<

5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस || 23 Most successful small business ideas hindi

5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस जो की सबसे successful business हैं हम आपको 10000 के अन्दर सुरु होने वाले बिज़नेस की पूरी जानकारी देंगे के आप कौन कौन से बिज़नेस कैसे 5 10 हजार में शुरू कर सकते हैं तथा यह सबसे Most successful small business ideas hindi होने जिन्हें आप 5 10 हजार में शुरू कर सकते हैं |

क्या आप मेहनत मजदुर या दूर देश में नौकरी कर के परेसान हो गए हैं और अपना खुद का कुछ करना चाहते हैं तो आपने लिए सबसे कम लागत के बेहतरीन बिज़नेस निम्नलिखित हैं

Most successful small business ideas hindi

बिज़नेस दो चिजो पर चलता है क्वालिटी और व्यवहार और अगर आप कम खर्च में कोई भी बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको मेहनत तो करना पड़ेगा

दोस्तों कोई भी बिज़नेस करना है तो आपको सब्र के साथ साथ दिमाग लगाना पड़ेगा उसे बड़ा करने में जैसे

आज एक छोटे से ठेले पर चाय बेचने वाला पुरे भारत में अपने चाय की दुकान खोल रहा हैं और लाखो की कमाई कर रहा हैं तो आप 40 से 50 हजार रूपये क्यों नहीं कमा सकते हैं |

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

Blogging बिजनेस(Most successful small business ideas hindi)

Blogging एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप लाखो की कमाई कर सकते हैं बस आपको अच्छे से लिखना आना चाहिए जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो। कोई भी topic हो।

इस बिजनेस में आपको WordPress या blogger पर अपनी वेबसाइट बना कर उसपे यूनिक कॉन्टेंट लिखने होते हैं। आपको WordPress पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए पैसा खर्च करना होता हैं लेकिन ब्लॉगर पर नहीं।

वैसे आप wordpress पर ही अपनी website बनाये इसके लिए आपको 5 से 6 हजार की hosting खरीदनी पड़ेगी जो आप hostinger पर से खरीदें और इसके साथ ही आपको एक free domain name भी मिल जायेगा | आप youtube पर देख देख कर एक अच्छी website बना सकते हैं जिसपे आपको 100 दिनों में 100 यूनिक पोस्ट लिख कर pabulic करना है उसके बाद आपको google adsens का अप्रूवल मिल जायेगा आप पैसे कमाने लगोगे |

इस बिज़नेस में आपको थोडा सब्र करना पड़ेगा आपको 5 से 6 महीने मेहनत कर लेते हैं तो आपको सरकारी नौकरी से भी ज्यादा पैसे मिलाने लगेंगे |

LED बल्ब बनाने का बिज़नेस(5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस)

LED बल्ब का बिज़नेस आप 10 हजार के अंदर सुरू कर सकते हैं यह एक बेहतरीन बिजनेस है क्युकी आज लगभग सभी घरों में LED का प्रयोग हो रहा हैं।

आप 5 से 6 हजार में LED बल्ब बनाने की मशीन खरीद कर तथा 3 से 4 हजार का रॉ मटेरियल खरीद कर इस बिजनेस को आसानी से सुरू कर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का बिज़नेस(Most successful small business ideas hindi)

आप तो जानते ही है की आज सभी लोगो के घरों में सिर्फ इलेक्ट्रानिक सामने ही प्रयोग होती हैं सभी लोग इलेक्ट्रॉनिक सामानों का इस्तेमाल अनेको कार्यो में कर रहे हैं जैसे – हवा के लिए, घर की सोभा बनाने के लिए, बल्ब जलने के लिए, मशीनो के लिए, tv के लिए इयादी |

आप तो जानते ही है की इलेक्ट्रानिक सामाने कब खराब हो जायेगी किसी को नहीं पता और आज सबके पास समय नहीं होता है की बैठ कर इंतजार करें। तो आप इस सभी सामानों को जल्दी ठीक कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं |

इस बिज़नेस को सिखाने में ज्यादा समय लगेगा लेकिन आप इस बिज़नेस से लाखो की कमाई कर सकते हैं जाहे घर रहकर दुकान से या घूम घूम कर |

कार्ड छपाई का बिज़नेस(5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस)

आज किसी को भी इन्विटेशन देना होता है तो कार्ड की जरूरत होती है जाहे शादी हो, जन्म दिन हो, रामायण हो, घर भोज हो या मृत्यु हो।आप इस बिजनेस को कुछ दिनों की ट्रैनिंग लेकर आसानी से 10000 में सुरू कर सकते हैं।

