< 18 unique business ideas in Hindi || सबसे यूनिक बिजनेस 2022 - KISHAN JAGRAN

18 unique business ideas in Hindi || सबसे यूनिक बिजनेस 2022

unique business ideas in Hindi में आप लोगो का स्वागत है आप 17 Unique business ideas को पढ़िए और अपने पसंदीदा बिजनेस को सलेक्ट कीजिय और 2022 में करिए Unique business तथा कमाए पैसे

Table of Contents

Unique business ideas in Hindi

दोस्तों हमें बिजनेस क्यों करना चाहिए हमें बिजनेस इसलिए करना चाहिए की हमारे बच्चे बड़े होकर किसी के यहाँ नौकरी के तलास में इधर उधर न भटके और हम और को भी नौकरी दे सके अगर हम बिजनेस आज सुरु कर रहे है तो हमारा आने वाला भविष्य सही होगा आने वाले समय में नौकरी मिलना भी बहुत मुस्किल होता जा रहा है

हम छोटा बिजनेस करे लेकिन खुद का करे हमें खुद के मालिक बने छोटा ही सही मालिक रहो

1- फोटोग्राफी तथा विडियोग्राफी बिजनेस( Photography or videography)

 Unique business ideas in Hindi

फोटोग्राफी का बिजनेस आज के दौर का सबसे अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस से हम 1 दिन में 10 हजार से 1 लाख या उससे जादा भी कमा सकते है वो आप की quality और customer पर निर्भर करता है

हमें wedding फोटोग्राफी या विडिओ ग्राफी करनी चाहिए आज की शादियां बिना फोटोग्राफर की नहीं हो रही है क्योकि लोगो का कहना है की शादी सिर्फ एक बार होगी है

आज wedding फोटोग्राफी का 1 दिन का कम से कम 12 हजार से सुरुआत होती है तथा वीडियो ग्राफी की 6 से 10 हजार से सुरु होती है मतलब 1 दिन में 20 से 22 हजार का बिजनेस कर सकते है

फोटोग्राफी का बिजनेस हम घर से सुरु कर सकते है या हम मार्किट में चौराहे के आस पास दुकान भी कर के कर सकते है लेकिन अगर आप फोटोग्राफी के साथ साथ मिक्सिंग लैब भी खोल के तो आपके बिजनेस दोगुना तेजी से बढेगा |

2- गिफ्ट सेंटर या प्रिंटिंग गिफ्ट(Gift Card Center)

गिफ्ट सेंटर या गिफ्ट प्रिंटिंग सेंटर एक रोजाना चलने वाला बिजनेस है इस समय प्रिंट गिफ्ट का दौर चल रहा है अगर आप किसी को प्रिंटिंग गिफ्ट दे रहे है तो उससे उनकी पुरानी यादे ताजा रहती है जिसे लोग लम्बे समय तक याद रखते है

इस बिजनेस को सहर ,स्कूल ,कोलेज या चौरहे के पास करने में बहुत फायदा रहेगा | गिफ्ट कार्ड सेंटर में आप टी शर्ट, मग, कैप, तकिया, लाकेट, चाभी का छल्ला इत्यादि प्रिंट करा कर दे सकते है

इस बिजनेस को करने के लिए हमें एक कंप्यूटर तथा एक सप्लीमेंटरी मशीन की जरुरत होती है तथा एक प्रिंटर की भी जरूरत होता है

इस बिजनेस में लगभग 80 से 90 हजार का खर्चा होगा या उससे भी जादा हो सकता है क्योकि जितना जादा डेकोरेट आप करंगे उतना ही जादा बिक्री भी होती है और हमें यहाँ मार्जिन भी बहुत अच्छा मिलता है |

3- शादी के योजनाकार (Wedding planner)

वेडिंग प्लानर एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है इसमें आपके उपर शादी के सभी कामो की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है लेकिन जितनी बड़ी जिम्मेदारी होती है उससे अधिक पैसा होता है तथा ये काम रिक्स का होता है

