बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 । बेस्ट बड़ा बिज़नेस आईडिया

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी, बड़ा बिज़नेस आईडिया, big business ideas in hindi, big business ideas in hindi with low investment, बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 , big business idea in india,big investment business ideas in india,

हैलो दोस्तो हम आपको बड़े यानी की बिग बिजनेस के बारे में सभी प्रकार की जानकारी देंगे की हमे कौन सा और कैसा बिजनेस सुरू करे तथा हमे बिजनेस क्यों करना चाहिए

क्या आप छोटे छोटे बिजनेस कर के तथा छोटी नौकरी कर के परेशान हो गए है तो हम आपक लिए लाये है कुछ बेहतरीन बड़े बिज़नेस जिन्हें कर के आप खुद की कम्पनी खोल सकते हैं | 

Table of Contents

बड़ा बिज़नेस आईडिया(big business ideas in hindi with low investment)

हमें बिजनेस अपने और अपने परिवार को अच्छे से रखने के लिए करना चाहिए क्युकी बिजनेस से आप अपने मर्जी मुताबिक पैसा कमा सकते हैं

बिजनेस हमे इसलिए भी करना चाहिए की अगर आप बिजनेस करेंगे तो और लोगो को भी रोजगार मिलेगा तथा आपके बच्चो को भी किसी और के यहां नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जब आप अपने हाथो किसी को उसकी महीने की तनखा देगें तो आपको बहुत सुकून मिलेगा।

पार्टी आर्गनाइजर(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 । बेस्ट बड़ा बिज़नेस आईडिया

पार्टी आर्गनाइजर एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है जिसे आप जितना चाहे उतना बड़े पैमाने पर कर सकते है वो भी बिल्कुल ही छोटे पैमाने से सुरू कर के इस बिजनेस में आपको आपके अनुभव के हिसाब से पैसे मिलते है

पार्टी आर्गनाइजर एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है इसमें आपको शादी तथा अन्य पार्टियों का अरेंजमेंट करना होता हैं जैसे टेंट, लाइट, कैमरा, कैटरिंग, खाना, मेकअप, गाड़ी, DJ, बाजा, डेकोरेशन इत्यादि ।

इस बिजनेस को करने के लिए आपको सभी लोगो से संपर्क करना होता है और आपको अपना प्रचार करना होता है और जब आपको लोग जानने लगेंगे तब आपके यहां सभी चीजों का ठीका दे देंगे जिसे आपको बखूबी निभाया होगा आप काम के हिसाब से पैसा लेंगे और सभी लोगो को उनके काम के अनुसार पैसा देंगे।

इस बिजनेस में आप अपने मर्जी के अनुसार पैसे कमा सकते है आपको कुछ मैरिज हालो से भी संपर्क करना पड़ेगा। तथा आपको मार्केट में एक office खोलनी होगी जहां पर लोग आपसे मिले और बाते करें।

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

Blogging(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

Blogging का बिजनेस एक बहुत ही सब्र वाला और सस्ता बिजनेस है लेकिन यह बहुत ही बड़ा बिजनेस है इस बिजनेस को आप फ्री में भी सुरू कर सकते है लेकिन आप कुछ पैसे लगा कर होस्टिंग और डोमेन खरीद कर ब्लागिंग की शुरूआत करे तो आपके लिए अच्छा होगा इससे आपको सुविधा मिलेगी

ब्लागिंग में आपको किसी एक विषय में सभी प्रकार की जानकारी को लिखना होता है और जब आपकी पोस्ट लोगो को ज्यादा पसंद आयेगी और आपके ब्लॉग पर लोगो का आना हो जाए तब आप Google Adsense के लिए अप्लाई कर के पैसा कमा सकते है आप जितना ज्यादा पोस्ट लिखेंगे और जितने ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट को देखेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा।

YouTube(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 । बेस्ट बड़ा बिज़नेस आईडिया

YouTube भी ब्लॉगर की तरह ही होता है बस इसमें आपको जिस भी चीज के बारे में जानकारी होती है उसका video बना कर लोगो को समझना होता है तथा जितने ज्यादा लोग आपके YouTube channel पर आयेंगे उतना ही आपकी इनकम होगी।

लेकिन इसमें आपको गूगल के कुछ टारगेट को पूरा करना होता है जैसे 4000 घंटा वाच टाइम तथा 1000 subscribe

