Small manufacturing business ideas in Hindi for ladies | Business for ladies with low investment | Small Manufacturing business ideas in Hindi for ladies in India with low investment | महिलाओ के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया | औरतो के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया, लकडियो के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया |
महिलाए चाहती हैं की घर में रहकर कम लागत लगा कर कोई बिज़नेस मिल जाए और उससे वो अच्छा पैसा कमा सके और वो और महिलाओं को भी काम दे सकें जिससे सभी लोग खुस रहें | और अपने परिवार को भी हमेशा खुस रख सके और घर में रहकर उन्हें कोई बेकार का ना कहे और जब उनके बच्चे उनसे पैसे मांगे तो वो दे सकें |
Small Manufacturing Business Ideas In Hindi For Ladies
Note – आपको कोई रास्ता दिखा सकता है चलना आपको है आप कैसे चलेंगी और कहाँ तक चलेंगी | आप खुद चीजो को देखिये और सही गलत का निर्णय लीजिये ये आप पर निर्भर करंता है आपकी जिंदगी है हस कर बितानी है तो काम करिए नहीं तो जिंदगी भर रोना पड़ेगा आज नहीं करेंगी तो कल पस्ताएगी कल नहीं करेंगी तो परसों पस्ताएगी और परसों नहीं करेंगी तो वर्षो पस्तायेंगी |
महिलाए शादी के बाद घर में घर का काम कर कर के पैसे नहीं कमा पाती उनको पैसे अपने पति से मांगने पड़ते हैं अगर पति अच्छे हो और कमाते हो तो कोई बात नहीं होती है लेकिन अगर पति कम कमाते हो या बिल्कुल ही ना कमाते हो उनको कोई परेशानी हो जाये तो उनको दूसरो के यहाँ मजदूरी करनी पड़ जाती है |
तो हम लाये हैं आपके लिए एक से एक बेहतरीन बिज़नेस जिनसे महिलाए घर में बैठ कर या अपने मार्केट में प्रोडक्ट को होलसेल में बेच कर अच्छा मुनाफा भी कमा सकती हैं और बिज़नेस अच्छा चला तो अपनी खुद की कम्पनी भी खोल सकती हैं |
- कोई भी बिज़नेस को सुरु करने से पहले उसकी पुरे तरह से जाच कर लें ( जो प्रोडक्ट बना रहें हैं बिक जायेगा की नहीं | )
- हम जो काम सुरु कर रही हैं उसकी डिमांड कितनी है |( क्युकी जीतनी ज्यादा डिमांड उतना ज्यादा कमाई )
- कोई भी बिज़नेस को सुरु में आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पैड सकता है |
- हमें बिज़नेस को कम से कम 2 से 3 साल तक जम कर बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है फिर जब वो चलने लगता है तभी आप इधर उधर घुमे |
- बिज़नेस से आप खुद तो पैसे कमाएंगी औरो को भी रोजगार देंगी |
- आप छोटा ही सही खुद की मालकिन रहेंगे |
- कोई भी बिज़नेस को हमें छोटे से सुरु करना चाहिए अपने सभी पैसे ख़त्म नहीं करना चाहिए | पैसे कमाओ और पैसे लगाओ यही बिज़नेस की पहचान है |
अगरबत्ती का बिज़नेस ( महिलाओ के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया )

अगरबत्ती का बिज़नेस महिलाओ के लिए बहुत अच्छा बिज़नेस क्युकी यह घर में बैठ कर करने वाला काम है इसमें आपको सिर्फ कुछ मटेरियल और प्रोडक्ट को दुकानों पर देने के लिए जाना पड़ता है यह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा |
इसका रॉ मटेरियल आप गोबर तथा बांस से बना कर इसका बिज़नेस सुरु कर सकते हैं इसकी मशीन अगर आप खरीद लेते हैं तो आपके लिए सही रहेगा | अगरबत्ती बनाने की मशीन आप 70 हजार में करीद सकते हैं और अगरबत्ती पैकिंग का मटेरियल खरीद कर इसकी पैकिंग कर होलसेल में बेच सकती हैं |
इस बिज़नेस में आपका कुछ लगभग 1 लाख रूपये तक खर्च होगा जिससे आप जिंदगी भर पैसे कमा सकते हैं आप इस बिज़नेस से कम से कम 20 से 30 हजार रूपये महीने का कमा सकते हैं अगर आप अगरबत्ती का रॉ मटेरियल खुद बना रहें हैं तो |
हमेशा चलने वाला बिजनेस | 365 दिन कभी ना बंद होने वाले बिजनेस
रुई की बत्ती का बिज़नेस(औरतो के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया)

