< गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।। 101+Top Small Business ideas for village in Hindi - KISHAN JAGRAN

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।। 101+Top Small Business ideas for village in Hindi

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तथा गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस तथा गांव में चलने वाले लघु उद्योग व गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए तथा Manufacturing business in village सभी जानकारी देंगे। हम गांव के लिए 101 से भी ज्यादा बिजनेस आइडिया लाए हैं जिन्हें आप जरूर पढ़े।

दोस्तो क्या आप देश दुनिया घूम कर सभी जगह पैसे कमा कर थक चुके है और अपने गांव में एक बेहतरीन बिजनेस करना चाहते हैं

हम आपके लिए लाए है बिज़नेस का खजाना जो आज भी चलेगा और भविष्य में भी चलेगा।

Table of Contents

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तथा गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस तथा गांव में चलने वाले लघु उद्योग व गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए तथा Manufacturing business in village सभी जानकारी देंगे। हम गांव के लिए 101 से भी ज्यादा बिजनेस आइडिया लाए हैं जिन्हें आप जरूर पढ़े।

दोस्तो अगर आप गांव में रहकर एक अच्छे बिज़नेस की सुरुआत करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़े।

इस आर्टिकल में आप ज़रूर आपके लिए अच्छा बिज़नेस मिल जायेगा जिसे करके आप हमेशा खुस रहेंगे।

मशरूम की खेती का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

मशरूम की खेती एक बहुत ही शानदार खेती है इस खेती को करने के लिए आपको सबसे पहले ट्रेनिंग की जरुरत पड़ेगी अगर आप ट्रेनिंग नहीं ले रहे है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड सकता है |

मशरूम की खेती आप ठंडी में सुरु कर सकते है यह एक ठंडी वाली खेती है इस खेती को करने के लिए आपको कम्पोस्ट खाद, मशरूम के बिज, पोलिथिंग, छाव तथा नमी की जरुरत होगी

मशरूम की खेती अगर आप गर्मी में करना चाहते है तो आपको अपने घर या झोपड़ी को पैक कर उसमे AC लगवानी पड़ेगी तथा उसमे बिलकुल कम उजाला की व्यवस्था करनी पड़ेगी जिसमें आपको अच्छा खर्चा उठाना पड़ सकता है

इस बिज़नेस से 1 से 2 लाख या उससे ज्यादा या उससे कम भी कमा सकते है वो आप पर निर्भर करता है की आप किस पैमाने पर खेती कर रहे है |

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

सब्जी की खेती(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

आप तो जानते ही है की आज सब्जी का दाम कितना बढ़ता जा रहा है उसी हिसाब से सब्जी की खेती में फायदा भी उतना ज्यादा बढ़ रहा है और आने वाले समय में सब्जी की खेती की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी क्युकी सभी लोग अपने बच्चो को पढ़ा लिखा कर सिर्फ नौकरी करा रहे है जिससे आने वाले समय में सब्जी का दाम और भी बढ़ेगा |

अगर आप सब्जी की खेती से 30 हजार से 1 लाख रूपये महीने कमाना चाहते है तो आपके पास कम से कम 4 से 5 बीघा खेत रहना अनिवार्य है जिससे आप 2 किस्म की फसल एक साथ बो रहे है और जब तक वो दोनों फसल ख़त्म हो रही है तब तक दूसरी दोनों फसले तैयार हो जाये

इस विधि से आपके खेत में हमेसा कोई ना कोई फसल निकले गी जिससे आप हमेसा पैसे कमाते रहेगे | सब्जी की खेती एक मेहनत वाला बिज़नेस है |

दूध बेचने का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

अगर आप दूध बेचकर अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको कम से कम 6 भैस या गाय की जरुरत होगी तथा उनके रहने की जगह और उनके चारा रखने की जगह तथा उनके चारा की पूरी व्यवस्था करनी पड़ेगी

वैसे आज दिन पे दिन चारा का दाम बढ़ता जा रहा है जिससे गाय भैस पलना लोग कम कर रहे है लेकिन आप इसका फायदा उठा सकते है क्युकी चारे के साथ दूध का दाम भी बढ़ रहा है आज दुध का दाम 50 से 100 रूपये kg तक बिक रहा है वो एरिया पर निर्भर करता है

अगर आपकी भैस दिन के 7 लीटर दूध दे रही है और दो भैस दूध दे रही है तो आप उस हिसाब से 14 लीटर दूध बेच सकते है जिसका 70 रूपये लीटर के हिसाब से 980 रूपये अगर आप सभी भैसों पर दिन के 500 भी खर्च किये तो आप 480 रुपये कमा सकते है