आप 10 से 15 दिनों की ट्रेनिंग के बाद बिज़नेस को सुरु कर सकते है और ट्रेनिंग आप अपने शहर में जाकर किसी भी कार्ड की दुकान पर जाकर सिख सकते हैं उसके बाद आप खुद का बिज़नेस सुरु कर सकते हैं |

इसके लिए आपको 1 मेज,1 कुर्सी, 1 जाली कसने वाला, 2 या 3 जलियाँ, 1 या 2 डब्बा पेंट, 1 या 2 पेंट स्क्रेचर और लाइट की जरुरत होगी बस आपका बिज़नेस सुरु इसे आप घर से सुरु कर सकते हैं |

आप आपने मार्किट में जाइये और जो जो लोग कार्ड छपाई करते हैं उनसे उनसे संपर्क कर लीजिए अगर आपको कार्ड छपवाना हो तो आप हमसे संपर्क कर लीजिये आपको घर बैठे काम मिल जायेगा |

मोप बनाने का बिज़नेस(5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस)

मोप बनाने का बिज़नेस भी आप 10 हजार में आसानी से सुरू कर सकते हैं

Mop का प्रयोग पोछा लगाने के लिए किया जाता है यह एक नया बिज़नेस है जिसे आप घर पर रहकर आसानी से सुरू कर सकते हैं।

सिगरेट बनाने का बिज़नेस(5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस)

वैसे तो सिकरेट का बिज़नेस बहुत बड़ा बिजनेस है लेकिन आप इसे 5 से 10 हजार में भी सुरू कर सकते है। और जब आपकी मार्केट बन जाए तब आप इसे बड़े पैमाने पर सुरू कर सकते हैं।

आप 3000 वाली सिगरेट फीलिंग मशीन लेकर तथा सिगरेट ट्यूब, सिगरेट मशाला, सिगरेट बॉक्स इत्यादि को खरीद कर लोकल में इस बिजनेस को सुरू कर सकते हैं।

टीचिंग का बिज़नेस(Most successful small business ideas hindi)

टीचिंग तो एक बहुत बड़ा बिजनेस और अपनी खुद की कला है जिससे आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

आप खुद की कोचीन खोल कर इस बिजनेस से बहुत पैसा कमा सकते हैं

अगर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर करना चाहते है और आप एक बेहतरीन टीचर है तो इस बिजनेस को ऑनलाइन भी  सुरू कर सकते हैं।

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

चाय बेचने का बिज़नेस(Most successful small business ideas hindi)

चाय का बिज़नेस आज के समय में सबसे ट्रेंडिंग बिजनेस हैं इस बिज़नेस में आपको बहुत कम खर्चा तथा मेहनत होती है लेकिन ज्यादा पैसा मिलता है बस आपको अच्छी जगह की जरूरत होती है।

आप तो MBA चाय वाला के बारे में सुने ही होंगे जो आज अपना बिजनेस पूरे भारत में खोल रहा है वो भी सिर्फ चाय का बिज़नेस।

कपड़ा सिलाई का बिज़नेस

कपड़ा सिलाई का बिज़नेस आदमियों के लिए compotation का बिज़नेस है लेकिन महिलाओं के लिए सबसे बेहतरीन बिज़नेस है अगर महिलाए अपने मार्केट में इस बिजनेस को सुरू कर रही है तो बहुत पैसा कमा सकती हैं।

आप इस बिजनेस को 10 हजार में छोटे स्तर से सुरू कर सकती हैं।

साईकिल रिपेयरिंग का बिज़नेस(5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस)

साइकिल रिपेयरिंग का बिज़नेस भी बहुत अच्छा बिज़नेस है क्युकी आज सभी लोग प्रोफेसनल हो गए है और साइकिल बनाने वालो की संख्या कम रह गई है। बल्कि साइकिल चलाने वाले लोग अभी भी 50 प्रेसेंट है | आप इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

दोस्तों साईकिल बनाना कोई बहुत बुरा काम नहीं है इसमें भी बहुत अच्छा पैसा है आप कभी भी किसी साईकिल वाले के यहाँ बैठ कर देख सकते हैं की वह 1 घंटे में कितना पैसा कमा रहा है |

आप साईकिल बनाना 1 से 2 महीने में सिख सकते हैं यह कोई बडी बात नहीं है और जो चीजे ना आये वह आप करते करते सिख जायेगे | इस बिजनेस को भी आप बड़े पैमाने पर कर सकते हैं क्युकी आने वाला समय साईकिल और इ साईकिल का ही है क्युकी इस समय सभी लोग मोटापे या किसी परेशानी सी परेसान है और डॉक्टर सभी को साईकिल चलाने और टहलने की सलाह देता है तो आप इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं |

मोबाईल रिपेयरिंग का बिज़नेस(5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस)

