सबसे ज्यादा किस चीज में पैसा है, सबसे ज्यादा पैसा किस बिजनेस में है, sabse jyada paisa kisme hai, sabse jyada kamai kis kaam me hain, sabse achchaa paisa kis business me milta hai, sabse jyada kis chij me paise hain
कैसे हैं भाइयों क्या आप सोच रहे हैं की कोई ऐसा बिजनेस मिल जाए जिसमे पैसा ही पैसा हो वो भी कुछ कम मेहनत में तो हम लाए है आपके लिए सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस कमाई जितनी आपकी इच्छा।
देखिए दोस्तों इस समय में पैसा कमाना बहुत बड़ी बात है लेकिन सभी पैसे कमा रहे है और कोई भी भूखा नही मर रहा है लेकिन अगर आपको और से आगे निकलना है तो आपको औरों से अलग काम करना होगा और औरों से अलग सोचना होगा की कैसे आप समझाने वालो को खुश करके उससे पैसे कमा ले या उसकी जरूरत को पूरा कर पैसे कमा ले वो भी क्वालिटी में ।
सबसे ज्यादा किस चीज में पैसा है
आप काम ऐसा करें की लोग दोबारा जरूर आपके पास आए जाहे वो छोटा बिजनेस हो या बड़ा काम हो सही से करे और अपना व्यवहार बनाए रखे कभी घमंड ना करे बस ये सोचे कि आप किसी भी काम या बिजनेस को कर सकते हैं और उसे बड़े लेबल पर ला सकते है जैसे bata एक जूता बनाने वाली कंपनी है लेकिन उसका बिजनेस पूरे भारत में है और सभी लोग जानते है bata कम्पनी को।
1.Youtube
youtub आज के समय सबसे ट्रेंड में है यह सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस है। आप सोच रहे हैं कि कैसे हमारे पास ना ही कोई कैमरा है और ना ही editar तो आप पॉजिटिव सोचे और सुरु करें।और आज ही यूट्यूब पर जाए और youtube se से सीखे की मोबाइल से video कैसे बनाए और कैसे edit करें सकते हैं ।
आप कुछ ही दिनों में वीडियो बनाना तथा उसे एडिट करना अच्छे से सीख जाएंगे । दोस्तों जिस जिंदगी सीखने का नाम है और आप अगर जिंदगी में कुछ नया सीखेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे यह बिजनेस आपको लिए बहुत अच्छा है आप vblog कर सकते हैं, खेत की video बना सकते हैं, पढ़ाने का वीडियो बना सकते हैं इत्यादि। अगर आपको इस बिजनेस में इंटरेस्ट नहीं है तो आप और नीचे पढ़े ।
2. फेसबुक
fecbook भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं आप फेसबुक पर विडियो अपलोड अच्छा पैसा बना सकते है लेकिन आप कौन सी वीडियो अपलोड करें की अच्छा पैसा बना सके । दोस्तों जिस चीज के बारे में आपको जानकारी हो आप उस चीज का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं बस ध्यान दें जिस चीज का वीडियो बना रहे हैं वह कभी खत्म होने वाला ना हो ।
जैसे अगर आप खेती से रिलेटेड वीडियो बना रहे हैं तो यह कभी खत्म नहीं होने वाला कंटेंट है।, आप बिजनेस से रिलेटेड भी वीडियो बना सकतेहैं, या एंटरटेनमेंट की वीडियो बना सकते, या पीअगर आप क्रिकेट प्लेयर हैं तो आप क्रिकेट की रिकॉर्डिंग कर वीडियो बना सकते हैं दोस्तों जीभी चीज में आपको इंटरेस्ट है आप उसे चीज की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं ।
आप fecbook पर सिर्फ फोटो उपलोड कर के भी रोजाना के 1000 से 2000 तक कमा सकते हैं |
3. Blogging
यह भी एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस में आपको अपनी खुद की एक वेबसाइट बनानी है जिस पर अपनी जानकारी के अनुसार कांटेक्ट लिखने है और जब आपकी एक भी पोस्ट google में रैंक करने लगे तब आप यह गूगल ऐडसेंस से अप्रूव्ड करा कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको आपको 1 साल का 5 से 6 हजार खर्च करने पड़ेंगे।
