कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती, सबसे कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती, सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली फसल में हम आपको कुछ बेहतरीन सब्जियों की जानकारी देंगे जो आपको कम लागत ज्यादा मुनाफा देगा।
दोस्तो कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती का मतलब है कम पैसा लगे, कम मेहनत लगे , तोड़ना आसान रहे, और ज्यादा फल दे क्युकी सब्जी का कोई भाव नहीं पता रहता है की कौन सी सब्जी मंडी में सस्ती मिलेगा और कौन सी मंहगी मिलेगी ।
तो हम आपको सस्ती और रोजाना या एक दिन एक दिन छोड़ कर पैसा देने वाली खेती की जानकारी देंगे जिन्हे करके आप कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और जिसकी डिमांड भी हमेशा रहती है। और जिसमे आपको कम मेहनत में अच्छा मुनाफा भी मिलता है।
लौकी कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती
दोस्तो आपको सायद पता नही अगर आप लौकी की खेती कर रहे हैं और आपको कम मेहनत ज्यादा मुनाफा मिलेगा और इसको हर दूसरे दिन तोड़ना पड़ता है और अन्य सब्जियों की अपेक्षा लौकी का वजन भी ज्यादा होता है ।
अगर मंडी में लौकी का दाम 20 रुपए बिक रहा है तो कोई और सब्जी 40 रुपए भी बिक रही है तो उसका दाम उसके बराबर ही होगा। लौकी की खेती को आप सालो साल कर सकते हैं लेकिन ठंड में ये बहुत कम फलती है। लौकी सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली फसल है।
भिंडी भी कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती
भिंडी को भी हर दूसरे दिन तोड़ा जाता है और भिंडी का रेट भी 20 से 30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से हमेशा बिकता है और भिंडी की फसल भी बहुत ज्यादा दिनों तक चलती है इसकी खेती बरसात में सबसे ज्यादा होती है क्युकी अगर भिंडी का पेड़ बड़ा हो गया है तो यह 1 महीने तक पानी में रहने पर भी फल देता रहता है।
और उस समय सभी सब्जियों का दाम बहुत ज्यादा हो जाता है। इसलिए इससे आप अच्छा पैसा कमा सकये है यह एक बेहतरीन कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती है।
नेनुआ कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती
नेनुआ भी एक बेहतरीन खेती है पैसा कमाने के लिए इस भी आप सालो साल उगा सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं क्युकी इसकी तुड़ाई भी एक दिन बाद की जाती है और इसमें दवा भी ज्यादा नहीं लगती है।
आप बरसात के लिए अगर नेनुआ की बुआई कर रहे हैं तो टेना (छावनि ) पर करें | छावनी पर नेनुआ का पौधा आपको अच्छा पैसा दे सकता है क्युकी नेनुआ के पौधे में भी भिन्डी जैसी शक्ति होती है अगर नेनुआ का तना (गावा) पानी में नहीं डूब रहा है तो वो पुरे बारिस भर फलेगा जाहे आपके खेत में घुटनों तक पानी क्यों ना लगा हो और आप तो जानते ही हैं की बरसात में सभी सब्जियों का दाम बहुत ज्यादा होता है |
टमाटर कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती
टमाटर तो आप जानते ही है यह एक सदाबहार खेती है लेकिन आप इसकी खेती सीजन से हल्का पहले या सीजन में ही करें क्युकी बिना सीजन की खेती पालीहाउस में की जाती है इससे आप अच्छा पैसा बना सकते हैं।
टमाटर को आप हर दूसरे या तीसरे दिन तोड़ सकते हैं और आप तो जानते ही होंगे की टमाटर का वजन बहुत ज्यादा होता है और जब यह फलता है तो बहुत ज्यादा फलता है आप इसे तोड़ भी नहीं पायेगे यह लगभग 2 से 2.5 महीने फलता है और अगर 10 या 20 के रेट से ही बिक रहा है तो आपको लखपति बना देगा और इसमें आपको कम दवा छिड़कनी पड़ती है।
बैगन कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती
बैगन का पौधा लगभग 1 साल तक रहता है और समय समय पर फल देता रहता है इसमें आपको पहले पौधा लगा देना है और उसके बाद समय समय पर खाद , पानी, और दवा छिड़क कर इसको तुड़ाई की जाती है बैगन का रेट अब जल्दी डाउन नही होता है। इस आप मार्केट में 10 से 30 रुपए kg तक बेच सकते है। अच्छा पैसा कमा सकते हैं बैगन भी कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती है।
मूली कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती
मूली की खेती अगर आप ठंडी में कर रहे हैं तो आप कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली कमा सकते हैं। क्युकी मूली की खेती बस 1 से 2 महीने की ही होती है इसे आप जल्दी से तैयार करके बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस आप 15 से 20 रुपए kg तक बेच कर आप 10 हजार रूपए प्रति बिस्से से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । लेकिन इसकी धुलाई में ज्यादा मेहनत लगती है।
गाजर कम लागत ज्यादा मुनाफे वाली खेती
गाजर इस बेहतरीन और कम खर्च वाली तथा ज्यादा पैसे कमाने वाली फसल है इसमें आपको एक बार बुआई में थोड़ा मेहनत करना पड़ता है उसके बाद गाजर की खनाई और धुलाई में मेहनत लगती है बाकी बीच में सिर्फ पानी की हल्की भराई करनी पड़ती है ।
लेकिन इससे आप अच्छा पैसा बना सकते हैं क्युकी गाजर का रेट हमेशा 15 से 20 रुपए kg रहता है इससे नीचे नहीं बिकता है और 1 बिस्से खेत में लगभग 4 से 6 कुंतल तक गाजर निकल जाता है। मतलब 12000 तक की कमाई हो जायेगी।
Note – दोस्तों आपके यहाँ जो भी सब्जियां होती है अगर आपको लग रहा है की इस सब्जी में कम लागत लगानी पड़ती है और वह हर दुसरे दिन आपको फल दे रही है तथा फल का वजन ज्यादा है और उसे तोड़ना आसन हो तो समझ जाइये की इस सब्जी में आपको मुनाफा ज्यादा होगा वही कम लागत में ज्यादा मुनाफा वाली खेती है |
सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है
बरसात में सब्जी की खेती।। बरसात में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक कमाने वाली खेती।
करेमुआ की खेती(Karemua Ki Kheti) से कमाए 3000 से 4000 रूपये प्रति माह
बरसात में भिंडी की खेती कैसे करें || भिन्डी की खेती से कमाई करे 7000 से 8000 हजार रूपये प्रति बिस्से
Phool Gobhi Ki Kheti Kab Kare || फूल गोभी से कमाये 4500 रूपये प्रति बिस्सा