< गांव में कौन सा धंधा करें।। 50 गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? - KISHAN JAGRAN

गांव में कौन सा धंधा करें।। 50 गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

गांव में कौन सा धंधा करें, गांव का सबसे अच्छा धंधा, ganv me kaun sa dhanda karen, गांव में पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है।, गांव में रहकर अच्छी कमाई का धंधा, गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?, गांव में करने लायक बिज़नेस, गांव वाले बिज़नेस,

हेलो दोस्तों क्या आप गांव में कोई ऐसा धंधा करना चाहते हैं जिससे आप और आपका परिवार हमेशा पैसा कमाते रहे तथा आपके घर का खर्चा भी बहुत आराम से चलता रहे तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन बिजनेस आईडियाज जिन्हें आप अपने गांव में शुरू कर सकते हैं गांव में धंधा करने के लिए आपको कुछ बिजनेस की जानकारी होना बहुत जरूरी है जो हम आपको देंगे जिन्हें कर कर आप लाखों रुपए महीने तक कमा सकते हैं वह भी अपने गांव में रहकर।

दोस्तों बिजनेस करने के लिए आपको हौसला था मन में आत्मविश्वास की जरूरत होती है अगर आप के अंदर आत्मविश्वास है कि हम किसी भी काम को कर सकते हैं तो आप उसे बिजनेस को जरूर कर पाएंगे।

Table of Contents

बिज़नेस हमें क्यों करना चाहिए || गांव में कौन सा धंधा करें

दोस्तों बिज़नेस हमें इसलिए करना चाहिए की बिज़नेस हमें पैसा देता है तथा बिज़नेस को अगर हम कर रहे हैं तो हमें किसी और की गुलामी नहीं करनी पड़ेगी बिज़नेस हमें और हमारे परिवार को सुरछित करता है अगर आप की तबियत भी ख़राब हो जा रही है तो आपके बिज़नेस को आपके परिवार को कोई भी सदस्य संभाल लेगा | बिज़नेस को हम अपने बच्चो को सौप सकते हैं जिससे उनको किसी के यहाँ नौकरी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी | बिज़नेस करने से आप अपने परिवार के साथ साथ और भी लोगो का पेट भर सकते हैं | और बिज़नेस से ज्यादा पैसे नौकरी नहीं दे सकती हैं |

दोस्तों आपको बिज़नेस की सुरुआत में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पद सकता है लेकिन आप घबराइए मत जीतनी ज्यादा परेशानी आपको होगी आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

गांव में डेयरी का धंधा सबसे अच्छा है ।

गांव में डेयरी का धंधा एक बहुत ही पुराना धंधा है लेकिन यह कभी नहीं खत्म होने वाला बिजनेस है इस बिजनेस को आप दो गाय तथा भैंस रखकर शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको गायों तथा भैंसों का दूध निकाल कर मार्केट में बेचना होता है आप तो जानते हैं इंडिया में सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन होता है लेकिन तभी भी यहां लोग पैकेट का दूध खाते हैं तो आप क्यों ना इस बिजनेस को शुरू करें और अपने गांव में रहकर अच्छी कमाई करें।

डेयरी में फायदा पाने के लिए आपको शुरू में दो गाय को पालकर शुरुआत करनी चाहिए फिर आपको 3 से 4 महीने बाद दो गाय खरीदनी चाहिए जिससे आपके पास हमेशा दूध बरकरार रहेगा यह किसी भी देरी के नुकसान में जाने का या सबसे बड़ा कारण है कि वहां हमेशा दूध नहीं हो पाता अगर आप 4 से 5 महीने कमा रहे हैं और 4 से 5 महीने बिल्कुल नहीं कमा रहे हैं तो आपके पास पैसों की पूरी कमी हो जाएगी यही फार्म बंद होने का मेन कारण होता है

डेरी फार्म की शुरुआत करने से पहले आप कुछ दिनों की ट्रेनिंग जरूर ले लें जिससे आपको जानवरों के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी और आप डेरी फार्म अच्छे से चला पाएंगे क्योंकि जानवरों को कैसे रखना है कब उनको कितना भोजन मिलना चाहिए आप डेरी फार्म पर जाकर सीख पाएंगे तथा धीरे-धीरे जब आप डेरी फार्म की शुरुआत करेंगे तो आपको रोजाना नई-नई जानकारियां मिलती रहेगी जिससे आप अपने डेरी फार्म को बड़ा कर पाएंगे।

