घर से चलने वाला बिजनेस | Home run business | House wife work at home ideas in hindi | Home business ideas in hindi | Best home business in hindi | घर से चलने वाला बिजनेस तथा घर चलाने वाले बिज़नेस की पूरी जानकारी देंगे की आप कौन कौन से बिज़नेस कर के घर बैठे लाखो कमाई कर सकते हैं
दोस्तों अगर आप कोई भी छोटा या बड़ा बिज़नेस सुरु करते हैं तो आप उससे किसी के यहाँ 15 से 20 हजार की नौकरी से ज्यादा कमा सकते हैं वो भी आराम से |
आपने MBA चाय वाला को तो देखा ही होगा जो ठेले पर चाय बेचते पुरे भारत में अपने चाय की दुकान खोल रहा हैं तथा लाखो रूपये कमा रहा है चाय से तो आप भी घर पर बिज़नेस कर के घर का खर्चा आराम से चला सकते हैं |
Home Business Ideas In Hindi
कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है दोस्तों बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना पड़ेगा |
- धैर्य( कोई भी बिज़नेस हो उसे success होने में समय लगता हैं )
- व्यव्हार( हमारा व्यवहार लोगो के प्रति सांत और सरल होना चाहिए )
- क्वालिटी( हम कोई भी बिज़नेस करने उसमे पूरा क्वालिटी दें जाहे आप भले ही कम फायदा हो )
- लोगो का आप पर विश्वास( कोई भी बिज़नेस हो लोगो का विश्वास आप पर रहना चाहिए)
लाइब्रेरी Home Run Business
लाइब्रेरी का बिज़नस बहुत बड़ा बिजनेस हैं यह घर से चलने वाला बिजनेस है लेकिन आपका घर बड़ा हैं तभी आप इस बिज़नेस को कर सकते हैं इस बिजनेस को सुरु करने के लिए कम से कम 2 से 4 लाख की जरुरत होगी या आप इसे छोटे स्तर पर भी सुरु कर सकते हैं इस बिज़नस को एकांक और सांत जगह में सुरु किया जा सकता हैं | तथा इस बिजनेस में आपको बड़े घर भी जरुरत होगी |
यह एक अच्छा बिज़नेस तथा इस बिज़नेस की डिमांड बहुत ज्यादा हैं तथा इस बिज़नेस में आपको कुछ भी नहीं करना होता हैं आप घर पर बैठ कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह अभी नये बिज़नेस में गिना जायेगा |
कोचिंग पढ़ाने घर से चलने वाला बिजनेस
अगर आप पढ़े लिखे हैं और कोई बिज़नेस करना चाहते हैं या चाहती है तो कोचिंग पढ़ाने का बिज़नेस बिल्कुल ही सस्ता और अच्छा बिजनेस है ।
आप तो जानते ही हैं की आज सभी लोगो अपने बच्चो को स्कूल के साथ साथ कोचीन जरूर पढ़ा रहे हैं। तो आप अपने घर में रहकर इस बिजनेस को सुरू कर सकते हैं।
आप छोटे बच्चो को पढ़ाए जैसे 1 से 8 तक के बच्चो को।
आप सोच भी नही पाएंगे की आपके ही गांव या मुहल्ले में आपके यहां पड़ने के लिए इतने बच्चे आ सकते हैं।
इस बिजनेस से आप महीने के कम से कम 10 से 15 हजार कमा सकते हैं।
आटा चक्की घर से चलने वाला बिजनेस
अगर आपको घर से चलने वाला बिजनेस की जरूरत है तो आपके लिए आटा चक्की का बिज़नेस सबसे अच्छा है क्युकी इससे आप घर पर ही रहकर आप सुरू कर सकते हैं।
इस बिजनेस को महिलाएं भी सुरू कर सकता है तथा इस बिजनेस को आप सस्ते में सुरू कर सकते हैं क्युकी आज नई नई टेक्नोल्ज आ गई है आप इलेक्ट्रानिक आटा चक्की मशीन लेकर इस बिजनेस को आसानी से सुरू कर सकते हैं।
आप इस बिजनेस को वैसे तो 30 से 40 हजार में सुरू कर सकते हैं लेकिन आप कम समय में ज्यादा पिसाई वाली मशीन लेंगे तो आपके लिए अच्छा होगा जिसे आप 60 से 70 हजार में आसानी से खरीद सकते हैं।
इस बिजनेस को सुरू कर के आप 15 से 25 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं।
Blogging घर से चलने वाला बिजनेस
ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिससे लोग लाखो की कमाई कर रहे हैं घर बैठे इस बिज़नेस में आपको google के तरफ से पैसे आते हैं | ब्लॉग्गिंग में आपको यूनिक आर्टिकल लिखने होते हैं इस बिज़नेस में आपको अपनी जानकारी के अनुसार आर्टिकल लिख कर वेबसाइट पर पब्लिस करना होते हैं |
वेबसाइट आप blogger.com पर फ्री में बना सकते हैं लेकिन अगर आपको जल्दी पैसे कमाने हैं तो आपको WordPress पर अपनी वेबसाइट बनानी होगी | जिसमे आपको 5 से 6 हजार का खर्चा होगा जिसे आप खुद बना सकते हैं YouTube पर video देख कर
सब्जी की खेती घर से चलने वाला बिजनेस
आप घर चलाने के लिए सब्जी की खेती भी कर सकते हैं अगर आपके पास 4 से 6 बीघा खेत है तो आप इस बिजनेस को बिल्कुल आसानी से सुरू कर सकते हैं और अगर आपके पास 8 से 10 बीघे खेत है तो आप इस बिजनेस से लाखों की कमाई कर सकतें हैं वो भी घर या खेत रहकर |
आपको खेती करने के लिए थोड़ी बहुत जानकारी की जरूरत है और सब आप खेती करते करते आपको जानकारी मिल जायेगा।
खेती की बात आती हैं तो सभी लोग सोचते हैं की धान गेहूं की खेती नहीं अगर आप धन गेहूं की खेती करते है तो आपको कुछ नही मिलेगा आप सब्जियों की खेती करें । सब्जी की खेती से आप अपने घर का खर्चा के साथ साथ अच्छी बचत भी कर सकते हैं।
आप सब्जी की खेती से महीने के 40 से 50 हजार की कमाई कर सकते हैं वो आपकी सब्जी और मंडी पर निर्भर करता है।
आप अगर सब्जी की खेती कर रहे हैं तो एक समय में या एक सीजन में कम से कम 2 से 3 सब्जी बोए तथा उस सब्जी को खत्म होने से पहले दूसरे सीजन की सब्जी उगा लें जिससे आप हमेशा पैसे कमाते रहेंगे और आपका खर्चा चलता रहेगा।
गाय पालना घर से चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस है
यह भी घर से चलने वाला बिजनेस बेहतरीन बिज़नेस है इस बिज़नेस से आप लाखो की कमाई कर सकते है और इसका भविष्य भी है यह एक लम्बे समय तक चलने वाला बिज़नेस है इस बिजनेस में आपको लगभग एक गाय के दूध से एक दिन में 40 % का फायदा होता है |
इस बिजनेस को आप 50 से 60 हजार की 2 अच्छी नस्ल की गायों को खरीद कर सुरु करें और इस काम को पुरे मन से करें तथा गाय में अच्छे नस्ल का सिमन लगवाये जो लगभग 1500 से 2000 हजार का होगा आपको गाय अच्छे नस्ल की बछिया देगी जिससे आपका दूध और उद्धोग दोनों बढेगा | और पहली दो गायों को खरीदने के 3 महीने बाद आप और 2 गाय खरीदें जो दूध देती रहें |
केराना घर से चलने वाला बिजनेस
अगर आप गांव में है या शहर में है या किसी मुहल्ले में है तब भी आप अपने घर के एक रूम में इस बिजनेस को सुरू कर सकते हैं।
घर से चलने वाला यह बेहतरीन बिज़नेस है आप घर में रहकर अपना काम भी करते रहें तथा पैसे भी कमाते रहें ।
इस बिजनेस में आपको 20 से 50 हजार की लगात लगेगी या उससे ज्यादा वो आपके सामान पर निर्भर करेगा।
इस बिजनेस से आप महीने के आराम से 20 से 25 हजार कमा सकते हैं।
सब्जी बेचने वाला बिजनेस
सब्जी बेचने वाला बिजनेस भी आप घर से सुरू कर सकते हैं जाहे आप शहर में हो या मुहल्ले में हों या गांव में हों क्युकी सभी गांवों में सब्जी की खेती नहीं होती है तो आप उस गांव में ही इस बिज़नेस को सुरू करें जहां खेती ना होती हो।
आप मंडी से सब्जी लेकर आए और उसे अपने घर के किसी बाहरी रूम में लगा दे आपकी बिक्री सुरू हो जायेगी आप मार्केट की अपेक्षा 1 से 2 रुपए सस्ता दें जिससे आपके गांव के तथा अन्य गांव के लोग भी आपके यहां आए।
इस बिजनेस में आपकी लगात बहुत कम होगी तथा मुनाफा आप महीने के 15 से 20 हजार आराम से कमा सकते हैं। तथा इस बिजनेस को महिलाएं भी सुरू कर सकती हैं।
अचार घर से चलने वाला बिजनेस
अचार बनाने तो बिलकुल ही महिलाओं के लिए है। जिसे आप कही भी सुरू कर सकती हैं गांव, मुहल्ले तथा शहर कही भी।
अचार का बिज़नेस आप घर पर रहकर भी कर सकती हैं आप अचार बना कर पैकिंग कर दे किसी डिब्बे में जिसे आप किसी भी केरने के दुकान पर रख दें।
आप कोसिस करे की होलसेलर केरने की दुकान पर अपना अचार बेचे जिससे आपकी बिक्री ज्यादा होगी और आपकी कमाई भी।
आप अलग अलग सीजन में अलग अलग प्रकार के अचार बना सकती है जिससे कम खर्चे में आपकी कमाई ज्यादा होगी।
आप इस बिजनेस से महीने के 30 से 35 हजार तक कमा सकती हैं।
अगरबत्ती बनाना घर से चलने वाला बिजनेस
अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस तो बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसे आप घर से सुरू कर सकते हैं यह एक सदाबहार बिज़नेस है तथा इस बिजनेस में आपके घर का कोई भी सदस्य कर सकता है।
आप अगरबत्ती बनाने वाली मशीन लेकर तथा रॉ मटेरियल लेकर इस बिजनेस को सुरू कर सकते हैं आप amazon या 1indiya.com पर जाकर मशीन तथा रॉ मटेरियल खरीद सकते हैं।
आप इस बिजनेस को सस्ते में 20 से 30 हजार में शुरू कर सकते हैं 15000 हजार वाली मैनुअल मशीन लेकर। लेकिन अगर आपके पास पैसे हैं तो आप आप 70 हजार वाली फुल्ली आटोमैटिक मशीन ही खरीदे।
जिससे आप आराम से महीने के 30 से 40 हजार कमा सकते हैं।
नर्शरी का बिज़नेस
नर्शरी का बिज़नेस घर से चलने वाला बिजनेस है क्युकी इसे आप खेत से सुरु कर सकते हैं इस बिज़नेस में आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग की जरुरत होती हैं जिससे आप ये जान जायेगे की हमें किस किस चीज की नार्शरी उगानी हैं तथा कलमी कैसे करना हैं और अच्छे बिज से पेड़ कैसे बनाने हैं तथा अन्य सभी जानकारियां |
आपके यहाँ बहुत नर्शरी होंगी लेकिन आप देखेंगे की सभी नर्शरी वाले खुद पेड़ नहीं उगाते हैं आप खुद पेड़ तथा पौधे उगा कर इस बिज़नेस को आसानी से सुरु कर सकते हैं वो भी घर पर रहकर ही |
आप अनेको चीजो की नर्सरी उगा सकते हैं जैसे –
- सब्जियां ( गोभी, बैगन, टमाटर, प्याज, पपीता इत्यादि )
- फल के पौधे ( आम, अनार, लीची, आडू, मौसमी, नीबू, अवला इत्यादि)
- फूलो में ( गुलाब, गेंदा, चमेली, अड़हुल, इत्यादि)
- सजावटी पौधे
आयुर्वेद दवा की खेती का बिज़नेस
आप गाँव में रहकर छोटे से खेत में बहुत से आयुर्वेद चीजे उगा सकते हैं जो बाजार में बिकती हैं तथा जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं हैं आप आयुर्वेदिक दवाओ दे बारे में जानकारी लें तथा जड़ीबूटियों की खेती करें |
इस समय लोग आयुर्वेदिक दवाओ के पीछे भाग रहे हैं आप आयुर्वेदिक जडीबुटी की खेती कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह आने वाले समय में भी बहुत ज्यादा पैसा वाला बिज़नस हैं जिसे लोग आपके घर पर आकर भी खरीदेगे इसे आप घर से चलने वाला बिजनेस भी कह सकते हैं |
वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस
वर्मी कम्पोस्ट ऑर्गेनिक खेती का सबसे बड़ा जरिया हैं तथा इसकी डिमांड बहुत ज्यादा हैं आप इसे घर पर रहकर ही बेच सकते हैं तथा यह 6 रूपये से 30 रूपये KG तक बिकता हैं यह गोबर की नार्मल खाद से 8 गुना ज्यादा ताकतवर होती हैं |
वर्मी कम्पोस्ट खाद गोबर तथा केचुए से बनती हैं यह अलग प्रकार के केचुए होते हैं जो गोबर को खा खा कर खाद बनाते हैं जिसकी लोग खेती करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
वर्मी कम्पोस्ट खाद की इतनी डिमांड हैं को लोग इसे आपके घर से उठा ले जायेगे क्युकी यह ऑर्गनिक खाद हैं |
मेनूफेक्चरिंग का बिज़नेस
मेनूफेक्चरिंग का बिज़नेस एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है जिसमे आप अनेको प्रकार के सामान बनाते हैं जो की मार्किट में बिकती हैं इस बिज़नेस को आप बड़े तथा छोटे दोनों पैमाने पर कर सकते हैं आप अनेको सामानों की मेनूफेक्चरिंग कर सकते हैं जैसे – कूदने वाली सस्सी, खिलौने, प्लास्टिक की सीसी, स्क्रबर, झाड़ू , LED बल्ब, बहुत सी चीजो |
आपके आस पास बहुत सी ऐसी चीजे हैं जो कही ना कही बन कर आती ही होंगी आप उसमे से किसी भी एक चीज की मेनूफेक्चरिंग सुरु कर सकते हैं तथा लाखो रूपये कमा सकते हैं आप खुद की फेक्टरी खोल सकते हैं |
51+घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग || Best Manufacturing business for ladies in hindi
कपड़ा सिलाई का बिज़नेस
कपडा सिलाई का बिज़नस यह महिलाओ के लिए सबसे अच्छा बिज़नेस हैं क्युकी मार्केट में आपको जेन्स टेलर की दुकान मिल जाएगी लेकिन लेडिस टेलर की नहीं जिससे महिलाये इसे घर के आस पास ही सिलवाना चाहती हैं जिसे आप अपना अच्छा बिज़नेस बना सकती हैं |
इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग
इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग घर से चलने वाला बिजनेस है क्युकी आज लगभग सभी के घरो में इलेक्ट्रॉनिक सामान रहती हैं जो अकसर बिगड़ जाती हैं तथा जिसे आप मार्किट में लेकर जाते हैं तो उसे अच्छा मिस्त्री बनाने में 4 से 6 दिन लग जाते हैं जिसे आप 1 दिन में भी बना कर दे सकते हैं |
अगर आप अच्छे इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री हैं तो लोग आपके घर पर ही आकर सामान बनवा सकते हैं तथा आप 2 से 4 दुकानदारो से संपर्क कर सकते हैं जो आपको सामान बनाने के लिए दें |
चाय,काफी तथा बिस्किट का बिज़नेस
चाय का बिज़नेस घर से भी चला सकता हैं अगर आपका घर किसी मोहल्ले में या शहर में हैं या गाँव में ही क्यों ना हैं चाय और काफी का बिज़नेस कही भी चल सकता हैं क्युकी चाय तथा कॉफ़ी पिने वाले बहुत लोग हैं | आप इस बिज़नेस को सुरु कर के 20 से 30 हजार तो कमा ही सकते हैं कॉफ़ी तथा बिस्किट का बिज़नेस 50 % का बिज़नेस हैं |
दोस्तों अगर आप घर से चलने वाला बड़ा बिजनेस बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप onlion में ( blogging, youtube, fecbook, instagram, affiliate marketing , freelancing) इत्यादि कर सकते हैं | या आप किसी प्रोजेक्ट की menufecharing कर सकते हैं जिससे आप बड़ा आदमी बन सकते हैं |