आप भैस के गोबर की वर्मी कम्पोस्ट खाद बना कर 6 से 20 रूपये kg तक बेच सकते है | जिससे आप दूध से ज्यादा पैसे कमा सकते है

वर्मी कम्पोस्ट खाद का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

वर्मी कम्पोस्ट खाद का बिज़नेस एक बेहतरीन बिज़नेस है अगर आपके पास गाय भैस है तो आप उनके गोबर और केचुए तथा पानी की मदद से वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण कर सकते है

आप इस बिज़नेस को छोटे से सुरु कर के बहुत बड़े पैमाने पर ले जा सकते है वर्मी कम्पोस्ट खाद को हम तैयार कर तथा उसकी पैकिंग कर 6 रूपये से 20 रूपये kg तक बेच सकते है

यह बिलकुल फ्रेश बिज़नेस है इसमें आपको बिलकुल compotation नहीं मिलेगा तथा अच्छा पैसा भी मिलेगा |

नर्शरी का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

नर्शरी का बिज़नेस गाँव से करने लायक बिज़नेस है लेकिन इसके लिए आपको सड़क के पास या कुछ खली जगह की जरुरत होगी तथा कुछ दिनों की ट्रेनिंग की भी जरुरत होगी |

यह एक बहुत अच्छा बिजनेस है इसका स्कोप भविष्य में बहुत ज्यादा है क्युकी आज सभी लोग बिना मेहनत के फल खाना चाहते है जो सिर्फ नर्शरी के द्वारा ही सम्भव हो सकता है क्युकी आज कोई भी पेड़ की पिंडी खन कर पेड़ नहीं लगाता है |

नर्शरी में आपको किस्म किस्म के पौधे पेड़ फुल झाड़ी इत्यादि मिल जाते है आप नर्शरी के पौधों से अपने घर को बहुत सुरन्दर बना सकते है |

नर्शरी के साथ साथ आप घर के डेकोरेशन का भी काम कर सकते है की कहा कौन सा पौधा सही रहेगा ये सिर्फ आप ही जान सकते है | इस बिज़नेस में बहुत पैसा है |

केराना का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

केराना का बिज़नेस गाँव के लिए बहुत अच्छा बिज़नेस है क्युकी हम सभी को केराना के सामान की जरुरत होती है जैसे दाल, तेल, मशाला, चीनी, तथा बच्चो के खाने का सामान इत्यादि तो हमें क्या जरुरत है दूर जाने की क्यों न हम अपने गाँव से ही खरीद ले |

अगर आप इस बिज़नेस को सुरु कर रहे है तो आपको घर बैठे अच्छा बिज़नेस मिल जायेगा और आपको ज्यादा पैसे भी नहीं लगाने पड़ेंगे आप अपने किसी एक कमरे इसे इस बिज़नेस को आसानी से सुरु कर सकते है

इस बिज़नेस में आपको 100 रूपये में 8 से 10 रूपये का प्रॉफिट होगा और अगर आप अपनी दुकान में कुछ सुखी सब्जी भी रख रहे है तो आपको और भी फायदा हो सकता है |

Blogging का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

अगर आप थोड़े पढ़े लिखे है और आपको किसी विषय (niche) के बारे में जानकारी है और आपको लिखना पसंद है तो आप ब्लॉगिंग का बिज़नेस सुरु कर सकते है यह एक सब्र वाला बिज़नेस है इसमें आपको पैसे कमाने में 6 महीने से 1 साल भी लग सकते है |

इस बिज़नेस में आपको एक वेबसाइट बनानी होती है जिसपे अपने niche के अनुसार कॉन्टेंट लिखना होता है जैसे खेती के बारे में, इलेक्ट्रॉनिक मशीन या सामान के बारे में, गानों की लेरिस्क, खेल कूद के बारे में, या किसी जगह के बारे में, बिज़नेस आईडिया के बारे में इत्यादि |

आप वेबसाइट blogger.com पर free में बना सकते है या होस्टिंग खरीद कर और डोमेन नाम खरीद कर 3 से 5 हजार में एक अच्छी website बना सकते है

आप google AdSense से अपने ब्लॉग को जोड़ कर अच्छा पैसा कमा सकते है या आप affiliate marketing भी कर सकते है जिससे आप महीने के 100 डालर से लाखो रूपये तक कमा सकते है

बिज भंडार का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

अगर आप agriculture से पढाई किये है और आपको खेती से जुड़े चीजो में इंटरेस्ट है तो आप इस बिज़नेस को सुर कर सकते है

इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको BSC AG तक की डिग्री होना अनिवार्य है

इस बिज़नेस को आप अपने मार्किट में खोल सकते है इस बिजनेस को आप अपने घर पर रहके कर सकते है इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 1 से 2 लाख की लागत लगेगी

आपको खेती के बारे में खूब जानकारी भी होना जरुरी है जिससे आप किशानो को अपने ओर अकर्सित कर पाएंगे तथा उनको अच्छी किस्म के बिज, खाद तथा दवा दे पाएंगे |

चाय तथा घाठी का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

अगर आप अपने घर पर ही रहके कम पैसा खर्च कर के कोई छोटा सा बिज़नेस सुरु करना चाहते है और आपको खाना बनाने में या coking में इंटरेस्ट है तो आप चाय घाठी टिकिया जलेबी इत्यादि बना कर अपना बिज़नेस सुरु कर सकते है

आप छोटी सी जगह एक झोपडी डाल कर इस बिजनेस को सुरु कर सकते है इस बिजनेस को सुरु करने में आपको 15 से 20 हजार की लागत होगी

कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता वो आपकी सोच पर निर्भर करता है आज MBA चाय वाला चाय छोटा से ठेले पर चाय बेचते बेचते पुरे भारत में अपनी चाय बेच रहा है हजारो लोगो को रोजगार दे रहा है तो आप अपना घर नहीं चला सकते है |

गन्ने का रश बेचने का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

क्या आप सिजनी कमाई करना चाहते है और कुछ दिनों में अच्छा पैसा कमाना चाहते है यह गर्मी का बहुत बेहतरीन बिज़नेस आईडिया है

आप एक बिज़नेस को फरवरी से लेकर जुलाई अगस्त तक कर सकते है जब तक ठंडा मौसम ना होए इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको 1 लाख तक की लागत लगेगी जिससे आप गन्ना पेराई की मशीन और ठेला तैयार हो जायेगा

आप इस बिज़नेस से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है आप इस बिजनेस से 12 महीने की कमाई 7 महीने में कर सकते है

आप अगर गाँव में रह रहे है तो आप खुद गन्ना बो सकते है या अपने गाँव से गन्ना खरीद कर भी अच्छा पैसा कमा सकते है |

आटा चक्की का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

अगर आप घर में रहके 70 से 80 हजार लगा कर कोई अच्छा सा बिज़नेस करना चाहते है तो आटा चक्की का बिज़नेस है

आप अपने घर गाँव में किसी एक कमरे में इस बिज़नेस को सुरु कर सकते है इस बिजनेस में आपको आटा चक्की की मशीन की जरुरत पड़ेगी इलेक्ट्रॉनिक काटा की जरुरत पड़ेगी तथा बिजली कनेक्शन की जरुरत होगी

घर पर ही थोडा बहुत काम कर के बिजनेस सूरु इस बिजनेस से आप आराम से 15 से 20 हजार घर पर रहके कमा सकते है और आप अपने घर के सभी काम भी कर सकते है |

कोचिंग पढ़ाने का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

अगर आप 12 या BSC पास किये है और आपको पढ़ाने का सौख है तो आप अपने घर पर रहके छोटे बच्चो की कोचिंग सुरु कर सकते है आप 1 से 10 तक के बच्चो को आराम से पढ़ा सकते है

गाँव में आज लगभग सभी बच्चे पढाई कर रहे है और उनके माता पिता भी अपने बच्चो को पढ़ाना चाहते है लेकिन उनको समय नहीं मिल पाता जिससे वो आपने बच्चो को कोचिंग करवाते है

आप अपने गाँव के बच्चो को पड़ा कर ही 10 से 20 हजार कमा सकते है अगर आप अच्छे टीचर है तो उससे ज्यादा भी कमा सकते है

सभी लोग अपने बच्चो को पढ़ाना चाहते है और वो भी अपने घर के पास कुछ लोग तो होम टूसन भी पढ़ाते है जिसका वो अच्छा पैसा चार्ज करते है |

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग में इंटरेस्ट रखते है तो इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का पूरी जानकारी ले ले क्युकी अगर आप इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की जानकारी है तो आप दुनिया में कही भी हो आप आराम से पैसे कमा सकते है यह एक बहुत बड़ा बिज़नेस है |

आप तो जानते ही है की आज इलेक्ट्रॉनिक सामने हर घर में प्रयोग हो रही है और उनकी डिमांड दिन प्रति दिन बढती जा रही है

