नए ट्रेडर मार्किट से क्यों नहीं पैसे बना पाते है(Why new traders are not able to make money from the market)
नए ट्रेडर मार्किट में पैसे कमाना चाहते है लेकिन बना नहीं पाते है ऐसा क्यों होता नए ट्रेडर्स के साथ आज हम इस पोस्ट इसी प्रॉब्लम के बारे बात करेंगे नए ट्रेडर्स की कुछ हैबिट है जो लगभग सभी नए नए ट्रेडर्स में होती है |
नए ट्रेडर मार्किट से क्यों नहीं पैसे बना पाते है
नए ट्रेडर्स मार्किट में काफी excitement के साथ आते है और वह ट्रेड प्लेस करने के भूखे होते है और इस excitement में ओ बहोत ऐसी गलती कर देते है जिससे उन्हें भारी नुकशान का सामना करना पड़ता है फिर स्ट्रेस में आ जाते है या फिर उन्हें गुस्सा आ जाते ओ लोग रिवेंज ट्रेडिंग करने लगते जिसका परिणाम ये होता है की ओ अपना सारा पैसा गवा देते है फिर उनके पास पस्तावा के आलावा कुछ नही मिलता है
अधिक उत्साह और हानि का भय(More Excitement And Fear of Loss)
एक नया ट्रेडर सुबह उठता है और बहोत excited होता है और इंतजार करने लगता है कब मार्किट खुले और मै अपनी ट्रेड लू ओ अपना कंप्यूटर ओपन करते है और मार्किट में घंटो पहले हे बैठ जाता दिमाग बहोत कुछ चल रहा होता है ओ अपने कैपिटल को देखता है और सोचने लगता है की मैंने कितना मेहनत से इस पैसे को कमाया है और उसे नुकसान होने का डर होने लगता है |
इसके बाद ओ ऑनलाइन कुछ वीडियो देखता है किसी ऑनलाइन गुरु को फॉलो करता है और उसके बाद जैसे ही मार्किट खुलती है ओ अपनी दिन की पहली ट्रेड ओपन कर देता है और वह जब एक या दो ट्रेड नुकसान करने के बाद ओ काफी डर जाता है और उसी डर के साथ वह फिर ट्रेड ओपन कर देता है |
और जैसे ही वह ट्रेड जित जाता है अब वह इस चीज याद कर लेगा और पिछली सारी बातो को भूल जाता है कुछ टाइम पहले उसके साथ हो रहा था अब वह अपने कैपिटल को दोगुना करने में लग जाता है और वह अपनी इन्ही सब गलतियों की वजह से कुछ हप्तो या फिर महीनो में अपना सारा पैसा खो देता है
शेयर बाजार का अधुरा ज्ञान(incomplete knowledge of stock market)
आजकल लोग थोड़े ऑनलाइन विडियो देखकर उन्हें यही लगने लगता है अब मै भी मार्किट से पैसे कमा सकता हु आपको समझना होगा की अगर शेयर मार्किट से पैसे कमाना इतना आसान होता तो अधिकतर लोग नुकशान क्यों करते कुछी लोग शेयर बाज़ार से पैसे कमा पाते है और ये वाही लोग जिनके पास मार्किट का बेहतर ज्ञान है इसलिए जब तक हमें शेयर बाज़ार को पूरी तरह से समझ और सिख न ले तब तक हमें बजार में पैसे नहीं लगाने चाहिए |
आप सोचो हम लोग 20k-30k की जॉब करने के लिए दो या तिन साल पढ़ते है उसके बाद हमें एक छोटी सी जॉब मलती है तो आप ये कैसे सोच लेते है की स्टॉक मार्केट से बहोत पैसा बना लेंगे बस कुछ ऑनलाइन विडियो और पोस्ट पढके |
शेयर बाज़ार के जोखिम को न समझना(Not understanding the risks of the stock market)
शेयर बाज़ार में आप तेजी से पैसे कमा सकते है सच है लेकिन ये भी सच है की आप उतनी ही तेजी से पैसे को गवा भी सकते है अगर आप शेयर बाज़ार के जोखिम को नजरअंदाज किया तो आप एक बड़ा नुकशान कर सकते है इसलिए आप रिस्क को कभी नजर अंदाज न करे क्योंकि जब आप मार्किट में होते है |
