10000 में कौन सा बिजनेस करें? || सबसे अच्छा कम लागत के बिजनेस

10000 में कौन सा बिजनेस करें? दोस्तो हम आपको बता रहे हैं की 10000 में कौन कौन सा बिजनेस आप सुरू कर सकते है आप l0000 से 20000 के बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे आप एक अच्छे बिजनेस की शुरुआत कर सके 10000 में कौन सा बिजनेस करें?

Table of Contents

सबसे अच्छा कम लागत के बिजनेस

हैलो दोस्तों आज सभी लोग परेशान है job कर कर के तो हम लाए है कुछ ऐसे बेहतरीन बिजनेस आईडिया बता रहे है जिसे आप 10000 से 20000 में सुरू कर के अपना छोटा बिजनेस बड़े बिजनेस में बदल सके हमे पैसा क्यों कमाते हैं अपने परिवार के लिए तो हम क्यों ना ऐसा बिजनेस सुरू करे जिसे आपके परिवार का कोई भी सदस्य कर सके

हमें छोटा ही सही खुद का मालिक बनाना चाहिए आप छोटे बिजनेस से एक बड़े बिजनेस की बुनियाद भर रहे हैं। जिसे अपने बच्चो को सौप सके तो आज की कोई अच्छा सा बिजनेस सुरू करें ।

LED बनाने का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

LED बनाने का बिजनेस एक बहुत ही सस्ता और अच्छा बिजनेस है आरसी इसको आप घर पर रहकर कर सकते हैं और इसकी डिमांड भी मार्केट में अधिक रहती है इस बिजनेस को आप 10000 से सुरू कर सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है

पेन बनाने का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

पेन बनाने का बिजनेस एक बहुत अच्छा बिजनेस है जिसे हम कम लागत से और घर पर रहकर कर सकते है इस बिजनेस को आप 10000 में सुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको कुछ रा मटेरियल की जरुरत होगी जिससे आप पेन बना सकेंगे जैसे – इंक, एडाप्टर, कैप, टिप्स, बैरल इत्यादि

इस बिजनेस को आप आराम से मार्किट में चला सकते है |

चप्पल बनाने का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

इस बिजनेस को भी आप घर से सुरु कर सकते है आप चप्पल बना कर अपने मार्किट में होलसे कर के अच्छा पैसा कमा सकते है इसमें बिजनेस को आप मेनुअल मशीन से सुरु कर सकते है जैसे जैसे आपकी मार्किट बड़ी होगी आप आटोमैटिक मशीन लेकर इसका बिजनेस कर सकते है

इस बिजनेस को आप 15000 से 20000 में सुरु कर सकते है जिसमे आपका मटेरियल भी कुछ मिलेगा अगर आप मशीन खरीदना चाहते है या जानकारी लेना चाहते है तो ASV इंजीनियर से संपर्क करे मोबाइल नम्बर- 8882614002

झाड़ू या मौप बनाने का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

इस बिजनेस को भी आप घर से सुरु कर सकते है इसमें आपको मौप बनाना होता है मोक जिससे आप अपने घर का फ़र्स साफ करते है मौप को बना कर आप अपने मार्किट में आसानी से बेच सकते है क्युकी आज सभी लोग खड़े खड़े घर साफ(पोछा लगाना) करना चाहते है  इस बिजनेस को आप 10000  से सुरु कर सकते है मौप बनाने की मशीन की कीमत लगभग 7000 होई तथा वही आपको मौप बनाने का रा मटेरियल भी मिलेगा जिसे आप 3000 में सुरु कर सकते है |

आप ( पलुठी ) कोमल झाड़ू बनाने का बिजनेस भी 10000 से सुरु कर सकते है इसमें आपको रॉ मटेरियल ख़रीदना होगा तथा वही इसे बनाने की मेनुअल मशीन भी मिल जाएगी जिसे आप घर से सरू कार सकते है  |

दोना पत्तल बनाने का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

दोना पत्तल का बिजनेस तो आप जानते ही है की कितना चलने वाला बिजनेस है इसे आप घर से सुरु कर सकते है वो भी बिलकुल कम लागत से आप 10000 की लागत से से इस बिजनेस को सुरु करें अगर आपको मशीन खरीदनी है और मटेरियल भी तो आप ASV इंजीनियर से संपर्क करे मोबाइल नम्बर- 8882614002

धूप बत्ती बनाने का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

धूप बत्ती बनाने का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है इसके डिमांड ज्यादा होती है तथा इसे बनाने में लागत कम लगती है आप इसका मटेरियल घर पर तैयार कर सकते है

मटेरियल के बाद इसकी मशीन होती है इसकी मैनुअल मशीन की कीमत 12000 से 13000 पड़ेगी मशीन से धूप बत्ती बनाने के बाद आप एक सीलिंग (पैकिंग) मशीन से पैक कर मार्केट में आसानी से बेच सकते है  आप इस बिजनेस को 13 से 16 हजार में सुरू कर सकते है

अचार का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

अचार बनाने का बिजनेस एक बहुत की अच्छा बिजनेस है जिसे महिलाये बचपन से करती आ रही है अगर आप बहुत अच्छा अचार बना लेते है तो आप इस बिजनेस को सुरु करे आप अचार बना कर उसकी पैकिंग कर मार्किट में या केराना की दुकान पर आसानी से बेच सकते है आप इस बिजनेस को बड़े लेवल पर करने के लिए अपने नाम की पैकिंग कर मार्किट में अचार बेच सकते है

