1 Din Me GHAS SUKHANE KI DAVA

आज हम आपको कुछ ऐसी दवा के बारे में बतायेगे जो फसल में भी काम करती है हम आपको 1 Din Me GHAS SUKHANE KI DAVA के बारे में बतायेंगे और कुछ ऐसी दवा के बारे में भी बतायेगे जो की मोथे घास को जड़ से ख़त्म की और दूब घास ख़तम करने की तथा कुछ ऐसी दवाओ के बारे में भी बतायेंग जो सभी घास को खतम करती है तथा सभी खरपतवार नाशक दवाइयों के नाम की list

खरपतवार नाशक दवाइयों के नाम list

दोस्तों खेत की घास हमें बहुत परेसान करती है हमें खेत में खेती करने से जादा खेत की घास निकलने में समय लगता है लेकिन हम चाहे तो खेत की घास को 1 से 2 फसल के लिए ख़तम कर सकते है वो भी बहुत आसानी से |

दोस्तों घास कभी भी हमेसा के लिए ख़त्म नहीं होती क्युकी घास के बिज मिटटी में हमेसा उपलब्ध रहते है इसलिए घास के बिज को फल कर झड़ने न दे उसे सही समय पे ख़तम कर दे |

GHAS SUKHANE KI DAVA( घास सुखाने की दवा)

1. पेंडीमिथिलिन ( सभी फसलो में खरपतवार की दवा )

यह एक ऐसी दवा है जो घास को जमने से रोकती है इस दवा का प्रयोग हम धान, गेहू, भिन्डी, नेनुआ, मुली लौकी तथा अन्य सभी चीजो में कर सकते है

लेकिन इसका प्रयोग सिमित समय के लिए कर सकते है इसका प्रयोग हम जुताई या बुआई के 48 घन्टे के अन्दर की कर सकते है उसके बाद ये कम नहीं करगे |

यह मिटटी पे एक लेयर बना कर घास को उगने से रोकती है इसका प्रयोग घास वर्गी फसलो में न करे जैसे पालक ,चौलाई, बजड़ा इत्यादी

पेंडीमिथिलिन का प्रयोग हम 3 या 4 या 5 ml पर लिटर कर सकते है जैसी खेती वैसा प्रयोग |

2. परख (Parakh) {1 दिन में घास सुखाये} 

1 Din Me GHAS SUKHANE KI DAVA

1 Din Me GHAS SUKHANE KI DAVA यह सभी घास को सिफ 1 से 2 दिन के अन्दर सुखा कर ख़तम कर देती है यह भारत की कंपनी द्वारा बनाई गई है इसका उपयोग हम 150 ml से 200 ml 15 लीटर पानी में का सकते है

3. सोसाइटी (Society) {फसल में खरपतवार की दवा}

यह एक बहुत ही अच्छी दवा है जिसे आप किसी भी फसल में सेवई नामक घास को सुखाने के लिए प्रयोग कर सकते है इसका प्रयोग हम 2 से 3 ml प्रति लीटर करते है

लेकीन (सोसिइटी) दवा तभी अच्छा काम करती है जब घास छोटी और नाजुक हो इसलिए हमें तभी इसका प्रयोग कर देने चाहिए |  

https://kishanjagran.in/फसल में खरपतवार की दवा

4. एक्सेल मेरा 71(Excel Mera 71) { मोथा घास को जड़ से ख़त्म करने की दवा }

यह एक बहुत की अच्छी दवा है क्योकि यह मोथे को जड़ से ख़त्म करता है मोथे की 7 अडिया होती है जिसे ये 1 से 2 सतहों तक ख़तम कर देता है और सभी घासों को ख़तम कर देता है

ये पैकिट में आता है 120 से 140 रूपये पैकिट आता है जिसे हम 10 लीटर पानी में मिला कर छिड़कते है | मोथे को जड़ से ख़तम करने में बहुत असर दार है |

https://kishanjagran.in/मोथा घास को जड़ से ख़त्म करने की दवा
GHAS SUKHANE KI DAVA

यह भी excel mera 71 के ही जैसा है इसका उपयोग भी 10 लीटर पानी के लिए किया जाता है |

5. 2 4 D ( दूब घास ख़तम करने की दवा )

2 4 D दूब घास ख़तम करने की एक बहुत ही अच्छी दावा है यह दूब घास के साथ सभी घास ख़त्म कर कर सुखा देती है तथा अगर यह किसी सब्जी के पेड़ पर भी पड जाये तो उस पेड़ को सुखा देती है इसका उपयोग 5 से 6 ml प्रति litter प्रयोग होता है

https://kishanjagran.in/ दूब घास ख़तम करने की दवा

हेल्लो दोस्तो हमारी पोस्ट पड़ने की लिए धन्यवाद अगर हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे और दोस्ती को भेजिए और कोई गलती हुई हो तो हमें बताइए हम उसमे सुधार करेंगे |

10+ Business Tips in Hindi [2021] | बिज़नेस टिप्स हिंदी में

Vermicompost 50 kg Price | How is vermicompost prepared? | Compost

5 Gav Me Karne Layak Business | गाव में करने लायक बुसिनेस

12 Agriculture Business Ideas Hindi 

करेमुआ की खेती से कमाए 3000 से 4000 रूपये प्रति माह

Leave a Comment

Exit mobile version