लड़कियों के लिए बिजनेस आईडिया की पूरी जानकारी देंगे हम आपको लड़कियों के लिए घर बैठे बिजनेस या लाइफ टाइम ;पैसा कमाने वाले बिज़नेस के बारे में बतायंगे तथा हम लडकियों के लिए नए पुराने तथा सबसे बेहतरीन बिजनेस की जानकारी देंगे जिन बिजनेस को लडकिया शादी के बाद भी कर कर पैसा कमा सकती हैं
क्या आप एक लड़की है और अपना भविष्य सुधारना चाहती हैं खुद के लिए कुछ करना चाहती हैं
तो हम लडकियों के लिए कुछ बेहतरीन बिज़नेस लाये हैं जो आपके जीवन में पैसो की कमी को दूर एक अच्छी इज्जत देगा |
सिलाई का बिज़नेस(लड़कियों के लिए बिजनेस)
सिलाई लडकियों के लिए एक साधारण बिज़नेस है जिसे गाँव शहर की कोई भी लड़की कर सकती हैं सिलाई आप अपने घर पर भी कर सकती है और सशुराल में भी |
अगर आप सिलाई का बिज़नेस करना चाहती है तो अपने घर में या मार्किट में एक लेडिस कपड़ा सिलाई की दुकान डाल दीजिये जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकेंगी |
क्युकी आपको लेडिस टेलर की दुकान पुरे बाजार में देखने को नहीं मिलेगी जिससे आपकी दुकान बहुत चलेगी |
इटीरियर डेकोरेशन(लड़कियों के लिए बिजनेस)
इटीरियर डेकोरेशन लडकियों के लिए भविष्य का बहुत ही बेहतरीन बिज़नेस है क्युकी इस बिज़नेस को सुर करने के लिए आपको ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी यह एक बहुत ही बड़ा बिज़नेस है |
इस बिज़नेस में आपको घर या रूम के अन्दर का डेकोरेशन करना पड़ता है जिससे वो बहुत सुन्दर और आकर्षक दिखे | जैसे दीवाल का कलर, पौधे, बेड किस कलर का है, पंखा किस कलर का हैं, इत्यादि
इस बिज़नेस में आप महीने के लाखो रूपये कमा सकती है यह लडकियों के लिए एक अच्छा बिज़नेस है क्युकी आने वाले समय में इसका बहुत ट्रेंड है और चल भी रहा है |
मेकअप का बिज़नेस (लड़कियों के लिए बिजनेस)
मेकअप का बिज़नेस भी लडकियों के लिए अच्छा बिज़नेस है क्युकी आज वो समय आ गया है की कोई भी लड़की शादी या किसी पार्टी में बिना मेकअप के जाना पसंद नहीं करती हैं
और अगर आप लड़की हैं तो आपका बहुत से लड़कियों से परिचय होगा तो आप ये बिज़नेस बहुत आसानी से सुरु कर सकती हैं
आप शादियों में मेकअप कर के 25 से 30 हजार रूपये आराम से कमा सकती हैं क्युकी शादियों में सबसे ज्यादा लडकियाँ मेकअप करवाती हैं |
7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री
टीचर का बिज़नेस (लड़कियों के लिए बिजनेस)
टीचिंग करना तो एक कला है अगर आपको पढ़ाना पसंद है तो आप खुद की कोचिंग खोल कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं
आप online या YouTube पर भी पढ़ा सकतीं हैं क्युकी YouTube एक बहुत बड़ा माध्यम है बच्चो तक पहुचने का हैं |
अगर आप YouTube पर हैं तो आप अपने सशुराल में रहकर भी बच्चो को पढ़ा सकती है और YouTube से पैसे कमा सकती हैं |
फॉर्म आनलाइन का बिज़नेस(लड़कियों के लिए बिजनेस)
फॉर्म online का बिज़नेस लडकियाँ कही भी कर सकती हैं आप अपने यहाँ मार्किट में जाकर कुछ दिन के लिए ट्रेनिंग ले ले
उसके बाद आप खुद का बिज़नेस कहीं भी सुरु कर सकती है क्यकी यह कभी नहीं ख़त्म होने वाला बिज़नेस हैं
आप इस बिज़नेस को अपने घर पर रहकर कर सकती हैं या सशुराल में रहकर | आप इस बिज़नेस से रोजाना 500 से 1000 आराम से कमा सकती हैं
नर्सरी का बिज़नेस(लड़कियों के लिए बिजनेस)
नर्शारी का बिज़नेस करना तो लोगो का फैसन होता है इस बिज़नेस को लोग बहुत प्यार से करते हैं इसे वाही लोग सुरु करते है जिन्हें पेड़ पौधों तथा हरियालो से बहुत प्यार होता है
नर्शारी का बिज़नेस आप घर से या सड़क के पास कोई जमीन हो जहाँ लोग आते जाते हो वहां आप सुरु कर सकती हैं
इस बिज़नेस को सुरु करने से पहले आपको ट्रेनिंग की जरुरत होगी | आप इस बिज़नेस के साथ लोगो के घरो में कौन सा पौधा कहाँ लगवाना है उनके घरो में लगका कर भी आप अच्छा पैसा कमा सकती हैं
यह बहुत ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है क्युकी आज सभी लोग कोई भी पेड़ हो या पौधा हो नर्शारी से लाते हैं |
बेकरी का बिज़नेस(लड़कियों के लिए बिजनेस)
