कमाई वाला व्यापार में हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस की जानकारी देंगे जिनमे आप कम पैसा लगा कर बहुत मुनाफा कमा सकते हैं कमाई वाला व्यापार में आपको कौन सा बिज़नेस करना चाहिए कैसे बिज़नेस करना चाहिए तथा कहाँ करना चाहिए सभी प्रकार की जानकारी देंगे |
दोस्तों क्या आप छोटी छोटी कमाई करके परेसान है तो हम आपके लिए लायें है लाखों की कमाई वाला व्यापार |
मुनाफे वाले बिजनेस
क्या आप दूसरो की नौकरी करने थक गएँ है तो अपनी जवानी मत बर्बाद करिए और सुरु करिए खुद का व्यापार जिससे आप अपने साथ साथ अपने बच्चो का भी भविष्य सुधार देंगे |
दोस्तों बिज़नेस में आपको सिर्फ अपना 2 से 4 साल देना पड़ेगा और जिंदगी भर का आराम मिलेगा | आप छोटा ही सही खुद का व्यापार सुरु करिए |
चाय का बिज़नेस(कमाई वाला व्यापार)
चाय बेचने का बिज़नेस बहुत ही सस्ता और ज्यादा पैसा कमाने वाला बिज़नेस है जैसे की आप देख रहे हैं की आज
MBA चाय वाला चाय बेचते बेचते चाय से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और अपने चाय की दुकान पूरे भारत में फैला रहें हैं।
हा लेकिन आपको एक अच्छा व्यवहार रखना पड़ेगा आपका व्यवहार और चाय की क्वालिटी से लोग दूर दूर से चाय पीने आप के यहां आयेंगे।
Zero investment business ideas।। 10 बेस्ट बिजनेस
फास्ट फूड का बिज़नेस(कमाई वाला व्यापार)
आप तो जानते ही हैं की भारत में लोग खाने के कितने सौखिन हैं और आज बहुत से लोग मार्केट में रहते है और वो फ़ास्ट फ़ूड खाते ही रहते है ।
तो आप क्यों न इस बिजनेस को सुरू करें यह बहुत सस्ता बिजनेस है आप इस बिज़नेस को 20000 की लगात लगाकर सुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन कोचिंग सेंटर(कमाई वाला व्यापार)
क्या आप एक टीचर है तो आपके लिए ये बिजनेस बहुत अच्छा और ज्यादा पैसा कमाने वाला है
आप फ्री में you tube channel बना कर और अपने घर में ही वीडियो रिकॉर्ड कर बच्चो को फ्री में पड़ा सकते है या pad course देकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप YouTube पर अपना चैनल बना रहें हैं तो कुछ ही दिनों में फेमस हो जायेंगे और उसके बाद आप पैसो वाला course भी दे सकते हो |
फोटोग्राफी तथा विडियोग्राफीका बिज़नेस(कमाई वाला व्यापार)
क्या आप फोटोग्राफी के सौखीन है और अपना एक अच्छा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप इस बिज़नेस को online तथा offline दोना कर सकतें हैं
अगर आप शादियों में फोटोग्राफी तथा विडियो ग्राफी कर के पैसा कमाना चाहते है तो आप अपने शहर के किसी अच्छे विडियो मिक्सिंग लैब में काम कर के पूरी ट्रेनिंग ले सकते हैं |
अगर आप इस बिज़नेस को online सुरु करना चाहते हैं तो आप अच्छा फोटो कैमरा ख़रीदे और और एक ड्रोन भी खरीद ले जिससे विडियो सूट करे |
आप क्वालिटी फोट click कर तथा विडियो खीच कर उसे submit.shutterstock.com, पर बेच सकते हैं |
आप दोनों ही बिज़नेस से बहुत पैसा कमा सकाते हैं |
