< खुद का बिजनेस क्या करें || 14 बेहतरीन कम बजट में अच्छा बिजनेस - KISHAN JAGRAN

खुद का बिजनेस क्या करें || 14 बेहतरीन कम बजट में अच्छा बिजनेस

खुद का बिजनेस क्या करें हम आपको पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप कम बजट में अच्छा बिजनेस सुरु कर सकते हैं और कौन कौन सा बिज़नेस सबसे अच्छा छोटा बिजनेस है छोटा व्यापार कैसे शुरू करें तथा आप कितने खर्च में सुरु कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए पुरे आर्टिकल को पड़ें |

हेल्लो दोस्तों आप कैसे हैं उम्मीद करते हैं की आप ठीक ही होंगे क्या आप कम बजट में अच्छा बिजनेस खोज रहे हैं तो हम आपको 14 छोटे बिज़नेस की जानकारी देंगे जिनको आप रोजाना देखते है लेकिन कभी भी उन बिज़नेस के बारे में नहीं सोचा की उस बिज़नेस को कैसे करें क्या इस बिज़नेस में फायदा हैं और क्या हम भी इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं अनेको बातें |

देखिये दोस्तों बिज़नेस छोटा हो या बड़ा अगर खुद का को तो उसको करने में आपका मन लगता हैं क्युकी उससे आपको अपने जीवन में एक उम्मीद दिखती है की अगर हम रोजाना इस काम की 4 से 8 घंटे कर रहें है तो हम 2000 कमाएंगे या 1000 कमाएंगे ये आपके मेहनत पर निर्भर करेगा |

लेकिन अगर आप किसी के यहाँ नौकरी कर रहे हैं या सरकारी नौकरी के तलास में अपनी आधी जिंदगी गुजार दी तो क्या मिलेगा आपको पैसा वो भी कितना सिर्फ आपके पद जितना लेकिन अगर आप खुद का बिज़नेस कर रहे हैं तो खुद तो नौकरी से ज्यादा कमायेगे ही बल्कि दूसरो को भी नौकरी देंगे और अपने बच्चो को भी खुद बिज़नेस का मालिक बनायेंगे |

तो आज से ही नौकरी खोजने की तलास छोड़े नौकरी देंगे के बारे में सोचे छोटा ही सही खुद के मालिक बनो |

Table of Contents

बिजनेस सुरु करने से पहले क्या क्या ध्यान रखें

  • हमें बिज़नेस सुरु करने से पहले ध्यान रखना है की आप इस बिजनेस को कर पायेगे की नहीं कर पाएंगे |
  • बिज़नेस सुरु करने से पहले आप अपने मार्किट का पूरा सर्च कर लें की आपका बिज़नेस चलेगा की नहीं चलेगा |
  • आपके पास कितने पैसे हैं बिज़नेस करने को और बिजनेस में कितनी लागत लगेगी पूरी जानकारी जुटा लें और जितना आपके बिजनेस में पैसे लगाने है उससे ज्यादा पैसे इकट्ठा करें |
  • किस बिजनेस में कितना फायदा है और कितना मेहनत करना पड़ेगा |
  • क्या हम बिजनेस को छोटे पैमाने से कर सकते हैं की नहीं |
  • आप जो बिज़नेस कर रहे हैं उसकी इस समय कितनी डिमांड है और भविष्य में कितनी डिमांड रहेगी |
  • बिज़नेस करने से पहले बिजनेस को चलाने का पूरा प्लान लिख लें और पूरी जानकारी लें लें दुसरे बिज़नेस मैन से पूछ कर की हमें कौन कौन सि गलतियाँ नहीं करनी है |
  • बिजनेस सुरु करने से पहले यह भी ढूढ़ ले की अगर आपके पास पैसो की कमी हो रही है तो कहाँ से आपको पैसे मिल सकते हैं
  • बिजनेस सुरु करने से पहले आप एक अच्छी जगह का चुनाव कर लें |
  • बिजनेस का नाम तथा बिजनेस के रजिस्टेसन के बारे में पूरी जानकारी लें लें |

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

बाल बनाने का बिज़नस(नाई)(खुद का बिजनेस क्या करें)

नाई का बिज़नेस एक कला है जो साल के 365 दिन चलने वाला बिजनेस हो गया है। इस बिज़नेस को आप मार्केट में एक रूम लेकर तथा एक से दो कुर्सी सीसा और बाल कटाने के औजार से सुरु कर सकते हैं इन कामों को करने के लिए आपको 15 से 20 हजार का खर्चा अधिक से अधिक होगा।

