गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ।। 25 Best business in village area in Hindi

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे आप एक नया गांव में चलने वाले लघु उद्योग खोल सके हम आपको गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तथा उस बिज़नेस को कब और कहां करें बताएंगे। Best business in village area

Table of Contents

गांव में बिज़नेस

हैलो दोस्तों गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है हम आपको कई बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे तथा हमें बिज़नस क्यों करना चाहिए बिजनेस करने का मक्सद हमेशा पैसा कमाना ही नही होता है।

हमें बिजनेस इसलिए करना चाहिए ताकि हम पैसे के साथ साथ लोगो को रोजगार भी दे सके तथा हम अपने बच्चो के लिए अच्छा प्लेटफार्म भी बना सके ताकि उनको कभी भी दूसरो के यहां नौकरी ना करनी पड़े ।

हमे कैसा बिज़नस करना चाहिए हमें एक ऐसा बिजनेस करना चाहिए जो कभी भी बंद ना हो तथा उसे हमारे घर का कोई भी सदस्य कर सके और उस बिज़नेस से कभी भी आपको पैसे की कमी ना पड़े।

केराना की दुकान(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे आप एक नया गांव में चलने वाले लघु उद्योग खोल सके हम आपको गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तथा उस बिज़नेस को कब और कहां करें बताएंगे। Best business in village area

गांव में केराना का बिजनेस सबसे अच्छा बिजनेस है आप घर बैठे पैसा कमा सकते है

गांव में आप 40 से 50 हजार लगा कर आसानी से केराना की दुकान खोल सकते है यह एक बेहतरीन बिजनेस है इस बिजनेस में आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

सब्जी की खेती(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

सब्जी की खेती एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है लेकिन इसमें आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा तथा आप उतना ही फायदा भी होता है।

इस बिजनेस में आपको शुरुआत में लगात लगती है तथा जब आपकी फसल तैयार हो जाती है तो आप अच्छा पैसा कमाते हैं

आप तो जानते ही हैं की आज सब्जी कितनी महंगी मिल रही है आप सब्जी को मंडी में बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आपके पास 3 से 4 बिगहे खेत हो तभी आप इस बिजनेस को करें।

वर्मी कॉम्पोस्ट खाद का बिजनेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

कम्पोस्ट खाद बनाने का बिजनेस यह गांव का बिलकुल शानदार और बेहतरीन तथा बिना comptation का बिजनेस है इसको आप अपने गांव में रहकर सुरू कर सकते है ।

इसमें आपको गोबर और केंचुआ की जरूरत होती है गोबर आपको गांव से मिल जायेगा और केचुआ आपको खरीदना पड़ेगा जो ऑनलाइन या किसान केंद्र पर मिल जायेगा केचुआ 300 रूपये से 500 रूपये kg मिलेगा आप कुछ केचुआ से बहुत ज्यादा केचुआ बना सकते है

वर्मी कम्पोस्ट खाद को आप आसानी से 6 से 20 रूपये kg तक बेच सकते हैं इस खाद को आ किसान या बीज भंडार पर बेच सकते हैं।

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

आयुर्वेदिक खेती(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे आप एक नया गांव में चलने वाले लघु उद्योग खोल सके हम आपको गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तथा उस बिज़नेस को कब और कहां करें बताएंगे। Best business in village area

आयुर्वेदीक खेती आप आराम से गांव में रहकर कर सकते है आप कम जगह में ज्यादा फायदा उठा सकते है आज जहा हम आयुर्वेद को भूलते जा रहे हैं लेकिन आयुर्वेदिक दवा से ज्यादा कोई भी दवा फायदेमंद नही होती है।

आने वाले समय में सभी लोग पुरानी चीजों पर जा रहे है जैसे आयुर्वैदिक दवाएं मोटा अनाज चीनी के जगह गुड तथा महलों में रहने के जगह नेचर के साथ रहना पसंद कर रहे हैं

आयुर्वेद भारत का विज्ञान है जिसमे आपको एक की दवा से ज्यादा असरदार दवा मिलेंगी

आप आयुर्वेदिक दवा की खेती कर अच्छा पैसा कमा सकते है वो भी अपने घर से।

ट्रेक्टर से खेत जुताई का बिजनेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

ट्रेक्टर से खेत जुताई का बिजनेस आज भी बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है इसमें आपको समय समय पर अनेक यंत्र लेना पड़ता है।

आप एक सीजन में अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको पहले मार्केट बनाना पड़ेगा वो भी अपने गांव से ही।

आटा चक्की का बिजनेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

आटा चक्की का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस है इस बिजनेस को आप अपने गांव घर से सुरू कर सकते हैं क्युकी इसमें आपके कस्टमर आपके पास आयेंगे

और आपको उनका आटा दर्रा मैदा पीस कर उनको देना होता है जिसका वो आपको पैसा देते है।

मछली पालन(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे आप एक नया गांव में चलने वाले लघु उद्योग खोल सके हम आपको गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तथा उस बिज़नेस को कब और कहां करें बताएंगे। Best business in village area

मछली पालन का बिजनेस भी बहुत अच्छा बिजनेस है इसमें आपको अपनी जमीन में पोखर खुदवाना होता है या आप घर के लिए पालतू मछली भी पाल सकते है जिसकी डिमांड ज्यादा होती है जिसे आप छोटे से पक्के गड्डे में भी पाल सकते हैं जिसकी आपको बाजार में अच्छी कीमत मिलेगी।

