चलता फिरता बिजनेस में हम आपको घूमते फिरते बेहतरीन बिज़नेस के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप कम लगत में और कम समय में लाखो रूपये कमा सकें हम आपको चलते फिरते Top 10 Small Business Ideas In Hindi के बारे में बतायेगे की आप कैसे, कब और कहाँ छोटे से बिज़नेस से 30000 से 100000 तक कमा सकते हैं |
हेल्लो दोस्तों कोई भी बिज़नेस को वो आप पर निर्भर करता हैं की आप उसे कैसे करते हैं स्मार्ट तरीके से या हार्ड तरीके से आप उसी काम को हार्ड वर्ड कर के सिर्फ 10000 से 15000 रूपये कमा सकते हैं लेकिन स्मार्ट तरीके से 30000 से 100000 तक कमा सकते हैं
जैसे चाय तो सब बेचते हैं लेकिन कितना कमाते हैं 15000 से 20000 लेकिन MBA चाय वाला आप पुरे भारत में चाय की दुकान खोल रहा हैं वो भी एक ठेला पर चाय बेचने वाला |
कहने को तो Bata कंपनी में मोची का काम होता हैं लेकिन आज वो इंटरनेशनल लेवल पर काम करती हैं
Small Business Ideas In Hindi
दोस्तों कोई भी बिज़नेस हो वो आप पर निर्भर करता हैं की आप उसे कैसे करते हैं आप उसे छोटे पैमाने से सुरु कर के बड़े पैमाने पर ला सकते हैं उसके लिए ये चार बातो पर ध्यान दे
- धैर्य( कोई भी बिज़नेस हो उसे success होने में समय लगता हैं )
- व्यव्हार( हमारा व्यवहार लोगो के प्रति सांत और सरल होना चाहिए )
- क्वालिटी( हम कोई भी बिज़नेस करने उसमे पूरा क्वालिटी दें जाहे आप भले ही कम फायदा हो )
- लोगो का आप पर विश्वास( कोई भी बिज़नेस हो लोगो का विश्वास आप पर रहना चाहिए)
Blogging (चलता फिरता बिजनेस)
ब्लॉगिंग एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसे आप घूमते फिरते या कहीं भी रहकर कर सकते हैं बस आपके पास मोबाइल या लेपटाप होना चाहिए | इस बिज़नेस में आपको एक वेबसाइट बनानी होती हैं जिसपे आपको अपने जानकारी के अनुसार यूनिक कॉन्टेंट लिखने होते हैं
आप ब्लॉगर पर free में वेबसाइट बना सकते हैं यह google का एक free प्रोडक्ट हैं लेकिन अव compotation बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं जिसके लिए आपको WordPress पर अपनी वेबसाइट बनानी पड़ेगी जिसके लिए आपको एक साल का लगभग 5000 से 6000 का खर्चा होगा आप खुद से अपनी वेबसाइट बनाये तो आपके लिए अच्छा होगा वेबसाइट बनाना YouTube पर बिलकुल free में सिख सकते हैं |
YouTube (चलता फिरता बिजनेस)
YouTube भी Blogger की तरह google का free प्लेटफार्म हैं आपको YouTube पर भी ब्लॉगर की तरह यूनिक video कॉन्टेंट बनाने होते हैं यह भी बिलकुल free हैं | आप इस बिज़नेस को भी घूम घूम कर मोबाइल या कैमरा से विडिओ बना सकते हैं |
आप YouTube और Blogging दोनों में Google AdSense से पैसे कमा सकते हैं
Online फॉर्म भरने (चलता फिरता बिजनेस)
देखो दोस्तों यह जवाना online का हैं और बच्चो को बहुत से फॉर्म भरने होते हैं आप उनके कामो को आसान कर सकते हैं जैसे आप अपने गाँव में एक पोस्टर चपका दिए और और एक अपने बगल के गाँव में पोस्टर चिपका दिए जिससे लिखा रहे आपको अगर कोई भी फॉर्म भरना हो तो इस नम्बर पर संपर्क करें | और जब भी कोई कॉल करे तब आप वहां जाकर उनसे खुद संपर्क करें और उनसे बोले की और भी बच्चो का फॉर्म हो तो मुझसे संपर्क करें |
आप एक जनसेवा केंद्र की ID ले लें आपके गाँव में ही बहुत से फॉर्म मिल जायेगे आपको तथा जो भी बच्चे आये उनसे बोले की किसी और बच्चे या बच्ची का फार्म भरना हो तो हमसे संपर्क करें |इस बिज़नेस से आप बिलकुल ही कम कर्च में एक अच्छा बिज़नेस खड़ा कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं |वो भी चलते फिरते |
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।। 101+Top Small Business ideas for village in Hindi
कॉफ़ी (चलता फिरता बिजनेस)
काफी का बिज़नेस भी आप आसानी से कर के दिन के आराम से 500 से 700 कमा सकते हैं आप एक कॉफ़ी मशीन ले लें तथा अपने मार्किट में ही किसी संपर्की दुकान से बोले की मै आपके दुकान के आगे काफी बनाऊंगा और आपको कुछ पैसे दे दूंगा आपका नुकसान नहीं करूँगा या आप खुद एक रूम लेकर इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं आप सिर्फ शाम को ही कॉफ़ी बनाए आप कॉफ़ी के साथ साथ बिस्किट भी रखे आपको बहुत बिक्री होगी |
