7 टेक्निकल मशीन बिजनेस जिनसे आप अपना बिजनेस सुरु कर के लाखो रूपये कमा सकते है टेक्निकल मशीन से बिजेनस करेंगे तो टेक्नोलॉजी के साथ रहेगे करो Technical business
टेक्निकल मशीन(TECHNICAL MACHINE)
दोस्तों हमें बिजनेस क्यों करना चाहिए ताकि हम हमारा भविष्य सही कर सके तथा अपने बच्चो का भी भविष्य सही कर सके | तो चुने एक बिजनेस तथा ले उसकी पूरी जानकारी और सुरु करे बिजनेस
1- मोबाइल टेम्पर ग्लास ,बैक कवर तथा इन्ग्रेजिंग डिजाईन कटिंग टेक्निकल मशीन (Mobile Temper Glass )
इस बिजनेस को कर के आप लाखो रूपये महीने कमा सकते है वो आप आपके मेहनत और मार्केटिंग पर निर्भर करता है यह आज के दौर की टेक्निकल मशीन हैं |
इस मशीन से आप MDF पर इन्ग्रेजिंग कर कर अनेक प्रकार की डिज़ाइन बना सकते है तथा सभी प्रकार की मोबाईल टेम्पर ग्लास की कटिंग कर सकते है और मोबाईल के पिछले हिस्से पर चिपकाने के लिए अनेक प्रकार की डिज़ाइन बना सकते है जिसे देख कर आपका भी मन मोहित हो जाता है |
यह बिजनेस एक यूनिक बिजनेस है तथा आने वाले समय में बहुत ही जादा मांग होने वाली है इस बिजनेस को सुरु करने के लिए हमें 45 से 85 हजार तक की मशीन मिल जाएगी वो आपके साइज़ पर निर्भर करती है तथा इसके साथ हमें एक कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है
2- गाड़ी से कार्बन डी कम्पोज करने की टेक्निकल मशीन (FOR VELAR CARBAN RIMOVE )
कार्बन डी कम्पोज मशीन इस मशीन से हम फोर विलर (for velar) के अन्दर से कार्बन निकलते है इस टेक्निकल मशीन से हम for velar को बिना खोले लगभग पुरे कार्बन को निकाल देते है वो भी एक गैस की सहायता से |
इस मशीन से हमारे for velar की लगभग 30 % माइलेज बाद जाती है 80 % तक गाड़ी पोलुशन कम करती है गाड़ी का पिकअप लगभग नहीं गाड़ी जैसा हो जाता है गाड़ी हिट कम होती है तथा अनेक प्रकार के फायदे होते है
इस बिजनेस से हम 2 से 3 हजार रूपये आधे घंटे में कमा सकते है आपके पास जीतने जादा custmor आयेंगे उतने ही जादा कमाई होती है इस बिजनेस हो हम 2 लाख रूपये से सुरु कर सकते है तथा कम से कम 70 हजार से 1 लाख रूपये महीने कमा सकते है
इस बिजनेस को हम सहर के पास जहा पर बहुत से गैराज हो वहा पर सुरु कर सकते है
3- गिफ्ट प्रिंटिंग टेक्निकल टेक्निकल मशीन (Gift Printing Machin )
इस बिजनेस डी डिमांड दिन पे दिन बढती जा रही है क्योकि गिफ्ट की डिमांड बढती जा रही है इस मशीन से आप अनेक प्रकार के गिफ्ट प्रिंट कर सकते है वो भी अपने प्रेमी, माता पिता, बहन या किसी दोस्त की या तो जन्म दिन पर या तो शादी की सालगिरह पर |
इस मशीन से आप मग, टोपी, तकिया, किचेन, टी शर्ट, बोतल, फोटो फ्रेम तथा इससे हम 2D मोबाईल कवर भी प्रिंट करते है इत्यादी सभी सामानो को प्रिंट कर सकते है
SUBLIMATION प्रिंटिंग मशीन की प्राइस 12500 से 16000 तक है वो आपके सेलर पर निर्भर करती है लेकिन अगर आप Apparel Tech company से खरीदेंगे तो कम दाम में मिलेगा
इस बिजनेस में हमें एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर, SUBLIMATION इंक, SUBLIMATION पेपर तथा SUBLIMATION मशीन की जरुरुत होती है