आप एक बार मछली डाल कर बहुत दिनों तक अच्छा पैसा कमा सकते है। मछली बेचने में आपको बहुत पैसा मिलेगा।

मधुमक्खी पालन(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

मधुमक्खी पालन भी एक गांव का बिजनेस है लेकिन इस बिजनेस हो ज्यादा तर ठंडी जगह और फूलो की बागानों के पास किया जाता है।

फूलो की बागानों के पास इस बिज़नेस में आपको ज्यादा फायदा होगा आप मधुमक्खी पालन सुरू 20 से 30 हजार की लागत से कर सकते है उसके बाद आपकी मधुमक्खी बढ़ती रहेगी और आप सहद बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

मुर्गी पालन(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

मुर्गी फार्म खोलने का बिजनेस बहुत खर्चीला बिजनेस है इस बिजनेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्युकी आज मांस की कीमत दिन पे दिन बढ़ती जा रही है।

आज मांस खाने वाले लोगो की तादात दिन पे दिन बढ़ती जा रही है जिससे मांस ने बढ़ोतरी हो रही है।

अचार बनाने का बिजनेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

अचार का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है इसमें आप घर रहकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं या अपनी फैक्ट्री भी खोल सकते हैं

आप अचार सीजन के हिसाब से बना सकते हैं अचार घर की महिलाए आसानी से बना सकती है

अचार बेचने के लिए आप अचार की पैकिंग कर के उसे बेच सकते हैं आप अपने नाम का ब्रांड बना सकते है जिसे आप किसी भी केराना की दुकान या जर्नल स्टोर पर बेच सकते है ।

पापड़ का बिजनेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

पापड़ बनाने का बिजनेस भी एक अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस को भी आप अपने गांव से सुरू कर सकते है पापड़ बनाने की मशीन लगा कर या घर पर खुद से बना कर उसकी पैकिंग करल2z

मशाला बनाने का बिजनेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

मसाला पाउडर बनाने का बिजनेस आप मसाला घर पर बना कर उसकी पैकिंग कर आसानी से मार्केट में बेच सकते है आपको मसाला पैकिंग की मशीन ऑनलाइन आसानी से मिल जायेगी।

चिप्स बनाने का बिजनेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे आप एक नया गांव में चलने वाले लघु उद्योग खोल सके हम आपको गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तथा उस बिज़नेस को कब और कहां करें बताएंगे। Best business in village area

चिप्स बनाने का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है आप चिप्स बना कर उसे खुलता भी होलसेल वालो को बेच  सकते हैं या आप चिप्स को छान कर उसमे मसाला लगा कर उसकी पैकिंग कर होल सेल वालो को आसानी से बेच सकते है

पैकिंग कर के बेचने में आपको बहुत मुनाफा होगा आप अपनी खुद की फैक्टरी खोल सकते हैं और दूसरी को काम पर रख सकते है।

मशरूम की खेती(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

मशरूम की खेती भी एक अच्छी खेती है इस बिजनेस को आप से सुरू कर सकते है इसमें आपको अच्छा फायदा होता है यह ठंडे जगह वाली खेती है

इस खेती को आप बरसात में सुरू कर सकते है इस बिजनेस को आप गर्मी में भी सुरू कर सकते है लेकिन आपको बहुत ठंडा रखना पड़ेगा आपको ac भी लगवानी पड़ सकती है। आपको इस बिजनेस को झोपड़ी में करना पड़ेगा।

इस बिजनेस से आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

YouTube channel(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

YouTube channel पैसा कमाने का बिलकुल फ्री रास्ता है इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं

आप अपने गांव की video बना कर डाल सकते है जो की बहुत चलेगी आप अपने खेती की भी video डाल सकते हैं।

क्या आप गांव में menufecaring business करना चाहते है तो आगे जरूर पढ़िए कम खर्च में बेहतरीन बिज़नेस।

दोना पत्तल बनाने का बिजनेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है हम आपको पूरी जानकारी देंगे जिससे आप एक नया गांव में चलने वाले लघु उद्योग खोल सके हम आपको गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तथा उस बिज़नेस को कब और कहां करें बताएंगे। Best business in village area

दोना पत्तल का बिजनेस एक अच्छा और बेहतरीन बिज़नेस है इस बिजनेस को आप 30 से 40 हजार में सुरू कर सकते हैं

आप इस बिजनेस को गांव में रहकर सुरू कर सकते हैं यह एक बड़ा menufecaring business हैं ।

चप्पल बनाने का बिजनेस(गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है)

चप्पल बनाने का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 15 हजार से 30 हजार तक लगेगा ।

इस बिजनेस को बड़ा करने के लिए आपको अच्छी पैकिंग करनी पड़ेगी जिससे आपका मॉल जल्दी बिकेगा।

किल बनाने का बिजनेस

मोप बनाने का बिजनेस

LED बनाने का बिजनेस

कॉपी बनाने का बिजनेस

सिकरेट बनाने का बिजनेस

प्लास्टिक के खिलौने बनाने का बिजनेस

बेकरी का बिजनेस

सर्फ साबुन बनाने का बिजनेस

नया बिजनेस कौन सा करें । 2022 New Business Ideas for India

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | 15+Best Part Time Business

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women

कम लागत का बिजनेस || 22 ऐसे बिजनेस आइडिया जिसे आप कही और कभी भी सुरु करे

गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Top Business ideas in Hindi

Leave a Comment