आप 20 से 25 हजार में एक अच्छा चलता फिरता बिज़नेस कर सकते हैं |
पोस्टर चिप्काना (चलता फिरता बिजनेस)
पोस्टर चिपकाने का बिज़नेस भी एक बहुत ही बेहतरीन बिज़नेस हैं आप इस बिज़नेस को बिलकुल चलते फिरते कर सकते हैं तथा और को भी अपने साथ रख सकते हैं आप 5 से 6 दुकान वालो से संपर्क करें जो बैनर तथा पोस्टर बनाते हैं की कहीं भी पोस्टर या बैनर लगवाना हैं तो हमसे संपर्क करवाए आपको घूमते फिरते कम मिल जायेगा
आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह बिज़नेस भी सीजन पर निर्भर करता हैं जैसे जब इलेक्सन आएगा इसकी डिमांड बढ़ जाएगी या जब स्कूल का नया सत्र सुरु होगा तब इसकी डिमांड बढ़ जायगी तथा कोचिंग का नया सेमस्टर सुरु होगा तब भी | जब आपको लोग जान जायेगे तब आपको कॉल कर के बुलवा लेंगे |
सब्जी पहुचाना (चलता फिरता बिजनेस)
सब्जी पहुचाने का बिज़नेस भी बहुत बेहतरीन बिज़नेस हैं अगर आप इस बिज़नेस को इमानदारी से कर रहे हैं तो आप बहुत फायदा कमा सकते हैं आज भले ही सब्जी बेचने वालो में COMPOTATION बढ़ गया है लेकिन इस बिज़नेस में कोई compotation नहीं हैं
आपके पास अगर एक मॉल ढोने वाली गाढ़ी हो तो सही हैं नहीं तो आपको एक गाड़ी वाले से संपर्क करना होगा आप पहले जो छोटे दुकानदार सब्जी बेचते हैं उनसे संपर्क करें और उनको बोले की हम आपका मटेरियल मंडी से लेकर आयेगे आपको सिर्फ जितना भाव मंडी से मिलेगा उससे 1 रूपये बढ़ा कर लेंगे कोई भी सब्जी हो इसे प्रकार आप 5 से 6 लोगो से बात कर ले जिसमे अगर आप जो महिलाये सब्जी बेचती हैं उनसे संपर्क करें तो आपको ज्यादा फायदा होगा
आप मंडी से सब्जी खरीद रहे हैं और 1 रूपये बढ़ा कर दुकानदार को दे रहे हैं तथा मंडी कमिसन भी और एक दुकानदार कम से कम 1 से 2 कुंडल का मटेरियल तो जरुर ही लेगा आप 5 से 6 लोगो को मटेरियल दे रहे हैं आपको कम से कम 1200 का मुनाफा हुआ जिसमे आप 600 गाड़ी वाले को दे दिए तथा 600 में 100 से 200 रूपये पल्लेदरी कटेगा आप 400 रूपये कमा लिए दोनों लोगो को फायदा मिल गया आप इस बिज़नेस से लाखो रूपये महीने के कमा सकते हैं क्युकी देखि देखा और लोग भी आपसे सब्जी मगवायेगे |
हमारे यहाँ यही बिज़नेस कर के एक लोग लाखो रूपये कमा रहे हैं |
51+घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग || Best Manufacturing business for ladies in hindi
इलेक्ट्रानिक रिपीयरिंग (चलता फिरता बिजनेस)
यह भी एक बेहतरीन चलता फिरता बिज़नेस हैं क्युकी कुछ लोग होते हैं अपनी दुकान पर ही इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग करते हैं तथा कुछ लोग घरो घरो जाकर इस बिज़नेस को करते हैं जिसमे लोगो को आसानी होती हैं और लोग अच्छा पैसा देते हैं
आप भी घरो घरो जाकर इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का बिज़नेस कर सकते हैं आप इस बिज़नेस को प्रोफेसनल तरीके से कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ दिनों की बम्फर ट्रेनिंग
इंटेरियर डेकोरेशन (चलता फिरता बिजनेस)
इंटीरियर डेकोरेशन का बिज़नेस आपको घूम घूम कर करना होता है इस बिजनेस में आपको घर के अंदर के हिस्से को डेकोरेट करना होता हैं यह एक प्रोफेसनल बिज़नेस हैं आप इंटीरियर डिज़ाइन का course भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप free में इस बिज़नेस को करना चाहते हैं तो आप YouTube पर से सिख कर इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं आप Interior z नाम से YouTube चैनल पर जाकर इंटीरियर डेकोरेशन का बिज़नेस सिख सकते हैं |
- Diploma in Interior Design- 1 से 2 साल का होता हैं
- BA Interior Design- 3 साल का होता हैं
- BSc Interior Design- 3 साल का होता हैं
- BDes Interior Design- 3 साल का होता हैं
- MA Interior Design- 2 साल का होता हैं
- MSc Interior Design- 2 साल का होता हैं