अगर आप सबसे सस्ता 500 से 1000 में कोई बिज़नेस सुरु करना चाहती हैं तो रुई की बत्ती का बिज़नेस सुरु कर सकती हैं इस बिज़नेस में आपको रुई की बत्ती को बना कर उसमे 10 से 12 बत्ती बना कर उसे छोटी सी पन्नी में पैक कर उसे मार्किट में बेच सकती हैं |
यही बत्ती आपको 10 रूपये में मार्किट में मिलेंगे जिसकी मेनुफेक्चैरिंग कर सकती हैं आप इसे एक से 2 रूपये में बना कर 5 से 6 रूपये में भी बेच सकती हैं | आपको इससे सस्ता कोई और बिज़नेस नहीं मिलेगा | आप इससे 10 हजार रूपये तो आराम से कमा सकती हैं अगर मेहनत कर रही है तो |
गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 50+Top Manufacturing Business ideas in Hindi
पेन बनाने का बिज़नेस( महिलाओ के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया )

महिलाए पेन ( कलम ) बनाने का भी बिज़नेस कर सकती हैं इसका बिज़नेस को आप 20 से 25 हजार में सुरु कर सकती हैं | और इससे 10 से 20 हजार रूपये भी कमा सकती हैं लेकिन इसमें समस्या होती है
इसके रॉ मटेरियल और की क्युकी इसका रॉ मटेरियल आपको हमेशा खरीदना होगा और तब आप इसको सेट कर और इसमें इंक भरकर पैकिंग कर इसे मार्किट में बेच सकती हैं |
Small Business Ideas In Hindi For Students From Home Without Investment In India
LED बल्ब बनाने का बिज़नेस(औरतो के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया)

Small manufacturing business ideas in hindi for ladies में LED बल्ब का बिज़नेस महिलाओ के लिए सबसे बेहतरीन है लेकिन इसका रॉ मटेरियल भी आपको खरीदना होगा हमेशा तभी आप इसकी मेनुफेचारिंग कर सकती हैं |
Led बल्ब के बिज़नेस में फायदा अच्छा होता है आप इसका बिज़नेस कर सकती हैं और इसकी सेल्लिंग भी अच्छी है आप इसका बिज़नेस 15 से 20 हजार में घर से सुरु कर सकती हैं जिसमे आपको रॉ मटेरियल और LED बनाने की मशीन सब कुछ मिलेगा और आप इसे पैक कर मार्किट में आसानी से बेच सकती हैं |
LED के बल्ब से आप 15 से 20 हजार की कमाई कर सकती हैं
अचार बनाने का बिज़नेस (औरतो के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया)

अचार बनाने का मेनुफेचारिंग बिज़नेस औरतो के लिए बहुत अच्छा बिज़नेस है क्युकी महिलाओं को अचार बनाना तो आता ही है बस आपको ध्यान रखना है आप जो अचार बनाए वो बहुत टेस्टी रहे जिसे खाने में लोगो को मजा आये और जल्दी ख़राब ना हो |
आप अचार को छोटे छोटे डब्बो में पैक कर इसे होलसेल में दुकानों पर होटलों में ढाबो पर बेच सकती हैं जहाँ इनकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है |
आप हर सीजन में अलग अलग प्रकार की सस्ती सब्जियां खरीद कर आचार बना कर रख ले और उसे साल भर बेचती रहें इसमें आपको कभी घाटा नहीं होगा और आप घर से बिलकुल कम खर्च में सस्ता बिज़नेस सुरु कर सकती हैं | इससे आप महीने में कम से कम 10 हजार की बचत आराम से कर सकती हैं और ऊपर जीतन प्रोडक्ट बेच ले उतनी कमाई आपकी |
कपड़ो से अनेको प्रोडक्ट बनाने का बिज़नेस ( टोपी, झोला, उंडर बियर( चड्डी ), रुमाल )