आप hostinger से होस्टिंग खरीद कर और एक domaim name खरीद कर इस बिजनेस को आराम से सुरु कर सकते है।
4. Teaching का काम
सिच्छा देना एक पुन्य का काम है लेकिन आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं भलाई करते हुए आप अपने क्लास की रिकॉर्डिंग कर यूट्यूब पर फ्री में अपलोड कर सकते हैं या कोई ऐप्स बना कर उसपे 100 से 200 रुपए में बेच सकते हैं जिससे बच्चे पड़ेंगे भी और इनपर ज्यादा भार भी नहीं पड़ेगा और आप पैसे भी कमा लेंगे ।
आप खान सर को देख सकते हैं physic वाला sir को देख सकते हैं तथा और भी बहुत से टीचर है जो 100 से 200 रुपए में कोर्स बेच कर पैसे भी कमा रहे हैं और इज्जत भी कमा रहे हैं और वो अच्छी सिच्छा दे रहे हैं।
5. Gify का बिजनेस सबसे ज्यादा पैसे वाला बिजनेस है
आज gift तो लगभग सभी लोग देना पसंद कर रहे हैं क्योंकि आज लगभग सभी लोग जन्म दिन मना रहे और सदियों में भी लोग गिफ्ट देते हैं तथा जिसकी gf है या शादी हुई है तो वो भी अपने बीबी को gift दे रहा है तो आप गिफ्ट बेचने का बिज़नेस कर सकते हैं आप अनोको प्रकार के gift बेच सकते हैं जैसे लेजर इंग्रेविंग, प्रिंटिंग गिफ्ट, प्लास्टिक के गिफ्ट, gift watch, gift लाकिट, इत्यादि वस्तुएं अपने यहां बेच सकते हैं। आप बच्चों के खिलौनों का भी बिज़नेस कर सकते है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 से 2 लाख का खर्चा होगा। तथा कमाई महीने की कम से कम 20 से 25 हजार की होगी । बिजनेस की शुरुआत में आपकी कमाई थोड़ी कम होगी लेकिन धीरे धीरे आपकी कमाई बढ़ती जायेगी।
6. इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का बिजनेस सबसे ज्यादा पैसे देने वाला बिजनेस है।
इस्लेक्ट्रोनिक सामान का बिज़नेस सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला बिज़नेस है इस बिज़नेस में आपको हमेसा पैसे मिलते रहते हैं आप इलेक्ट्रॉनिक सामान में अनेको चीजो का बिज़नेस कर सकते हैं जैसे – LED बल्ब बनाने का बिज़नेस, पंखा मेनुफेचारिंग का बिज़नेस, मोटर मेनुफेचारिंग का बिज़नेस, सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयरिंग का बिज़नेस, सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान को होलसेल में बेचने का, इनवर्टर तथा बैट्री बेचने का बिज़नेस इत्यादि |
आप बहुत से सामान का बिज़नेस कर सकते हैं अगर आपको पैसे नहीं खर्च करने हैं तो आप आप सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयरिंग का काम कर कर भी 1000 से 2000 रोजाना के कमा सकते हैं इतने पैसे कम नहीं होते हैं महीने के जोड़े तो 6000 हजार हो जायेगें |
7. कॉपी बनाने का बिज़नेस सबसे ज्यादा पैसे देने वाला बिजनेस है।
कॉपी बनाने का बिज़नेस भी सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले बिज़नेस में से एक हैं आप तो जानते ही हैं की आज पढाई की कितनी डिमांड है लगभग भारत का सभी बच्चा पढ़ रहा है जाहे वो गवरमेंट स्कूल में पढ़े या फिर प्राइवेत में उसको किताब कॉपी की पूरी जरुरत होती हैं तो अगर आप कॉपी की मेनुफेचारिंग कर रहे हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं वो भी अपने घर पर फेक्टरी खोल कर इस बिज़नेस को सुरु करने में आपका लगभग 7 से 10 लाख का खर्चा होगा |
लेकिन 1 से 2 साल में आपका पूरा पैसा वसूल हो जायेगा उसके बाद इस बिज़नेस को आप करेंगे आपके बच्चे करेंगे आपके पोते तक कर सकते सकते हैं क्युकी कॉपी की डिमांड कभी ख़त्म नहीं होगी और एक बार जो आप अपनी मार्किट बना लिए तो आपकी कमाई भी ज्यादा हो जाएगी आप लोगो को रोजगार भी देंगे |
