< काम धंधा नहीं मिल रहा है क्या करें | हम आपको पूरी जानकारी आगे पड़ें - KISHAN JAGRAN

काम धंधा नहीं मिल रहा है क्या करें | हम आपको पूरी जानकारी आगे पड़ें

काम धंधा नहीं मिल है क्या करें, काम धंधा नहीं है क्या करें, बिज़नेस आइडियाज

हेल्लो दोस्तों क्या आपके दिमाग में भी आ रहा है की काम धंधा नहीं मिल रहा है क्या करें तो आप सही जगह आये हैं हम आपको काम धंधे से सम्बन्धित बातें बताएँगे जिनको करके आप अपने आप को गरीबी और दिमागी प्रेसर या हक़ सके तो हालत को सुधार सकते हैं |

दोस्तों आपको हम एक बहुत ही बड़ी और अच्छी बात बता रहे हैं कोई भी बिज़नेस बड़ा या छोटा नहीं होता और कोई भी बिज़नेस प्लान हो वह तभी सक्सेस होता है जब उसे चलाने वाला सही हो अगर कोई भी बिज़नेस फेल हो रहा है तो ये समझ लीजिये बिज़नेस में कोई प्रोब्लुम नहीं है बल्कि आपको उस बिज़नेस को चलाने नहीं आ रहा है इसलिए प्रोब्लुम को सोल्व कर बिज़नेस को आगे बढ़ाएं |

Table of Contents

काम धंधा नहीं है क्या करें

दोस्तों यह कोई बड़ी समस्या नहीं है बस हम आप काम नहीं करना चाहते है या अपने आप पर रिक्स नहीं लेना चाहते हैं आप किसी भी काम को कर के अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन आपके अन्दर लगन और एक पक्का इरादा होना चाहिए की हमें यह बिज़नेस करना है और उसे सफल बनाना है वह बिज़नेस अपने आप सफल होता चला जायेगा |

बहुत सी परेशानियाँ आयेगीं उस बिज़नेस या काम को सफल बनाने में लेकिन आपको डरना नहीं है उसे सोल्व करें और रोजाना काम करें तथा कम से कम 2 से 3 साल उस बिज़नेस को समय दें देखिएगा आप लाखो रूपये महीने कमायेगे उस बिज़नेस से | एक बात और जिस बिज़नेस में जीतनी ज्यादा परेशानियाँ होती हैं वह बिज़नेस उतना ही ज्यादा पैसे देता है |

आज हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस बतायेगे जिनको करके आप अपने जीवन में सुख और शांति पा सकते हैं |

ऑनलाइन फॉर्म भरने का बिजनेस

काम धंधा नहीं मिल है क्या करें, काम धंधा नहीं है क्या करें, बिज़नेस आइडियाज

फार्म onlion का बिज़नेस बहुत ही सस्ता और टिकाऊ तथा हमेशा चलने वाला बिज़नेस है क्युकी आज सभी काम onlion हो गए हैं जैसे स्कूल की स्कालरशिप, या किसी बड़े स्कूल में admesion लेना है, टिकट बुक करना है, बिजली बिल जमा करने है, बिजली का conection लेना हो तब और सबसे बड़ा काम है सरकारी नौकरियों के लिए फॉर्म भरने का काम आप अकेले ही एक जगह बैठ कर रोजाना के 1000 से 1500 तक कमा सकते है आप मोबाइल की सामाने भी बेच सकते हैं जैसे मोबाइल कवर, इयर फोन, मोबाइल ग्लास, डाटा केवल इयादी |

इस बिज़नेस में आपको लगभग 1 लाख का खर्चा होगा जैसे 1 कंप्यूटर या लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 1 काउंटर, 2 ब्रेंच, 1 से 2 कुर्शी , 1 रूम, बिजली कनेक्शन तथा इनवर्टर और एक जन सेवा केंद्र ID की जरुरत होती है | और आपका बिज़नेस सुरु आप इस बिज़नेस को मार्किट के पास स्कूल के पास या किसी गाँव में भी कर सकते हैं |