अगर आपको कपड़ा सिलना आता है तो आप अनेको प्रोडक्ट बना कर मार्किट में बेच सकती हैं जैसे टोपी, झोला, बैग, माक्स, बैग, बच्चो से बड़ो की चड्डी इत्यादि चीजो को बना कर मार्किट में सेल कर सकती हैं |
इस बिज़नेस में आपको कपड़ा खरीद कर घर पर सिलाई करनी है जिसे अच्छे से पैक कर मार्किट में होलसेल में बेच देना है | इस बिज़नेस से आप महीने के कम से कम 10 की आराम से बचत कर सकती हैं अकेली |
कंपोस्ट खाद का बिज़नेस( महिलाओ के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया )

आप गोबर से बनी वर्मी कम्पोस्ट खाद का नाम तो सुनी ही होंगी अगर नहीं सुनी है तो जान लीजिये यह केचुए के द्वारा गोबर को खा कर जो मॉल निकलता है वही खाद होती है जो आपके नार्मल खाद से 8 गुना ज्यादा ताकतवर होती है इसमें 11 से 13 प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो ऑर्गेनिक खाद होती है |
इसे आप मार्किट में 6 से 30 रूपये किलो में बेच सकती हैं आप अपने मार्किट में जाए और देखें की यह खाद कितने रूपये किलो बिक रही है तभी इस बिज़नेस को सुरु करें | आपको इसकी कीमत सुन कर इसके उत्पाद करने में मजा आयेगा |
आपको इसमें सुरु में थोडा पैसा लगाना होगा फिर आप इससे अच्छा पैसा बनाती रहेगी इससे आप महीने के 10 हजार से 10 लाख तक कमा सकती हैं वो आपके मार्किट और सेल्लिंग पर निर्भर करता है |
इसकी मेनुफेक्चारिंग आप 20 से 25 हजार में सुरु कर सकती हैं अगर आपके पास खुद के जानवर रहेगें तो सही रहेगा आपको कही और से गोबर खरीदना नहीं पड़ेगा |
चिप्स बनाने का मेनुफेक्चारिंग बिज़नेस (लकडियो के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया)

महिलाये तो चिप्स बहुत सौख से खाती है तो क्या आप इसे बना नहीं सकती हैं बना सकती हैं आप चिप्स बना कर इसकी पैकिंग कर मार्किट में होलसेल में बेच सकती हैं इसकी सेल बहुत ज्यादा होती है लेकिन इसको पैकिंग करने के लिए आपको पाउच पैकिंग मशीन खरीदना पड़ेगा |
पाउच पैकिंग मशीन आपको मार्किट में 1.5 से 2 लाख में मिलेगा और अगर आप चिप्स बनाने की और भी मशीने खरीदना चाहती हैं तो उसमे आपका और भी पैसा खर्च होगा कम से कम 1 लाख तक लेकिन इसके बाद आप बड़ी मेनुफेक्चर बन जायेगी जिससे आप कम से कम 50 से 1 लाख तक महीन का कमा सकती हैं |
नमकीन बनाने का मेनुफेचारिंग बिज़नेस (औरतो के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया)

आप अगर पाउच पैकिंग की मशीन खरीद ले रहीं हैं तो नमकीन बना कर उसकी पैकिंग कर उसे भी बेच सकती है मतलब यह हैं आप पाउच पैकिंग मशीन ले ले रहीं है तो बहुत सी चीजो की पैकिंग कर बेच सकती हैं |
अगर आपको खाना बनाने में इंटरेस्ट है तो आप कोई अच्छी सी नमकीन बनाए उसमे अपना टेस्ट डाले जो मार्किट से अलग हो अगर अलग रहेगी तब आपका बिज़नेस बहुत तेजी से ग्रो होगा |
इसे बिज़नेस से भी आप महीने का 10 से 2 लाख रूपये कमा सकते हैं | लेकिन आपको सुरु में परेशानी होगी | बाद में आपको बस अपने बिज़नेस की देख भाल करनी होगी बस |
केक तथा ब्रेड बनाने का मेनुफेक्चंरिंग बिज़नेस(लकडियो के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया)