डेयरी से निकलने वाले दूध को आप अनेकों जगह बेच सकते हैं जैसे आप दुधारे को बेच सकते हैं या किसी डेयरी कंपनी को दूध बेच सकते हैं जो आपके जिले में हो या आप 5 से 10 मिठाई बनाने वाले दुकानदारों के यहां दूध पहुंचा कर या आप लोगों के घरों पर दूध पहुंचा कर इस बिजनेस में फायदा कमा सकते हैं सबसे ज्यादा फायदा आपको मिठाई वाले की दुकान पर दूध पहुंचा कर होगा।

गांव में वर्मी कम्पोस्ट का धंधा सबसे अच्छा है।

अगर आपके गांव में कोई डेयरी फार्म हो या आपका खुद का डेयरी फार्म हो तो आप वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का धंधा शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है आप वर्मी कंपोस्ट खाद को ₹6 से ₹20 तक बहुत ही आराम से बेच सकते हैं सोचिए आप गोबर को₹6 से ₹20 तक बेच रहे हैं तो आपको कितना ज्यादा फायदा होगा

वर्मी कंपोस्ट खाद में आपको शुरुआत में कुछ चीज खरीदनी होती है जैसे केंचुआ, काली प्लास्टिक तथा गोबर और अगर आप वर्मी कंपोस्ट की पैकिंग कर रहे हैं तो आपको छननी मशीन खरीदनी पड़ेगी जिससे आपका वर्मी कंपोस्ट खाद छानकर छोटे-छोटे चाय के टुकड़ों जैसी हो जाएगी।

दोस्तों वर्मी कंपोस्ट खाद में 11 से 12 प्रकार की न्यूट्रिएंट्स होते हैं जिससे यह बहुत ही ज्यादा ताकतवर होती है वर्मी कंपोस्ट खाद को आप नर्सरी पर, दुकानदार को तथा किसानो को बेच सकते हैं। यह आर्गेनिक खेती करने का सबसे बड़ा श्रोत है |

गांव में गोबर की लकड़ी बनाने का धंधा सबसे अच्छा है।

अगर आपके पास डेयरी फार्म है या आपके गांव में गोबर मिल जाता है तो आप उनसे गोबर की लकड़ी बनाने का बिजनेस कर सकते हैं जिसे आप शहरों तथा गांव में बेचकर अच्छा पैसा कमा पाएंगे। यह गोबर की लकड़ी 4 से 5 रूपये kg बिकती है |

गोबर की लकड़ी बनाने के लिए आपको एक मशीन की जरूरत होती है जिसे आप 50000 से 60000 में खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं दोस्तों अगर आप डेरी फार्म खोल रहे हैं तो इस बिजनेस को जरूर करें यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा इस बिजनेस में आपको दो से तीन मजदूर की जरूरत होगी तथा गोबर के लकड़ी को 4 से 5 रुपए किलो तक आराम से बेच सकते हैं

गांव में सब्जी की खेती का धंधा सबसे अच्छा है ।

दोस्तों आप गांव में हैं तो सब्जी की खेती एक सदाबहार बिजनेस आइडिया है इसमें शुरुआत में आपको थोड़ा कष्ट होगा लेकिन धीरे-धीरे आप इस बिजनेस को सिख कर अच्छा पैसा कमाने लगेगें इस बिजनेस को वही लोग शुरू करें जिनके पास ज्यादा खेत हो |

सब्जी की खेती में आपको एक बात का बहुत ध्यान देना होगा । की आप ऐसी खेती करें कि आपके खेत से हमेशा सब्जियां निकलटी रहें | जैसे अगर आप टमाटर की खेती कर रहे हैं तो जब तक टमाटर खत्म हो तब तक लौकी या कोई दूसरी सब्जी निकलने लगे जिससे आपके पास हमेशा पैसा आता रहेगा और आप इस बिजनेस में सक्सेस रहेंगे। इस बिजनेस को आप 10000 से 15000 की लागत से शुरू कर सकते हैं बस आपके पास खेत रहना चाहिए।

गांव में केराना की दूकान का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में किराने की दुकान का धंधा सबसे ज्यादा चलने वाला धंधा होता है क्योंकि वहां से मार्केट दूर होती है और सभी लोगों को समान तुरंत चाहिए होता है जो की किराने की दुकान से आसानी से मिल जाता है और किराने की दुकान की बिक्री हमेशा बरकरार रहती है आप किराने के साथ-साथ अन्य सभी सामानों को भी बेच सकते हैं जो कि आपकी दुकान से बिक जाए जैसे गिफ्ट आइटम, औरतों के मेकअप का सामान, जनरल स्टोर का सामान इत्यादि।

