करेमुआ की खेती(Karemua Ki Kheti) से कमाए 3000 से 4000 रूपये प्रति माह

आपको करेमुआ की खेती( Karemua Ki Kheti ) के बारे में बतायेंगे की कैसे Karemua Ki Kheti की जाती है और कितनी बारिस में भी करेमुआ जिन्दा रहता है और करेमुआ की खेती से कितना कमा सकते है | तथा करेमुआ के साग से क्या क्या फायदे है |

करेमुआ की खेती(Karemua Ki Kheti)

हेल्लो दोस्तों आज हम आपको करेमुआ की खेती के बारे में बता रहे है ये एक बुहत की अच्छी खेती है इसे आप एक बार लगा कर 5 से 6 बार या उससे जादा बार भी काट सकते है ये मौसम ,समय और आपके खेत पर निर्भर करता है

जिस समय ना पालक होगी ना ही मुली होगी और न हि और कुछ उस समय करेमुआ की सब्जी या साग आप आराम से बेच सकते है करेमुआ एक बार काटने लग जाये तो घुटने भर पानी में भी नहीं गलेगा और उसका साग आप काट कर आराम से बेच सकते है इसे कलमी का साग कहते है करेमुआ के साग से आप 3000 से 4000 रूपये प्रति बिस्सा भी कमा सकते है |

करेमुआ के साग से फायदे( Karemua Ki Kheti )

  • करेमुआ का साग सबसे जादा योन सम्बंधित बीमारियों में प्रयोग होता है क्योकि इसमें पोष्टिकता अधिक होती है
  • खासी से राहत दिलाता है
  • आख की समस्या को भी सही करता है
  • बवासीर की समस्या से भी राहत दिलाता है
  • मुत्रासय में पथरी को निकलने में सहायता करता है
  • गलसुआ में भी सहायता करता है
  • स्तन का दुध बढ़ाने में सहयता करता है

करेमुआ के बिज का चुनाव( Karemua Ki Kheti )

करेमुआ का बिज छोटा चोपटा गोल काले कलर का होता हो हमें करेमुआ का बिज हाइब्रिड ही खरीदना चाहिए क्युकी हाइब्रिड बिज का जमाब जादा होता है और इसमें रोगों से लड़ने की छमता जादा होती है

करेमुआ की डंठल को भी आप लगा सकते है जैसे आप गेंदे का फूल लगते है |

आप करेमुआ के बिज को घर पर भी तैयार कर कर सकते है जब करेमुआ फलने लगे तब इसे पेड़ में ही पकने दे और जब तक की बिज अपने से न सुख जाये उसे न काटे और जब बिज सुख जाये तो इसे काट कर और सुखा कर बिज निकाल कर डिब्बे में भर कर रख दे और फिर जब समय आये तब इसे बो दे |

करेमुआ बोने का समय( Karemua Ki Kheti )

करेमुआ को हम गर्मी में भी सकते है लेकिन करेमुआ की खेती जादातर बरसात में की जाती है क्योकि ये बरसात में गलता नही और बढ़ता है गर्मी में करेमुआ मार्च – अप्रेल में बोया जाता है तथा बरसात में करेमुआ मई – जून में बोया जाता है |

करेमुआ के लिए खेत(करेमुआ की खेती)

हमें करेमुआ के लिए एक बेहतर और ताकतवर खेत बनाना चाहिय क्युकी करेमुआ 5 से 6 या उससे भी जादा कटता है

करेमुआ के लिए हमें अपने खेत को एक माहिये पहले ही नौहेरे से जोता कर छोड़ देना चाहिए और उसमे अगर मोथा जम रहा है तो उसे एक्सेल मेरा 71 नामक दवा छिड़क कर सुखा देना चाहिए फिर करेमुआ बोना हो तब खेत में टाईकोडर्मा मिली गोबर की खाद छिड़क देनी चाहए और फिर खेत को नोहरे से जोता कर उसे एक बार रोटावेटर से जोता दे जिससे खेत की मिटटी भुरभुरी हो जाएगी |

करेमुआ की बुआई( Karemua Ki Kheti )

करेमुआ को दो तरह से बो सकते है

1 .हमें अपने खेत को क्यारियों में बाट देना चाहिए और फिर खेत में कुदाल से 2 – 3 इंच गहरी गुच्ची (नाली) बना कर उसमे करेमुआ के बिज को 2 से 3 इंच की दुरी पर बो के नाली को तोप दे और फिर खेत में घास की दवा पेंटामैथालिन छिड़क दे वो भी 48 घंटे के अन्दर जिससे घास नहीं जमेगी हम करेमुआ को गुच्ची से इसलिए बो रहे है की हमें खेत से घास निकलने में आसानी होगी

2 . हमें करेमुआ का बिज छिड़क कर खेत को कुदाल या ट्रेक्टर से हल्का जोत दे और फिर खेत को क्यारियों में बाट दे |

करेमुआ की सिचाई( Karemua Ki Kheti )

करेमुआ की खेती पानी वाली खेती है इसलिए गर्मियों में करेमुआ में पानी जादा भरना पड़ता है जब आप देखे की खेत सुख रहा है तब ही पानी भर दे जितना जादा पानी देंगे उतना की जादा करेमुआ बढता है बरसात में पानी की जरुरत नहीं होती है फिर भी अगर खेत सुख रहा हिया तो पानी भर देना चाहिए |

करेमुआ की निराई गोड़ाई ( Karemua Ki Kheti )

हमें करेमुआ में से हमेसा घास निकल लेनी चाहिए अगर समय हो तो इसकी गुड़ाई कर देनी चाहिए

करेमुआ की कटाई( Karemua Ki Kheti )

जब करेमुआ 1 फुट का हो जाये तब करेमुआ की कटाई कर देनी चाहिए नहीतो करुआ की लता खेत में फैल जाएगी और उसका साग नहीं होगा और फिर कर्मुआ को सरिया कर उसे गंठल में बाध कर करेमुआ की जड़ को बराबर काट देते है जिससे करेमुआ की गंठल सुन्दर लगती है और इसकी मार्किट में माँग जादा होती है |

हेल्लो दोस्तो हमारी पोस्ट पड़ने की लिए धन्यवाद अगर हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे और दोस्ती को भेजिए और कोई गलती हुई हो तो हमें बताइए हम उसमे सुधार करेंगे |

12 महीने चलने वाला बिजनेस || 18 Business Plan Example

प्याज की खेती कब और कैसे करें || 3 प्रकार से प्याज का फायदा उठाये

1 Din Me GHAS SUKHANE KI DAVA

Leave a Comment