<

कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कमाई कम से कम 50000 से 100000 तक

कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस : क्या आप कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस ढूंड रहे होंगे तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं हम आपको कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस की जानकारी देंगे की कैसे आप कम पैसे में ज्यादा कमाई कर सकते हैं और कितना पैसा खर्च हो सकता है उस बिज़नेस को कहाँ सुरु करना चाहिए |

आप तो जान रहे हैं की इस समय पैसो की कितनी अहमियत है और लोग पैसो के पीछे लोगो को भूल जा रहे हैं लेकिन आपको पैसे के पीछे लोगो को नहीं भूलना है और आपको एक ऐसा बिज़नेस करना है जो आपको पैसा भी दे और लोगो को काम भी दे जिससे आपको सुकून मिलेगा और लोगो से आपकी पहचान बढेगी |

दोस्तों कोई भी बिज़नेस हो आपके व्यवहार और क्वालिटी तथा लोगो की जरुरत पर निर्पभर करता है जितना आपके प्रोडक्ट की लोगो को जरुरत होती है उतना आपका बिज़नेस चलता है जब आपके प्रोडक्ट की लोगो को जरुरत ख़त्म हो जाएगी तब आपका बिज़नेस भी बंद हो जायेगा इसलिए आपको हमेसा सदाबहार बिज़नेस ही करना चाहिए भले आपको उसमे समय लगे आप हमेसा चलने वाला बिज़नेस ही करें |

कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस

Business NameMonthly Profit
चाय तथा काफी बनाने का बिज़नेस15000 – 20000
ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस 100$ से जीतनी आपकी मेहनत
इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने तथा रिपेयरिंग का बिज़नेस15000 से 1 लाख
कोचिंग का बिज़नेस 20000 – 1 लाख
सब्जी बेचने का बिज़नेस 20000 – 25000
सैलून का बिज़नेस 15000 – 20000
छोला फुलकी तथा चौमिन का बिज़नेस 15000 – 30000
फोटोग्राफी तथा विडियो ग्राफी व् विडियो एडिटिंग का बिज़नेस30000 – 100000
डेयरी का बिज़नेस 20000 – 100000
स्क्रबर बनाने का बिज़नेस 30000 – 100000
LED बल्ब बनाने का बिज़नेस 20000 – 50000
कापी बनाने का बिज़नेस 50000 – 100000
ग्लास बनाने का बिज़नेस 50000 – 100000
किल बनाने का बिज़नेस 50000 – 100000

आप किसी भी बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो उसमें आपको शुरू में बहुत परेशानियां होंगे लेकिन धीरे-धीरे आप उस बिजनेस को समझ लेंगे तो आपकी सभी परेशानीया खत्म हो जाएंगी और आप अच्छा पैसा कमाने लगेंगे। दोस्तों जिस बिज़नेस में जितनी ज्यादा कठिनाइयां होगी वह बिज़नेस आपको उतना ज्यादा पैसा देगा ।

दोस्तों बिजनेस हमें और हमारे परिवार को सुरक्षित करता है अगर आप एक बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपके बच्चे को उतना ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी जितना ज्यादा परेशानी आपको उठानी पड़ती है। और आपका बच्चा आपसे बहुत आगे जाएगा।

चाय तथा काफी बनाने का बिज़नेस

यह बहुत कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है क्युकी इस बिज़नेस को आप 10 से 20 हजार में आराम से सुरु कर सकते हैं और इस बिज़नेस में कमाई भी अधिक होती हैं क्युकी अगर आप 60 रूपये kg दूध में 10 से 15 कॉफ़ी भी बेच ले रहे हैं तो आपका कम से कम 50 रूपये का फायदा होगा और आप दिन का कम से कम 50 कॉफ़ी से ऊपर बेचेंगे और ठंडीयों के मौसम में 200 से भी ऊपर बेच लेगें अगर अच्छी जगह आपकी दुकान हैं तो |

