< 15+Small Manufacturing Business Ideas in Hindi || कमाई के लिए बेहतरीन छोटे बिज़नेस - KISHAN JAGRAN

15+Small Manufacturing Business Ideas in Hindi || कमाई के लिए बेहतरीन छोटे बिज़नेस

Small Manufacturing Business Ideas in Hindi में आपको छोटे छोटे स्मॉल मशीनरी बिजनेस जिनसे आप खुद का मैन्युफैक्चरिंग उद्योग खोल सकते है सभी के बारे में जानकारी देंगे हम आपको लघु उद्योग मशीन लिस्ट तथा घरेलू उद्योग मशीन के बारे में भी बतायेगे की कैसे  कब और कहाँ तथा कितने पैसे में आप Small Manufacturing खोल सकते हैं |

दोस्तों कब तक दुसरो के यहाँ नौकरी करेंगे वो आपको कितने दिनों तक काम देंगे जब तक आप जवान है तब तक उसके बाद क्या ?

आप नौकरी का सपना छोडिये और खुद का बिज़नेस सुरु करिए छोटा ही सही खुद का बिज़नेस सुरु करिए Small Manufacturing Business Ideas in Hindi |

Table of Contents

स्मॉल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस

हेल्लो दोस्तों आपको कुछ मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के बारे में बतायेगे जिनसे आप अपनी खुद की कम्पनी खोल सकते हैं

क्या आप दूसरो को नौकरी देना चाहते हैं क्या आप मालिक बनना चाहते हैं क्या आप अपने बच्चो का भविष्य बनाना चाहते हैं क्या समाज में इज्जत चाहते हैं तो आज ही खोलिए खुद का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस |

  • आप कोई भी मशीन मैन्युफैक्चर से खरीदेंगे तो सस्ती मिलेगी
  • आप जब भी कोई मशीन ख़रीदे तो उसकी पूरी जानकारी ले लें
  • मशीन लेने से पहले मार्किट की पुरी जानकारी लें लें
  • मशीन लेंने से पहले प्रोडक्ट में कितना प्रॉफिट मिलता है कितना नुकसान होता है कितनी बिजली ख़त्म होती है कितने में रॉ मटेरियल मिलेगा तथा कितने में बिकेगा जान लें

सिगरेट बनाने का बिज़नेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

Small Manufacturing Business Ideas in Hindi में आपको छोटे छोटे स्मॉल मशीनरी बिजनेस जिनसे आप खुद का मैन्युफैक्चरिंग उद्योग खोल सकते है सभी के बारे में जानकारी देंगे हम आपको लघु उद्योग मशीन लिस्ट तथा घरेलू उद्योग मशीन के बारे में भी बतायेगे की कैसे  कब और कहाँ तथा कितने पैसे में आप Small Manufacturing खोल सकते हैं |

सिगरेट बनाने का बिज़नेस तो बहुत बड़ा है लेकिन आप इस बिज़नेस को 10 से 12 हजार में आराम से सुरु कर सकते हैं और वही क्वालिटी मिलेगी जो की लाखो की मशीन लगा कर मिलेगी बस आपका प्रोडक्शन बहुत कम रहेगा

आप 3000 से 4000 की सिगरेट फिलिंग मशीन खरीद कर तथा तम्बाकू जिसे सिगरेटों में भरा जाता है उसे खरीद कर तथा सिगरेट का टियूब खरीद कर तथा सिगरेट का डब्बा अपने नाम का छपवा कर इस बिज़नेस को खुद के नाम पर सरू कर सकते हैं

अगर आप अपने नाम का डब्बा छपवा रहे है तो आपको थोडा ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा

आप इस बिज़नेस को छोटे पैमाने पर सुरु कर मार्किट बना ले और जब आपकी मार्किट बन जाये तब आप बड़ी मशीन लेकर अपना बिज़नेस और भी बढ़ा सकते हैं |

इस बिज़नेस में बहुत प्रॉफिट है बस आप एक बार सुरु कर के कुछ दिन इस बिज़नेस को कर के देखे आपको फायदा नजर आएगा |

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस एक बेहतरीन छोटा  मैन्युफैक्चर बिज़नेस है जिसे कोई भी सुरू कर सकता है आदमी भी और औरतें भी।

इस बिजनेस को सुरू करने को तो आप 15 से 20 हजार में सुरू कर सकते हैं लेकिन आप फुल्ली अटोमैटीक मशीन से सुरू करेंगे तो आपको फायदा होगा।

फुल्ली ऑटोमैटीक मशीन खरीदने के लिए आपको 56 हजार रुपए लगेंगे तथा इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 70 से 80 हजार रुपए खर्च होंगे ।

इस बिजनेस में आपको बहुत कम प्रॉफिट मार्जिन होगा लेकिन आप 15 से 20 हजार रुपए आराम से कमा लेंगे।