इस काम को हम थोड़े से investment से कर सकते है इस काम को हम घर से ही कर सकते है लेकिन अगर आप एक रूम लेकर तथा अपने काम की डिग्री लेकर करे तो बहुत ही अच्छा रहेगा

वेडिंग प्लानर को शादी की सभी प्रकार की जिम्मेदारी होती है जैसे शादी कहा होगी, शादी में कैसा डेकोरेशन, होगा शादी में कौन सा खाना बनवाना है, शादी में कितना टेंट, लगेगा, शादी में कौन सा कैमरा चलेगा, शादी में डांस कैसा रहेगा इत्यादि

वेडिंग प्लानर को customer के अनुसार काम करना होता है जैसी customer की requirement होती है वैसा काम करना होता है customer को सिर्फ पैसे देने से मतलब होता है तथा आपको सभी काम एकदम सही से करने होते है नहीं तो आपकी पेमेंट customer काट लेता है आपको सुरु सुरु में परेशानी होती है लेकिन बाद में सब सही हो जाता है

4- विडियो मिक्सिंग लैब (Video Mixing Laib)

मिक्सिंग लैब में हमें विडियो को मिक्स करना होता है तथा विडियो में ख़राब चीजो को हटाना होता है तथा विडियो को सही तरह प्रदर्शित करना होता है जिससे विडियो बढ़िया दिखने लगती है

आम तौर पर हमारे यहाँ हम YouTube विडिओ को मिक्स कर पाएंगे या शादी की रिकार्डिंग को तो हमें जादातर शादी की रिकार्डिंग को मिक्स करना रहेगा जिसमे हमें अधिक काम मिलेगा जो हमारे लिए अधिक पैसा देगा

विडियो मिक्सिंग लैब खोलने के लिए हमें एक हैवी कंप्यूटर की जरुरत होती है तथा एक मिक्सिंग सॉफ्टवेयर की जरुरत होती जिसमे हमें लगभग 70से80 हजार का खर्च होगा

इस काम को करने के लिए हमें अच्छी ट्रेनिंग की जरुरत होती है जितना ही अच्छा हम मिक्स करेंगे उतना ही जादा पैसा ले पाएंगे customer से |

आगे पढ़िए Unique business ideas in Hindi

5- बिज भंडार(Seeds Shop)

बिज भंडार रोजाना चलने वाला बिजनेस है बिज भंडार पर हमें बिज, दवा मशीन तथा खाद मिलती है जैसे हमें तबियत खराब होने पर दवा की जरुरत होती उसी प्रकार खेत में किट लगने पर दवा की जरूरत होती जिसे हमें हप्ते में 1 बार जरुर छिडकना पड़ता है खास कर सब्जियों पर |

आप तो जानते है देश की 70 % आबादी खेती पर निर्भर करती है तो बिज भंडार कितना जरुरी है

हम बिज भंडार मंडी के बगल में या गावं के बगल के बाजार में खोल सकते है इस बिजनेस में पहली बार थोडा जादा खर्चा होता है लेकिंग बाद में सब सही हो जाता है बिज भंडार में भी जानकारी की बहुत जरुरत होती है तथा आपके पास BSCAG डिग्री की भी जरुरत होती है

6- इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस(Electrical Business)

दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक की सामान हर घर में उपलब्ध होती है और इलेक्ट्रॉनिक की सामान खारब भी अधिक होती है ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक के सामान की बिक्री रोजाना चलती है जैसे किसी के घर की वारिंग हो या कोई नया सामान लगे जैसे मोटर, बल्ब, पंखा, हीटर, इंडेक्सिंग चूल्हा, तार, फ्रीज इत्यादि

दोस्तों आने वाले समय में लगभग सभी कार्य इलेक्ट्रॉनिक हो जायेगे गाड़ी से लेकर मोटर कार या और भी चीजे बिना बिजली या इलेक्ट्रॉनिक सामान के कोई भी कार्य नहीं होंगे हम जो भी कार्य इस समय हाथो से करते है वो सभी कार्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्रो से होंगे