गांव में ट्रैक्टर चलाने का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में आप ट्रैक्टर चलाने का धंधा शुरू कर सकते हैं इसमें आपको ट्रैक्टर के साथ-साथ हाल, पुआल बालने वाली मशीन, थ्रेसर मशीन, चावल कुटाई की मशीन इत्यादि समान रखने होंगे जिससे आपके गांव के लोग आपसे सभी काम करवाएंगे और आपकी दोगुनी तीन गुनी आमदनी होती रहेगी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 8 से 10 लाख का खर्च करना पड़ेगा |

गांव में टीचिंग का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में आप टीचिंग का धंधा शुरू कर सकते हैं क्योंकि आजकल सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ना चाहते हैं और सभी बच्चे स्कूल के साथ-साथ कोचिंग भी पढ़ रहे हैं जिसमें टीचर्स की आमदनी बढ़ गई है तो आप भी इस बिजनेस को शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं या अगर आप महिला है तो छोटे-छोटे बच्चों को अपने घर में एक रूम में पढ़ा सकती हैं।

गांव में सिलाई का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में कपड़ा सिलाई का धंधा एक बेहतरीन धंधा होता है क्योंकि गांव के लोग ज्यादातर सिले हुए कपड़े पहनते हैं तथा गांव की महिलाओं अक्सर अपने कपड़े सिलवाने के लिए देती हैं अगर आप एक महिला हैं तो गांव में यह बिजनेस बहुत ही आसानी से शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक सिलाई मशीन तथा एक रूम की आवश्यकता होती है जिसमें आपका कुल खर्च 10000 से 15000 होगा।

गांव में आटा चक्की का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में आटा चक्की का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस में आपको अपने घर पर रहकर आटा पिसाई का काम करना होता है तथा इससे आप इलेक्ट्रॉनिक आटा पिसाई की मशीन 30 से 40 हजार या उससे ज्यादा में खरीद सकते हैं | इलेक्ट्रॉनिक आटा मशीन में बहुत ही कम मेहनत में आप अच्छी आटा पिसाई कर सकते हैं |

गांव में फोटोग्राफी का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में आप फोटोग्राफी का धंधा शुरू कर सकते हैं इसमें आप शादियों में होने वाली फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी का काम करना होता है इसके साथ आप अगर फोटो या वीडियो एडिटिंग का काम भी कर रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा होगा | क्योंकि जब आप शादियों की रिकॉर्डिंग करेंगे तो उसे एडिट करवाना होता है

तो आप अगर खुद एडिट कर ले रहे हैं तो आप अपने पैसे बचा सकते हैं तथा अन्य लोगों के रिकॉर्डिंग की भी एडिटिंग कर पैसा कमा सकते हैं इससे आपको हमेशा पैसे मिलते रहेंगे नहीं तो आप शादियों की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी कर सिर्फ उस समय ही पैसे कमा पाएंगे | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक फोटो कैमरा एक तथा एक वीडियो कैमरा, एक अच्छा कंप्यूटर तथा उसके साथ-साथ आपको फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी तथा वीडियो एडिटिंग का काम सीखना होगा

जिसे आप 5 से 6 महीने या साल भर में आराम से सीख सकते हैं यह एक बहुत हाई प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है और कभी खत्म नहीं होने वाला बिजनेस है क्योंकि आज सभी लोग अपनी शादियों में फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी का काम जरूर करवाते हैं जिससे आपके पास हमेशा काम आते रहेंगे।

Wedding Photography business ideas in Hindi || 00 रूपये में फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें

गांव में अचार का धंधा सबसे अच्छा है।

अगर आप गांव में रहते हैं और अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं तो अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें आपको अलग-अलग किस्म के अचार बनाकर बेचने होते हैं तथा आप होलसेल में दुकानों पर भी इन अचारों को बेच सकते हैं आप अलग-अलग सीजन में अलग-अलग प्रकार के अचार बना सकते हैं जैसे कटहल के सीजन में कटहल का अचार, मूली के सीजन में मूली का अचार, आम के सीजन में आम का अचार इत्यादि इसमें आपकी बहुत कम लागत लगेगी तथा आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

गांव में इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में आप इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का धंधा आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं इस धंधे में आपको इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ी सामानों को बनाना होता है तथा आप धीरे-धीरे इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का भी बिजनेस कर सकते हैं यह एक बहुत ही बड़ा और सदाबहार बिजनेस है जो कभी खत्म नहीं होगा और आने वाले समय में धीरे-धीरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की ज़रूरतें और भी बढ़ रही हैं |

