और जैसे ही गरीब ने अपने mind से कहा मै नहीं ले पाउँगा तो आपका दिमाग उस चीज के बारे में सोचना बंद क्र देता है और अमीर व्यक्ति जब अपने mind से ये पूछता है की मै कैसे ले सकता हु ऐसे घर तो mind आपका तरीके ढूढने लगता है की कैसे हम ले सकते है |
अमीर कैसे बने
(अमीर अमीर क्यों होते है ||गरीब गरीब क्यों होते है)
अमीर बनाना एक सोच है अगर आप ने सोच लिया मुझे अमीर बनाना है तो बन सकते है अमीर जब आप ने ये सोच लिया की मुझे अमीर बनाना है तो उसके बाद आप अपना जीवन गुजरने के लिए नहीं अमीर बनाने के लिए काम करिए हमें किसी स्कूल में नहीं सिखाया जाता की हमें पैसे कैसे कमाने है
” एक बार मैंने एक व्यक्ति से पूछा की तुम स्कूल क्यों जाते हो तो उसने कहा पढने के लिए फिर मैंने पूछा की पढने क्यू जाते हो तो उसने कहा डिग्री के लिए फिर मैंने कहा डिग्री क्यू चाहिए तो उसने कहा जॉब के लिए फिर मैंने पूछा जॉब क्यू चाहिए
तब उसने कहा पैसे कमाने के लिए मैंने कहा तो फिर स्कूल में क्यू नहीं सिखाया जाता पैसे कैसे कमाए दरसल स्कूल में ही हमें सिखा दिया जाता है आगे चल के नौकरी करनी है “
रोज करने वाले कामो को ट्रैक करे
आप सुबह से शाम तो जो भी काम करते है उसपर हमें ध्यान देना होगा हम क्या कर रहे है किस के साथ रह रहे है हम अपने दोस्तों के साथ कितना वक्त तक साथ है सब कुछ आपको नोट करना होगा
हम अपने जीवन ओ सब हासिल कर सकते है जो हम चाहते है बस जरुरत है तो हमें एक दृढ संकल्प की हमें खुद पर काम करना होगा
अपनी बुरी आदतों को अछि आदतों में बदले
आप के जीवन पर आपकी आदतों का बहोत प्रभाव पड़ता है इसलिए हमें अपनी बुरी आदत को अछि आदत में बदलना होगा मै आपको आपके बुरी आदत निचे लिस्ट के माध्यम दिखता हु सायद आप जरुर ऐसे करते होंगे
- सुबह देर तक सोना
- फालतू शोर्ट विडियो देखना
- जरुरत से जादा सोशल मीडिया app
- फ़ोन पर घंटो दोस्तों से बाते करना
- समय की कीमत न समझना
हमें अपनी इन आदतों को अछि आदत में बदल सकते है जैसे
- सुबह जल्दी उठना
- बिज़नस और फाइनेंस जैसी विडिओ देखना
- नए स्किल्स सीखना
- इन्वेस्टमेंट को समझना
- बुक्स पढना
गरीब गरिब क्यों होते जाते है
एक गरीब व्यक्ति गरीब इसलिए रह जाता है क्यू की वह कुछ करना ही नहीं चाहता है
Jack Ma कहते है इस दुनिया सबसे बेकार काम है गरिबो से बात करना लोगो ने पुछा कैसे तो बताये कि अगर आप उनहे कुछ बिना पैसे के देते हो तो उनको लगता है कुछ गलत है आप उनसे कहेंगे आप उससे कहेंगे कि एक बड़ा बिजनेस करना है तो बोलेगा पैसा नहीं है आप कहेंगे चलो एक काम इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस करते हैं तो बोलेंगे रिटर्न नहीं है आप कहोगे चलो नया बिजनेस करते हैं दो कहेंगे एक्सपीरियंस नहीं है आप फिर कहेंगे चलो पुराना बिजनेस करते हैं तो कहेंगे कंपटीशन बहुत है
आज की हमारी पोस्ट में अपने जाना की एक गरीब इन्सान गरीब क्यू रह जाता है और एक अमीर इन्सान और अमीर कैसे हो जाता है उमींद करता हु की आपको मेरी पोस्ट अछि लगी होगी