Dreem 11 से भी अच्छा apps जिससे आप रोजाना 500 से हजार रूपये कमा सकते हैं

दोस्तों क्या आपके पास काम धंधा नहीं है क्या करें सोच रहे हैं तो बस आप यही रुक जाइये हम आपको एक ऐसे apps के बारे में बता रहे हैं जिससे आप रोजाना की कमाई कर सकते हैं और सिर्फ yes या no के answar देकर | अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो यह apps आपको लखपति बना सकता है सिर्फ कुछ ही दिनों में |

इस apps की खासियत यह है की आपसे क्रिकेट के पूर्व अनुमान के सवाल पूछे जायेगे जिसका जवाब आपको yes या no में देना है और कुछ पैसे लगाने हैं यह एक treding apps है जिसमे लाखो लोग रोजाना पैसे कमा रहे हैं |

हमें आपको exemple दे रहे हैं जैसे – आज के मैच में भारत जीतेगा – ( yes) या ( no )

जो आपको सही लगे उस पर क्लिक कर के पैसे लगा दें ध्यान दें की आप कितने ट्रेड लगा रहे हैं 1 या उससे ज्यादा उसी अनुसार आपको पैसे मिलेंगे |

इस apps का नाम है Probo अभी install करें और हमारा रेफेर code जरुर डाले जिससे आपको 15 से 25 रूपये मिलेंगे जिसे आप ट्रेड में लगा सकते हैं | रेफ़र Code ( ydbbay ) पहले code copy कर लें फिर link से apps install करें |

इस apps में आपको कुछ पैसे जरुर add करने पड़ेंगे लेकिन आप उससे कहीं ज्यादा इस apps से कमा सकते हैं |

रेफेर एंड earn apps को भेज कर पैसे कमाए (काम धंधा नहीं मिल रहा है क्या करें)

दोस्तों आपके पास काम धंधा नहीं है आप सिर्फ दोस्त बना कर apps रेफ़र करके पैसे कमा सकते हैं यह काम बहुत ही आसान है हम आपको 2 apps की जानकारी देंगे जिनसे आपको खुद के मोबाइल में apps install करने का भी पैसा मिलेगा और जिन apps को आप इंस्टाल करेंगे उन सभी apps को आप अपने friends को भेज कर उनसे पैसे कमा सकते है घुमाते घुमाते |

कहने का मतलब यह है की हम आपको रेफर से पैसे कमाने वाले apps की जानकारी दे रहे हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं बस आप इन दोनों apps को अपने मोबाइल में install कर लें |

पहला अप्प्स जिसे आप किसी और को भी बजाने से पैसे 25 रूपये तुरंत कमा सकते हैं | उसका लिंग यह हैं apps Name – TaskBucks ( 8RZYHBMF ) इस code को copy कर लें जिससे आपको जिसे cupan code कहते हैं इसे लगाने से आपको भी तुरंत 25 रूपये मिलेंगे |

दूसरा apps यह भी इसी तरह है दोनों अप्प्स में आपको task पुरे कर के पैसे कमाने होते हैं और जिन task को आप पूरा करते हैं उस अप्प्स से आप खुद पैसे कमा सकते है इसलिए हम आपको यह apps परेफर कर रहे हैं | दुसरे apps का नाम Simple Cash

तो दोस्तों दोस्त बनाओ और पैसे कमाओ और उनको भी बोलो पैसे कमाए

वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस ( काम धंधा नहीं मिल रहा है क्या करें )

यह एक सस्ता और बहुत बेहतरीन बिज़नेस आइडिया है जिसे आप अपने गांव में रहकर सस्ते में सुरू कर ure भारत में कर सकते है । इस बिजनेस में आपको गोबर और केचुए की मदद से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने है। खाद को छन्नी से चाल कर उसकी पैकिंग कर आप उसे 6 रूपये kg से लेकर 30 रुपए kg तक बेच सकते हैं । इसे आप सहर की दुकानों या गांव के किसानों को बेच सकते है ।