- MDes Interior Design- 2 साल का होता हैं
देखिये यह बहुत बड़ा बिज़नेस हैं लेकिन आप इस बिज़नेस को खुद के बदौलत बिलकुल सस्ते में सिख सकते हैं आप जितना course में इन्वेस्टमेंट कर के सीखोगे उससे कहीं ज्यादा आप खुद YouTube से सिख कर इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं जैसे आप छोटी छोटी ऑफिस का डेकोरेशन करो फिर घरो का करो आप कुछ दिनों में एक अच्छा बिज़नेस खड़ा कर लोगे |
मार्केटिंग(चलता फिरता बिजनेस)
मार्केटिंग का बिज़नेस बिलकुल घुमने वाला बिज़नेस हैं इस बिज़नेस में आपको सुरु में परेशानी होती हैं लेकिन जब आप मार्किट में एक बार अपनी इमेज बना लिए तो समझ लीजिये की पूरी मार्किट आपकी होगी अब आपको यह काम थोडा प्रोफेसनल तरीके से करना होगा |
फ़ोटोग्राफी (चलता फिरता बिजनेस)
फोटोग्राफी का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप घूम कर कर सकते हैं आप शादियो में फोटोग्राफी कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर आप इस बिज़नेस को दूर दूर तक घूमते घूमते करना चाहते हैं तब भी इस बिज़नेस को कर सकते हैं जैसे आप गए नैनीताल घुमने और वहां DSLR कैमरा लेकर गए हैं और उससे अच्छी अच्छी फोटो click कर के उसे online बेच सकते हैं
आप https://submit.shutterstock.com पर फोटो बेच सकते हैं आप बहुत सी website पर अपनी फोटो को बेच सकते हैं घूमते घूमते डालर कमाओ |
पार्ट टाइम चाय (चलता फिरता बिजनेस)
आप पार्ट टाइम चाय का बिज़नेस कर सकते हैं जैसे आप अपनी चाय को अपने मार्किट में दुकान दुकान घूम कर एक 1 समय सुबह 1 समय शाम को बेच सकते हैं यह एक बेहतरीन बिज़नेस हैं आप अपनी खुद की बड़ी सी ड्रम जैसी केतली बनवा ले जिसमे आपको चाय हमेसा गर्म रहे और आप पुरे मार्किट को चाय पिला सके इस बिज़नेस को कर के आप अपने घर का खर्चा चला सकते हैं |
टीचिंग (चलता फिरता बिजनेस)
अगर आप एक अच्छे टीचर हैं और आपके पास अच्छी जानकारी हैं किसी भी subject में तो आप पैसे कमा सकते हैं आप 1 घंटे कोचिंग पढ़ा कर या online 1 घंटे पढ़ा कर अपने घर का खर्चा चला सकते हैं आप दिन भर घुमे 1 से 2 घंटे पढ़िये और अच्छा पैसे कमाइए |
आईस्क्रीम(चलता फिरता बिजनेस)
आईस्क्रीम का बिज़नेस आप चलते फिरते कर सकते हैं आप ठेले या गाड़ी पर अपने आईस्क्रीम घूम घूम कर बेच सकते हैं आप गाँव गाँव या सहर सहर कही भी इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं |
गन्ने के रस (Small Business Ideas In Hindi)
गन्ने का बिज़नेस भी चलते फिरते करने वाला बिज़नेस हैं आप इस बिज़नेस को घूम घूम कर कर सकते हैं आप गन्ने का रस निकालने वाली मशीन लेकर इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं
चैन बनाना (Small Business Ideas In Hindi)
आप बैग का चैन बनाने का बिज़नेस बिलकुल ही चलते फिरते कर सकते हैं तथा यह एकदम ही सस्ता बिज़नेस हैं | इस बिज़नेस में आप साईकिल या बाइक से घूम घूम कर चेन बनाने सुरु कर सकते हैं आपको एक चैन बनाने में 15 से 20 रूपये का फायदा होगा अगर आप बाइक से घूम घूम कर चैन बना रहे हैं तब भी दिन के 400 से 500 कमा सकते है | लेकिन इसमें आपको मजा नहीं आयेगे |
ब्रेड बेचने (Small Business Ideas In Hindi)
ब्रेड बेचने का बिज़नेस आप कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं दिन के 2 से 3 घंटे में अगर आप बेकरी से ब्रेड उठा रहे हैं और सुबह के समय गाँव गाँव घूम कर उसे बेच रहे हैं तो आप 2 से 300 तो आराम से कमा सकते हैं और उसके बाद आपको जो काम करना हो उसे कर सकते हैं |
Best 60+Small Business Ideas in Hindi || कमाए महीने के 50000 रूपये
नया बिजनेस कौन सा करें । 2022 बेस्ट New Business Ideas for India
Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस
गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women
अमीर अमीर क्यों होते है ||गरीब गरीब क्यों होते है
5 10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस || 23 Most successful small business ideas hindi