बरसात में भिंडी की खेती कैसे करें || भिन्डी की खेती से कमाई करे 7000 से 8000 हजार रूपये प्रति बिस्से

बरसात में भिंडी की खेती कैसे करें ? भिन्डी की खेती से कमाई, भिंडी का बीज कैसे बोए? भिन्डी में खरपतवार नाशक दवा, भिंडी कितने दिन में फल देने लगती है, भिन्डी की खेती कब और कैसे करे, जाने भिन्डी की खेती करने से 5 फायदे तथा भिन्डी की तोड़ाई कैसे करे और जाने भिन्डी में लगने वाले रोग तथा जाने भिन्डी बोने के 4 तरीके

भिन्डी की खेती से कमाई

हेल्लो दोस्तों भिन्डी की खेती आज के दौर की सबसे बढ़िया खेती है इसमें मेहनत तो है लेकिन इससे हम 1 बिस्से में लगभग 7000 8000 रूपये कमा सकते है

इसे सभी लोग नहीं करते क्योंकी इसमें खुजली के रेसे होती है और इसकि देख रेख में थोड़ी भी कमी हुई तो आपका बहुत नुकसान हो जायेगा लेकीन आप देख रेख करे और सही समय पर दवा का उपयोग कर इसे नुकसान से बचा ले रहे है तो इसमें आप को बहुत फायदा होगा

इसे आप हर दुसरे दिन तोड़ सकते है और इसका पेड़ बहुत लम्बे समय तक फलता है ये आप के खेत की उपजुकता पर निर्भर करता है की आपका पेड़ कितने दिन तक फलेगा |

भिन्डी के लिए बिज(भिंडी की खेती कैसे करें)

भिन्डी के लिए मै आप को संकर (Hybrid) बिज की ही सलाह दूंगा क्योंकी इनमे फल बहुत सुन्दर, बड़ा और जादा लगता है और इसमें देशी भिन्डी की अपेच्छा रोगों से लड़ने की छमता जादा होती है और ये जादा दिन तक आपको फल देते है |

लेकिन अलग अलग कंपनियों के बिज की (Quality)  छमता अलग अलग होती है इसलिए आप थोडा महगे तथा अच्छे (Quality) के बिज चुने | क्योंकी पैसा एक बार ही लगागा और पेड़ तो जादा दिन तक रहेगा |

भिंडी कब लगाना चाहिए?(भिंडी की खेती कैसे करें)

वैसे तो भिन्डी सालो साल मंडी में बिक रही है लेकिन ठंडी में भिन्डी के पेड़ की बढ़ोतरी बहुत कम होती है और फल भी कम लगता है लेकिन ठंडी में भिड़ी का भाव अधिक रहता है आप चाहे तो ठंडी में भी भिन्डी की खेती कर अच्छा पैसा कमा सकते है

 लेकिन भिन्डी गर्मी और बरसात में ही जादा बोई जाती है बरसात में भिन्डी की खेती सबसे जादा पैसा देती है |

 गरमी में भिन्डी की बुआई फरवरी से मार्च माह में की जाती है और बरसात में जून से जुलाई माह में की जाती है

भिन्डी के लिये खेत की तैयारी(भिंडी की खेती कैसे करें)

भिन्डी के लिए हमें आपने खेत की कई बातो पर ध्यान देना चाहिये जैसे की हमारे खेत में खर पतवारो की संख्या कैसी है अगर आप के खेत में मोथा जादा है तो आप नवम्बर के अंत में ही उसपे sempra धानुका कम्पनी की या exal mera 71 या raundaph दवा का उपयोग कर के उसे सुखा दे |

उसके बाद खेत को बोने से एक माह या 15 दिन पहले ही 1 या 2 बार जोतवा दे इससे आप का खेत सुस्ता लेगा और जमीन के कुछ किटनासक भी मर जायेंगे उसके बाद आप आपने खेत में टाईकोडर्मा मिली गोबर की खाद छिट के उसे 1 बार नौहरा से जोतवा दे उसके बाद खेत को 1 बार रोतावेटर से जोतवा दे ताकि खेत की मिटटी भुरभुरी हो जाये अगर आप डाई , यूरिया ,पोटास डालना चाहते है तो डाल सकते है

भिंडी का बीज कैसे बोए?(भिंडी की खेती कैसे करें)

हमारे यहाँ भिन्डी को चार तरीको से बोया जा सकता है

 (1) मेड पर –   हमें आपने खेत में फावड़े की मदद से 1 फुट पतली मेड बना कर उसपर हमें भिन्डी के बिज को गोद देना चाहिये इसी प्रकार हमें दूसरी मेड को भी 1 फुट चौड़ा बना कर मेड पर भिन्डी को गोद दे और इसी प्रकार हमें पुरे खेत को बोने के बाद कुछ दिनों बाद उसमे पानी भर देना चाहिये ताकि बिज नमी पके अच्छे से जाम (उग) जाये |