इस बिज़नेस से आप अच्छी कमाई कर सकते है जैसे लोकल में सबसे कम बाल कटाने का खर्चा 30 रुपए हैं तथा दाढ़ी बनाते का भी 20 से 30 रुपए लेकिन अगर आप बड़ी दुकान पर जायेंगे तो आपको बाल कटाने का खर्चा 50 से 150 रुपए तथा दाढ़ी बनाने का भी 50 से 150 होगा ।

आपके दुकान में अगर 10 लोग आए तो आपको कमाई सबसे कम होगी 600 और ज्यादा से 1500 से 3000 रुपए agar

blogging का बिजनेस(खुद का बिजनेस क्या करें)

खुद का बिजनेस क्या करें हम आपको पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप कम बजट में अच्छा बिजनेस सुरु कर सकते हैं और कौन कौन सा बिज़नेस सबसे अच्छा छोटा बिजनेस है छोटा व्यापार कैसे शुरू करें तथा आप कितने खर्च में सुरु कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए पुरे आर्टिकल को पड़ें |

ब्लॉगिंग एक ऐसा प्लेट फार्म है जिसेसे आप फ्री में भी सुरु कर सकते हैं और पैसे लगाकर भी लेकिन आप पैसे लगा कर सुरु कर रहे है तो आपके लिए अच्छा होगा।

इस बिजनेस में आपका 4000 से 5000 खर्चा होगा लेकिन इस बिजनेस से आप लाखो रुपए कमा सकते हैं वो आप पर निर्भर करता है । इस बिज़नेस में पैसे आने में थोड़ा समय लगता है ।

इस बिज़नेस में आपको कॉन्टेंट लिखना होता है और अपनी खुद की website पर uploded कर publise करना होता हैं। जिससे जब आपकी website पर विजिटर आने लगेंगे तो आप Google Adsense से जोड़ कर पैसे कमा सकते हैं।

अमीर अमीर क्यों होते है ||गरीब गरीब क्यों होते है

साइकिल बनाने का बिजनेस(खुद का बिजनेस क्या करें)

साईकिल बनाने का बिजनेस ऐसा है जो आज से नहीं कई सालो से चलता आ रहा है और इस बिजनेस में कमाई भी बढ़ गई है क्युकी आपको साइकिल रिपेयरिंग की दुकानें कम मिलेंगी ।

लेकिन अगर आप इस बिजनेस को अच्छे से कर रहे हैं तो दिन के 1000 से 1200 तक की कमाई कर सकते हैं । अगर आप ज्यादा पढ़ाई नहीं किए है तो आप इस बिजनेस को सुरु कर सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं पड़े लिखे लोग भी इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं।

आप इस बिज़नेस में इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बनाना भी सुरु कर सकते हैं।

Tum Ameer Kyo Banana Chahte Ho

बीज भंडार का बिज़नेस(खुद का बिजनेस क्या करें)

भाई साहब बीज भंडार तो एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप कहीं भी सुरु कर सकते हैं वो चलेगा बस आपको दवाइयों के बारे में थोड़ी जानकारी रहे तथा खेती के बारे में जानकारी रहे।

इस बिज़नेस को सुरु करने में आपकी लागत कम से कम 1 लाख का खर्चा होगा लेकिन आप इस बिज़नेस से दिन के 1000 से 3000 तक कमा सकते हैं यह भी मेडिकल हाल के जैसा ही बिजनेस है जैसे इंसानों को दवाइयों की जरूरत होती है उसी प्रकार सब्जियों को भी दवाइयों की जरूरत होती है।

दही छोला फुल्की का बिज़नेस(खुद का बिजनेस क्या करें)

दोस्तो आपने भी कभी न कभी दही के छोला व फुल्की खाए ही होंगे बहुत शानदार होता हैं हमारे यहां रोडवेज के पास एक भैया दही के छोला फुल्की खिलाते हैं वो लोग एक छोटी सी दुकान पर 4 से 5 लोग रहते हैं और दिन का लगभग 400 से 600 छोला फुल्की बेच देते हैं जिनके 1 प्लेट छोले की कीमत 30 रुपए तथा 1 प्लेट फुल्की की कीमत भी 30 रुपए है जिसमे 1 प्लेट फुल्की में ये लोग 7 फुल्की देते हैं। और छोला मिट्टी के बर्तन में देते है ।

ध्यान दे अगर आप इस बिज़नेस को खोल रहे हैं तो साथ में नॉर्मल छोला और फुल्की भी रखें तथा इस बिज़नेस को सहर में या अपने बाजार में ही खोलें गांव मत खोले या ऐसी जगह मत खोले जहां लोग इसे अफोर्ट नही कर पाएं। इस बिज़नेस से आप दिन के कम से कम 3 से 5 हजार भी कमा सकते हैं बस आपकी बिक्री होनी चाहिए।

₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें? कमाए मोटी कमाई || 15+Very Small Business Ideas In Hindi