Wedding Photography business ideas in Hindi || 00 रूपये में फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें
नर्शरी तथा होम डेकोरेशन बिज़नेस(कमाई वाला व्यापार)
नर्शरी का बिज़नेस बहुत बेहतरीन और फायदे वाला बिजनेस है क्युकी आप एक पेड़ 25 से 50 में खरीद कर उसे 120 से 150 में बेचते है तो फायदा तो है ही।
और आप तो जानते ही है की आज कोई भी अपने घर का पेड़ खरीद कर नही लगता सभी लोग नर्शरी से ही खरीदते हैं और आप तो जानते ही है भारत की जनसंख्या कितनी ज्यादा है।
आप लोगो के घर में पेड़ पौधों का डेकोरेशन कर के भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह बिल्कुल नया बिज़नेस है
और आप इस बिजनेस से महीने के 50 से 60हजार आराम से कमा सकते हैं।
मेडीकल स्टोर का बिज़नेस(कमाई वाला व्यापार)
मेडिकल हाल का बिज़नेस तो पूछो ही मत कितना ज्यादा पैसा कमाने वाला बिज़नेस है क्युकी आज हर घर में 2 से 3 लोग रोजाना बीमार रहते हैं और डॉक्टर सभी दवा मेडिकल हाल से मंगवाते हैं
इस बिजनेस में आपको 50 से 60 प्रसेंट का फायदा होता है
कपड़ो का बिज़नेस(कमाई वाला व्यापार)
कपड़ो का बिज़नेस भी बहुत अच्छा बिज़नेस होता है इस बिजनेस में भी आपको लगभग 20 से 40 PRESENT का फायदा होता हैं
अगर आप लेडिस कपड़े बेचते हैं तो उसमे ज्यादा मुनाफा होता है
इलेक्ट्रानिक सामानों तथा रिपेयरिंग बिज़नेस (कमाई वाला व्यापार)
इलेक्ट्रानिक सामान तो आज हर घर की जरूरत हो गई है आज लगभग सभी काम इलेक्ट्रॉनिक सामानों से हो रहे हैं क्युकी इलेक्ट्रानिक मशीन लोगो के कामों को बिलकुल आसन कर देती हैं
इस बिजनेस में भी बहुत मुनाफा होता है क्युकी लोगो को इलेक्ट्रानिक सामानों का दाम तो पता नही होता जिससे आप 20 की सामान को 50 में बेचते हैं
लेकिन इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 1 से 2 लाख की लागत की जरूरत होती है
आप इलेक्ट्रानिक सामानों की रिपेयरिंग का बिज़नेस भी सुरू कर सकते हैं क्युकी इसमें तो आप 2 से 3 हजार आराम से कमा सकतेहैं अगर आप अच्छे मिस्त्री हैं तो
रियल एस्टेट का बिज़नेस(कमाई वाला व्यापार)
रियल एस्टेट का बिज़नेस सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस है आप इस बिजनेस से महीने के 5 से 10 तक कमा सकते हैं
लेकिन इस बिजनेस को वही कर सकता है जिसके पास पैसा दिमाग, वकील तथा ऊंचे अधिकारियों तक पहुंच रहे।
यह एक रिस्क वाला बिज़नेस है जिसमे पैसे का खेल होता है।
Manufacturingबिज़नेस(कमाई वाला व्यापार)
अगर आप अपनी खुद की फैक्टरी खोलना चाहते है तो आप इस बिजनेस को सुरू कर सकते हैं
इस बिजनेस में आपको सुरू में पैसे लगाने पड़ते है और बहुत मेहनत भी करनी होती है लेकिन एक बार जब बिज़नेस चल पड़ता है तो आपको सिर्फ मजदूरों को रास्ता दिखाना होता है
इस बिजनेस को सुरू करने के बाद कोई भी बिज़नेस को संभाल सकता है।
आप अनेको प्रकार को Manufacturing कर सकते हैं जैसे कॉपी बनाने की, किल बनाने के , स्क्रबर की, चप्पल बनाने की, ग्लास बनाने की इत्यादि आप कोई भी चीज बना सकते है जो आप रोजाना प्रयोग करते हैं जैसे कंघा |