बस आपको एक अच्छी जगह दुकान खोलना है, क्वालिटी में चाय या कॉफ़ी देना है साथ साथ बिस्किट भी रखना है और अपना व्यव्हार बना कर काम करना है |

ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस

ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस भी बिलकुल कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है क्युकी इस बिज़नेस में आपको सिर्फ एक बार 5 से 6 हजार रुपये लगाना है और 1 साल तक खूब जम के मेहनत करनी है और adsense से approved करा कर महीने के 100 $ से जितना चाहे अधिक पैसे कमा सकते हैं वो आपकी मेहनत पर निर्भर करेगा |

Blogging में आपको एक वेबसाइट बनानी होती हैं जिसपर आपको अपने जानकारी के अनुसार कंटेंट लिखने होते हैं आप रोजाना एक कंटेंट या आर्टिकल लिख कर अपनी अच्छी कमाई कर सकते हैं आप वेबसाइट बनाना और गूगल में रैंक करना you tube से सिख सकते हैं आप pawan agrawal के YouTube channel से पूरा ब्लॉग्गिंग कोर्स सिख सकते हैं वो भी फ्री में और लाखो की कमाई कर सकते हैं |

इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने तथा रिपेयरिंग का बिज़नेस

यह भी कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है क्युकी आज लगभग सभी चीजे इलेक्ट्रॉनिक हो चुकी हैं और इलेक्ट्रॉनिक सामानों में कमाई भी अधिक होती हैं अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचते हैं तब भी आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी |

अगर आप सिर्फ रिपेयरिंग का बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक रिपेरिंग की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी उसके बाद आप इस बिज़नेस को सुरु कर पायेगे | आप अगर चाहे तो पैसे लगा कर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का बिज़नेस सुरु कर लें और एक मिस्त्री रख लें अपने यहाँ सामान बनाने के लिए इससे आपको सिर्फ सामान बेचने और खरीदने का काम करना होगा और आपकी दुकान भी अच्छी चलेगी |

कोचिंग का बिज़नेस

दोस्तों अगर आपको पढाना आता है तो आपके लिए इससे अच्छा कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कोई और हो ही नहीं सकता यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको बच्चो को पढाना है और महीने के पैसे ले लेना है इस बिज़नेस में खर्च कम और कमाई अधिक होगी और आपका नाम भी बनेगा और लोग आपकी इज्जत भी अधिक करेंगे जैसे में आप खान सर को लें लें या Physics वाला सर को ले लें

सब्जी बेचने का बिज़नेस

यह भी कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस लेकिन इस बिज़नेस में आपको लगभग 8 से 9 घंटे काम करना पड़ेगा लेकिन कमाई तगड़ी होती हैं आप मंडी से 20 रूपये kg पालक खरीद रहे हैं तो आप मार्किट में कम से कम 35 से 40 के रेट में बेचेंगे समझ लीजिये 2 गुना का फायदा है लेकिन आपको जितना मटेरियल खरीदना है कोसिस यही रहे की आप उसे एक ही दिन में बेच दें वर्ना वह ख़राब भी हो सकता है |

इस बिज़नेस को आपको 5 से 10 हजार में किसी अच्छे जगह या सहर में खोलना है |

सैलून का बिज़नेस

यह एक स्किल वाला बिज़नेस है इस बिज़नेस में भी कम पैसे में ज्यादा कमाई होती है इस बिज़नेस में आपको लोगो की दाढ़ी बनाना बाल काटना इत्यादि सिखाना है और आप एक दूकान खोल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं इस बिज़नेस भी आपको समय लगेगा लेकिन कमाई अच्छी होगी |

इस बिज़नेस को आप 15 से 30 हजार में सुरु करें तो आपके लिए अच्च्छा होता क्युकी आज लोग ज्यादा डेकोरेशन वाले सैलून में जाना पसंद करते हैं और नए नए हेयर स्टाइल में आपको बाल काटना आना चाहिए |

छोला फुलकी तथा चौमिन का बिज़नेस

छोला फुलकी का बिज़नेस या आप कह सकते हैं फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस यह आज के दौर में कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस हो गया है क्युकी लोग चटपटी चीजे खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसमें कमाई भी अच्छी खासी होती है |