मेडिकल हाल का बिजनेस(खुद का बिजनेस क्या करें)

मेडिकल हाल का बिज़नेस तो आप जानते ही हैं की कितना फायदा होता है नहीं जानते है तो सुनिए मेरे एक फूफाजी है जिनका खुद का मेडिकल हाल है और वो भी एक छोटे से मार्केट में है वो बताते है की ये जो दवाईयां आती है वो हमे आधे से भी कम की मिलती है हम कस्टमर को उनके लिखे हुए प्रिंट पर बेचते है जैसे अगर 600 की दवा है वो को उनको 200 से 250 में मिल जाएगा।

अब आप तो समझ ही गए होंगे की कितना फायदा है लेकिन इस बिजनेस को सुरु में आपको बहुत समय लगता है और बहुत परेशानिया भीं उठानी पड़ती है जैसे

आपको मेडिकल की पढ़ाई करनी पड़ेगी उससे भी बड़ी बात यह है की आपको खुद 1 से 2 साल मेडिकल हाल पर रहकर काम करना पड़ेगा उसके बाद आप इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं।

इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 2 से 3 लाख का खर्चा आएगा और कमाई लगभग 1 से 3 हजार नॉर्मल में।

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग(खुद का बिजनेस क्या करें)

खुद का बिजनेस क्या करें हम आपको पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप कम बजट में अच्छा बिजनेस सुरु कर सकते हैं और कौन कौन सा बिज़नेस सबसे अच्छा छोटा बिजनेस है छोटा व्यापार कैसे शुरू करें तथा आप कितने खर्च में सुरु कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए पुरे आर्टिकल को पड़ें |

इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग का बिजनेस आने वाले समय का भविष्य क्युकी आने वाले समय में सभी चीजे इलेक्ट्रानिक हो जाएंगी तो जितना ज्यादा सामान उतना ज्यादा कस्टमर । आप इस बिज़नेस की खुद की कंपनी भी खोल सकते हैं।

इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको 1 से 2 साल की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी उसके बाद आप इस बिज़नेस को खुद के लिए खोल सकते हैं।

इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको एक रूम की जरूरत है और कुछ इलेक्ट्रानिक टूल किट की । आप इस बिज़नेस को दुकान पर रहकर भी कर सकते हैं और घर घर जाकर भी।

15+घर से चलने वाला बिजनेस | 30000 से 80000 तक की कमाई वाले घरेलु बिज़नेस

कॉफी और चाय का बिजनेस(खुद का बिजनेस क्या करें)

चाय और कॉफी का बिज़नेस तो आज ट्रेंड में चल रहा है यह बिज़नेस आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफा देता है।

आप तो MBA चाय वाले को जानते ही होंगे की कैसे वो चाय बेच बेच कर करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर रहा है। इस बिज़नेस को आप 10 से 15 हजार में सुरु कर सकते हैं

होम बिज़नेस आटा चक्की का बिजनेस(खुद का बिजनेस क्या करें)

यह भी एक शानदार बिजनेस है वो भी घर बैठे पहले आटा चक्की की मसीने बहुत मंहगी आती थी लेकिन आज इलेक्ट्रानिक मसिने आ गई है जो कम खर्च में कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा दे रही हैं।

आप 30 से 70 हजार की आटा चक्की की मशीन खरीद 500 से 1000 रुपए प्रति दिन कमा सकते हैं वो भी अपने घर काम कर के।

Middle Class के लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते है?

कार्ड छपाई का बिज़नेस (खुद का बिजनेस क्या करें)

खुद का बिजनेस क्या करें हम आपको पूरी जानकारी देंगे की कैसे आप कम बजट में अच्छा बिजनेस सुरु कर सकते हैं और कौन कौन सा बिज़नेस सबसे अच्छा छोटा बिजनेस है छोटा व्यापार कैसे शुरू करें तथा आप कितने खर्च में सुरु कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए पुरे आर्टिकल को पड़ें |

कार्ड का बिज़नेस कम बजट में अच्छा बिजनेस इस बिज़नेस को आप घर से भी सुरु कर सकते हैं लेकिन आपको कम मुनाफा होगा । इसलिए आप इस बिज़नेस को एक दुकान खोलकर कस्टमर से डायरेक्ट डील करें ।

इस बिज़नेस में आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी जिसके बाद ही आप इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं। इस बिज़नेस में आपको मेनुअली कार्ड छापना होता है। जैसे 100 कार्ड की छपाई पर 150 रुपया जिसमे सभी चीजे दुकानदार की होंगी बस कार्ड का कलर और मेहनत आपकी होगी । यह दुकानदारों से आपको मिलेगा ।