जैसे आप इस समय भी देख रहे है की अगर दीवाल में छेद करना हो तो हम छिन्नी हथौड़ी से नहीं कर रहे है बलकी ड्रिलिंग मशीन से कर रहे है उसी प्रकार सभी कामो के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीने आ रही है जो कभी कम नहीं होंगी आने वाला समय इलेक्ट्रॉनिक मशीनो का ही है

ऐसे में हमें इलेक्ट्रॉनिक की दुकान या बिजनेस करना चाहिए जो की एक भविष्य का बिजनेस साबित होगा और हमें नए नए यंत्रो की तलास करनी चाहिए जिससे लोगो का काम आसान हो और आपकी बिक्री भी हो | इलेक्ट्रॉनिक के हमारे समय को भी बचाता है और आज के दौर में समय का बहुत महत्त्व है

वैसे तो इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस बहुत बड़ा बिजनेस है लेकिन हम इस बिजनेस को छोटे पैमाने से भी सुरु कर सकते है इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस हम 1 से 2 लाख में सुरु कर सकते है

7- मोबाइल accessories तथा मोबाइल में गाना भरना(Mobile Accessories Business)

दोस्तों मोबाईल आज के दौर की सबसे जरूरतमंद चीज बन गई है आज लगभग सभी के पास एक मोबाईल है तो हम ऐसा ही बिजनेस क्यों न करे जिसकी जरुरत सबको है जिसके बिना किसी का काम नहीं चल पाता ऐसे बिजनेस को करेंगे तो हमें कभी पैसे की कमी नहीं होगी

दोस्तों हम इंडिया में रहते है जहा लोग मोबाइल के बहुत सौखीन है तथा मोबाईल अक्सर कही ना कही पटका कर टूट जाती है या मोबाईल का कवर खराब हो जाता है या मोबाइल का ग्लास टूट जाता है तो हम ऐसे कामो को कर के अच्छा पैसा कमा सकते है

दोस्तों कम खर्चे में हम मोबाइल से जुड़े बहुत से काम कर सकते है जैसे मूवी, गाना, वेब सीरिज इत्यादि सभी चीजो को मोबाइल में भरने का काम कर सकते है मोबाइल में रिचार्ज कर सकते है मोबाईल के कबर, स्क्रीन गार्ड इत्यादि सामने रख कर अच्छा पैसा कमा सकते है

अगर हमारे घर में छोटे बड़े 5 लोग रहते है तो उनमे से 3 लोगो के पास जरुर मोबाईल होगी और हम लगभग 2 महीने में 1 बार जरुर स्क्रीन गार्ड बदलवाते है और लगभग 3 महीने में एक बार मोबाइल कवर तो सोचिये एक गाव में लगभग 1000 से 1500 लोगो के पास जरूर मोबाईल होगी और आप मार्किट में है तो आपके अगल बगल लगभग 5 से 6 गाव जरुर होंगे

6 गावो में से लगभग 15 से 20 लोग जरुर स्क्रीन गार्ड और 10 से 15 लोग मोबाइल कवर खरीदेंग जिस आप कम से कम 500 से 800 रोजाना कमा सकते है और ये बिजनेस बढता ही जायेगे जैसे जैसे आप मोबाइल की सामान बड़ायेंगे वैसे वैसे आपका पैसा भी बढता जायगा |

8- केक शॉप, पेटीज, पेस्टिज, आईस्क्रिम( Cake Business)

दोस्तों केक, पेस्टिज और आईस्क्रिम, ठंडा, टाफी, बिस्किट, चाकलेट इत्यादि की शॉप तो आप जानते ही है की लोगो को कितना पसंद है और आगे भी बहुत पसंद रह्रेगा

तो हम क्यों न इनका ही बिजनेस करे जिसे लोगो को खाने बहुत आनंद मिलता है और अधिक चलता है अब तो लोग जन्मदिन भी अधिक मानाने लग गए है जिनसे हमारा केक रोजाना अधिक बिकेगा जिसके साथ साथ और भी सामान अधिक बिकेगी जिसमे आप गिफ्ट पैकिंग की भी सामान रख सकते है