प्रापर्टी डीलर(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

प्रापर्टी डीलर तो आप जानते ही है की इसमें पैसे का खेल होता है इसमें आपको जमीन तथा घर को खरीदना और बेचना होता है इस बिजनेस में आपके पास जितने ज्यादा पैसा है उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी

लेकिन इसमें आपको बहुत होशियार होकर काम करना होता है तथा आपके पास अच्छा सोर्स भी रहना जरूरी है। जैसे वकील से जान पहचान तथा पुलिस से जान पहचान और अन्य लोगो का मैन पावर इत्यादि

इस बिजनेस में आप महीने के लाखो रुपए कमा सकते है वो आपके पैसे और दिमाग पर निर्भर करेगा।

नोटबुक बनाने का बिजनेस(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 । बेस्ट बड़ा बिज़नेस आईडिया

यह एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है यह साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है तथा कभी खत्म ना होने वाला बिजनेस है इस बिजनेस में आपको लिखने वाली कॉपी बनानी होती जो की कभी बंद नहीं हो सकता

इस बिजनेस में आपको पहले 200000 से 250000 रूपये लगाना पड़ेगा आपको नोटबुक बनाने की मशीन खरीदनी पड़ेगी और नोटबुक बनाने का रॉ मटेरियल उसके बाद आपको नोटबुक बना कर उसकी मार्केटिंग करनी पड़ेगी एक बार मार्केटिंग हो गई तो आपको सिर्फ ऑर्डर लेकर मटेरियल को पहुंचना पड़ेगा

इस बिजनेस में आप 100000 तक आराम से कमा सकते है ।

पानी मेनुफैक्चरिंग बिजनेस(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

पानी पैकिंग का बिजनेस भी एक बहुत ही खर्चीला होता है इसमें आपको पैसे लगा कर पानी फिल्टर का प्लांट खोलना होगा जिसके बाद आपको अपने नाम का पानी पैकिंग की मशीन लेकर पानी पैकिन कर उसकी ब्रांडिंग कर उसे मार्केट में भेजना पड़ेगा और उसकी मार्केटिंग भी करनी पड़ेगी

आपको एक बार बहुत मेहनत करना पड़ेगा मार्केटिंग पर एक बार आपका बिजनेस चल पड़ा तो आप अच्छा पैसा बना लेंगे। क्युकी भारत में पानी बिलकुल फ्री मिलता है आपको फिल्टर कर पैक करना होगा और 1 लीटर के पानी की कीमत 20 रूपये हो जायेगी ।

कम्पोस्ट खाद का बिजनेस(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 । बेस्ट बड़ा बिज़नेस आईडिया

कम्पोस्ट खाद का बिजनेस आप कम्पोस्ट खाद बना सकते है इसे केंचुए की खाद या ऑर्गेनिक कम्पोस्ट खाद भी कहते है यह एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया है

इसमें आपको केंचुए सेे खाद तैयार करना होता है जिसे आप मार्केट में 6 रूपये से लेकर 20 रूपये किलो तक बेच सकते हैं इसमें आपको बहुत अधिक मात्रा में फायदा होता है।

कम्पोस्ट खाद को बनाने में आपको 2 से 3 महीने लगते है इस बिजनेस को आप 1 से 2 दिन की ट्रेनिंग लेकर भी सुरू कर सकते है या आप YouTube से भी सिख सकते है। इस बिजनेस को आप कम खर्च से सुरू कर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और बड़े पैमाने पर कर सकते है।

स्टोरेंट(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

दोस्तो आप तो जानते ही है रेस्टोरेंट को तैयार करने में कितना खर्चा होता है लेकिन उसी हिसाब से पैसे भी मिलते है लेकिन आज बहुत से लोग इस बिजनेस को कर रहे है और फेल हो जा रहे है क्युकी वो अपने खाने वाले प्रोडक्ट का दाम बहुत ज्यादा रखते है इससे जो लोग एक बार आते हैं वो दोबारा नहीं आते और रिटोरेंट घाटे में जाने लगता है

इसलिए आपको अपने प्रोडक्ट का भी ध्यान रखना होगा की वो अच्छा बने और ज्यादा महंगा भी न पड़े जिससे आपके कस्टमर बढ़े इस बिजनेस को संभाले में थोड़ा समय लगता है उसके बात आप आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

मेडिकल हाल(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी , बड़ा बिज़नेस आईडिया,big business ideas in hindi, big business ideas in hindi with low investment, बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 , big business idea in india,big investment business ideas in india,