इस बिज़नेस को आप 20 से 30 हजार में सुरु कर सकते हैं यह बिज़नेस सभी जगह चलने वाला बिज़नेस है अगर आप सहर में हैं तो आपकी कमाई ज्यादा होगी |

फोटोग्राफी तथा विडियो ग्राफी व् विडियो एडिटिंग का बिज़नेस

wedding फोटोग्राफी तथा एडिटिंग का बिज़नेस एक प्रोफेसनल बिज़नेस है इस बिज़नेस को ग्रो होने में समय लगता है लेकिन यह एक बहुत ही बेहतरीन बिज़नेस है इसमें आपको लोगो के शादियों की रिकॉडिंग करनी है तथा फोटोग्राफी करनी है और रिकार्डिंग की एडिटिंग कर तथा फोटो का एल्बम बनवा कर उनको दे देना है जिसका आप उनसे अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं जैसे लोकल में 25 से 30 हजार नार्मल शादियों की |

और आप दूसरो की भी एडिटिंग कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह आपका रोजाना का काम होता है | इस बिज़नेस से आप सीजन के 3 से 4 लाख तक का कमा सकते है |

डेयरी का बिज़नेस

यह भी लम्बे समय वाला बिज़नेस है यह ज्यादा पैसो वाला बिज़नेस है इसे कोई भी सुरु कर सकता है और अच्छी कमाई कर सकता है इस बिज़नेस को आप या आपके घर का कोई भी सदस्य सुरु कर सकता है आप डेयरी के बिज़नेस को 2 गायों से सुरु कर सकते हैं डेयरी के लिए आप 1 लाख में 2 अच्छी गाये खरीदें उसके बाद 3 से 4 महीने बाद आप 2 गाये और भी खरीदें जिससे जब आपकी 2 गाये दूध देना बंद कर दें तो आपकी 2 गायें दूध देती रहें जिससे आपका खर्चा आराम से चलता रहे उसके बाद आप अपनी जरुरत के अनुसार गाये खरीदें और बेचे |

डेयरी के बिज़नेस में कम से कम आपका 2.5 लाख का खर्चा होगा | डेयरी आप अपनी ही जमीन पर खोलें | आपको गायों की अच्छी से देख रेख करनी होगी क्युकी गाय बहुत नाजुक होतीं हैं और इनमे बीमारियाँ भी भैसों की अपेछा अधिक होती है | गर्मियों में गायों को दिन में एक बार नहलाना जरुरी है और ठण्ड में ठंडी से बचाना जरुरी है |

दूध को आप दुधारे को बेच सकते हैं या किसी दुकानदार को भी बेच सकते हैं या आप खुद मार्किट में दूध को बेच सकते हैं अगर आप मार्किट में खुद दूध बेचते हैं तो आपको ज्यादा फायदा होगा | और दुकानदार को भी देंगे तो उससे कम फायदा होगा लेकिन दुधारे को देंगे तो सबसे कम फायदा होगा | इसलिए आप कम गाय पाले लेकिन खुद की मार्किट बनाए |

स्क्रबर बनाने का बिज़नेस

स्क्रबर बनाने का बिज़नेस यह बिज़नेस भी कम कर्च वाला है अगर आप स्क्रबर की पैकिंग कर उसको मार्किट में बेचते हैं तो । आपका कम से कम 50000 का खर्चा होगा। अगर आप इस खबर बनाने तथा पैकिंग करके बेचने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम 2.5 से 3 लाख का खर्चा होगा।

यह एक बेहतरीन बिजनेस है इसमें आपको हमेशा पैसेमिलते रहेंगे क्योंकि बर्तन धोने के लिए महिलाएं हमेशा इसके बाद खरीदनी रहती हैं इस बिजनेस से आप महीने के 30 से 40000 आराम से कमा सकते हैं बस आपको अपने मटेरियल को मार्केट में सेल करने आना चाहिए।