8. फोटो ग्राफी तथा मिक्सिंग लैब का बिजनेस सबसे ज्यादा फायदा वाला बिजनेस है।
यह एक टेक्नीकल काम है लेकिन यहाँ बहुत ज्यादा पैसे कमाने वाला बिज़नेस है जाहे आप लोकल में हैं या शहरों में पैसा सभी जगह कमायेगे लाखो रूपये महीने अगर आप अच्छे से इस काम को करना सिख गए तो |
Wedding Photography business ideas in Hindi || 00 रूपये में फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें
फोटोग्राफी के बिज़नेस में आपको wedding (शादियों ) की फोटोग्राफी तथा विडियो ग्राफी करनी है तथा wedding मिक्सिंग लैब भी खोलना है और सिर्फ शादियों की ही मिक्सिंग करनी है ना की youtube विडिओ बनाओ | आप शादियों की फोटोग्राफी तथा मिक्सिंग कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
इस बिज़नेस को सूरू करने के लिए आपको एक फोटो कैमेरा एक विडियो कैमरा एक कंप्यूटर मिक्सिंग के लिए कम से कम 50000 से 100000 तक का एक मार्किट में रूम और कुछ दिनों की ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ेगी आप ट्रेनिगं और मिक्सिंग करना किसी भी मिक्सिंग लैब वाले के यहाँ रहकर सिख सकते हैं लेकिन जो आपके मार्किट से दूर रहे | क्युकी अगर आप अपने ही मार्किट में किसी लैब वाले से ट्रेनिंग लेंगे तो वो आपको अच्छी ट्रेनिगं नहीं देगा और आपको youtube पर से भी सिखाते रहना है |
9. कैमरा रिपेयरिंग का बिजनेस सबसे ज्यादा पैसे देने वाला बिजनेस है।
कैमरा रिपेयरिंग का बिज़नेस भी सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले बिज़नेस में से एक हैं इस बिज़नेस में आपको कैमरा की रिपेयेरिंग का काम सिखना होता है अगर आप इस काम को सिख गए तो 2 से 5 हजार रोजाना के कमा सकते हैं क्युकी जब किसी का कैमरा बिगड़ जाता है तो उसे आप नहीं बना सकता हैं और ना किसी को बनाने का रिक्स लेने देता है वो सीधा आपके पास आएगा और आप उसका अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं और यह काम आपके मार्किट में बहुत ही कम लोग करते होंगे आपको पता भी नहीं होगा अगर आप इस समस्या से जूझे नहीं होंगे तो |
10. गन्ना का रस बेचने का बिजनेस सबसे ज्यादा पैसे देने वाला बिजनेस है।
यह एक सिजनी काम है अगर आपके पास खेत हैं तो आप इस बिज़नेस को बहुत आसानी से कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं आप इस बिज़नेस से दिन के 1500 से 2000 आराम से कमा सकते हैं | इस बिज़नस में आपको खुद गन्ना बोना है इससे आपको ज्यादा मुनाफा होगा उसके बाद आपको गाना पेरने वाली एक मशीन लेनी है जो आपको 60000 से 100000 में मिल जाएगी और फिर आप एक बिज़नेस को कर सकते हैं |
11. बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती का बिजनेस ज्यादा पैसे कमाने वाला बिजनेस है।
दोस्तों अगर आपके पास ज्यादा खेत है और आपको खेती करना पसंद है तो आपको इससे अच्छा पैसा कमाने वाला बिज़नेस नहीं मिलेगा देखिये दोस्तों सभी काम में मेहनत है और खेती में तो उससे भी ज्यादा है लेकिन आप देखिये आने वाले समय में सब्जी की खेती की कितनी डिमांड है आज सभी लोग अपने बच्चो को पढ़ा रहे हैं लेकिन कोई भी ये नहीं सोचता की मेरा बच्चा पढ़ कर खेती करेगा सभी यही सोचते हैं की मेरा बच्चा बड़े पद पर जायेगा तो खेती कौन करेगा और जो आराम की जिंदगी पा गया है वो कभी खेती नहीं करने आएगा इसलिए खेती में बहुत ज्यादा पैसा है | आप कभी सब्जी मंडी खुम लीजिये आपको पाता लग जायेगा |