LED बल्ब बनाने का बिज़नेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

LED बल्ब बनाने का बिज़नेस आप 10 से 15 हजार में सुरु कर सकते हैं इस बिज़नेस में आपको एक बल्ब बनाने में 15 से 25 रूपये का प्रॉफिट होता है

आप LED बल्ब बना कर होलसेल में बेच सकते हैं आपको कुछ होलसेल मर्केटर से संपर्क करना पड़ेंगा |

LED बनाने की मशीन आपको 5 से 6 हजार में indiamart.com पर मिल जाएगी तथा LED बनाने का रॉ मटेरियल आपको 4 से 5 हजार में मिल जायेगा |

चप्पल बनाने का बिज़नेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

Small Manufacturing Business Ideas in Hindi में आपको छोटे छोटे स्मॉल मशीनरी बिजनेस जिनसे आप खुद का मैन्युफैक्चरिंग उद्योग खोल सकते है सभी के बारे में जानकारी देंगे हम आपको लघु उद्योग मशीन लिस्ट तथा घरेलू उद्योग मशीन के बारे में भी बतायेगे की कैसे  कब और कहाँ तथा कितने पैसे में आप Small Manufacturing खोल सकते हैं |

चप्पल बनाने की मशीन अगर आप मैन्युफैक्चर से खरीद रहे है तो आपको 40 से 45 हजार में आराम से मिल जाएगी या उससे भी कम में आप इस बिज़नेस को 60 हजार में सुरु कर सकते हैं कूद की पैकिंग कर के |

उसके बाद आपको कुछ होलसेलर से संपर्क करना पड़ेगा जो आपके मटेरियल को मार्किट में पहुचाये जिसका उन्हें अच्छा कमिसन मिलता हैं |

आप इस बिजनेस से आराम से सुरुआत में 10 से 15 हजार कमा सकतें हैं |

स्क्रबर पैकिंग मशीनरी बिजनेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

स्क्रबर बनाने का बिज़नेस तो बहुत बड़ा बिज़नेस है जिसे आप लगभग 2 से 2.5 लाख में सुरु कर सकते हैं लेकिन आप सिर्फ पैकिंग कर कर भी इस बिज़नेस को को सुरु कर सकती हैं

आप स्क्रबर पैकिंग का बिज़नेस आप 30 से 35 हजार में सुरु कर सकते हैं आप रॉ मटेरियल खरीद कर इस बिज़नेस को सुरु कर सकते है जैसे स्क्रबर , पैकिंग कवर अपने नाम का

आप स्क्रबर पैकिंग कर बेच कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |

60+फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज || 2022 से 2050 के सबसे ज्यादा चलने वाले भविष्य के बिजनेस

मोप बनाने का बिज़नेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

मोप बनाने का बिज़नेस बिलकुल ही सस्ता बिज़नेस हैं आप 5 से 10 हजार में इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं

आप मोप(पोछा लगाने वाला) अपने घर पर बना कर उसकी मार्केटिंग कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं

यह बिज़नेस देखने में छोटा है लेकिन बहुत फायदा वाला बिज़नेस हैं

दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

दोना पत्तल का बिज़नेस तो आप सभी जगह सुरु कर सकते है अगर आप मैन्युफैक्चर से मशीन खरीद रहें है तो 25 से 30 हजार में सुरु कर सकते हैं

आप इस बिज़नेस को 50 से 60 हजार में सुरु कर सकते हैं यह बहुत चलता फिरता बिज़नेस है इस बिज़नेस की जरुरत सभी एरिया में है

इस बिज़नेस से आप आराम से 15 से 20 हजार या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं |

पेन बनाने का बिज़नेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

Small Manufacturing Business Ideas in Hindi में आपको छोटे छोटे स्मॉल मशीनरी बिजनेस जिनसे आप खुद का मैन्युफैक्चरिंग उद्योग खोल सकते है सभी के बारे में जानकारी देंगे हम आपको लघु उद्योग मशीन लिस्ट तथा घरेलू उद्योग मशीन के बारे में भी बतायेगे की कैसे  कब और कहाँ तथा कितने पैसे में आप Small Manufacturing खोल सकते हैं |

पेन बनाने की मशीन आपको 12 से 13 हजार में मिल जाएगी आप पेन का रॉ मटेरियल तथा इंक खरीद कर इस बिज़नेस को सुरु कर सकते है आपको सभी चीजे indiamart की वेबसाइट पर मिल जायगी

इस बिज़नेस में आपको बहुत मिनिमम मुनाफा होगा लेकिन जब आपकी मार्किट बढ़ जाएगी और आपका प्रोडक्शन बढ़ जायेगा तब बहुत अच्छा प्रॉफिट मिलेगा

आप तो जानते ही है की पेन की डिमांड मार्किट में कितनी ज्यादा हैं तो आप क्यों न खुद ही सुरु करें