वर्मी कंपोस्ट खाद ऑर्गेनिक खेती के लिए वरदान है इससे अच्छी खाद आपको नहीं मिलेगी । आप नही जानते है पर गोबर से बनी खाद का लगभग 2 साल तक ताकत देती रहती है और वर्मी कॉमोस्ट खाद गोबर के नॉर्मल खाद से लगभग 8 गुना ज्यादा ताकतवर होती है।

नाश्ते की दुकान का व्यवसाय( काम धंधा नहीं मिल रहा है क्या करें )

काम धंधा नहीं मिल है क्या करें, काम धंधा नहीं है क्या करें, बिज़नेस आइडियाज

दोस्तों अगर आपके पास काम धंधा नहीं है तो आप नाश्ते दूकान खोल सकते हैं जैसे – छोला, फुल्की, या बर्गर, वडा, पाँव, और चौमिन या चाय कॉफ़ी तथा बिस्किट का बिज़नेस | यह सब बिज़नेस आप बिलकुल कम खर्च में और अच्छे मुनाफे के साथ सुरु कर सकते हैं इन सभी बिज़नेस को आप पार्ट टाइम भी सुरु कर सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं |

इन सभी बिज़नेस को आप 20 से 25 हजार में सुरु करना पड़ेगा सुरु में आपको परेशानी होगी लेकिन धीरे धीरे आप इस काम में माहिर हो जायेगे और तब तक आपकी मार्किट भी बन जाएगी तब आप इस बिज़नेस से 1000 से 1500 रूपये रोजाना के आराम से कमा सकते हैं |

आपको एक ठेला लेना पड़ेगा जिसे अच्छे से सजा कर ऊपर अपने सामान क बनाये तथा 10 से 12 कुर्सियां भी रख लें इस बिज़नेस को आप किसी दुकान के साम्हने भी सुरु कर सकते हैं एक अपना रूम लेकर सुरु कर सकते हैं दोस्तों आपको छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखना है और उसे सुधार कर अपने बिज़नेस को ग्रो करते रहना है | और ध्यान दें अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी सबसे बढियां दें जिससे जो भी एक बार खा ले उसके बाद दोबारा जरुर आये |

अगर आपको सबसे बढियां छोला, फुल्की, बर्गर, चौमिन नहीं बनाने आती है तो आप youtube से बनाना सिख सकते हैं और अपने क्वालिटी को मेंटेन कर सकते हैं |

कार्ड छपाई का व्यापार( काम धंधा नहीं मिल रहा है क्या करें )

हेल्लो दोस्तों क्या आप रोजाना काम कर कर के परेशान हो जाते हैं तो आप इस बिज़नेस को कर सकते हैं क्योंकि इस बिज़नेस में आपको सीजन में काम करना होता है और एक रूम में बैठ कर काम करना होता है |

इस बिज़नेस में आपको शादी के कार्ड की छपाई करनी होती है इस बिज़नेस को आप बिलकुल ही कम खर्च में सूरू कर सकते हैं और आप चाहे तो इसे घर पर रहकर या मार्किट में एक रूम लेकर सुरु कर सकते हैं |

दोस्तो अगर आप खुद कस्टमर से कार्ड छपाई का काम लेते हैं तो आपको ज्यादा प्रॉफिट होगी अगर आपको कोई दुकानदार कार्ड छापने को देता है आपको सिर्फ आपकी मेहनत का ही पैसा मिलेगा |

आप दो तरह से इस बिज़नेस को कर सकते हैं

( 1 )कूद कस्टमर से को कार्ड दिखा कर और कस्टमर से भाव कर के, खुद कार्ड खरीद कर, कार्ड की डिजाइन निकाल कर, कार्ड को छाप कर कस्टमर को देना होता है |

