बरसात में सब्जी की खेती कैसे और कौन सी करें की आप 60 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सके हम आपको बरसात या बाण में नही सुखाने वाली सब्जी के बारे में बताएंगे बरसात में सब्जी की खेती कैसे करें तथा बरसात में बोई जाने वाली फसल की जानकारी देंगे
बरसात की खेती ज्यादा तर बलुआर खेती में की जाती है लेकिन हम आपको बाण या पानी के भराव वाली कुछ सब्जी की खेती को बतायेंग जिसे आप 1 से 2 महीने पानी के जल भराव वाले जगह पर भी कर सकते हैं।
भाइयो खेती तो मेहनत वाला बिज़नेस है हम आपको बताएँगे की बरसात में कौन सी खेती अच्छी है जिसे करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है पानी भर जाने के बाद भी पानी भर जाने के बाद सभी फासले नस्ट हो जाती है लेकिन आपकी फशल आपको अच्छा फल देगी जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकेंगे|
खेती एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है और इसका डिमांड भी आगे आने वाले समय में अधिक है क्युकी आज सभी लोग सरकारी नौकरी या कोई प्राइवेट नौकरी करना चाहते है कोई किसानी नहीं करना चाहता है इसलिए आज सब्जियां इतनी महगी है | आप सब्जी की खेती में अपना भविष्य बना सकते है |
भिण्डी की खेती (बरसात में सब्जी की खेती)
जहां लोग बाण से परेशान होते है और सोचते है कि क्या बुआई करूं की बरसात में भी फल दे पानी लगने पर भी फल दे तो आप भिंडी की खेती से अच्छी कोई खेती नहीं पायेंगे।
क्युकी भिंडी में अगर 1 से 1.5 महीने भी पानी लगे रही तब भी भिंडी फल देती है इसे आप हर दूसरे दिन तोड़ सकते है तथा भिंडी को लोग इसलिए पसंद करते है क्युकी इसकी सब्जी बहुत ही जल्दी तैयार हो जाती हैं।
भिंडी से आप से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्युकी इसे आपको हर दूसरे दिन तोड़ना पड़ता है और अगर आपका खेत अच्छा है तो भिंडी कम से कम 3 से 5 महीने तक फल सकती है।
भिंडी की बरसती बुआई जून से जुलाई ले की जाती है।
बरसात में भिंडी की खेती कैसे करें || भिन्डी की खेती से कमाई करे 7000 से 8000 हजार रूपये प्रति बिस्से
नेनुआ की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
नेनुआ की खेती भी भिंडी की तरह ही बरसात की एक बहुत ही अच्छी खेती है नेनुआ का पेड़ भी पानी में बहुत दिनों तक रह सकता है लेकिन इसका तना पानी में नही रहना चाहिए अगर तना पानी में है तो पत्तियां तथा फल सड़ जायेंगे
आप नेनुआ की खेती बरसात के मौसम में टेना या छावनी पर कर सकते हैं। नेनुआ भी भिंडी की तरह ही बरसात या बाण की बहुत अच्छी सब्जी है।
आप नेनुआ की बुआई बरसात के लिए जून तथा जुलाई के समय कर सकते हैं।
करेमुआ की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
करेमुआ को बरसात का साग या पालक कहा जाता हैं कारेमुआ एक जंगली पौधा है जो पहले पोखरों या नदियों में होता था लेकिन अब लोग करेमुआ की खेती कर के उसका साग खाते हैं करेमुआ की खेती से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं
क्युकी कारेमुआ को आप जाहे जितनी बार हो सके उतनी बार कटाई कर के बेच सकते है उसकी पत्तियां दोबारा आ जायेगी। उसे आप तभी छोड़ेंगे जब उसमे फल आ जायेगा या मंडी में भाव नहीं रहेगा।
करेमुआ भी बाण में रहक आपको साग देता रहता है आप करेमुआ की बुआई जून से जुलाई में कर सकते हैं। इसके बीज आपको मंडी में आसानी से मिल जाएंगे।
मक्का की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
मक्का की खेती तो आप जानते ही है की यह बरसात के मौसम में की जाती है मक्के की बुआई आप जून जुलाई में कर सकते हैं।
मक्के में अगर पानी लग भी रहा है तो कोई बात नहीं इसमें फल आयेंगे और जब आप फल तोड़ लेंगे तब उसका तना सुखाने लगता है जिसे आप जानवरों को खिला सकते हैं।