इस बिज़नेस में आप एक रूल जरुर अपनाये | अगर आपके पास 10 बीघे खेत हैं तो आप 1 से 1.5 बीघे खेत में एक सब्जी बोये 1 से 1.5 बीघे खेत में दूसरी सब्जी बोये , 1 से 1.5 बीघे खेत में तीसरी सब्जी बोये ताकि अगर आपके किसी सब्जी का भाव कम हो तो आपकी दूसरी सब्जी पैसे दे दे | और बाकि के खेत को जोतवा कर छोड़ दें | और पहली तीनो सब्जियां ख़तम होने से पहले आपको नइ सब्जियां उगा लेनी है जिससे आपके पास हमेसा पैसे आते रहेंगे |
सब्जी की खेती में सबसे बड़ी समस्या लेबर की है जो आपको मैनेज करना है आप उनको रोजाना के पैसे देकर बुला रहे हैं या महीने के पैसे देकर बुला रहे हैं ये आपपर निर्भर करता हैं लेकिन लेबर रोजाना काम करने चाहिए |
इस बिज़नेस से आप महीने के 1 से 2 लाख या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं |
12. लैपटॉप रिपेयरिंग तथा old laptop सेलिंग का बिजनेस
यह भी एक बेहतरीन बिज़नेस है इस बिज़नेस में आपको पहले लैपटॉप रिपेयरिंग का काम सिखना है उसके बाद आपको एक दुकान खोलनी है उसके बाद आप लैपटॉप रिपेयरिंग के साथ साथ पुराने लैपटॉप को बेचने का काम सुरु करना है इस बिज़नेस में आपको बहुत ज्यादा कमाई होगी आप पुराने लैपटॉप बड़े बड़े सहरो से उठा कर अपने सहरो में बेच सकते हैं जो लैपटॉप आपको 30000 के मिलेंगे नए वही लैपटॉप आप अपने दुकान से 10 से 12 हजार में बेच सकते हैं वो भी अपने प्रॉफिट के साथ आप दिन के 1 लैपटॉप भी बेच दिए तो अच्छी कमाई कर सकते हैं |
इस बिज़नेस को आप सहरो में सुरु करें तो आपके लिए ज्यादा फायदा होगा |
13. किल बनाने का बिज़नेस सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है।
किल बनाने का बिज़नेस भी आप अपने शहर में खोल सकते हैं इस बिज़नेस की डिमांड दिन पे दिन बढ़ रही है क्युकी जहाँ लोग छत बनाने के लिए बास और कच्ची मिटटी लगाते थे वही आज सेटरिंग से छत की बनवा रहे हैं जिसमे किल की सबसे ज्यादा जरुरत लग रही हैं |
किल बनाने की फेक्टरी को आप 2 से 2 .5 लाख में सुरु कर सकते हैं और होलसे में बेच कर कम बजट में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं |
14. कुरकुरे की फैक्ट्री का बिजनेस सबसे ज्यादा फायदा वाला बिजनेस है।
कुरकुरे बनाने का बिज़नेस भी आप 3 से 3.5 लाख में सुरु कर सकते हैं इस बिज़नेस में भी कमाई बहुत ज्यादा है | इसमें आपको चावल और मक्के के कुरकुरे बनाने होते हैं जिसमें तेल मशाले इत्यादि डाल कर उसे चटपटा बना देते हैं और फिर कुरकुरे पैकिंग मशीन में डाल कर उसे पैक कर देते हैं |
इस बिज़नेस में आपको मार्जिन कम मिलेगी लेकिन प्रॉफिट ज्यादा होगा | जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं इस बिज़नेस में आपको 4 से 5 लोगो की जरुरत होगी तथा आपको अपनी मार्किट कूद बनानी पड़ेगी या होलसेल में कुरकुरे को बेचना होगा |
15. Dreem11 एक fantasy App
दोस्तों अगर आपको क्रिकेट में इंटरेस्ट है तो इसे जरुर try करते होंगे आप अगर मन से और एक फुल प्लानिंग के साथ टीम लगा रहे हैं तो आपको इससे एक ना एक दिन जरुर करोणों रूपये मिलेंगे | लेकिन आपको देख कर अपनी टीम लगानी है |
16. Probo एक रियल Time Trede App
Probo यह एक रियल टाइम ट्रेडिंग अप्प है इसमें आपको ट्रेड लगाना है वो भी बिल्कुल ही आसान तरीके से आप Probo पर सिर्फ और सिर्फ Yes या No में जवाब देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं | जैसे की आप Image में देख सकते हैं | दोस्तों आप इस app से दिन के 5 रूपये से 50000 तक जित सकते हैं | सच में यह एक बहुत ही बेहतरीन app है इस app को Downlod करने के एक लिए यहाँ Click करें |
17. चप्पल बनाने का बिज़नेस
