<

सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है

सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है ये पूरी जानकारी देंगे । की कौन सी फसल को आप कितने दिनों में तैयार कर सकते हैं हम आपको सभी फसलों को तैयार होने के समय के बारे में भी बताएंगे ।

हैलो दोस्तों आप। कैसे है क्या आप सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल को खोज रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं। हम आपको कुछ सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल की जानकारी देंगे | जिन्हें उगा कर आप अच्छी कमाई कर सकते है वो भी कुछ ही दिनों में |

मूली की खेती (सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है )

दोस्तों मूली एक ऐसी सब्जी है जो सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल मानी जाती है जिसे आप 40 से 50 दिन में तैयार कर के बेच सकते है। और इसका भाव भी आपको बहुत अच्छा मिल जाता है अगर आप इसे 15 से 20 रुपए kg भी बेच रहे हैं तो आप लाखो रुपए महीने कमा सकते है वो भी कम खेत में । मुली की बुआई साल भर की जाती है |

मूली की खेती करने के लिए ध्यान दें । जब आप गरमियों मे मुली की खेती कर रहे हैं तो इसकी जड़ों में एक कीट जल जा रहे है जो आपकी पूरी फसल को खराब कर दे रहे है तो इससे बचाव के लिए आप अपने bij भंडार की दुकान से संपर्क कर इसे नुकसान होने से बचाएं। इसी कारण से मुली की खेती में लोग ज्यादा पैसे कमा रहे हैं।

पालक की खेती ( सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है )

पलक भी बहुत जल्दी तैयार हो जाती है इसे आप बुआई के 40 से 60 दिनों बाद कर सकते हैं। इसकी बुआई भी बहुत आसन होती है पहले खेत में गोबर की खाद डाले और उसके बाद खूब अच्छे से जोताई करें फिर खेत को समतल कर के बिज छिड़क दें और फिर अपने खेत को समतल कर के मेड बना दें | पालक की बुआई सालो साल की जाती है |

ध्यान दें की आपको अपने खेत को पूरा बराबर रखना है जितना खेत बराबर रहेगा खेत में फसल अच्छी होगी क्युकी पलक में ज्यादा देर तक पानी लगने यह सड़ने लगती है | तो आज ही पालक की बुआई करें |

प्याज का सागा की खेती (सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है )

प्याज के सागे की खेती एक बेहतरीन खेती है इसे ज्यादा लोग नहीं करते है इसका साग मंडी में 20 से 40 रूपये kg तक बिकता है अगर आपके पास काम करने के लिए आदमी है तो आप इसकी खेती कर सकते है प्याज का सागा रोपाई के बाद लगभग 40 से 50 दिन में तैयार हो जाता है जिसे आप जड़ से उखाड़ कर उसकी खराब पत्तियों को निकाल कर बेच सकते हैं | इसकी बुआई अलग अलग जगहों पर अलग अलग समय में की जाती हैं |

प्याज के सागे की बुआई कर के आप उसे पानी देते रहे और जब देखे की इसकी हाईट हो गई है बेचने लायक तो उसे उखाड़ कर ख़राब पत्तियों को निकाल कर प्याज का 2 से 4 kg का गठ्ठल बना कर उसे मंडी में बेचे इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

चौलाई की खेती (सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है )

भारत में चौलाई की खेती गर्मी और बरसात के लिए की जाती है चौलाई की कटाई लगभग 40 से 60 दिन में हो जाती है इसकी बुआई भी आसान होती है इसे खेत की जुताई के बाद खेत समतल कर के खेत की क्यारी बना कर चौलाई के बिज को छित कर हल्का कोड दें या वैसे ही खेत को हेंगा से समतल कर दें उसके बाद खेत में पानी भर दे | चौलाई उग जाती है उसके बाद समय समय पर पानी भरते रहे चौलाई कटाई के लिए तैयार हो जाएगी |

पुदीना की खेती(सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है )

यह भी बहुत जल्दी तैयार होने वाली फसल है इसे आप पौधा लगाने के 20 से 30 दिनों बाद काट सकते हैं इसकी खेती आप सीजन में करेंगे तो ज्यादा फायदा मिलेगा यह 20 से 25 रुपए पाव तक बिक जाता है।

फसल का नाम तैयार होने का समय
लौकी 50 से 50 दिनों में
शिमलामिर्च 40 से 45 दिनों में
मटर 130 से 150 दिनों में
मक्का 90 से 95 दिनों में
करेला 60 से 70 दिनों में
कद्दू 90 से 100 दिनों में
मसरूम 80 से 90 दिनों में
चिचिडा 50 से 60 दिनों में
परवल 90 से 120 दिनों में
बंडा दिनों में
अरुई 130 से 140 दिनों में
करेमुआ 40 से 50 दिनों में
टमाटर 150 से 160 दिनों में
गाजर 70 से 90 दिनों में
बिन्स 50 से 60 दिनों में
मिर्च 60 से 70 दिनों में
पुदीना 20 से 30 दिनों में
नेनुआ 70 से 80 दिनों में
बोडो 40 से 60 दिनों में
सलजम 46 से 70 दिनों में
चोकेंदर 120 से 130 दिनों में
गोभी 60 से 150 दिनों में
पात गोभी 60 से 120 दिनों में
ब्रोकली 60 से 90 दिनों में
सेम 100 से 150 दिनों में
बैगन 60 से 80 दिनों में
खीरा 45 से 60 दिनों में
धनिया 40 से 60 दिनों में
लहसुन 150 से 160 दिनों में
भिन्डी 45 से 60 दिनों में
Notes – दोस्तों सब्जी जल्दी तैयार होना या ना होना आपके खेत और मौसम पर भी निर्भर करता है अगर आप मुली ही बो दें और आपके खेत में ताकत की कमी हो या मौसम फसल के अनुसार ना हो तो आप कोई भी फसल अपने यहाँ बोये वह जल्दी तैयार नहीं होगी | इसलिए आप अपने खेत को गोबर की खाद डाल कर ताकतवर बना कर और समय के अनुसार ही सब्जी की बुआई करें |

बरसात में सब्जी की खेती।। बरसात में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक कमाने वाली खेती।

प्याज की खेती कब और कैसे करें || 3 प्रकार से प्याज का फायदा उठाये

करेमुआ की खेती(Karemua Ki Kheti) से कमाए 3000 से 4000 रूपये प्रति माह

बरसात में भिंडी की खेती कैसे करें || भिन्डी की खेती से कमाई करे 7000 से 8000 हजार रूपये प्रति बिस्से

प्याज की खेती में कौन सा खाद डालें ।। प्याज की खेती से 3 तरीको से फायदा

Phool Gobhi Ki Kheti Kab Kare || फूल गोभी से कमाये 4500 रूपये प्रति बिस्सा

Leave a Comment

Exit mobile version