मोबाईल का बिज़नेस आज के दौर में अच्छा चलने वाला बिजनेस है क्युकी मोबाइल आज सबकी जरूरत बन गई हैं कोई भी मोबाईल के बिना नहीं रहना चाहता है ऐसे में मोबाईल टूट जाए तो जल्दी से बनवाते हैं।

इस बिजनेस के साथ साथ आप मोबाइल का स्क्रीन ग्लास, ईयर फोन, नेक बैंड, मोबाईल कवर, मोबाइल लेमिनेशन इत्यादि का भी बिजनेस कर सकते हैं।

गैस चूल्हा रिपेयरिंग का बिज़नेस(5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस)

गैस चूल्हा बनाने का बिज़नेस में आप 5 से 10 हजार में आसानी से सुरू कर सकते हैं

इस बिजनेस में आपको 2 से 4 दिन की ट्रेनिंग की जरूरत होगी उसके बाद आप इस बिजनेस को आसानी से सुरू कर सकते हैं।

wedding प्लानर का बिज़नेस(Most successful small business ideas hindi)

आप तो जानते ही है की शादियों में टेंट, लाईट, डेकोरेशन की जरूरत होती है जिसका लोग ठीका देते ।

Wedding प्लानर सभी चीजों का थीका एक साथ लेकर अच्छे से अरेंजमेंट करवाते हैं वेडिंग प्लानर काम के हिसाब से कस्टमर से पैसे लेते हैं ।

अगर आप एक वेडिंग प्लानर बनना चाहते हैं तो आपको शादी में होने वाले सभी चीजों की जानकारी होनी चाहिए तथा सभी लोगो से contact होना चाहिए।

आप इस बिजनेस से लाखो की कमाई कर सकते हैं।

सब्जी की खेती का बिज़नेस(5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस)

सब्जी उगने का बिज़नेस तथा सब्जी बेचने का बिज़नेस दोनो ही बहुत अच्छा बिज़नेस है इस दोनो बिजनेस को 5 10 हजार रुपए में आसानी से कर सकते हैं।

आप सब्जी को मंडी से खरीद कर उसे मार्केट में बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस बिजनेस से आप 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

फल बेचने का बिज़नेस(5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस)

फल बेचने का बिज़नेस भी आप 10 हजार में सुरु कर सकते हैं आप अपने बाजार में एक ठेले पर या एक रूम लेकर इस बिज़नेस को छोटे पैमाने से सुरु कर सकते हैं |

फल बेचकर भी आप 20 से 25 हजार आराम से कमा सकते हैं महीने के |

कैमरा तथा लेपटाप रिपेयरिंग बिज़नेस(Most successful small business ideas hindi)

अगर आपको कैमरा रिपेयरिंग या लेपटॉप रिपेयरिंग दोनों में से कोई भी चीज आती हैं तो आप इस बिज़नेस को घर या मार्किट से सुरु कर सकते हैं यह दोनों ही टेक्निकल चीजे हैं जिसकी रिपेयरिंग सभी लोग नहीं कर पातें हैं तो आप इस बिज़नेस को अच्छे से कर सकते हैं |

आप अपने एक वेबसाइट बनवा कर उसपे एक से दो महीने या हफ्तों के लिए adds चलवा दें जिससे लोगो को आपकी दुकान का पता चल जायेगा आप अपने जिले के लिए ही adds चलवाए |

फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस(5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस)

फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस तो आज बहुत ज्यादा चल रहा हैं लोग बहुत पसंद करते हैं जैसे छोला, फुलकी, वडा पाव, बर्गर इत्यादि |

आप इस बिज़नेस को आसानी से कर सकते हैं कुछ दिन आपको अपनी मार्किट बनानी पड़ेगी जिसके लिए आपको अपने फ़ूड के अन्दर क्वालिटी देनी पड़ेगी और अपना व्यवहार भी सही रखना होगा |

बैग सिलाई का बिज़नेस

मेकअप का बिज़नेस

नाई का बिज़नेस

चश्मा बनाने का बिज़नेस

पान तथा गुटखा की दुकान

लड़कियों के लिए बिजनेस || 16 Best Business Idea for Girl

51+घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग || Best Manufacturing business for ladies in hindi

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।। 101+Top Small Business ideas for village in Hindi

गांव में कौन सा बिजनेस करें ।। 50+ Best Small Business Ideas In Hindi

शहर में कौन सा बिजनेस करें । 20+ Top Best Business Ideas for City

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 । बेस्ट बड़ा बिज़नेस आईडिया

0 investment business ideas in hindi ।। 10 बिना पैसो के बिजनेस कैसे सुरु करें पूरी जानकारी देंगे |

60+फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज || 2022 से 2050 के सबसे ज्यादा चलने वाले भविष्य के बिजनेस

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

Leave a Comment

Exit mobile version