इस बिजनेस को करने के लिए हमें 1 से 1.5 लाख का खर्चा होगा

9- कार तथा बाइक धुलाई(Car Wash Business)

ये काम भी आज के दौर में ट्रेंडिंग में चल रहा इस बिजनेस में आपको सिर्फ एक बार खर्चा करना पड़ता है उसके बाद कमाई ही कमाई होती है

हा दोस्तों कार धुलाई का बिजनेस इससे हम रोजाना 1000 से 2000 की कमाई कर सकते है लोग हप्ते में जरुर एक बार कार या बाइक या बारिस में ट्रेक्टर धुले जाते है जिसमे आपको एक से दो सेम्पू तथा अगर कोई पालिस मरवाना चाहता है तो उसका अलग खर्चा लगता है

कार दुलाई की प्रेसर मशीन लगभग 5 हजार से सुरु हो जाती है लेकिन आपको और भी बहुत से खर्चे करने पड़ते है लेकिन आप इस काम को 15 हजार से सुरु कर सकते है

10- कपडा धुलाई जैसे टेंट, हॉस्पिटल, होटल, लार्ज( Big Cloth Wash)

कपड़ा धुलाई का बिजनेस ये बिजनेस बहुत ही Unique business ideas in Hindi है आप सोच रहे होंगे की कपड़ा धुलाना ये कौन सा Unique business ideas in Hindi है

कपड़ा धुलाई का बिजनेस हम घर दे कपडे की बात नहीं कर रहे है हम बड़े बड़े होटलों, मैरिज हालो, लार्जो, टेंट तथा हॉस्पिटल के कपडे धुलाई की बात कर रहे है अगर आपके सहर में बड़े बड़े होटल या हॉस्पिटल है तो आप ये बिजनेस कर सकते है

दोस्तों हम जानते है की आज के दौर में साफ सफाई के बिना काम नहीं चल रहा है जाहे वो हास्पिटल हो या होटल और यहाँ पर सबसे जादा कपडे गंदे होते है तो अगर हम 10 हास्पिटल और 10 से 12 होटल का कपड़ा ही धुल रहे है तो बहुत पैसे मिलेंगे क्योकि इन जगहों पर 6 से 7 दिन में कपडे गंदे हो जाते है और इन जगहों पर कपडे इतने जादा होते है की एक धोबी कपडे नहीं धुल पता है तो कपडे धुलने वाली मशीन आती है जो बहुत बड़ी होती जिसमे जादा कपडे डाल कर हम धुल सकते है

इस बिजनेस में पहली बार जादा पैसे लगते है लेकिन उसके बाद हमें सिर्फ डिटर्जन के ही पैसे लगते है तथा यह लम्बे समय तक चलने वाला बिजनेस है और यह आने वाले भविष्य में जादा चलेगा क्योकि अब लोगो के पास समय बहुत कम है तो सभी कपडे मशीने ही दुलेंगी |

आगे पढ़िए Unique business ideas in Hindi

11- पेड़ बेचना (Plant Nursery)

नर्सरी का बिजनेस भी बहुत कम लोग करते है लेकिन आने वाले समय में ये बिजनेस बहुत चलने वाला है क्योकि सभी लोग अपने घरो को सजाने के लिए छोटे छोटे पौधे खरीद कर घर के गमलो में सजाते है

और आज सबको जल्दी फल देने वाले पेड़ की जरूरत है जो जल्दी से फले जिसे हम कलमी पेड़ कहते है कलमी पेड़ो में बहुत से पेड़ आते है – जैसे आम, अमरुद, नीबू, लीची, इत्यादि

इस काम को आप एक दिन या एक महीने में नहीं कर सकते इसके लिए आपको ट्रेनिंग की जरुरत होती है उसके बाद आपको कलमी पेड तथा सुन्दर सुन्दर फूल के पेड़ जमाना पड़ेगा जिसे सभी लोग नहीं कर सकते क्युकी इसमें बहुत सब्र करना पड़ेगा और इंटरेस्ट होना चाहिए |

12- फोटो स्टूडियो(Photo Studio)