आप अगर अपने गाँव में ही इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दुकान खोल रहे है तो भी आपको दुसरे गाँवो से customer मिल जायेगे बस आपको सभी इलेक्ट्रॉनिक समानो की रिपेयरिंग आनी चाहिए

इस बिजनेस से आप घर पर रहके 15 से 20 हजार आराम से कमा सकते है |

मोबाइलों की रिपेयरिंग का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

मोबाईल रिपेयरिंग का बिज़नेस भी कुछ इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की तरह ही है इस बिजनेस में भी आपको बहुत ज्यादा customer मिलेंगे क्युकी आज लगभग सभी लोगो के पास मोबाईल फोन है

जितने ज्यादा मोबाईल उतने ज्यादा आपके कस्टमर आप इस बिजनेस को गाँव में रहकर कर सकते है बस आपको 4 से 6 दुकानों से संपर्क करना होगा की अगर उनके यहाँ कोई मोबाईल बनवाने आये तो आप वो काम हमें दो हम आपको कुछ कमिसन देंगे |

सिलाई का बिज़नेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

अगर महिलाए गाँव में रहकर एक सा बिजनेस करना चाहती है तो सिलाई का बिजनेस गाँव की महिलाओ का एक बेहतरीन बिज़नेस है

क्युकी गाँव में बहुत सी लडकिया तथा महिलाये होती है जो अपना कपड़ा सिलवाना चाहती है जिसे आप सिल के अच्छा पैसा कमा सकती है

लेकिन आपको अच्छे से सिलाई आना चाहिए दूसरो के कपडे सिलाई से पहले आप खुद के कपडे सिले और जब अच्छे से सिलाई आ जाये तो दुसरो का कपड़ा सिले

अगर आप गाँव की लडकियो और महिलाओ का कपड़ा सिलना चाहती है तो एक बार पूरे गाँव में घर घर जाकर बताये और सबको अपना नंबर दे की हम अच्छी सिलाई करेंगे आप हमारे यहाँ कपडे सिलाइये

आप कुछ ही दिनों में अच्छा काम पा जाएँगी और आप महीने के 10 से 20 हजार कमाने भी लगेगीं | बस आपका व्यव्हार सही रहना चाहिए |

गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तथा गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस तथा गांव में चलने वाले लघु उद्योग व गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए तथा Manufacturing business in village सभी जानकारी देंगे। हम गांव के लिए 101 से भी ज्यादा बिजनेस आइडिया लाए हैं जिन्हें आप जरूर पढ़े।

हम गांव में रहकर अनेकों प्रकार के बिज़नेस कर सकते है आप छोटा बिजनेस करें पर खुस रहें सुखी रहे अपने घर रहें अपने परिवार के साथ रहें।

आप इनमें से कोई भी बिज़नेस सुरू कर सकते हैं वो भी कम खर्च में सुरू कर सकते हैं।

  1. छोला फुल्की का बिज़नेस
  2. गुड बनाने का बिज़नेस
  3. सब्जी बेचने का बिज़नेस
  4. सुखी सब्जी बेचने का बिज़नेस
  5. फूलो की खेती बिज़नेस
  6. अलोवेरा की खेती का बिज़नेस
  7. ट्रेक्टर चलाने का बिज़नेस
  8. बाइक रिपेयरिंग का बिज़नेस
  9. फॉर्म online  का बिज़नेस
  10. लेबर डीलर
  11. इंटीरियर डिज़ाइन का बिज़नेस
  12. आचार बनाने का बिज़नेस
  13. पापड़ बनाने का बिज़नेस
  14. चिप्स बनाने का बिज़नेस
  15. YouTube पर online ट्रेनिंग का बिज़नेस
  16. मशाला बनाने का बिज़नेस
  17. ईट बनाने का बिज़नेस
  18. टेंट का बिज़नेस
  19. लाइट का बिज़नेस
  20. डेकोरेशन का बिज़नेस
  21. कैमरा चलाने का बिज़नेस
  22. मिक्सिंग लैब का बिज़नेस
  23. खाना बनाने का बिज़नेस
  24. DJ का बिज़नेस
  25. गाड़ी चलाने या चलवाने का बिज़नेस
  26. शादी में रथ का बिज़नेस
  27. शादियों में कार्ड छपाई का बिज़नेस
  28. पार्टी ऑर्गेनाइजर का बिज़नेस
  29. बकरी पालन का बिज़नेस
  30. मुर्गी पालन का बिज़नेस
  31. मच्छली पालन
  32. मधुमक्खी पालन
  33. मंदिल में शादी करने की वयवस्था का बिज़नेस
  34. मिठाई के होलसेलिंग का बिज़नेस
  35. घर बनाने का ठेका का बिज़नेस
  36. Affiliate marketing
  37. Network marketing
  38. Instagram marketing
  39. Freelancing बिजनेस
  40. फेसबुक मार्केटिंग