मशाले का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

मशाला का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है जिसे आप घर से सुरू कर सकते है मशाला पीसने की मशीन खरीद कर आप इस बिजनेस को सुरू कर सकते है आप बाजार से थोक में मशाला खरीद कर उसकी पैकिंग कर के भी मार्केट में बेच सकते है लेकीन अगर आप खुद का पीसा मशाला पैकिंग कर बेचेंगे तो अच्छा रहेगा क्युकी मार्केट में मिलावटी मशाले ज्यादा बिक रहे हैं।

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

अगरबत्ती का बिजनेस आप 12000से 20000 हजार में सुरू कर सकते सकते है लेकिन इतने में आपको मैनुअल मशीन मिलेगी अगर आप अटोमैटिक मशीन खरीदेंगे तो उससे ज्यादा कमाई कर सकते है अटोमैटिल मशीन आपको 65 हजार से 70 हजार में मिल जायेगा ।  आप अगरबत्ती को बना कर उसे पैकिंग कर मार्केट में बेचेंगे तो अच्छा रहेगा

पेप्सी बनाने का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

पेप्सी का बिजनेस एक सिजानी बिजनेस है जो सिर्फ गर्मी में चलता ही इस बिजनेस में आप कई प्रकार की पेप्सी तैयार कर बेच सकते है जैसे बोतल वाली पेप्सी, प्लास्टिक के बोतल वाली पेप्सी तथा पालथिन वाली पेप्सी जो 1 रुपए की होती है

आप अगर अच्छा पैसा कमाना चाहते है और आपकी सुरूवात हो तो आप पालथीन की पेप्सी बनाए इसमें आपको कुछ रॉ मटेरियल की जरूरत होगी जैसे पेप्सी पालथीन बंडल, पेप्सी बनाने वाला कैमिकल, चीनी, पेप्सी को पालथीन में भरने के लिए एक टोटी तथा एक पैकिंग मशीन

इस बिजनेस को आप गांवो में कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। इस बिजनेस को आप 10000 में आराम से सुरू कर सकते है ।

सिगरेट बनाने का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

अगर आप देहात एरिया में है तो आपके लिए सबसे अच्छा और सबसे सस्ता बिजनेस है सिगरेट बनाने का बिजनेस इस बिजनेस को आप 5000 से 6000 में सुरू कर सकते हैं

इसमें आपको 2000 से 2500 की सिगरेट फीलिंग मशीन मिल जायेगी और आप ऑनलाइन ही सिगरेट में बारे जाने वाली सुरती और सिगरेट रॉ मटेरियल मगा सकते है तथा सिगरेट बनाने के बाद आप गुमती में बेच सकते है तथा जब आपकी सिगरेट बिकने लगे या आपको लगे कि अब हमारी मार्केट बन गई है तब सिगरेट बनाने की बड़ी मशीन लगा सकते है

सब्जी बेचने का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

सब्जी बेचने का बिजनेस तो आप जानते ही है की आप 5000 से 10000 में सुरू कर सकते है आप चाहे तो इसे सड़क के किनारे पर रखकर बेच सकते है या रूम लेकर । यह lockdown का सबसे अच्छा बिजनेस रहा है जो कभी बंद नहीं हुआ ।

Blogging का बिजनेस

Blogging एक बहुत अच्छा बिजनेस है लेकिन इसमें आपको बहुत सब्र और थोड़ी बहुत जानकारी की जरूरत होगी इसमें आपको जिस चीज के बारे में जानकारी रहती हैं उसके बारे में लिखना होता है ब्लॉगिंग आप मोबाईल से भी कर सकते है

इस बिजनेस को आप फ्री में भी कर सकते है लेकिन आप 5 से 6 हजार लगाएंगे तो आपको जल्दी सफलता मिलेगी या एक ऑनलाइन वर्क है अगर आपका कॉन्टेंट लोगो को पसंद आ रहा है तो आप Google Adsense से जल्दी से पैसे कमा सकते है ।

सिलाई का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

सिलाई का बिजनेस यह एक घर का बिजनेस है जिसे महिलाए घर पर रहकर करती है तथा पुरुष दुकान लगा कर इसका बिजनेस कर सकते हैं इस बिजनेस को आप 10000 से 15000 में सुरुवकर सकते है ।

बाल बनाने का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

बाल बनाने का बिजनेस भी बहुत सस्ता बिजनेस है इसे आप 10000 में सुरू कर सकते है आप मार्केट में एक रूम लेकर कर सकते है ।

गाड़ी धुलाई का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

इस बिजनेस को हम 10000 से बड़े आराम से सुरु कर सकते है इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको एक रूम की जरुरत होगी तो मार्किट से तोडा दुरी पर रहे तथा जहाँ पानी निकासी की अच्छी व्यवस्था रहे क्युकी गाड़ी धुलाई में पानी की ही जरुरत  रहती है

साईकिल रिपेरिंग का बिजनेस(10000 में कौन सा बिजनेस करें?)

साईकिल रिपेयरिंग का बिजनेस लोग दिन पे दिन छोड़ते जा रहे है लेकिन यह एक अच्छा बिजनेस है इसमें आपको कम लागत लगती है तथा ज्यादा फायदा होता है इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक रूम लेना होगा तथा रिपेरिंग के सभी सामान और भी कुछ एक्स्ट्रा सामान लगता है साईकिल रिपेरिंग के बिजनेस को आप 10000 से सुरु कर सकते है

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | 15+Best Part Time Business Ideas in Hindi

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women

कम लागत का बिजनेस || 22 ऐसे बिजनेस आइडिया जिसे आप कही और कभी भी सुरु करे

गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Top Business ideas in Hindi

Wedding Photography business ideas in Hindi || 00 रूपये में फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें

1 लाख में बिजनेस || 12 महीने चलने वाला बिजनेस(2022)

120+व्यवसाय लिस्ट || 2022 Business list in Hindi

Leave a Comment