लेकिन अगर आप डायरेक्ट कस्टमर से बात करते है तो आप 500 से 600 रूपये 100 से 200 कार्ड पर ही कमा सकते हैं। इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको 10 से 20 हजार का खर्चा लगाना पड़ेगा लेकिन इस बिजनेस में आपको comptation कम मिलेगा।

फॉर्म भरने का बिज़नेस (खुद का बिजनेस क्या करें)

यह एक थोड़ा खर्च वाला इस बिज़नेस में आपको पहले 1 लैपटॉप और एक जनसेवा Id की जरूरत होगी और भी बहुत सी जानकारी जुटानी पड़ेगी इसके लिए आप 1 महिने की ट्रेनिंग ले ले तो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा।

अब चलिए कमाई पर तो जान लीजिए इस बिजनेस में अन्य बिजनेस के तरह आपको दौड़ना धुपना नही है एक छोटे से रूम या घर पर ही रहकर इस बिजनेस को सर कर सकते है और आप इस बिज़नेस से दिन के कम से कम 500 से 2000 तक कमा सकते है वो आपके कस्टमर पर निर्भर करेगा।

120+व्यवसाय लिस्ट || 2022 Business list in Hindi

सब्जी बेचने व सब्जी उगाने का बिज़नेस (खुद का बिजनेस क्या करें)

सब्जी का बिज़नेस सदाबहार बिजनेस है यह बिज़नेस क्रोना जैसी महामारी में भी नही रुका तो आप सोचिए ये बिजनेस कभी रुकेगा और फायदा तो थोड़ा ज्यादा थोड़ा कम होता रहता है।

इस समय सभी लोग सब्जी बेच कर अच्छा पैसा बना रहे हैं लेकिन अब इस बिज़नेस में बहुत ज्यादा लोग जुड़ गए है जिससे इस बिजनेस में अब कम बचत रह गया है। लेकिन अभी भी आप इस बिजनेस को सुरु कर दिन के 500 से 1500 तक कमा सकते है अगर आप सहर या अच्छी बाजार में सब्जी बेच रहे हैं।

अब आते है सब्जी की खेती का बिजनेस तो यह आने वाले समय में सबसे ज्यादा कमाई का जरिया होगा क्युकी आज सभी लोग अपने बच्चो को सरकारी नौकरी करा रहे है कोई भी खेती करना नही सीखा रहा है इससे आने वाले समय में इसमें बिलकुल की कम comptation रह जायेगा ।

अगर आपके पास खेत 4 से 10 बीघा है तो आप सभी किं खेती का बिजनेस सुरु कर महीने के लाखो रुपए कमा सकते हैं।

नर्शरी का बिज़नेस (खुद का बिजनेस क्या करें)

नर्शरी का बिज़नेस खेती के बिजनेस जैसा ही है एक शानदार बिज़नेस है जिसे आप छोटे से खेत से सुरु कर सकते हैं।

इस बिज़नेस को सुरु कर आप दिन के 1000 से 5000 हजार तक कमा सकते हैं वो आप पर निर्भर करता है आज सभी लोग पेड़ पौधे लगाना चाहते है जो की सिर्फ नर्शरी में मिलता है आप ही सोचिए आप एक बीज से पेड़ बना कर उससे 100 से 200 तक कमा सकते है।

इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको 2 से 3 महीने की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी बस उसके बाद आप 1 से 2 बीघा खेत से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और यह बिजनेस आज भी चल रहा है और आने वाले भविष्य में भी चलेगा।

LED बल्ब बनाने का बिज़नेस (खुद का बिजनेस क्या करें)

LED बल्ब का बिजनेस तो बहुत बड़ा बिज़नेस है लेकिन आप इस बिज़नेस को कम में सुरु कर सकते हैं वो भी अपने घर से आप खुद ही LED बल्ब बना कर उसकी होल्सेलिंग कर सकते हैं।

आप इस बिज़नेस को 10 से 20 हजार में अपने घर से सुरु कर सकते हैं। आप खुद के LED मेकिंग मशीन खरीद कर तथा अन्य menufecharing रॉ मटेरियल खरीद कर इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं।

Best 60+Small Business Ideas in Hindi || कमाए महीने के 50000 रूपये

नया बिजनेस कौन सा करें । 2022 बेस्ट New Business Ideas for India

पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज | 15+Best Part Time Business

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women

कम लागत का बिजनेस || 22 ऐसे बिजनेस आइडिया जिसे आप कही और कभी भी सुरु करे

33 गिफ्ट आइटम लिस्ट || Gift Business Ideas in Hindi

गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Top Business ideas in Hindi

Wedding Photography business ideas in Hindi || 00 रूपये में फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें

Leave a Comment