Coffee Recipe Calculator for Wedding | जाने शादियों में 1 या 1000 लोगो के लिए कॉफ़ी कैसे बनाये | जाने 1 या 1000 लोगो के लिए कॉफ़ी में कितना दूध लगेगा | जाने 1 या 1000 लोगो के लिए कॉफ़ी में कितना चीनी लगेगा | जाने 1 या 1000 लोगो के लिए कॉफ़ी में कितना कॉफ़ी लगेगा
कॉफी रेसिपी कैलकुलेटर (फंक्शन / शादी के लिए)
कृपया व्यक्तियों की संख्या दर्ज करें:
1 या 1000 लोगो का खाना बनाने में कौन सा आईटम कितना डालना है जानकारी के लिए यहाँ Click करें
जाने शादियों में 1 या 1000 लोगो के लिए कॉफ़ी कैसे बनाये
हेल्लो दोस्तों आप आप शादी या किसी फंक्शन में काफी बनवाते हैं या बनाते हैं तो जाने की हमें कॉफ़ी में कौन सा आइटम कितने लोगो के लिए चाहिए होता है दोस्तों आप जाहे अपने फंक्शन में 200 या 2000 लोगो के लिए भी कॉफ़ी बनानी है तो आपको इस कैलकुलेटर से बिलकुल आसानी से पता चल जायेगा की कौन सा आइटम कितना लगेगा जैसे दूध, चीनी, कॉफ़ी पाउडर, चोकलेट पाउडर, बटर तथा ग्लास कितनी लगेगी |
यह कॉफ़ी रेसिपी कैलकुलेटर शादियों, तिलक, इंगेजमेंट, बर्थडे पार्टी या कोई भी पार्टी हो या सोक सभा हो सभी पर काम करता है आपको बस अपने लोगो की संख्या डालनी है की आपके फंक्शन में कितने लोग आयेगे कैलकुलेटर आपको बता देगा की आपको कौन सा आइटम कितना खरीदना है आपका काम चल जायेगा और आपका नुकसान भी नहीं होगा |
1 व्यक्ति के लिए स्पेशल कॉफी रेसिपी
(मिल्क, चीनी, कॉफी पाउडर, चॉकलेट पाउडर और बटर के साथ)
कॉफी रेसिपी सामग्री (Ingredients):
- दूध (Milk): 60 मिलीलीटर (ml)
- चीनी (Sugar): 10 ग्राम (g)
- इंस्टेंट कॉफी पाउडर: 2 ग्राम (g)
- चॉकलेट पाउडर: 2 ग्राम (g)
- बटर: 2 ग्राम (g)
- पानी (वैकल्पिक): 20–30 मिलीलीटर (ml)
10 लोगों के लिए स्पेशल कॉफी रेसिपी
(दूध, चीनी, कॉफी पाउडर, चॉकलेट पाउडर और बटर के साथ)
कॉफी रेसिपी सामग्री (Ingredients):
- दूध (Milk): 60 ml × 10 = 600 मिलीलीटर (ml) = 0.6 लीटर (L)
- चीनी (Sugar): 10 g × 10 = 100 ग्राम (g) = 0.1 किलोग्राम (kg)
- कॉफी पाउडर: 2 g × 10 = 20 ग्राम (g)
- चॉकलेट पाउडर: 2 g × 10 = 20 ग्राम (g)
- बटर: 2 g × 10 = 20 ग्राम (g)
- पानी (वैकल्पिक): 25 ml × 10 = 250 मिलीलीटर (ml) = 0.25 लीटर (L)
कॉफी बनाने की विधि (Instructions):
- एक बड़े बर्तन में 0.6 लीटर दूध डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें।
- अब उसमें 20 ग्राम कॉफी पाउडर, 20 ग्राम चॉकलेट पाउडर, और 100 ग्राम चीनी डालें।
- सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं जब तक वो पूरी तरह घुल न जाएं।
- अब 20 ग्राम बटर डालें और फिर से अच्छे से मिक्स करें।
- कुछ सेकंड तक उबालें और फिर कपों में डालकर गर्मागर्म सर्व करें।