इस बिज़नेस को आप 1 लाख से सुरु कर सकते हैं लेकिन इसमें लोग धोखा खा जाते हैं मशीन में और जो मटेरियल देता हैं उसमे इसलिए जब भी आप इस बिज़नेस को सुरु करें उसकी पूरी जाच परताल कर ले जैसे जो उनके यहाँ से मटेरियल खरीदता है उसके यहाँ जाये और उनसे अनुभव लें की इस बिज़नेस में क्या फायदा है क्या नुकसान है
जैसे कभी कभी जो चप्पल के तलवे होते हैं 1 महीने में ही घिस जाते हैं तो लोग उनको ज्यादा पसंद नहीं करते या चप्पल की फिनिशिंग सही नहीं आती है तो उसे भी लोग ज्यादा पसंद नहीं करते इत्यादि और आप इस बिज़नेस में यह भी देखने को पायेगे की अगर आपके चप्पल का बॉक्स अच्छा दिखता है तो वह ज्यादा बिकेगा |
इस बिज़नेस में आपको प्रति चप्पल 10 से 30 रूपये फायदा होगा जैसे आप कमा सकें | धीरे धीरे जब आप अपनी कंपनी को बड़े लेबल पर पंहुचा देंगे तो कमाई और भी ज्यादा हो जाएगी |
18. ग्लास तथा पत्तल बनाने का बिज़नेस
पत्तल और ग्लास का बिज़नेस सबसे ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस है क्युकी आज सभी लोग कागच के ग्लास और पत्तल का उपयोग कर रहे हैं और जब शादियों का सीजन आ जाये तब की तो बात ही अलग है तब आप पैसे ही पैसे कमा सकते हैं क्युकी उस समय लगभग सभी जगह पत्तल और गिलास की जरुरत पड़ जाती हैं और आपके साथ साथ दुकानदार भी अच्छा पैसा कमाते हैं |
इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको 5 लाख से सुरु कर सकते हैं | जिसमे आपका पत्तल गिलास मशीन और कुछ रा मटेरियल मिल जायेगा |
19. Wedding प्लानर का बिज़नेस ( पार्टी ऑर्गेनाइजर )
यह एक सबसे ट्रेंडिंग बिज़नेस आइडियाज है इसमे आपको लोगो के शादियों की फुल प्लानिंग करनी होती है जैसे शादी कब होगी कहाँ होगी कैसे होगी तथा टेंट, लाइट, डेकोरेशन, फोटोग्राफी, गाड़ियाँ, मेकअप, कैटरिंग इत्यादि सभी चीजो का अरेंजमेंट करना होता है |
इस बिज़नेस में बहुत कमाई है आप साल के 30 से 40 लाख तक कमा सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको इसकी कुछ पढाई और ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी |
20. इंटीरियर डेकोरेशन का बिज़नेस
इंटीरियर डेकोरेशन का बिज़नेस भी अभी बिलकुल ही नया बिज़नेस है बहुत लोग तो इसका नाम भी नहीं सुने होंगे इसमें आपको लोगो के घरों को सजाना होता है बड़े बड़े होटलों को डेकोरेट करना होता है जिसका आप उनसे अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको पहले कुछ दिनों की पढाई करनी होगी फिर आपको इसकी ट्रेनिग लेनी है उसके बाद काम कर के पैसे कमाने हैं |
- गांव में डेयरी का धंधा सबसे अच्छा है ।
- गांव में वर्मी कम्पोस्ट का धंधा सबसे अच्छा है।
- गांव में गोबर की लकड़ी बनाने का धंधा सबसे अच्छा है।
- गांव में ट्रैक्टर चलाने का धंधा सबसे अच्छा है।
- गांव में आटा चक्की का धंधा सबसे अच्छा है।
- गांव में प्याज स्टोर का धंधा सबसे अच्छा है।
- Scrabar बनाने की फैक्ट्री फैक्ट्री का धंधा सबसे अच्छा है।
- नर्शरी का धंधा सबसे अच्छा है।
आपको हमारी जानकारी कैसी लगी अच्छी लगी तो इसे और लोग पर शेयर करें और कमेन्ट करें और कोई भी बिज़नेस सुरु करने से पहले उसकी पूरी जाँच परताल करें | अगर आपके पास हौसला और खुद पर भरोसा है तो आप एक अच्छे बिज़नेस की सुरुआत कर अपने और अपने फेमिली को की जरुरत को पूरा कर सकते हैं |
कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस कमाई कम से कम 50000 से 100000 तक
गांव में कौन सा धंधा करें।। 50 गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?