फोटो स्टूडियो तो बहुत पुराना से चल रहा है और आगे भी चलेगा क्योकि अभी भी बहुत से ऐसे फॉर्म है जहा फोटो की जरुरत हो रही है तथा बहुत से लोगो को अपने घर में टांगने के लिए फोटो बनवाते है तथा बहुत से लोग मरे लोगो का फोटो भी बनवाते है

आप फोटो प्रिंटिंग मशीन भी रख सकते है जिससे जादा जादा फोटो प्रिंट होती है तथा बहुत से फोटो स्टूडियो वाले भी आपके पास फोटो बनवाने के लिए लायेंगे यह बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है इसमें आप गिफ्ट प्रिंटिंग का बिजनेस भी कर सकते है जिससे आपकी कमाई दोगुनी हो जाएगी

यह बिजनेस थोडा खर्चीला है इसमें आपको दो रूम लेने पड़ेंगे जिसके एक रूम में फोटोग्राफी करना और प्रिंटिंग मशीन लगी रहेगी तथा एक रूम में कंप्यूटर तथा अन्य सामान रहगा

इस बिजनेस को करने के लिए हमें एक कम्पुटर ,एक कैमरा, कुछ सजावट की सामान तथा अगर आप गिफ्ट प्रिंटिंग की भी सोच रहे है तो गिफ्ट प्रिंटिंग मशीन तथा एक प्रिंटर भी लेना होगा इस बिजनेस में आपको 1 से 1.5 लाख लगेंगे

13- इलेक्ट्रॉनिक काटा होलसेलर तथा रिपेयरिंग(Electronic weight Kata)

दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक काटा आज दे दौर में लगभग सभी दुकानदार के पास होता है और इसका प्रयोग दिन पे दिन बढता ही जा रहा है इलेक्ट्रॉनिक काटे के चलते लोग तरजुई को भूलते जा रहे है

इलेक्ट्रॉनिक काटा की दुकान या बिजनेस आपको बहुत कम मिलेगा तो आप इसका बिजनेस क्यों न कर ले आज बाजार में अलग आलग तरह के इलेक्ट्रॉनिक काटो की डिमांड हो रही है और इसकी रिपेयरिंग भी क्योकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान हो ख़राब तो होगी ही और सभी लोग इसे नहीं बना पाते है तो आप के पास ही आयेंगे आप इनकी रिपेयरिंग कर अच्छा पैसा कमा सकते है |

हमें इलेक्ट्रॉनिक काटे का बिजनेस 40 से 50 हजार की इन्वेस्टमेंट से सुरु कर सकते है

14- लेडिस कपडा सिलाई की दुकान(Ladies Tailoring)

यह बिजनेस खास कर लडकियों के लिए है हम जब भी बाजार में गुमेंगे तो हमें कपड़ा सिलाई की बहुत सी दुकान मिलेंगी लेकिन लेडिस कपड़ा सिलाई की दुकान जल्दी नहीं मिलती है और महिलाये आदमियों (पुरुष) से कपड़ा सिलवाने में सरमाती है और वहा नहीं जाना चाहती है

तो लेडिस क्यों नहीं ये बिजनेस करती है इस बिजनेस को अगर लेडिस करेंगी तो उनके पास पुरुषो से जादा कपडे आयेंगे और उनका बिजनेस अधिक चलेगा और जब बिजनेस अधिक चलेगा तो फायदा भी अधिक होगा |

इस बिजनेस को आप कम खर्चे में ही सूरू कर सकते है लेकिंग अगर आप रूम लेकर और उसमे थोडा डेकोरेशन्स कर के सुरु करे तो यह बिजनेस बहुत ही अच्छा चलेगा इस बिजनेस को सुरु करने के लिए कम से कम 50 से 60 हजार लगेंगे | जब अच्छा डेकोरेशन्स और अच्छा काम रहेगा तो आपका बिजनेस बढ़ने में समय नहीं लगेगा |

15- काफी और बिस्किट शॉप(Coffee Shop)