( 2 ) आपको अपने मार्किट या अन्य मार्किट में सभी दुकानदारो से बात करनी है की आप कार्ड छपाई का काम करते हैं वो आपके यहाँ कार्ड छपाई करवा सकते हैं इससे दुकानदार खुद कस्टमर से डील कर के आपको कार्ड और कार्ड की डिजाईन (बटर पेपर पर ) निकाल कर दे देगा आपको कार्ड छाप कर दुकानदार को दे देना है और दुकानदार से कार्ड छपाई के पैसे ले लेने हैं |

कार्ड छपाई में आपको बचत ही बचत है जैसे अगर आपको 500 कार्ड 15 रूपये

फोटोग्राफर विडियो ग्राफी तथा मिक्सिंग लैब या फोटो एडिटर ( काम धंधा नहीं मिल रहा है क्या करें )

काम धंधा नहीं मिल है क्या करें, काम धंधा नहीं है क्या करें, बिज़नेस आइडियाज

दोस्तों यह लाइन थोडा हट के है इसमें पैसा, समय, धर्य तीनो चीजे लगेंगी इसलिए अगर आप इस बिज़नेस को अच्छे से सुरु करना चाहते हैं तो पैसा, समय, और धर्य जरुर रखे |

लेकिन आप इस बिज़नेस को सिर्फ पार्ट टाइम कर के पैसा कमाना चाहते हैं तो सही है इसमें आपको एक फोटो कैमरा रखना होगा एक विडियो कैमरा रखना होगा तथा कस्टर से लगन लिखनी होगी | की हम आपके शादी की वीडियो रिकार्डिंग और फोटो click कर के उसे बनवा कर दे देंगे | जिसमे आपको एक दिन और रात का समय देना होगा और कस्टमर को रिकार्डिंग pendrive में भरकर तथा फोटो एल्बम बनवा कर उससे पैसे लेने होंगे |

आप इस बिज़नेस से 1 से 2 का समय लगा कर 8 से 10 हजार आराम से कमा सकते हैं आप फोटो एल्बम तथा विडियो editing किसी भी दुकानदार से करवा सकते हैं | बहुत से दुकानदार इस काम को करते हैं |

और अगर आप फोटोग्राफर विडियो ग्राफी तथा मिक्सिंग लैब या फोटो editing की अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लिंक अपर जाये जहाँ आपको अपना बिज़नेस बिलकुल कम खर्च में कैसे सुरु करें पूरी जानकारी मिलेगी फोटोग्राफर विडियो ग्राफी तथा मिक्सिंग लैब या फोटो editing से रिलेटेड |

Wedding Photography business ideas in Hindi || 00 रूपये में फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस ( काम धंधा नहीं है क्या करें )

यह भी एक बेहतरीन बिज़नेस है अगर आप सोच रहे हैं काम धंधा नहीं है क्या करें तो आप इस बिज़नेस को कर के अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपका 1 लाख का खर्चा होगा | इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको एक आटोमैटिक अगरबत्ती बनाने वाली मशीन लेनी पड़ेगी जिसका दाम लगभग 70 से 80 हजार होगा जिसे आप अपने घर के एक छोटे से रूम में लगा कर अगरबत्ती बना सकते हैं |

आप अगरबत्ती की अच्छी से पैकिंग कर के मार्किट में बेच सकते हैं सुरु में सभी बिज़नेस में परेशानियाँ होती हैं आपके अगबत्ती को खरीदने वाले नहीं मिलेंगे होलसेलर नही मिलेंगे लेकिन कहा जाता हैं ना आप जीतनी बड़ी परेशानी को solv करेंगे उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं | इसलिए परेशानियों से भागने के वजाय उसे सोल्व कीजिये आपका बिज़नेस चलने लगेगा |

आप जहाँ से मशीन खरीदेंगे वहीँ से आपको अगरबत्ती बनाने के सभी चीजें मिल जाएगी और पैकिंग का मटेरियल भी |

सब्जी की खेती( काम धंधा नहीं है क्या करें )