केक और ब्रेड बनाने का बिज़नेस आज के समय में बहुत ट्रेड में है आप इस बिज़नेस को 5 से 6 हजार से सुरु सकती हैं जिससे आप आप अपने आस पास तथा 1 या 2 दुकानों को अपना केक बेच सकती हैं जिससे आपका खर्चा आराम से चल जायेगा और धीरे धीरे आपके कस्टमर बढ़ते रहेंगे |
और अगर आप इसके बड़े लेवल पर करना चाहती हैं तो आपको कम से कम 1 से 2 का खर्चा करना पड़ेगा जिससे आप महीने के कम से कम 30 से 40 हजार रूपये की बचत कर सकती हैं |
पेंटिग का मेनुफेक्चारिंग बिज़नेस
अगर आप के अच्छी कलाकार हैं आप किसी की पेंटिंग बना सकती हैं हुबहु तो आप इसका काम भी कर सकती हैं लोग आपके पास चलकर आयेगे पेंटिंग बनवाने के लिए आपको पैसे भी देंगे अपनी पेंटिंग बनवाने के |
आप उनकी पेंटिंग बना कर उसे फ्रेम में लगा कर उनको दे दीजिये आप रोजाना के 1 से 2 हजार तक कमा सकती हैं इस बिज़नेस से आप लाखो की कमाई कर सकती हैं |
घरो में सजाने के लिए बहुत सी पेंटिंग बनाई जाती हैं जिसे आप अपने घर पर बना कर उसे मार्किट में होलसेल में बेच सकती हैं |
आर्टिफिशियल ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग(लकडियो के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया)
आर्टिफिशियल ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग आप पाने घर से सुरु कर सकती हैं यह कई प्रकार की होती हैं आप तो जानती ही होंगी | आप जानिये की आप कौन कौन सी ज्वेलरी बना सकती हैं अपने घर पर और उससे कमाई कर सकती हैं |
आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने के प्रकार
- बीड ज्वेलरी (Beads Jewellery) – माला, चूड़ी, कंगन, इयररिंग्स
- ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी – आजकल बहुत ट्रेंड में
- रेजिन ज्वेलरी – पेंडेंट, रिंग, की-चेन
- पॉलिमर क्ले ज्वेलरी – कान की बाली, पेंडेंट
- लाख / टेराकोटा ज्वेलरी – पारंपरिक डिज़ाइन
जरूरी कच्चा माल (Raw Material)
- बीड्स (कांच, लकड़ी, मेटल, प्लास्टिक, स्टोन)
- तार (Wire), धागा, फिशिंग वायर
- हुक, लॉक, चेन, जंप रिंग्स
- मोल्ड्स और रेज़िन पाउडर (Resin Jewellery के लिए)
- प्लायर और कटर (Jewellery Tools Set)
- पेंट और वार्निश (टेराकोटा/क्ले Jewellery के लिए)
जरूरी टूल्स
- Round Nose Plier – वायर मोड़ने के लिए
- Flat Nose Plier – हुक और लॉक लगाने के लिए
- Wire Cutter – तार काटने के लिए
- Needle Tool – बीड्स पिरोने के लिए
- Moulds – डिजाइन बनाने के लिए
घर पर बनाने की प्रक्रिया
आसान तरीका (Beginner के लिए):
- डिज़ाइन तय करें – Pinterest/YouTube से Idea ले सकती हैं।
- बीड्स या क्ले तैयार करें – पसंद का रंग और स्टोन चुनें।
- तार/धागे पर बीड्स पिरोएं – सही क्रम से डिजाइन बनाएं।
- हुक/लॉक लगाएं – माला/इयररिंग्स को पूरा करने के लिए।
- पैकिंग करें – छोटी ज्वेलरी बॉक्स/पॉलीथिन में।
लागत और मुनाफा
- शुरुआत ₹5,000 – ₹10,000 से हो सकती है।
- एक ज्वेलरी सेट (इयररिंग्स + नेकलेस) बनाने में ₹50–₹150 खर्च आता है।
- वही बाजार/ऑनलाइन ₹300–₹1000 तक बिक जाता है।
मिटटी के बर्तन बनाने का मेनुफेक्चारिंग बिज़नेस