आप तो जानते ही है की आज लोग कितना बीमार पड़ रहे है और दवा के बिजनेस में कितना ज्यादा फायदा होता है तो और इस बिजनेस को वही कर सकता है जिसके पास दवाओ के बारे में जानकारी तथा पैसा हो तो आप इस बिजनेस को सुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते है

इस बिजनेस को आप अपनी मार्केट में कर कर 2 से 3 हजार रूपये प्रति दिन आराम से कमा सकते है और अगर आप कई डॉक्टरों से संपर्क कर रहे है तो आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते है। यह एक बहुत ही बड़ा बिजनेस है।

प्लास्टिक का सामान बनाने का बिजनेस(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

दोस्तो आप तो जानते ही है की आज हम कितने ज्यादा प्लास्टिक के प्रोडक्ट प्रयोग करते है जैसे बाल्टी, कुर्सी, मेज, बच्चो के खिलौने, घर में प्रयोग होने वाले नल कनेक्शन और वेयरिंग तथा अन्य खाने वाले सामानों की पैकिंग,  इत्यादि

तो हम क्यों न इन सब में से कोई भी एक प्रोडक्ट बनाने की मशीन खरीद कर उसका बिजनेस करे आप बहुत पैसे कमा सकते है

यह एक पैसा खर्च करने वाला बड़ा बिजनेस है जिसे कर के आप लाखो रूपये महीने आराम से कमा सकते है।

मोबाइल की दुकान तथा मोबाइल की एससरीज(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी , बड़ा बिज़नेस आईडिया,big business ideas in hindi, big business ideas in hindi with low investment, बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 , big business idea in india,big investment business ideas in india,

मोबाईल शॉप तो आप जानते ही है कितना ज्यादा चलने वाला बिजनेस है आज किसी के पास पैसा रहे या ना रहे मोबाइल जरूर रहती है और जितनी ज्यादा मोबाइल रहेगी उतने ही ज्यादा आपके कस्टमर रहेंगे। आज सभी लोग 24 घंटे मोबाइल प्रयोग करते है जिससे वह बिगड़ती भी ज्यादा है तो आप अससरिज का बिजनेस कर के अच्छा पैसा कमा सकते है

मोबाइल एससरिज के बिजनेस को आप काम खर्च में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखना पड़ेगा।

मोबाइल शॉप के बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत होगी आप जितने ज्यादा मोबाइल रखेंगे आपके कस्टमर उतने ही ज्यादा रहेंगे आप इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते है। यह एक बहुत ही बेहतरीन और बड़ा बिजनेस है।

सिगरेट मैन्यूफैक्चरिंग क्या बिजनेस(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

यह भी बहुत शानदार बिजनेस है इसे आप बिल्कुल ही छोटे पैमाने से सुरू कर सकते है लेकिन आपको अच्छी मार्केट बनानी है और बड़े पैमाने पर करना है तो आपको अच्छा पैसा लगाना पड़ेगा इस बिजनेस में आप अच्छी मार्जिन कमा सकते है।

सिगरेट का बिजनेस बहुत ही शानदार बिजनेस है जिसे आप बड़े पैमाने पर कर सकते हैं आप सिगरेट मैन्यूफैक्चरिंग मशीन कार्ड कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ईट बनाने का बिजनेस(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

अगर आपके पास पैसे है तो आप इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं आपको ईट बनाने वाली मशीन खरीदनी पड़ेगी जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है

इस बिजनेस में आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा

तोस तथा ब्रेड बनाने की बेकरी(बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी)

यह एक बेहतरीन बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होता है (बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी) लोग इसे बहुत ही मन से खाते है नास्ट में ।

इस बिजनेस को आप बड़े पैमाने पर कर सकते हैं आपको ब्रेड बनाने की मशीन खरीदनी पड़ेगी तथा ब्रेड की अच्छी पैकेजिंग कर उसे मार्केट में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं सुरू में थोड़ी problem होगी।

किल बनाने का बिजनेस

बड़े स्तर पर सब्जी की खेती

बड़ी इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकान

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women

Zero investment business ideas।। 10 बेस्ट बिजनेस

गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Top Business ideas in Hindi

50 Village Business Ideas In Hindi | 2022 गांव में चलने वाला बिजनेस

Leave a Comment