Manufacturing business in village

Loगांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तथा गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस तथा गांव में चलने वाले लघु उद्योग व गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए तथा Manufacturing business in village सभी जानकारी देंगे। हम गांव के लिए 101 से भी ज्यादा बिजनेस आइडिया लाए हैं जिन्हें आप जरूर पढ़े।

क्या आप गांव में रहकर अपनी कंपनी या फैक्ट्री खोलना चाहते हैं तो आप इनमे से कोई भी बिज़नेस सुरू कर सकते हैं

यहां आप जितने बिजनेस देख रहे है इन्हे आप 10000 से 10 लाख तक है

अगर आप छोटा बिज़नेस सुरू करना चाहते हैं तो छोटा बिज़नेस सुरू करें अगर बड़ा करना चाहते हैं तो बड़ा बिजनेस करें

लेकिन आप जरूर कोई बिज़नेस सुरू करें कब तक दूसरो की नौकरी करेंगे खुद के मालिक बनो।

  1. झाड़ू बनाने का बिज़नेस
  2. LED बल्ब बनाने का बिज़नेस
  3. दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस
  4. पेन बनाने का बिज़नेस
  5. सिगरेट बनाने का बिज़नेस
  6. चप्पल बनाने का बिज़नेस
  7. अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस
  8. ग्लास बनाने का बिज़नेस
  9. कॉपी बनाने का बिज़नेस
  10. बेकरी का बिज़नेस
  11. किल बनाने का बिज़नेस
  12.  पोला तथा कुरकुरे का बिज़नेस
  13. नमकीन पैकिंग का बिज़नेस
  14. मिनरल वाटर पाकिंग का बिज़नेस
  15. मोबाईल टेम्पर ग्लास कटिंग का बिज़नेस
  16. स्क्रबर (बर्तन धोने वाला ) बनाने का बिज़नेस
  17. हेयरबैंड तथा रबर कटिंग का बिज़नेस
  18. टेप बनाने का बिज़नेस
  19. कपूर बनाने का बिज़नेस
  20. प्लास्टी के खिलौने बनाने का बिज़नेस
  21. प्लास्टिक की पाइप बनाने का बिज़नेस
  22. प्लास्टिक के ड्रम या टंकी बनाने का बिज़नेस
  23. गले की चैन बनाने का बिज़नेस
  24. पेपर बैग बनाने का बिज़नेस
  25. जैम तथा जैली बनाने का बिज़नेस
  26. चौमिन बनाने का बिज़नेस
  27. फुलकी बनाने का बिज़नेस
  28. पेप्सी बनाने का बुसिनेस
  29. साबुन बनाने का बिज़नेस
  30. बिस्किट बनाने का बिज़नेस
  31. बिंदी बनने का बिज़नेस
  32. ब्लाउज के हुक बनाने का बिज़नेस
  33. बैटरी का पानी बनाने का बिज़नेस
  34. बाइक की सिट बनाने का बिज़नेस
  35. कुल्ल्हड़ बनाने का बिज़नेस
  36. नेलकटर बनाने का बिज़नेस
  37. रुमाल बनाने का बिज़नेस
  38. पापकार्न बना के पैकिंग का बिज़नेस
  39. कुदाल के बेट बनाने का बिज़नेस
  40. लिफाफा का बिज़नेस
  41. होमियोपैथी प्लास्टिक की डिब्बे बनाने का बिज़नेस
  42. मिटाने वाला डस्टर बनाने का बिज़नेस
  43. आइसक्रीम बनाने का बिज़नेस
  44. स्टेपलर पिन बनाने का बिज़नेस
  45. ग्लब्स बनाने का बिज़नेस (hospital, इलेक्ट्रानिक, अन्य कार्यों के लिए।)

नया बिजनेस कौन सा करें । 2022 बेस्ट New Business Ideas for India

शहर में कौन सा बिजनेस करें । 20+ Top Best Business Ideas for City

टॉप १० बिज़नेस। 10 सबसे बेहतरीन बिज़नेस आइडिय इन 2022

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 । बेस्ट बड़ा बिज़नेस आईडिया

Zero investment business ideas।। 10 बेस्ट बिजनेस

कौन सा बिजनेस फायदेमंद है । 15 Most profitable business ideas in hindi

Leave a Comment