बेकारी का बिज़नेस मतलब खाना बनाने वाला काम इस काम में तो लडकियाँ हमेसा माहिर होती है और अगर उनको बेकारी के सामान बनाने में इंटरेस्ट है तो वो इस बिज़नेस को सुरु कर सकती हैं
आप अनेको सामान बना सकती हैं बेकारी में जैसे बिस्किट, तोष, नमकीन, ब्रेड, चिप्स इत्यादि
आप इस बुसिनेस को सिख कर कही भी सुरु कर अपनी खुद की फेक्टरी खोल सकती हैं वो भी अपने घर या सशुराल से |
बिंदी बनाने का बिज़नेस(लड़कियों के लिए बिजनेस)
अगर आप बिंदी की menufecaring करना चाहती हैं तो आपको लगभग 1.5 लाख की जरूरत पड़ेगी ।
आप 500 का रॉ मटेरियल खरीद कर 1500 से 2000 में बेच सकते है आपको कम से कम 1000 का profit होगा।
कास्टमैटिक की दुकान (लड़कियों के लिए बिजनेस)
कास्टमैटिक की समान या दुकान लड़कियों के लिए एक बेहतरीन बिजनेस है क्युकी इसमें सिर्फ लेडिस समान बेचना होता है जिसे लड़कियां आराम से बेच सकती हैं
आप अपने घर या मार्केट में दुकान खोल इस बिजनेस को आसानी से सुरू कर सकती हैं लड़कियां मायके में भी ये बिजनेस कर सकती है और सशुराल में भी ।
इस बिजनेस में आपको पैसा लगाना पड़ेगा लेकिन आप खूब पैसा कमा सकती है।
Blogging का बिज़नेस(लड़कियों के लिए बिजनेस)
ब्लॉगिंग तो लड़कियों तथा लडको के लिए एक बहुत बड़ा और बेहतरीन बिज़नेस है क्युकी इसे आप कहीं भी रहकर कर सकती हैं
इस बिजनेस में आपको blogger पर खुद की वेबसाइट बना कर उसपे यूनिक कॉन्टेंट लिखने होते हैं।
जिसे आप मोबाईल या कंप्यूटर दोनो से कर सकती हैं यह एक सब्र वाला बिज़नेस है इसमें आपको 6 महीने से साल भर समय लग सकता है पैसे कमाने में।
online फोटो और विडियो बेचने का बिज़नेस (लड़कियों के लिए बिजनेस)
लड़किया तो फोटो लेने में expert होती हैं तो आप कैमरा से फोटो खींच कर अपनी फोटो या कोई भी ऐसी फोटो जो देखने में अच्छी लगे आप उसे बेच सकती हैं।
आप shutterstock.com, unsplash.com, www.pexels.com जैसी वेबसाइट पर बेच सकती हैं।
बस आपको क्वालिटी image की देना पड़ेगा।
YouTube का बिज़नेस(लड़कियों के लिए बिजनेस)
अगर आप लड़की है और आपके अंदर कोई skill है और आप लोगो को वो skill सिखाना चाहती है तो आप skill सिखाते सिखाते पैसे कमा सकती हैं।
आप YouTube channel बना कर अपने बनाए video डाले और जब आपके channel पर 1000 subscriber हो जाते है तथा 4000 घंटे वॉच टाइम तब आप अपने चैनल पर Google Adsense approval करा सकती हैं।
आप अपने YouTube से अच्छा पैसा कमा सकती हैं।
affiliate marketing(लड़कियों के लिए बिजनेस)
आप affiliate marketing कर के भी घर बैठे पैसा कमा सकती है इसके लिए आपके पास विजिटर रहने चाहिए इसके लिए आप ट्रेनिंग भी ले सकती हैं।
Affiliate marketing में आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता हैं मतलब लोगो के समझने किसी के प्रोडक्ट को दिखाना होता हैं और जब वो अपने प्रोडक्ट को खरीदते है तो आपको उनका कमीसन मिलता है।
इसी को affiliate marketing कहते हैं ये काम आपको ऑनलाइन करना होता हैं जैसे YouTube से, blogging से, fecbook से, Instagram इत्यादि से इस बिजनेस में बहुत पैसा है।
Freelancer का बिज़नेस (लड़कियों के लिए बिजनेस)
फ्रीलांस एक ऐसा platform है जिसपे कोई भी जाकर काम कर के अच्छे पैसे कमा सकता है आपके पास computer की कोई भी skill है तो आपको ऑनलाइन काम मिल जायेगा। जैसे
Word, Excel, Photoshop, SEO, animation, blogging इत्यादि कोई भी।
आप upwork.com या freelancer.com पर जाकर काम कर के पैसे कमा सकती हैं।
पार्टी आर्गनाइजर(लड़कियों के लिए बिजनेस)
लड़कियों अगर आप अपने भविष्य में अपना नाम करना चाहती है तो आप पार्टी आर्गनाइजर का बिज़नेस सुरू कर सकती हैं
इसमें आपको शादियों में होने वाले सभी काम करवाने होते है जैसे
टेंट हाउस, लाइट, जयमाल, खाना बनाने, DJ, रथ, कैटरिंग, मेकअप इत्यादि।
Manufacturing बिज़नेस (लड़कियों के लिए बिजनेस)
अगर आप खुद का कोई प्रोडक्ट बनाना चाहती हैं और अपने तथा अपने परिवार के लिए कोई बिज़नेस करना चाहती है तो आपको Manufacturing का बिज़नेस करना पड़ेगा
आप अनेकों समान बना सकती हैं जैसे कॉपी, पेन, किल, खिलौना, स्क्रबर, इत्यादि।