मक्के की खेती में थोड़ा कम फायदा होता है क्युकी मक्के में सिर्फ एक बार ही फल आता है।
चौलाई की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
चौलाई की खेती भी बरसात की अच्छी खेती मानी जाती है चौलाई को आप 5 से 6 बार काट सकते हैं एक बार की बुआई में।
चौलाई में भी पानी बर्दास करने की छमता अच्छी होती है। यह बरसात का लाल साग के नाम से जाना जाता है।
बैंगन की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
बरसात में बैगन की खेती वही लोग करते है जिनके यहां की मिट्टी बलुई होती है बैगन के खेत में अगर 2 से 3 दिन तक पानी लग जाए तो बैगन का पेड़ सुखने लगता है
बैगन की खेती से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन बैगन में थोड़ा ढोला की दवा ज्यादा लगती है लेकिन यह एक लंबी खेती है जो की 6 महीने भी चल जाती है।
मूली की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
मूली एक बहुत ही जल्दी तैयार होने वाली सब्जी है क्युकी यह 1 से 2 महीने में तैयार हो जाती है
लेकिन मूली की खेती बरसात में आप बलुई मिट्टी जहां पर पानी न ठीके वही कर सकते हैं मिली पानी से बहुत जल्दी खराब हो जाती है।
मूली की बुआई आप सालो सालो कर सकते हैं।
लौकी की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
लौकी की खेती एक बेहतरीन खेती है इसमें आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको बुआई थोड़ी आगे करनी पड़ेगी आप मई के महीने में बुआई कर दे तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं
लौकी भी पानी में रहेगी तो गल जाती हैं अगर आप टेना लगा कर बड़ा मेढा बना दे रहे है और नीचे पानी ना जमा होने दे रहे है तो लौकी आपको 15 से 20 बिस्सा में 1 लाख रुपए तक दे सकती है
लौकी के खेत में भी पानी लग जाए तो जल्दी से खत्म हो जाती है।
लोबिया या बोडो की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
बोडो की खेती एक अच्छी खेती है लेकिन यह भी बरसात में जल्दी गल कर खत्म हो जाती है अगर पानी खेत में लग जाए तो। भले ही इसका तना आप ऊपर की है तो क्या तब इसमें पानी लग कर सुख जाता है।
करेला की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
करेला भी बरसात की अच्छी खेती है अगर आप बलुअर खेत में इसकी बुआई कर रहे है तो सही रहता है लेकिन अगर आपके पास नॉर्मल खेत है तब भी आप इसकी खेती कर सकते हैं करेला थोड़े दिन पानी में रह सकता है
अगर आप बरसात में करेले की खेती नही सुखी तो आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
करेला की बुआई आप जून जुलाई में कर सकते है
पालक की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
पालक एक बहुत ही नाजुक सस्ती और जल्दी तैयार होने वाली सब्जी है पलक की खेती आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं बरसात में यह रिस्क वाली खेती है
अगर आपका खेत ऊंचाई पर है और बलुअर खेत है तो सही है नही तो अगर बारिश एक से दो दिन हुई तो यह खत्म हो जाएगी।
सेम की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
वैसे तो सेम का पेड़ भी पानी में 5 से 6 दिनों तक रह जाता है लेकिन अगर आप मेड़ पर या बलुअर खेतो में इसकी खेती कर रहे है तो आपके लिए बहुत सही होगा।
सेम की खेती आप टेना लगा कर कर सकते हैं इसकी बुआई आप जून जुलाई या अगस्त में कर सकते हैं।
धनियां की खेती(बरसात में सब्जी की खेती)
धनिया की खेती आप साल के 12 महीने कर सकते हैं इसकी खेती बलुई मिट्टी में करेंगे तो बहुत अच्छी होगी यह भी बहुत सुकुआर होती हैं
धनिया की खेती आप रिस्क लेकर करते है अगर सफल हो गया तो आप अच्छा पैसा मिलेगा नही तो इसका पौधा गल कर खत्म हो जाएगा।