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयरिंग का काम सीख ले रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बढ़िया होगा। आप अनेको प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक काम कर सकते हैं जैसे घर की वायरिंग तथा किसी के समान बिगड़ जाए तो उसकी दुकान खोल सकते हैं तथा LED लाइट्स की मैन्युफैक्चरिंग कर सकते हैं या बोर्ड बनाकर बोर्ड की मैन्युफैक्चरिंग का काम कर सकते हैं इत्यादि प्रकार से आप इलेक्ट्रॉनिक का काम कर सकते हैं

गांव में प्याज स्टोर का धंधा सबसे अच्छा है।

दोस्तों प्याज एक ऐसी चीज है जिनकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती लेकिन इसका रेट घटना और बढ़ता रहता है अगर आपके पास प्याज को इकट्ठा करने का या रखने की जगह है तो आप इस बिजनेस को कर सकते हैं इस बिजनेस में आपको जब प्याज सस्ती रहती है तब प्याज को खरीद कर स्टोरेज कर लेना है और जब वह महंगी होती है तो उसे बेचकर अच्छा पैसा काम लेना है इसमें आपको प्याज की रखरखाव पर बहुत ध्यान देना है कि आपकी प्याज सडे ना नहीं तो आपका बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है।

गांव में टेंट हाउस का धंधा सबसे ज्यादा है।

गांव में आप टेंट हाउस का बिजनेस कर सकते हैं जिसमें आप अनेकों प्रकार के सामान अपने यहां रख सकते हैं जैसे टेंट की समान लाइट की समान डीजे के समान डेकोरेशन का समान इत्यादि इसमें आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं इस बिज़नेस को आप 5 से 10 लाख की लागत लगाकर शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे लगन लेकर पैसे कमा पाएंगे

गांव में दोना पत्तल ग्लास का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में दोना पत्तल क्लास का बिजनेस इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको दोना, पत्तल तथा गिलास बनाने की मशीन खरीदनी होती है तथा उसके बाद आपको उसका रो मटेरियल खरीद कर दोना, पत्तल, ग्लास बनाने होती है और बनाकर मार्केट में बेचना होता है आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने से शुरू करें अगर आपके अगल बगल कोई बड़ा प्लांट नहीं है तभी आप इस बिजनेस को शुरू करें नहीं तो आपके यहां आपकी बिक्री बहुत कम होगी जिससे आप घाटे में जा सकते ।

गांव में भरुका तथा मिट्टी के बर्तन बनाने का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में आप मिट्टी के बरतन तथा भरूका बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं आज मिट्टी के बर्तनों की बहुत ज्यादा कीमत हो गई है जहां काफी कागज के गिलास में ₹10 की एक मिलेगी वहीं अगर आप वही मिट्टी के बर्तन में कॉफी पी रहे हैं तो उसकी कीमत ₹20 हो जाती है लोग मिट्टी के बर्तन को ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो इस का बिजनेस है कर सकते हैं आप शहरों में मिट्टी के बर्तन बेचकर अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

गांव में चप्पल बनाने की फैक्ट्री का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में आप चप्पल बनाने की फैक्ट्री शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने में आपको कम से कम 40 से 50 हजार की लागत मशीन को खरीदने में लगेगी तथा अगर आप अच्छे रॉ मैटेरियल को खरीद रहे हैं तो कम से कम एक से डेढ़ लाख का रॉ मैटेरियल खरीदें तब जाकर आपको इस बिजनेस में फायदा मिलेगा |

रॉ मैटेरियल को आप पहले एक से दो महीने चप्पल को पहन कर देख ले नहीं तो आपको उससे बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है अगर आपके पास अच्छे रॉ मैटेरियल रहेंगे तो आप अच्छा चप्पल बनाकर मार्केट में बेच सकेंगे अगर आपके पास खराब रॉ मैटेरियल होगा तो आपकी दुकानदारी खराब हो जाएगी और आप जल्द ही इस बिजनेस को छोड़ देंगे।

गांव में scrabar बनाने की फैक्ट्री फैक्ट्री का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में स्क्रबर बनाने का फैक्ट्री यह बहुत ही अच्छा बिजनेस है इसमें आपको स्क्रबर बनाने की मशीन खरीदनी पड़ेगी जो 2 से 1.5 लाख में मिल जाएगी तथा इसके बाद आपको चप्पल बनाने का रॉ मैटेरियल खरीदना होगा जिसे आप 50 हजार से 1 लाख रुपए में खरीद कर पहले इस बिजनेस की शुरुआत करें | आप इस बिजनेस में होलसेल या रिटेल में शुरू कर सकते हैं इसमें आपको बर्तन धोने वाले स्टील स्क्रबर बनाने होते हैं जिसे बनाकर आप मार्केट में सेल कर सकते है ।

