< 12 Agriculture Business Ideas Hindi। ये बिज़नेस सबसे अच्छे है - KISHAN JAGRAN

12 Agriculture Business Ideas Hindi। ये बिज़नेस सबसे अच्छे है

12 agriculture Business Ideas जिसे आप गाँव में रहकर ही कर सकते है हम यहाँ गाँव में करने लायक बिज़नेस के बारे में बताएँगे की हम गांव में कौन सा बिज़नेस करे ? और वो भी Low investment Business in Hindi |

1 . सब्जी बेचने Is Best agriculture Business Ideas

सब्जी बेचने का business बहुत ही लाभदायक होता है और इस व्यापार को बड़े से बड़े लोग करते है तथा अच्छा पैसा कमाते है जो की पूरी तरह खेती से जुड़ा business है इसे business को lockdown में जिन लोगो के पास कोई भी काम नहीं था वो सभी लोग इस बिज़नेस को कर कर अपना घर चला रहे थे लेकिन सभी success नहीं हुए क्योकि वो सिर्फ कुछ दिनों के लिये ये काम कर रहे थे

इस काम को सुरु करने के लिये हमें कुछ पैसे लगेंगे और 1 तरजुई या इलेक्ट्रॉनिक काटा जिसपे हम सब्जी तौल सके और एक जगह भी हमें खोजनी पड़ेगी जहां बैठ कर हम सब्जी बेच सके | हमें मंडी से सब्जी लानी है और उससे अधिक दाम में बेचनी है |

2. पेड़ बेचने का business या नर्सरी ( Tree Export )(Agriculture Business Ideas Hindi)

यह एक लम्बे समय का business है इसमें आपको हाईब्रिड पेड़ो की नर्सरी लगा कर use बड़ा कर के बेचना होगा और आपको थोड़ी बहुत ज्ञान भी लेना पड़ेगा लेकिन नर्सरी का business बहुत ही अच्छा है इसमें थोडा समय तो लगेगा लेकीन आपको अच्छा पैसा कमायेंगे क्युकी इसमें घर डेकोरेशन के पेड़ की बहुत मांग होती है और गमले की भी अच्छी बिक्री होती है |

3. ट्रेक्टर चलाना (Agriculture Business Ideas Hindi)

ट्रेक्टर चला कर खेत जोतना यह एक बड़ा पैसा invest करने वाला business है इसमें आपको ट्रेक्टर ख़रीदा होगा और उसके साथ उसके सभी औजार जैसे – नौहरा, रोटावेटर, बारह्तावा, दवरी (थ्रेसर मशीन) इत्यादि | यह एक krishi business है इसमें आपको सभी लोगो के खेत जोताई या फसल कटाई जैसे काम करने होते है और बहुत अच्छा पैसा कमाते है |

4. आटा चक्की और तेल चक्की (Agriculture Business Ideas Hindi)

आटा चक्की का business एक बहुत ही अच्छा business हो गया है क्योकि अब लाइन वाली चक्की आ गई है जो एक फ्रीज की तरह दिखती है और तेल वाली चक्की में भी अच्छा फायदा होता है

5. सब्जी की खेती (Agriculture Business Ideas Hindi)

सब्जी की खेती एक बहुत ही अच्छा बिज़नस है क्युकी अब हम टेक्निकल खेती कर रहे है पहले रहता था हम कोई भी सब्जी लगते थे तो उसे किट फतिंगा खा जाते या नष्ट कर देते थे पर अब हमें सभी कीटनाशको की दवा बाजार में मिल रही है और खेती सरल हो गई है और सब्जी की खेती में फायदा तो है ही सब्जी की खेती में गेहू चावल से कही जादा मुनाफा होता है |

6. कम्पोस्ट खाद (Agriculture Business Ideas Hindi)

कम्पोस्ट खाद जैविक खेती की ओर एक सबसे अच्छा कदम है कम्पोस्ट खाद को हम जैविक खाद भी कह सकते है कम्पोस्ट खाद को तैयार कर हम किसानो को बेच सकते है या सहरो में कम्पोस्ट खाद की मांग बहुत अधिक होती है या हम कम्पोस्ट खाद की पैकिंग कर दुकान से बेच सकते है |

7. मसरूम की खेती (Agriculture Business Ideas Hindi)

मसरूम की खेती आज के दौर की सबसे फायदेमंद वाली खेती है लेकिन इसमें रिस्क होता है मसरूम की खेती आप बिना ट्रेनिग के मत सुरु करियेगा नहीतो आपको बहुत घाटा होगा लेकिन मसरूम की खेती में आप अच्छा पैसा कमाँ सकते है |

8. फल बेचना (Agriculture Business Ideas Hindi)

फल भी हम वैसे ही बेचते है जैसे की सब्जी लेकिन सब्जी को हर कोई बेच सकता है लेकिन फल को हर कोई नहीं बेच सकता है और बेचेगा तो उसे फल मंडी को समझने में तथा फल बेचने में समय लगेगा और नया रहने पर घटा भी हो सकता है लेकिन आप समझ गये तो फल बेचने में बहुत फायदा होता है और इसमें पैसा भी बहुत है क्योकि सभी फल सभी जगह नहीं मिलते उन्हें बहार से लाना पड़ता है |

9. झाड़ू बनाना (Agriculture Business Ideas Hindi)

झाड़ू बनाना भी एक गाव वालो का ही बिज़नस है जिससे हम बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है बस हमें जिस चीज के झाड़ू बनाने है उसकी खेती करनी पड़ेगी | हमारे देश में अलग अलग प्रकार के झाड़ू होते है जैसे सिक का झाड़ू, पलोठी का झाड़ू, फूल वाला झाड़ू, इत्यादि

10. औषधि की खेती (Agriculture Business Ideas Hindi)

औषधि की खेती एक बहुत ही अच्छी खेती है इसमें बहुत पैसा होता है लेकिन इसे कहा बेचे यही दिक्कत होती है इसलिए औषधि की खेती बड़े पैमाने पर करना चाहिए नहितो आपकी सेलिंग में दिक्कत होगी औषधि की खेती निम्नलिखित है – अश्वगंधा, अलोवेरा, सर्पगंधा, तुलसी, सतावरी, ब्राम्ही इत्यादी

11. चारा का business(Agriculture Business Ideas Hindi)

चारा का व्यापार भी बहुत अच्छा व्यापार है लेकिन चारा का व्यापार गाँव में नहीं चलेगा वह शहर के बिच में चलेगा वह भी विकसित शहर में जहां हमें चारा काटने वाली मशीन लगा कर चारा कटाई करे लेकिन जब यह BUSINESS चलने लगा तो बहुत ही अच्छा चलेगा और बहुत पैसा मिलेगा क्योकि चारा गायो के लिए रोजाना जरुरी होता है अगर आप यह BUSINESS सुरु करना चाहते है तो शहर की पूरी जाँच कर ले |

12. चिप्स बनाना (Agriculture Business Ideas Hindi)

चिप्स का business कहने को तो यह गाव का business है लेकिन यह एक बहुत ही बड़ा business है क्योकि चिप्स का business एक International business है लेकिन इसे हम घर पर बना कर भी बेच सकते और अच्छा पैसा कमा सकते है |

1 Din Me GHAS SUKHANE KI DAVA

10+ Business Tips in Hindi [2021] | बिज़नेस टिप्स हिंदी में

Leave a Comment