<

10+ Business Tips in Hindi [2022] | बिज़नेस टिप्स हिंदी में

Business Tips in Hindi क्या आप बिजनेस सुरु करना चाहते है आप हमारे business tips को एक बार जरुर पढिये आपको अपने बिजनेस की सुरुआत करने में आसानी होगी तो जरुर एक बार पढिये हमारे कुछ business tips |

Business Tips For Beginners

1 अगर आप बिज़नेस सुरु करने जा रहे है तो हमें देखना चाहिए की हमारा मन किस बिज़नेस में लग रहा है और हमें कितनी जानकारी है जानकारी कम भी है तो कोई बात नहीं आप जानकारी ले ले |

2 हमें बिज़नेस में ये देखना चाहिए की हमारा बिजनेस कभी बंद तो नहीं होगा या कभी उसकी डिमांड कम तो नहीं होगी

3 हम जो बिजनेस सुरु कर रहे है उसकी डिमांड कैसी है और वो custumar को पसंद तो आयेगे अगर आप नया चीज बना रहे है तो मार्किट में उतर कर ही समझ में आएगा

4 हमें बिजनेस में सुरु से ही मार्जिन होनी चाहिए

5 बिजनेस में आपके घर का या कोई दोस्त होना चाहिए आप business अकेले नहीं चला सकते

6 हमें अपने बिज़नेस प्लान को लिखना चाहिए

7 हमें अपने बिजनेस के बारे में पूरी search कर ले की हमें अपना business कहा और कैसे सुरु करना चाहिए तथा वहा उसकी मांग क्या है

8 हमें अपने कांटेक्ट बढ़ाने चाहिए जैसे – अगर हमें दुकान खोलनी हो तो हमें होलसेलर से संपर्क करना चाहिए नहीतो जमीन बेचना खरीदने वाले business में वकील से

9 हम अपने business का registration करवा लेना चाहिए और GST भी बनवा ले

10 BUSINESS में सबसे बड़ी बात है विश्वास और व्यव्हार सही होना चाहिए

11 आपको कुछ ऐसा काम करना चाहिए की आपका Custumar आपसे हमेसा जुड़ा रहे

12 आप अपने साथ उन्ही लोगो को काम पे रखे जो tailented के साथ साथ आपके काम को अपना काम समझे और आपके काम के लिए हमेसा Active रहे

नोट – अपने custumar की Cumplen को कभी ignor मत कीजिए उन्हें solve कीजिए तथा custumar की डिमांड के हिसाब से काम कीजिए जो custumar कमप्लेंन करता है वो आपके साथ हमेसा रहेगा जो custumar कमप्लेंन नहीं करते उनका कोई भरोसा नाही होता

5 Gav Me Karne Layak Business | गाव में करने लायक बुसिनेस

Vermicompost 50 kg Price | How is vermicompost prepared? | Compost

Lockdown Business Ideas In Hindi खेती करो

Leave a Comment

Exit mobile version