काफी और बिस्किट की शॉप आज कल बहुत ही अच्छी चल रही है हमें 10 से 15 रूपये में काफी और 5 रूपये का बिस्किट वो भी गर्म गर्म बहुत ही अच्छा लगता है और ठंडी के समय में तो पूछो ही मत सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक चलती है या इस बिजनेस को हम पार्ट टाइम भी कर सकते है |

हम इस बिजनेस को कम से कम खर्चे में सुरु कर सकते है बस हमें एक छोटी सी जगह चाहिए और एक काफी मशीन और बिस्किट तथा काफी मटेरियल और कुछ कुर्शियाँ |

इस बिजनेस को हम 15 से 20 हजार से सुरु कर सकते है

आगे पढ़िए Unique business ideas in Hindi

16- ब्लॉगिंग (Blogging)

इस बिजनेस को हम घर बैठे कर सकते है इस बिजनेस को हम free भी कर सकते है लेकिन अगर आप कुछ पैसे लगा कर करेंगे तो बहुत ही अच्छा होगा

ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही सब्र और थोडा टैलेंट का बिजनेस है इसमें हमें एक वेबसाइट बनानी होती है ब्लॉगर पर या होस्टिग पर और हमें हमें जिस भी चीज के विषय में जानकारी होती है उसपे लिख्खा जता है जिसे बहुत से लोग पढ़ कर अपनी जानकारी को बढ़ाते है

और जब जादा लोग आपके ब्लॉग पर आने लगते है तो आप AdSense के लिए गूगल पर apply कर देते है AdSense जुड़ने के बाद जितने जादा लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे उसी हिसाब से गूगल आपको पैसे देगा

इस बिजनेस को हम free में या 2 से 3 हजार लगाकर सुरु कर सकते है

17- कोचिंग क्लास (Coaching classes)

कोचिंग आज दौर में सबसे जादा चल रही जो बच्चे स्कूल भी नहीं जाते वो कोचिंग जाते है वैसे में अगर आप एक टीचर है तो कोचिंग पढ़ा कर अच्छा पैसा कमा सकते है

और अगर उससे भी जादा पैसे कमाना चाहते है तो आपको कुछ अच्छे टीचर को अपने यहाँ रख कर कोचिंग पढवा कर अच्छा पैसा कमा सकते है

कोचिंग में आपका पैसा ख़तम होता है जैसे – बैठने की सिट, व्हाइट बोर्ड,थोडा डेकोरेशन्स और 1 से 2 रूम जीसमे आप अच्छे से पढ़ा सके जितना अच्छा आप पढ़ाएंगे उतने जादा बच्चे बढेंगे और उतना ही जादा पैसे कमायेगे और पैसो से जादा आपका नाम होगा

अगर आप किसी 1 भी subject में माहिर है और BSC तक पढ़ा रहे है तो 1 से 2 लाख हर महीने कमा सकते है |

18- मोबाइल टेम्पर कटाई मशीन (mobile tempered glass making machine)

Unique business ideas in Hindi

यह एक बहुत ही यूनिक बिजनेस आईडिया है और यह आगे भविष्य में बहुत ही जादा चलने वाला बिजनेस है इस बिजनेस को आप घर पर रह कर कर सकते है और आप सिर्फ एक बार मार्केटिंग करंगे ग्राहक खुद आपके पास आएंगे |

तो सुरु करने है यूनिक बिजनेस आईडिया मोबाईल टेम्पर कटिंग मचिन से आप अनेक प्रकार के मोबाइल टेम्पर डिज़ाइन बना सकते है जैसे हम मोबाइल के बैक साइड में देखते है की अनेक प्रकार की डिज़ाइन होती है वैसी सभी डिज़ाइन आप COUMPUTER तथा मोबाईल कटिंग मशीन से बना सकते है

इस बिजनेस को आप 70 से 80 हजार रूपये से सुरु कर सकते है और यह बिजनेस आने वाले में तथा इस समय में भी बहुत अधिक चल रहा है

प्लास्टिक आइटम लिस्ट | | 100 plastic items | | प्लास्टिक का सामान

व्यवसाय लिस्ट || 2022 Business list in Hindi

12 Agriculture Business Ideas Hindi

Leave a Comment