मिटटी के बर्तन या मूर्तियाँ बनाने का सौख है तो आप इसका भी बिज़नेस कर सकती हैं इसे आप ऑनलाइन या अपने मार्किट में दुकानों पर रख कर बेच सकती हैं जैसी आपकी कला रहेगी वैसी आपकी कमाई होगी |

आप मिटटी के बर्तन में कुल्हड़ ( चाय का कप ) बना सकती हैं आज के समय में बहुत ट्रेड में है इसे बनाने के लिए आपको एक छोटी सी मशीन लेनी है जिससे आप कुल्हड़ के कप बना सकते हैं और उसे आग में पका कर मार्किट में होलसेल में बेच सकती हैं | इस बिज़नेस को आप 10 से 15 हजार में सुरु कर सकती हैं
खुद के प्रोडक्ट को लांच करें जो लोगो को पसंद आये ( थोकवा, फारा, रिकवच ) (लकडियो के लिए मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया)

महिलाओं के लिए यह बिज़नेस बहुत ही लाभकारी है इसमें आपको अपना खुद का प्रोडक्ट लांच कर के बेचना होता है यह प्रोडक्ट आप दूकान लगा कर या ऑन्लाइन पैकिंग कर के बेच सकती हैं |
इसमें आप अपने घर की सामान को बना कर उसे बेचना होता है यह यूनिक बिज़नेस आईडिया है जिसे दो लडको ने मार्किट में उतारा और करोडो रूपये कमाए यह सार्क टैक में भी गए | इस बिज़नेस से कमाई आप शहर के हिसाब से कर सकती हैं |
अगर आप छोटे शहर में हैं तो इसे चर्चित होने में समय लगेगा इसका दाम कम रहेगा अगर आप बड़े शहर में हैं जैसे नोएडा, गुडगाव, दिल्ली, लखनऊ, बैंगलौर इन शहरों में आप बहुत तेजी से ग्रोथ कर सकती हैं | लेकिन आप अपने शहर में भी धमाल मचा सकती हैं | और करोडो की मालकिन बन सकती हैं एक बार सुरु तो करिए और देखिये की आप क्या बनाती है की लोग उसे बहुत पसंद करते हैं और आपसे अच्छा उसे कोई और नहीं बना सकता है |
डेयरी फार्म का बिज़नेस
अगर आपके यहाँ जगह हैं तो आप डेयरी फार्म या पशु पालन का काम कर सकती हैं इसमें आप भैस, बकरी, मुर्गी, बतख, खरगोस, रंगीन मछलियों का पालन कर अच्छी कमाई कर सकती हैं इसमे से आप कोई एक बिज़नेस पसंद करिए और उसपर काम करिए आज के समय में आप सभी से पैसे कमा सकती हैं |
- आप अपने यहाँ भैस पाल कर दूध बेच सकती हैं इसे बहुत बड़ा बना सकती हैं |
- मुर्गी पालन कर इससे अंडे और मुर्गियों को बेच कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं |
- बतख भी अंडे देती हैं जिसे बेच सकती हैं और बड़े होने पर बतख को भी बेच सकती हैं |
- खरगोस पाल कर आप इसे बेच कर पैसे कमा सकती हैं आप मेले या अपने मार्किट में इसे बेच सकती हैं आप सिर्फ सन्डे को अपने मार्किट में खड़े होकर बेच सकती हैं |
- रंगीन मछलियों का सेल्लिंग सबसे अच्छी होती हैं क्युकी यह डेकोरेशन के काम आती हैं इसे बड़े बड़े होटलो मैरेजहाल में घरो में सजाने के लिए लोग लेते हैं | जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकती हैं | और इसमें लागत भी कम लगती हैं कम जगह में अच्छी कमाई हो जाएगी |