टॉप १० बिज़नेस आइडिया में आपका स्वागत है हम आपको top 10 business ideas in hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे की हमें कौन से बेहतरीन बिजनेस करें और कहां करें । टॉप १० बिज़नेस आइडिया इन इंडिया में कैसे करें ।
Top 10 business ideas in hindi
हमे बिजनेस क्यों करना चाहिए हमे बिजनेस इसलिए करना चाहिए ताकि आपको किसी के यहाँ नौकरी ना करनी पड़े उसमे से आपको कोई निकाल ना सके आप खुद के मालिक बनो छोटा ही बिजनेस करो लेकिन मालिक बनो।
आप बिजनेस कर के दूसरो को भी रोजगार दे सकते है तथा आपके बिजनेस को आपके परिवार का भी कोई चला सकता है इसलिए आप आज ही कोई एक अच्छा बिजनेस पसंद करे और उसे सुरू करें।
पार्टी आर्गनाइजर (Party organizers)टॉप १० बिज़नेस
पार्टी आर्गनाइजर एक बेहतरीन बिजनेस है इससे आप बहुत ही कम लगात में ज्यादा पैसा कमा सकते है लेकिन इस बिजनेस में आपको बहुत चालाकी से काम करना पड़ेगा।
इस बिजनेस में आपको शादियों तथा अन्य पार्टियों के सभी काम को करवाना होता है जैसे टेंट, लाइट, कैमरा, कैटरिंग, खाना बनावाना, डेकोरेशन, मेक अप, गाड़ी बाजा तथा मैराज हाल इत्यादि ।
इस काम की शुरूआत करने के लिए आपको टेंट लाइट तथा अन्य सभी लोगो से बात करनी पड़ेगी की आप जो भी लगन लिखे उसे उस दिन आकर वो काम को पूरा करे
आपको लगन लिखने के लिए एक रूम लेकर अपनी office बनवानी पड़ेगी तथा अपना प्रचार भी करना पड़ेगा।
7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री
मैन्यूफैक्चरिंग बिज़नेस (Menufecaring business ideas)टॉप १० बिज़नेस
मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया भारत को विकासिल देश बनाता है अगर भारत में सभी चीजों की menufecaring होना सुरू हो जायेगा तब भारत में बेरोजगारी भी कम होगी तथा जो चीजे हमको महगी मिलती है वो सस्ते दामों में मिल जायेगी।
हम अनेकों चीजों की menufecaring सुरू कर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं जैसे मशाला, तेल, आटा, चिप्स, कुरकुरे, नमकीन, किल, झाड़ू, बल्ब इत्यादि तथा जो भी समान बाहर से आते है जैसे खिलौने, एक्सपेसिव गिफ्ट, घड़ी इत्यादि
हम menufecaring करने का बिजनेस 1 से 2 लाख में भी सुरू कर सकते है ।
Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस
ब्लागिंग (Blogging)टॉप १० बिज़नेस
Blogging websites बना कर लिखने को कहते है यह एक बेहतरीन बिजनेस है जिसे आप घर बैठ कर ही कर सकते है इस बिजनेस को हम फ्री में भी सुरू कर सकते है यह एक गूगल का फ्री tool है लेकिन आप जल्दी से पैसे कमाना चाहते है तो कुछ पैसे लगा कर इस बिजनेस को सुरू करे जैसे होस्टिंग खरीद कर तथा domain names खरीद कर इसमें आपको 2 से 3 हजार रूपए लगेंगे।
इस बिजनेस में आपको लिखना होता है आपको जिस विषय में अच्छी जानकारी होती है Post लिखना होता है
जब आपकी पोस्ट को लोग पढ़ेंगे और ज्यादा पसंद करेंगे तब आपकी वेसाइट पर ज्यादा लोग आयेंगे जिसके बाद आप अपनी वेबसाइट को Google AdSense के लिए अप्लाई कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं इससे आप लाख रुपए महीने भी कमा सकते है।
आनलाइन टीचिंग (Online teaching)टॉप १० बिज़नेस
दोस्तो टीचिंग करने में तो पैसा है हो लेकिन अगर आप ऑनलाइन पढ़ा रहे है तो एक साथ हजारों बच्चो को पढ़ा सकते है अगर आप एक बच्चे से 100 रूपये भी ले रहे है तो आप 1000 बच्चो के हिसाब से 1 लाख रुपए 1 से 2 घंटे के कमा सकते है इस बिजनेस में बहुत पैसा है बस आपको अच्छे से पढ़ाने आना चाहिए।
आप अपनी वेबसाइट बना कर या YouTube channel बना कर पढ़ा सकते है वो भी अपने घर से ।