4- स्टाम्प मेकिंग टेक्निकल मशीन(STAMP MAKING MACHIN
इस मशीन से हम 10 रूपये के मटेरियल से 100 या 150 रूपये कमा सकते है
हेल्लो दोस्तों स्टाम्प मेकिंग मशीन एक टेक्निकल वर्क है लेकिन इस काम को कोई भी कर सकता है अगर आप पड़े लिखे नहीं है तब भी स्टाम्प बना सकते है स्टाम्प बनाने के लिए हमें एक कंप्यूटर तथा एक प्रिंटर तथा स्टाम्प मेकिंग मशीन और 14 अतिरिक्त सामानों की जरुरत होती है
लेकिन अगर हमारे पास पैसे कम है तब हम सिर्फ स्टाम्प मेकिंग मशीन को खरीद कर ही अपना बिजनेस सुरु कर सकते है हमें कंप्यूटर और प्रिंटर की जरुरत स्टाम्प की डिजाईन निकले के लिए होता है तो उसे आप किसी और दुकान से निकल सकते है
स्टाम्प मेकिंग मशीन तथा अन्य 14 सामान आपको लगभग 22 से 23 हजार में मिल जाती है जिसे आप onlion मंगवा सकते है तथा जिसमे आप लगभग 22 से 23 हजार रूपये 1 महीने में कमा सकते है
इस बिजनेस को हम कचाहती के आस पास या अपने घर से सुरु कर सकते है बस आपको मार्केटिंग करनी पड़ेगी
5-बॉल पेन मेकिंग मशीन(BALL PEN MAKING MACHIN)
इस बिजनेस में प्रॉफिट बहुत ही मिनिमम होती है इस बिजनेस में एक पेन बनने के और सेल्लिंग के बाद आपको 30 पैसे से 50 पैसे तक ही प्रॉफिट आता है
बॉल पेन की दो प्रकार की मशीन होती है पहली माशीन मेनुअल मशीन है जिसकी प्राइस लगभग 12 हजार है दूसरी मशीन फुल्ली आटोमैटिक है जिसकी प्राइस 4 लाख है
इस बिजनेस को आप घर से सुरु कर सकते है और उसके बाद अच्छी मार्केटिंग कर के बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते है
6- चप्पल मेकिंग टेक्निकल मशीन(SLIPAR MAKING MACHIN)
चप्पल मेकिंग मशीन से आप एक बहुत ही बढ़िया बिज़नस कर के अच्छा पैसा कमा सकते है इस बिजनेस को आप अपने घर से सुरु कर सकते है
चप्पल मेकिंग मशीन से अच्छा पैसा कमा सकते है सीओ आपके मेहनत पर निर्भर करता है
चप्पल मेकिंग मशीन की प्राइस 70 से 90 हजार तथा फुल्ली आटोमैटिक मशीन की प्राइस लगभग 2 लाख की अति है
7- 3D मोबाईल कवर प्रिंटिंग टेक्निकल मशीन (3D MOBILE COVER PRINTING MACHIN)
इस बिजनेस से आप मोबाईल के 3D कवर को प्रिंट कर सकते है जिसकी डिमांड मार्किट में बढ़ रही है क्योकि आज लगभग सभी लोगो के हाथ में मोबाईल है और सभी लोग अपने मोबाइल को सुंदर दिखाने की कोसिस करते है
इस बिजनेस में आपको एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर, तथा 3D मोबाइल कवर प्रिंटिंग मशीन तथा SUBLIMATION पेपर और इंक की जरुरुत होती है 3D मोबाईल कवर प्रिंटिंग मशीन की कीमत लगभग 35000 से 38000 है
दोस्तों जल्दी से कोई नए बिजनेस की सुरुआत कीजिये क्योकि अगर आप आज बिजनेस सुरु करते है तो वो आपके कल के लिए फायदेमंद होगो तो
छोटा बिजनेस हो पर अपना बिजनेस हो कम कमाओ पर सुखी रहो
प्लास्टिक आइटम लिस्ट | | 100 plastic items | | प्लास्टिक का सामान
12 महीने चलने वाला बिजनेस || 18 Business Plan Example In 2022
घर का बिजनेस || 19+ 2022 Me Ghar Ka Business
18 unique business ideas in Hindi || unique business ideas 2022 || 2022 बिजनेस लिस्ट