आप पेन का बिज़नेस बड़े पैमाने पर भी कर सकते हैं जिसमे आपको 2 से 2.5 लाख का खर्चा होगा |

आटा पिसाई तथा पैकिंग बिजनेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

आटा पिसाई का बिज़नेस तो आप जानते ही हैं की कितना ज्यादा चलने वाला बिज़नेस हैं आप गाँव में या शहर में कहीं भी सुरु कर सकते हैं आप आटा की पैकिंग कर कर भी बेच सकते हैं

आटा चक्की आप 25 से 30 हजार में भी खरीद सकते है लेकिन वो ज्यादा समय में कम पिसाई करेंगी तो आप 65 से 70 हजार वाली चक्की लें जो 100 kg पर घंटे की पिसाई करेगी |

आप अगर घर पर रहकर अपने गाँव ले लोगो का गेंहू भी पिस रहें है तो 15 से 20 हजार आराम से महीने भर में कमा लेंगे वो भी घर बैठे |

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

पापड़ बनाने तथा पैकिंग बिजनेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

आप अपने हाथो से भी पापड़ बना सकते है लेकिन आप पापड़ बनाने की मशीन लेकर इस बिज़नेस को सुरु कर रहे हैं तो ज्यादा फायदा होगा क्युकी यह सिजनी बिज़नेस है यह ज्यादा तर शादियों के सिजनो में बिकता है

आप पापड़ बनाने की मशीन 65 से 70 हजार में खरीद कर उसकी पैकिंग कर इस बिज़नेस को आसानी से सुरु कर सकते है

इस बिज़नेस में आपको प्रोडक्शन के ऊपर मुनाफा होगा जो की समया अनुसार बदलता है कभी ज्यादा कभी कम |

चिप्स बनाने तथा पैकिंग बिजनेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

चिप्स बनाने का बिज़नेस बहुत ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है लेकिन उसके लिए आपको ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा जिसमे आपको पैकिंग मशीन की जरुरत बढ़ जाएगी जो लगभग 2 लाख की पड़ेगी |

आप छोटे पैमाने पर सुरु करने के लिए आलू छिलाई तथा आलू की स्लाइड मशीन लेकर इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं

आप आलू का चिप्स बना कर उसकी पैकिंग 3 हजार वाली मशीन से सकर के भी मार्किट में बेचेंग तो अच्छा मुनाफा होगा | और जब आप पैकिंग मशीन ले ले तो आप कम प्रोडक्ट में ज्यादा मुनाफा होगा

आप 5 रूपये वाले पैकिट में ज्यादा प्रोडक्ट भर कर बेच रहे है तो भी आपको मुनाफा होगा और मार्केटिंग भी हो जाएगी |

छात्रों के लिए व्यापार विचारों 2022 | 10 Best Business Ideas In Hindi For Students

झाड़ू बनाने का बिज़नेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

झाड़ू बनाने का बिज़नेस एक बहुत ही बेहतरीन बिज़नेस है इस बिजनेस को हम 10 हजार की लगत से सरू कर सकते हैं

इस बिज़नेस में आपको अच्छा प्रॉफिट  मिलता है आप एक झाड़ू बना कर उसमे 20 से 25 रूपये प्रॉफिट कमा सकते हैं अगर आप खुद दुकानों पर बेच रहें है तो उससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |

कपूर बनाने का बिज़नेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

कपूर बनाने की मशीन आपको छोटे पैमाने पर 55 से 60 हजार में मिल जायेगी आप रॉ मटेरियल तथा अन्य पैकिंग का सामान लेकर आपको 70 से 75 हजार का खर्चा होगा इस बिजनेस को सुरू करने में।

इस बिजनेस को आप घर में रहकर सुरू कर सकते हैं।

 

गमला बनाने का बिज़नेस(Small Manufacturing Business Ideas in Hindi)

आपने घरो में सजाने वाले गमले तो देखे ही होंगे जो की घरो में पौधे लगाने के काम आतें है तो आप क्यों न इनका ही बिज़नेस करने जी की इस समय बहुत ट्रेंडिंग में हैं

आप गमले बना सकते हैं अलग अलग डिजाईन के जिसके लिए आप अपने से साचा बनवा सकते है

आप सीमेट के गमले बना सकते हैं नहीं तो मिटटी के जिन्हें आपको पकाना पड़ेगा

इसके साथ साथ आप नर्शारी का भी बिज़नेस सुरु कर सकते हैं |

51+घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग || Best Manufacturing business for ladies in hindi

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।। 101+Top Small Business ideas for village in Hindi

शहर में कौन सा बिजनेस करें । 20+ Top Best Business Ideas for City

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 । बेस्ट बड़ा बिज़नेस आईडिया

Zero investment business ideas।। 10 बेस्ट बिजनेस

कौन सा बिजनेस फायदेमंद है । 15 Most profitable business ideas in hindi

Leave a Comment