उस टाइम रिस्क का ध्यान देना थोडा मुस्किल हो जाता है लेकिन हमें करना पड़ेगा नहीं तो आप कभी भी एक सफल ट्रेडर नहीं बन पाएंगे अगर आप एक नए ट्रेडर है तो और आपका कैपिटल एक लाख या उससे थोडा अधिक है तो आपको 1%-5% तक अधिकतम रिस्क लेना चाहिए उससे अधिक नहीं है |
हर एक ट्रेड पर और अगर लगातार दो ट्रेड नुकशान में चली जाती है तो उस दिन और कोई ट्रेड नहीं लेनी चाहिए क्योंकि जब आपका नुकशान होगा तो आपको स्ट्रेस होगा जिससे आप सही निर्णय नहीं लेंगे और आप और जादा नुक्सान कर लेंगे
योजनाओ को नजरअंदाज कर विचारो पर ट्रेड लेना(Ignoring plans and taking trades based on ideas)
नए ट्रेडर की सबसे बड़ी गलती यही होती है की वह अपने Trading plan को भूल कर अपने विचारो के अनुसार ट्रेड लेने लगते है और वो ऐसा इसलिए करते है की मार्किट कभी-कभी उन्हें लाभ दे देती है |
ऐसा करने पर लेकिन आप को समझना होगा की आप ट्रेडिंग में पैसे कमाने के लिए आये है और ओ भी लम्बे समय तक इसलिए हमें फैक्ट पर ध्यान देना चाहिए न की इमोशनल होक ट्रेड प्लेस करे जब आप इमोशनल होक चार्ट देखेंगे तो आपको वही दिखेगा जो आप देखना चाहते है |
लेकिन जब आप फैक्ट के अनुसार देखेंगे तो आपको रियल चीजे दिखेंगी आखिर मार्किट में हो क्या रहा है इसलिए हमेशा अपने trading plan को फॉलो करे न की अपने विचारो को |
रातो-रात अमीर बनाने के ख्वाब देखना(dream of getting rich overnight)
नए ट्रेडर बिलकुल भी टाइम वेस्ट नहीं करना चाहते है उन्हें रातो – रात अमीर बनाना होता है क्योंकि फिल्मो में भी यही दिखाया जाता है ट्रेडर्स की छवि को समाज में ऐसे ही दिखाया जाता है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है हा ये सच है की ट्रेडिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हो जो की आप 9 से 5 की जॉब से पूरी जिंदगी में भी न कमा पाओ लेकिन ये सब एक दिन में नहीं होगा |
उसके लिए हमें टाइम देना होगा सीखना होगा समझना होगा सालो लग जाते है एक सफल ट्रेडर बनाने में इसीलिए आप अगर रातो-रात अमीर बनने का ख्वाब देख रहे है तो गलत जगह इंट्री कर लिए है
अनुच्छेद या शीर्षक में दिए गए एजुकेशन कंटेंट के संबंध में एक डिस्क्लेमर शामिल हो सकता है जो उपयोगकर्ताओं को निम्नलिखित मामलों के बारे में जागरूक कर सकता है:
- सामग्री का उद्देश्य: एक एजुकेशन कंटेंट डिस्क्लेमर उपयोगकर्ताओं को सूचित कर सकता है कि सामग्री केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और यह किसी विशेष उद्देश्य के लिए नहीं है। यह ज्ञान, जानकारी, योग्यता या परामर्श की जगह नहीं ले सकती है।
- त्रुटियों की संभावना: यह एक दिस्क्लेमर उपयोगकर्ताओं को आवश्यकता के लिए सूचित कर सकता है कि किसी एजुकेशन कंटेंट में त्रुटियों की संभावना हो सकती है। यह विशेष रूप से वैधता, सटीकता और पूर्णता की दृष्टि से लागू होता है। इसलिए, प्रयोक्ता अपनी ज़िम्मेदारी में यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें सामग्री की पुष्टि करने के लिए अन्य स्रोतों की जांच भी करनी चाहिए।
39 Trading Rules From Trading Habits In Hindi ( 1 से 6 Rules ) इसे भी पड़ें