गांव में Blogging का धंधा सबसे अच्छा है।

ब्लॉगिंग का बिजनेस यह बिजनेस सबसे ही सस्ता और सबसे अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस में आपको अपने एक खुद की वेबसाइट बनानी होती है जिसे आप Hostinger पर होस्टिंग खरीद कर और Domain name खरीद कर बना सकते हैं उसके बाद आपको अपने वेबसाइट पर अपनी जानकारी के अनुसार कांटेक्ट लिखना होते हैं आप कंटेंट को लिखकर पब्लिश करें धीरे-धीरे जब आपकी वेबसाइट पर लोग आने लगेंगे तो आप गूगल एडसेंस से एडवर्टाइजमेंट करवा कर अच्छा पैसा कमा पाएंगे जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट पर लोग आएंगे उतना ही ज्यादा आप पैसे कमा सकेंगे |

गांव में youtube video बनाने का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में आप यूट्यूब चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करने का बिजनेस कर सकते हैं क्योंकि गांव में बहुत सी ऐसी सीन होती हैं जिन्हें देखकर लोग बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव होते हैं तथा अगर आप गांव में खेती कर रहे हैं तो आप खेती बारे में विडियो बनाकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं या आप दवाइयां के बारे में जानकारी देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं वीडियो जाए जो भी हो आपके वीडियो पर अच्छी दिखना चाहिए तथा अगर आप जानकारी से रिलेटेड वीडियो बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा होगा आप इससे ज्यादा पैसे कमा पाएंगे तथा आपको risponsarship भी मिलेगी जिससे आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे

गांव में चिप्स बनाने का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में चिप्स बनाने के बिजनेस आप आसानी से शुरू कर सकते हैं लेकिन इसे बेचने के लिए आपको पैकिंग मशीन की जरूरत पड़ेगी आप 1.5 से 2 लाख की पैकिंग मशीन खरीद कर इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू कर सकते हैं नहीं तो आप खुले में चिप्स बेच बेचकर पैसे कमा सकते हैं अगर आप चिप्स की पैकिंग कर रहे हैं तो आप इसका बिजनेस बडे पैमाने पर करके लाखों रुपए महीने का कमा सकते हैं इसके लिए आपको कौन से कम 2 से 3 लाख की लागत लगेगी।

गांव में नर्शरी का धंधा सबसे अच्छा है।

गांव में नर्सरी का बिजनेस एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया इस बिजनेस में आप छोटी सी जगह में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं आप ज्यादातर फूलों तथा औषधी के पौधों को तथा फल के पौधे उगाए | जिसे लोग ज्यादा पसंद करते हैं जैसे आम अमरूद लीची तथा फूलों और औषधियां की नर्सरी तथा आप अपने यहां सब्जियों के पौधों की भी नर्सरी उगा कर बेच सकते हैं जिससे आपको अच्छा फायदा मिल सकता है।

गांव का सबसे अच्छा धंधा मिनरल वाटर प्लांट है |

गाँव का सबसे अच्छा धंधा खिलौनों का धंधा है |

गांव का सबसे अच्छा धंधा इंटीरियर डेकोरेशन है |

गाँव का सबसे अच्छा धंधा अगरबत्ती बनाने का धंधा है |

गाँव का सबसे अच्छा धंधा बिंदी बनाने का धंधा है

कस्टमैटिक का बिज़नेस

मेकअप का बिज़नेस

केक पेटीज की फैक्ट्री

सिगरेट बिजनेस आइडिया

साईकिल बनाने का बिज़नेस

बाइक की मुठिया बनाने का बिजनेस 

कैची बनाने का बिजनेस

चूड़ी

पूजा के समान बनाने का बिजनेस

पूजा की किताब छापने का बिजनेस

महिलाओं के सजाने का समान बिजनेस

 रसोई  में प्रयोग होने वाले सामान

अंगूठी

चाभी का छल्ला

लड़कियों के लिए बिजनेस | Best Business For Girls In Hindi

120+व्यवसाय की लिस्ट || 2022 Business list in Hindi

प्लास्टिक आइटम लिस्ट | | 100 plastic items | | प्लास्टिक का सामान

गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Top Business ideas in Hindi

33 गिफ्ट आइटम लिस्ट || Gift Business Ideas in Hindi

Leave a Comment