LED बल्ब बनाने का बिज़नेस

यह भी एक बिजनेस आइडिया इस बिजनेस को आप 10000 से 15000 में अपने घर से शुरू कर सकते हैं इसमें आपको LED बल्ब बनाने होते हैं। LED बल्ब बनाकर अपने मार्केट में होलसेल में बेचना होता हैं शुरुआत में आपको थोड़ी बहुत परेशानी जरूर होगी लेकिन धीरे-धीरे जब आपको कस्टमर मिलने लगेंगे तब आपको इस बिजनेस में बहुत मजा आएगा और आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे |

देखिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में शुरू में बहुत ही कम पैसे मिलते हैं लेकिन धीरे धीरे जब आपके कस्टमर बन जाएंगे तो आप की इनकम अच्छी हो जायेगी और आप अपने अपने तो अपने और दूसरों को भी काम देने लगेंगे

कापी बनाने का बिज़नेस

यह इस समय का सबसे अच्छा बिजनेस आइडिया है अगर आप इस समय इस बिजनेस में पैसा लगा रहे हैं तो आप हमेशा पैसा कमाते रहेंगे और आप अपने बच्चों को भी एक अच्छा बिजनेस दे सकेंगे जिससे उनको बिजनेस में उतरने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी |

दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 2 से 2.5 लाख की शुरुआती लागत लगानी पड़ेगी तथा अगर आप इस बिजनेस को अच्छे पैमाने से शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 7 से 8 लाख की जरूरत पड़ेगी इस बिजनेस से आप महीने के 30000 से 40000 भी कमा सकते हैं तथा 1 से 1.5 लाख भी कमा सकते हैं वह आपकी मेहनत और मार्केट में सेलिंग पर निर्भर करता है।

ग्लास बनाने का बिज़नेस

कागज की गिलास बनाने का बिजनेस इस बिजनेस में भी आपको भी आपको किताब बनाने के जैसा ही प्रॉफिट मिलेगा क्योंकि आजकल कागज की गिलास सबसे ज्यादा उपयोग हो रही है जिससे आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे आप अपने मार्केट में देखेंगे कि ज्यादा से ज्यादा कागज की गिलास का प्रयोग हो रहा है और उन्हें फेंक दिया जाता है

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम तीन से 4 लाख की लागत लगानी पड़ेगी इसके बाद आप कागज की ग्लास को मार्केट में होलसेल में बेचकर अच्छा का पैसा कमा पाएंगे इसके लिए आपको एक मशीन की जरूरत पड़ेगी तथा बिजली कनेक्शन और एक बड़े रूम की आवश्यकता पड़ेगी ।

किल बनाने का बिज़नेस

किल बनाने का बिजनेस यह अभी एक उभरता हुआ बिजनेस नजर आ रहा है क्योंकि आज सेट्रिंग का काम सबसे ज्यादा हो रहा है और जिसमें सबसे ज्यादा उपयोग किल का होता है अगर आप इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं तो अच्छा पैसा कमा पाएंगे क्योंकि किल हर जिले में नहीं बनती है |

अगर आप अपने जिले में किल बनाने की फैक्ट्री खोल ले रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस होगा इस बिजनेस से आप महीने के 30000 से 40000 रुपए बहुत ही आराम से घर बैठे काम पाएंगे पाएंगे इसमें आप अपने घर की महिलाओं से भी काम करा सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 2 से 2.5 लाख की लागत लगानी पड़ेगी तथा जब आप अपने मार्केट में किल होलसेल में बेचने लगेंगे तो आपको अच्छा प्रॉफिट मिलने लगेगा।

लड़कियों के लिए बिजनेस | Best Business For Girls In Hindi

सबसे अच्छा काम कौन सा है आप ढूढ़ रहे है तो इसे जरुर पढ़ें

पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?

70+Small Business Ideas List In Hindi With Low Investment

Small Business Ideas In Hindi For Students From Home Without Investment In India

Leave a Comment

Exit mobile version