ऑनलाइन टीचिंग कभी नहीं खतम होने वाला बिजनेस है
इलेक्ट्रानिक सामानों की रिपेयरिंग(Electronic parts ripeyaring)टॉप १० बिज़नेस
इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग का बिजनेस भी कभी खत्म नहीं होने वाला बिजनेस है क्युकी आने वाला समय या चल रहा समय इलेक्ट्रानिक सामानों का है आज हर घर में कम से कम 10 से 12 इलेक्ट्रानिक सामान है और जितने जादा सामान उतने ज्यादा आपके कस्टमर।
यह एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है इसे आप ऑनलाइन या किसी सस्था में ट्रेनिंग लेकर सिख सकते है इस बिजनेस को आप online या कॉल द्वारा भी कर सकते है अगर आप सबके घर पर जाकर ये काम करेंगे तो अच्छा पैसा कमाएंगे।
प्लास्टिक के सामान बनाने(Make plastic products)टॉप १० बिज़नेस
आप प्लास्टिक के सामानों की मैन्यूफैक्चरिंग का बिजनेस कर सकते है आप अनेक प्रकार की प्लास्टिक की वस्तुएं बना सकते है जैसे खिलौने, पाइप, ड्रम, पानी की टंकी, पानी का नल, प्लास्टिक की सस्ती, ग्लब्स, प्लास्टिक के सीट कवर, साइकिल पैडल इत्यादि।
आप एक से दो मशीन लगा कर इस बिजनेस को आसानी से सुरू कर सकते हैं वो भी अपने घर से यह एक बेहतरीन बिजनेस है जो कभी भी खत्म नहीं होने वाला है और आने वाले समय में प्लास्टिक की वस्तुएं अधिक चलने वाली है जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
सोसल मीडिया मार्केटिंग(Socal midiya marketing)टॉप १० बिज़नेस
सोसल मीडिया मार्केटिंग आज अत्यधिक चलने वाला बिजनेस बन गया है क्युकी आज सभी लोग online खरीदादरी कर रहे हैं इस बिजनेस में आपको ट्रेनिंग ली जरूरत होती है
आप किसी भी सोसल मीडिया की मार्केटिंग करना सीख कर महीनो के लाखो रूपये कमा सकते है आप फेसबुक या इंस्टाग्राम मार्केटिंग सीखेंगे तो अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
मेडिकल हाल(Medical hal business)टॉप १० बिज़नेस
मेडिकल हाल का बिजनेस तो आप जानते ही है की कितना चलने वाला बिजनेस है अगर आपका मेडिकल हाल बहुत अच्छा चल रहा है तो आप दिन के 5 से 6 हजार तो आसानी से कमा सकते है आज जहा सभी लोग बीमार हो रहे है इसे देख कर मेडिकल और डॉक्टरी सबसे ज्यादा चल रहा बिजनेस है
मोबाइल शॉप या मोबाइल रिपेयरिंग(Mobile Shop or Ripeyaring)टॉप १० बिज़नेस
मोबाइल रिपेयरिंग बिजनेस आइडिया आप तो जानते ही आज सभी लोगो के हाथो में मोबाइल है और जिसके पास नही है वो किस्त पर मोबाइल ले ले रहा है तो आप मोबाइल शॉप या मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस कर ले आपको कभी पैसे की कमी नही पड़ेगी।
यह एक बेहतरीन बिजनेस है जिसमे आप सुरू में काम पैसे कमाएंगे लेकिन दिन पे दिन बढ़ता है जायेगा क्युकी आप कोई भी दुकान या बिजनेस करेंगे थोड़ा समय लगता है उसे चलने में।
नर्सरी या होम डेकोरेशन(Nursery or Home decoration)टॉप १० बिज़नेस
नर्शरी का बिजनेस भी कभी खत्म ना होने वाला बिजनेस है इसे आप थोड़े दिनों की ट्रेनिंग के बाद सुरू कर सकते है इसमें आपको सुरू में तो कम पैसे मिलेंगे लेकिन
जब आपको लोग जान जायेंगे तो आपकी अच्छी कमाई होगी वो भी कम पैसे में वो भी एक जगह बैठ कर। इस बिजनेस के लिए आपको जानकारी के साथ 6 से 7 बिस्सा जमीन की भी जरूरत पड़ेगी जो की सड़क के पास रहेगी तो अच्छा रहेगा।
आप नर्सरी के साथ होम डेकोरेशन का काम भी कर सकते है जैसे आप किसी के घर को सजाना है पेड़ रहा पौधों से तो आप उसके घर के हिसाब से ठीका लेकर उसके घर को पेड़ पौधों से सजा सकते है यह एक बेहतरीन और प्रोफेशनल बिजनेस है आप इसका थोड़ा सा प्रचार कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं।