सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है में जिसे हम कम लागत में सुरू कर सके हम आपको सबसे सस्ता बिजनेस कौन कौन सा है जानकारी देंगे की आप अनेक प्रकार के बिजनेस के बारे में जान सकें
Blogging(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
Blagging एक ऐसी फिल्ड है जिससे आप लाखो रूपये महीने कमा सकते है वो आपकी मेहनत और दिमाग पर निर्भर करता है blogging करना मतलब खुद की वेबसाइट बना कर आपको जिस चीज के बारे में जानकारी हो उसके बारे में कॉन्टेंट लिखना या फोटो कॉन्टेंट डालना होता है |
हम जो कॉन्टेंट अपनी वेबसाइट पर लिखेंगे वो अगर यूनिक तथा अच्छा लिखा गया है तो उसे गूगल किसी keyword पर रैंक कराएगा जिसे लोग जादा पसंद करेंगे या जादा सर्च होगा तब आपको गूगल AdSense का अप्रूवल मिल जायगे तब आपको पैसे मिलने लगेंगे
7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री
यह एक बहुत ही सब्र वाला बिजनेस है इसे आप free में सुरु कर सकते है या कुछ पैसे लगा कर सुरु कर सकते है वैसे अगर आप कुछ पैसे लगायेंगे तो आपकी पोस्ट जल्दी से रैंक करेगी जिससे आप जल्दी से पैसे कमा पाएंगे |
काफी, बिस्किट का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
काफी बनाने का बिजनेस यह बहुत ही सस्ता बिजनेस है जिसे आप अपने मार्किट के आस पास एक रूम में कर सकते है यह बिजनेस ठंडी के मौसम में सबसे अधिक चलता है इस बिजनेस को आप पार्ट टाइम भी कर सकते है जिससे आप कम से कम दिन के 1000 रूपये से 1500 तक आराम से कमा सकते है इसके साथ आप बिस्किट भी बेच सकते है
इस बिजनेस को आप 12 से 15 हजार में सुरु कर सकते है
घूम कर चाय बेचने का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
यह भी एक बहुत ही सस्ता बिजनेस है अगर आपके पास पैसे नहीं है और टाइम भी नहीं है या पार्ट टाइम बिजनेस सुरु करना चाहते है तो इसे आप कर सकते है
इसमें आपको एक केतली जिसमे जादा चाय आये तथा उसे गर्म करने के लिए निचे कोयले की आग लगी हो ऐसी व्यवस्था बनानी पड़ेगी जिससे आप चाय लेकर घुम कर चाय बेच सकते है अगर आप शाम के समय में एक बार भी अपनी मार्किट में चाय लेकर घुमें तो आप आराम से 200 से 300 कमा लेंगे आप अपने घुमने का समय निर्धारिती कर लीजिए अगर आपने दिन में 2 से 3 बार घूम लिया तो आराम से 1000रूपये कमा लेंगे |
पंचर बनाने और हवा भरने का बिजनेस
गाडियों या साईकिल की पंचर बनाने का बिजनेस इस बिजनेस को आप बड़े ही कम खर्च में सुरु कर सकते है इस बिजनेस में आपको चार पहिये या दो पहिए का पंचर बनाना होता है
इसमें आपको एक हवा भरने वाली मशीन की जरुरत तथा एक हवा नापने वाली मशीन की जरुरत होगी तथा हमें पंचर बनाने आना चाहिए तथा जिसके टायर की हवा कम हो उसमे हवा भरना |
इस बिजनेस से आप आराम से दिन के 500 से 1000 रूपये कमा सकते है
सब्जी बेचने का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
दोस्तों आप तो जानते है की सब्जी का बिजनेस हम कही और कभी भी सुरु कर सकते है और पुरे लाकडाउन में सब्जी का बिजनेस कितना चला और अब भी चल रहा है
आप इसे कम पैसो में सुरु कर सकते है तथा कही भी बेच सकते है बैठ कर या घूम कर | आप मंडी से कुछ सब्जियां खरीदिये और उसे मार्किट या गाँव में बेचिए सभी जगह चलेगा |
7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री
सीक्रेट बनाने का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
सीक्रेट बनाने का बिजनेस तो आप बहुत ही सस्ते में सुरु कर सकते है लेकिन इसे चलने वाली बात होती है क्योकि जो सीक्रेट जहाँ फेमस हो जाती है वहा चलती है और कोई सीक्रेट जल्दी नहीं चलती
लेकिन आप कुछ दुकानदारो से संपर्क कर के इसे मार्किट में चला सकते है हमें सीक्रेट की मार्केटिंग पर थोडा ध्यान देना पड़ेगा | आप इस बिजनेस को 3000 से 5000 में सुरु कर सकते है वो भी घर से |
सुखी सब्जी बेचने का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
दोस्तों सुखी सब्जी का बिजनेस सुरु करे इसमें हमें सुखी सब्जी जैसे आलू प्याज लहसुन इत्यादि बेचना होता है वैसे तो यह सब आइटम सभी लोग रखते है लेकिन आपको अपना बिजनेस चलाने के लिया सबसे सस्ती सब्जी बेचनी पड़ेगी जिससे सभी लोग आपसे जादा जादा सामान लेंगे और आपकी बिक्री भी जादा होगी |
कार्ड छपाई का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
कार्ड छपाई का बिजनेस आप घर या मार्किट में एक रूम लेकर सुरु कर सकते है यह एक बहुत ही सस्ता बिजनेस है इसको आप कम लगत में सुरु कर सकते है तथा आपको इस काम को सुरु करने से पहले थोड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी और जब आप सब कुछ सिख जायेंगे तो इस कम को सुरु कर सकते है
आपको अपने पास कुछ कार्ड सेम्पल रखने होन्ग तथा कुछ कार्ड छपाई वाली दुकानों से संपर्क करना पड़ेगा जिससे वो लोग आपको कार्ड छापने को देंगे क्योकि सभी लोग कार्ड नहीं छापते वो दुसरो से छपवाते है लेकिन आपको अपने काम को सफाई से करना होगा |
सुरती कटाई तथा होलसेल में सुरती बेचने का बिजनेस
इस बिजनेस में आपको एक छोटी सी जगह की जरुरत पड़ेगी तथा एक सुरुती काटने की मशीन की जरुरत पड़ेगी आज बहुत से लोग सुरती खाते है तो आप इसे होलसेल में भी बेच सकते है जिससे बहुत से दुकानदार आपको दुकान से सुरती खरीदेंगे और आप दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे |
अंडा बनाने तथा बेचने का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
अंडा बनाने का बिजनेस आप ठेले या एक दुकान में सुरु कर सकते है आप अंडा की होलसेलिंग भी कर सकते है जिससे आप अधीक पैसे कमाएंगे
इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग का बिजनेस यह एक बहुत कम लागत का बिजनेस है तथा बहुत ही बड़ा बिजनेस है आप जानते है की आज के जवाने में सभी सामान इलेक्ट्रॉनिक हो रही है ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को सुरु कर रहे है तो आप एक company भी खोल सकते है
इस बिजनेस को हम एक रूम लेकर सुरु कर सकते है बस हमें सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों को बनाने आना चाहिए और जब आप सभी सामान बनाना सिख ले तब आप इस बिजनेस को online या काल (मोबाईल नंबर ) देकर सुरु कर सकते है
हमें घूम घूम कर या घर घर जाकर सभी के सामानों को बनाना होगा जिसके लिए आपको अपने नाम या कोई एक नाम देकर एक पर्ची तैयार करवानी होगी की अगर आप अपनी इलेक्ट्रॉनिक सामान को घर पर बनवाना चाहते है तो इस नम्बर पर कॉल करे और अपनी समस्या बताये और आप जाकर उनकी सामान बना दीजिये
और जब सभी लोग आपको जानने लगे और विस्वास करने लगे तब आप अपने अंडर में कुछ लोगो को रखे जो वहां जाकर उनकी सामानों को बनाये इसी तरह करते करते आपका बिजनेस एक company बन जाएगी |
चूड़ी का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
चूड़ी पहनाने या बेचने का बिजनेस आप सिर्फ चूड़ी को रखे आज की लगभग सभी औरते चूड़ी जरुर पहनती है तो आप चूड़ी पहनाने या होलसेल बेचने का बिजनेस कर सकते है
लोहार का बिजनेस (खुरपी कुदाल पिटाई)
आप लोहे से बनी कई प्रकार की सामान बना सकते है या किसान जिस जिस चीजो से काम करते है जैसे खुरपी फावड़ा कुदाल टांगी इत्यादि सामानों को पीटना या सही करना इसे भी आप कम लागत में सुरु कर सकते है
फल बेचने का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
फल बेचना का बिजनेस या फल का जूस निकल कर बेचने का बिजनेस भी एक बहुत ही सस्ता बिजनेस है इसे आप कम लगत में सुरु कर सकते है तथा अच्छा मुनाफा कमा सकते है
गैस चूल्हा बनाने का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
चूल्हा रिपेयरिंग का बिजनेस यह एक बढ़िया बिजनेस है इसे आप कम लगत में और एक छोटा सा रूम लेकर सुरु कर सकते है इसमें आपको गैस चूल्हा रिपेयरिंग करना हॉगा आज लगभग सभी के घर में गैस से खाना बनता है ऐसे में चूल्हा की डिमांड और अधिक है और उतना ही ही रिपेयरिंग की भी |
कपड़ा सिलाई का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
कपड़ा सिलाई का बिजनेस को भी आप कम खर्च में सुरु कर सकते है इस काम को आप अपने मार्किट में रूम लेकर सुरु कर सकते है
मोबाईल रिपेयरिंग का बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
मोबाईल रिपेयरिंग का बिजनेस भी आज के दौर का सस्ता बिजनेस है और बहुत चलने वाला बिजनेस है इसको आप अपने मार्किट में एक रूम से सुरु कर सकते है आज लगभग सही के हाथो में एक बड़ी मोबाईल है जो कभी भी हमारी एक गलती से फुट या टूट जाती है जिसे आप रिपेयरिंग कर बहुत पैसा कमा सकते है तथा रिचार्ज कर कर भी पैसे कमा सकते है
फॉर्म online करने का काम(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
इस बिजनेस में थोडा खर्चा होगा जैसे एक लेपटाप और एक प्रिंटर तथा आप मार्किट में रूम लेकर सुरु कर सकते है अगर आप इसे कालेज या बैंक के पास खोलेंगे तो अधिक चलेगा
दही फुलकी और चाट बिजनेस(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
दही की फुलकी और चाट बहुत ही अधिक चलने वाला बिजनेस है और बहुत ही यूनिक बिजनेस है इसे आप रोडवेज या चौराहे के पास खोल सकते है इसमें आपको थोडा खर्चा लगता है
इवेन्ट मैनेजमेंट(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
यह एक रिक्सी बिजनेस है इसमें आपको अपने भरोसे शादियों तथा अन्य सुभ कार्यकर्मो को करवाना या मैनेजमेंट करना होता है custmor के एकोडिंग custmor आपको शादी में होने वाले सभी फँसन के बारे में बताएगा और जितनी चीजे उनको करवानी है सभी की जानकारी देगा आप उसे उन सब का पैसा बतायेगे और सभी कार्यक्रमों को मैनेज करेंगे और उसमे आप कमिसन लेंगे
इस बिजनेस को कर आप एक से दो दिन में 20 से 30 हजार आराम से कम लेंगे आपको सबसे तेज रहना पड़ेगा और सभी चीजो की जानकारी लेनी पड़ेगी |
नाश्ते की दूकान(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
नास्ते की दुकान या शॉप भी आज बहुत चलता है जैसे होटल या ढाबा या ठेला जहा हमें कुछ नास्ता के तौर पर पुड़ी ,छोला ,भटूर ,आचार इत्यादि सब मिलते है आप इसे कही भी सुरु कर सकते है आप इसे सहर में सुरु करेंगे तो जादा फायदा होगा
वाहन धोना(सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है)
वाहन धोना का बिजनेस आज के दौर में बहुत खूब चल रहा है और इसे आप कम खर्च से सुरु कर सकते है आप यहाँ 2 विलर, 4 विलर और ट्रेक्टर को धुलाई आसानी से कर सकते है छोटी सी मशीन लेकर |