काम धंधा नहीं मिल है क्या करें, काम धंधा नहीं है क्या करें, बिज़नेस आइडियाज

सब्जी की खेती भैया इससे अच्छा बिज़नेस तो कोई हैं ही नहीं क्युकी जो धरती माता हैं तो हमें राजा महाराजा बना सकती हैं अगर आप इनके अच्छे से मिल मिलाप करें और पैसे खर्च करें तो |

देखिये दोस्तों मै यह बोल रहा हूँ तो इसका मतलब यह नहीं है की आप इस काम को सुरु किये और 2 से 4 दिन में पैसे आने लगेंगे नहीं इसके लिए आपको बहुत सी जानकारियां जुटानी पड़ेगी पहले तो आप यह जान लें अगर आप सब्जी की खेती के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो इसे मत करिए और अगर आप दिमाग दार नहीं हैं आपके पास पैसे नहीं हैं तब भी मत करिए |

अगर आप छोटे पैमाने पर सभी की खेती करना चाहते हैं तो कोई भी इस बिज़नेस को कर सकता है लेकिन हम यहाँ बड़े पैमाने पर सुरु करने के लिए बात कर रहे हैं |

दोस्तों अगर आपके पास पैसे हैं और आप बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती करना चाहते हैं तो आपको 10 से 12 बीघे जमींन ले लेनी हैं और एक सीजन में 1 से 1.5 बीघे 3 से 4 फसल को बोना है और और पुरे खेत को जोतवा कर छोड़ देना है | ऐसा क्यों करना है

क्युकी सभी समय सभी सब्जियों का भाव एक समान नहीं रहता है जैसे लौकी का दाम 20 kg है और नेनुआ का दाम 30 रूपये kg और भिन्डी का दाम 10 रूपये kg और बोड़ो का दाम भी 10 रूपये है तो आपका खर्च और आपकी बचत भी निकल जायेगा नहीं तो आप सिर्फ भिन्डी और बोडो बोये हैं तो आपको मुनाफा नही मिलेगा बल्कि आपका घाटा होने लगेगा |

और 3 से 4 बीघे जो खेत हमने खाली छोड़े हैं उसमे आप अपनी पहली फसल ख़त्म होने से 1 से 1.5 महीने पहले ही बो दें जिससे आपके खेत में हमेसा सब्जी निकलती रहेगी और आप हमेसा फायदे में रहेंगे | यह जानकारी सबको नहीं होती हैं और नए लोग खेती में खूब पैसा लगा कर घाटे में चले जाते हैं और बोलते है ही खेती में पैसे नहीं हैं |

ध्यान दें आपको सिर्फ सब्जियों की खेती करनी है ना की गेहूं या धान की |

सब्जी की खेती के तरीके तथा सब्जियों की खेती कैसे करें पूरी जानकारी

डेयरी फार्म (Dairy Farming)( काम धंधा नहीं है क्या करें )

डेयरी का बिज़नेस यह एक सिंपल साधारण और घर रहकर करने वाला बिज़नेस है इसमें आप गायो को पाल कर तथा गायों के दूध को बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं दोस्तों हमारे पास काम धधा नहीं है तो क्यों हम अपने सहर से दूर जाये हम क्यों ना अपने पुरखो के बिज़नेस को करें इससे ज्यादा कमाई किसी में नहीं है अब आप अमुल दूध की कंपनी को देख सकते है कितनी बड़ी है सिर्फ डेयरी फार्म से ही ना तो क्यों ना हम इसे सुरु करें घर का बिज़नेस है |

दोस्तों इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको कम से कम 1 या 3 लाख का खर्च होगा | आपको डेयरी सुरु करने के लिए 2 गए खरीदनी पड़ेगी जो कम से कम 15 से 20 लीटर दूध देती रहे और गायों के लिए आपको अच्छी देख रेख करनी पड़ेगी तथा उनके रहने के लिए एक तबेला बनाना होगा |

आप गायों को पाल कर आप दूध बेच कर पैसे कमा सकते हैं तथा उनके गोबर से आप वर्मी कम्पोस्ट खाद बना कर उसके 6 से 20 रूपये KG बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह दोनों बहुत ही बड़ा बिज़नेस है क्युकी वर्मी कम्पोस्ट खाद ओरगेनिक खाद का सबसे बड़ा श्रोत है इससे फ़लस बहुत तेजी से चलती हैं इसे आप केचुए की मदद से बना सकते हैं |

vermicompost benefits | How is vermicompost prepared?

ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय( काम धंधा नहीं है क्या करें )

काम धंधा नहीं मिल है क्या करें, काम धंधा नहीं है क्या करें, बिज़नेस आइडियाज

कोचिंग क्लासेज आज का सबसे ट्रेंड बिज़नेस करोंड़ों की कमाई वाला बिज़नेस लेकिन आप इस बिज़नेस को बिल्कुल की कम खर्च में सुरु कर सकते हैं अगर आप एक टीचर हैं तब आपको इससे अच्छा बिज़नेस नहीं मिलेगा क्युकी इस बिज़नेस में बहुत कमाई है आप अकेले इस बिज़नेस को एक रूम में सुरु कर सकते हैं और जब आपको लगे की आपको और टीचर को रखना चाहिए तब आप टीचर को रख कर इस बिज़नेस को बड़ा कर सकते हैं |

इस बिज़नेस में आपको 5 से 6 हजार का खर्चा है और एक रूम की जरुरत है जिसके बाद आपका बिज़नेस सुरु हो जायेगा |

ब्लॉगिंग एक फ्री बिज़नेस आईडिया (Blogging)( काम धंधा नहीं है क्या करें )

दोस्तों अगर आपको कोई काम धंधा नहीं मिल रहा है क्या करें यही सोच रहे हैं तो सोचे ना और अपनी मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना सुरु कर दें आप youtube पर satish ke videos या pawan agrawal के chainal पर जाकर फ्री में वेबसाइट बनाना और उसे रैंक करना सिख सकते हैं |उससे पहले आगे पड़ें |

ब्लॉग्गिंग का बिज़नेस आम तौर पर इसे लोग बिज़नेस नहीं मानते हैं लेकिन जो लोग इसे बिज़नेस मान कर इसपे 1 साल तक लगातार काम करते हैं वो 1 साल में ही अच्छा पैसा कमाने लगते हैं |

ब्लॉग्गिंग में एक वेबसाइट बनानी होती है जिसपे अपने जानकारी के अनुसार या अन्य वेबसाइट से खोज कर पोस्ट लिखनी होती है अगर आप रोजाना एक पोस्ट लिख रहे हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

आप ब्लॉग्गिंग फ्री में कर सकते हैं BLOGGER.COM पर लेकिन आप कुछ पैसे लगा कर एक DOMAIN NAME तथा एक HOSTING ले लें तो आपके लिए अच्छा होगा क्युकी होस्टिंग से आपकी साईट अच्छी दिखने लगती है उसपे आप अनेको कस्तामिजेसन कर सकते हैं और अनेको PLUGING भी डाल सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट सुन्दर दिखेगी और जल्दी से रैंक होगी और जितना जल्दी रैंक होगी उतना जल्दी आपको पैसे मिलना सुरु हो जायेगे |

आप अपनी wesite को google search में डालना ना भूलें यही आपकी वेबसाइट को रैंक करता है और जब आपकी वेबसाइट पर 50 से 60 लोग आना सुरु हो जाये तब आप अपनी वेबसाइट को google Adsense के लिए अपलाई कर दें जब आपकी वेबसाइट पर गूगल adsense का add दिखने लगेगा तब आप अच्छा पैसा कमा पायेगे वो भी घर बैठे |

सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है | 1 से 2 महीने में गो हो जाने वाला बिज़नेस

हमेशा चलने वाला बिजनेस | 365 दिन कभी ना बंद होने वाले बिजनेस

औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है | ज्यादा सोचिये मत

धन का निवेश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

Leave a Comment