(2) हलकी नाली (गुच्ची )बना कर – हमें अपने खेत को छोटी छोटी क्यारियों में बाट कर    खेत में हलकी नाली (गुच्ची) बना कर उसमे भिन्डी के बिज को बो देना चाहिये और फिर उसी प्रकार हमें दूसरी नाली (गुच्ची) 1 फुट की दुरी पर बना कर भिन्डी को बोना चाहिये इसी प्रकार हमें पुरे खेत को बो देना चाहिये और उसके बाद सभी नालियों को तोप देना चाहिये  

(3) ट्रेक्टर से भिन्डी बोना हमें आपने खेत में ट्रेक्टर से भी भिन्डी बो सकते है हमें ट्रेक्टर में नौहरा लगा कर खेत को इस प्रकार जोते की ट्रेक्टर के पीछे एक सामान और सीधी नाली बनती चली जाये और फिर इसी प्रकार हमें पुरे खेत में नाली बना कर हमें बिज को बो देना चाहिये और फिर उस नाली को तोप कर उसे पुरे खेत को क्यारियों में बाट देना चाहिये |  

हमें सभी तरीको में भिन्डी की दुरी गरिमी की दिनों में 6 से 7 इंच तथा बरसात के दिनों में 7 से 8 इंच रखनी चाहिये और सभी तरीको में पानी भरने से पहले पेंटा मैंथलीन का छिड़काव् कर देना चाहिये ताकि घास जल्दी न उगे

भिन्डी की सिचाई(भिंडी की खेती कैसे करें)

अगर हमारे खेत में अच्छी नमी है तो हमें 5 से 6 दिन रुक कर ही पानी बारे निहितो हमें दुसरे दिन ही पानी भर देना चाहिए हमें खेत में पानी बहुत हल्का भरना चाहिए पेड़ उगने के बाद हमें खेत में जरुरत के अनुसार पानी भरते रहना चाहिए

भिन्डी में खरपतवार नाशक दवा(भिंडी की खेती कैसे करें)

जब भिन्डी की बुआई होती है तब हमें 48 घंटे के अन्दर ही पेंटा मैंथलीन का छिड़काव् कर देना चाहिये ताकि घास जल्दी न उगे हमें भिन्डी को 1 से 2 बार गुड़ाई कर दे अगर आपके खेत में जादा घास है तो नहीतो हमे खेत की घास खुरपी से निकल लेना चाहिए

भिन्डी में लगाने वाले रोग(भिंडी की खेती कैसे करें)

भिन्डी में सबसे पहले उकठा रोग लगता है इसलिये जब भिन्डी का पेड़ 3 से 4 इंच का हो जाये तो उसपर जादा ध्यान दे और एक भी पेड़ सुखाना चालू हो तो उसपर दावा का छिड़काव् करे और फिर कुछ दिनों बाद भिन्डी के पेड बड़ा होगा तो कई प्रकार के रोग लगाने चालू हो जायेंगे

जैसे- लाल मकड़ी , वाईट फ्लाई , ढोल, हरे मच्छर, फतिंगा इत्यादि हमे समय समय पर दवा का उपयोग कर अपनी फसल को बचाना पड़ेगा हमें आपने खेत में हमेसा ध्यान रखना पड़ेगा |

भिन्डी की तोडाई(भिंडी की खेती कैसे करें)

हमें अपने भिड़ी की तुड़ाई हर दुसरे दिन करना अनिवार्य है नहीतो भिन्डी कडी हो जाएगी और तोड़ने में परेशानी होगी वैसे तो भिड़ी बहुत आसानी से टूट जाती है भिन्डी को हल्का सा मोड़ना पड़ता है और टूट जाती है

भिन्डी में बहुत रसे होते है जो हमारे हाथ हो खराब कर देते है इसलिए हम जब भी भिन्डी तोडे तो रबड़ का दस्ताना पहन के ही तोड़े जिससे हाथ में भिन्डी का पानी भी नही पड़ेगा

भिन्डी तोड़ते समय हमें ध्यान देना चाहिए की हमें पुरे कपडे पहने रहना चाहिए नहीतो सरीर खुजलाने लगता है बरसात की भिड़ी में खुजलाहट कम होती है लेकिन तभी भी हमें पुरे कपडे पहन के ही भिन्डी तोड़े |

5 फायदे भिन्डी की खेती से(भिंडी की खेती कैसे करें)

  1. की खेती से आप 7000 से 8000 रूपये कमाए पर बिस्सा
  2. भिन्डी को खड़े होकर तोड़ सकते है
  3. भिन्डी 25 से 30 दिनों तक या उससे जादा पानी में रह कर फल सकती है
  4. भिन्डी की बाजार में हमेसा बहुत माँग होती है
  5. बरसात का 1 पेड़ भिन्डी का फले 50 भिन्डी या उससे जादा

हेल्लो दोस्तों हमारा bloge पड़ने के लिए धन्यवाद आपको हमारा bloge कैसा लगा कृपया coment करिए

बरसात में सब्जी की खेती।। बरसात में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक कमाने वाली खेती।

करेमुआ की खेती(Karemua Ki Kheti) से कमाए 3000 से 4000 रूपये प्रति माह

Phool Gobhi Ki Kheti Kab Kare || फूल गोभी से कमाये 4500 रूपये प्रति बिस्सा

Leave a Comment