छोटा बिजनेस आइडिया : हेलो दोस्तों आप कैसे हैं क्या आप छोटा बिजनेस आइडिया की तलाश में है और सोच रहे हैं कि हम कोई छोटा सा बिजनेस शुरू कर लाख की कमाई कर सके ऐसा कोई बिजनेस की जानकारी मिले तो हम आपके लिए लाखों रुपए कमाने वाले कुछ बेहतरीन बिजनेस की जानकारी देंगे। जिन्हें आप शुरू कर लाखों की कमाई कर सकते हैं
दोस्तों कुछ लोग सोचते हैं बिजनेस छोटा है तो कमाई कम होगी लेकिन आप गलत सोच रहे हैं अगर आपका बिजनेस छोटा है लेकिन ज्यादा पैसे देने वाला है तो आप छोटे से बिजनेस से अच्छा पैसा कमा पाएगे और कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता। हम अगर कोई भी बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो छोटे से ही शुरू करेंगे इसलिए आप इनमें से किसी एक छोटे बिजनेस को शुरू करें और आगे चलकर जब आपका बिजनेस चलने लगे तो आप बड़े बिजनेस में उसे बदल दें और लाखों की कमाई करें ।
कोई भी बिजनेस चलाने के लिए आपको अपने व्यवहार तथा मेंटेनेंस का बहुत ध्यान रखना होगा अगर आपका व्यवहार सही है और आप बिजनेस को अच्छे से मेंटेन कर रहे हैं तो आप उस बिजनेस से ज्यादा पैसा कमा पाएंगे तथा बिजनेस को चलाने के लिए आपको रोज नए-नए क्रिएटिव आईडिया सोचने चाहिए जिससे आपके बिजनेस की बढ़ोतरी हो क्योंकि आपके बिजनेस के बारे में सबसे ज्यादा आप ही जान पाएंगे कि उसे कैसे ग्रो करें । तो पहले को बिजनेस शुरू करें और फिर उसे बड़े पैमाने पर कैसे लाएं उसके बारे में सोचें।
फोटोग्राफी एक छोटा बिजनेस आइडिया
दोस्तों वेटिंग फोटोग्राफी का बिजनेस इस बिजनेस में आपको एक फोटो कैमरा तथा एक वीडियो कैमरा की जरूरत होती है जिसे आप अपने मार्केट में एक रूम लेकर सुरु कर सकते है। आप अगर रोजाना के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप फोटो एडिटिंग तथा वीडियो एडिटिंग का काम सिखकर अपने दुकान पर एक कंप्यूटर रखकर शुरू करें क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस अगर आप शादियों की फोटोग्राफी का काम ले रहे हैं तो आपके लिए यह काम बहुत ही बेहतरीन है
आप फोटोग्राफी तथा वीडियो ग्राफी के साथ-साथ फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग का भी काम करते रहेंगे तथा आप अन्य लोगों के एडिटिंग का भी काम कर कर अच्छा पैसा कमा पाएंगे इस बिजनेस में आप रोजाना के 500 से ₹1000 आराम से कमा सकते हैं अगर आप खुद का लगन ले रहे हैं तो आप एक दिन का 50 ये से ₹10000 भी आराम से कमा पाएंगे धीरे-धीरे आप इस बिजनेस को गो करके प्री वेडिंग का भी काम सीख कर लाखों की कमाई कर सकेंगे या बहुत ही बड़ा बिजनेस है जिसे आप छोटे से शुरू लाखों की कमाई कर सकते हैं
बिज़नेस लागत | 200000 से 300000 |
बिज़नेस के लिए जगह | एक घर या मार्किट का रूम |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 1 से 2 साल |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | 7 से 8 घंटे रोजाना तथा लगन के समय जितना काम हो |
बिज़नेस में कमाई | 500 से 1000 रोजाना तथा लगन के समय जितना आप कमा लें |
Blogging एक छोटा बिजनेस आइडिया
ब्लॉकिंग का बिजनेस आइडिया यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है जिसे आप घर पर एक कंप्यूटर या मोबाइल से शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस बहुत ही छोटा है लेकिन इससे कमाई लाखों रुपए महीने की हो सकती है इस बिजनेस में आपको एक वेबसाइट बनानी होती है जिस पर अपनी जानकारी के अनुसार कंटेंट लिखने होते हैं तथा जब वह कंटेंट लोगों को ज्यादा पसंद आते हैं और लोगों इसे देखेंगे ।
तो आप गूगल एडसेंस से अपनी वेबसाइट को अप्रूव्ड करा कर पैसा कमा सकते हैं इस बिजनेस में आपको 6 से 12 महीने कड़ी मेहनत करनी होगी आपको रोजाना एक पोस्ट लिखनी होती है जिससे आपकी वेबसाइट पर लाखों लोग आने लगेंगे और आप लाखों रुपए महीने का काम पाएंगे । इस वेबसाइट को आप 5000 से 6000 रुपए की लागत लगाकर तैयार कर सकते हैं तथा इसकी पूरी सेटिंग आप यूट्यूब पर सतीश की वीडियो तथा पवन अग्रवाल के चैनल पर देख सकते हैं।
बिज़नेस लागत | 3000से 5000 रूपये तथा एक लैपटॉप |
बिज़नेस के लिए जगह | एक घर का रूम |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 1 से 6 महीने |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | 5 से 6 घंटे रोजाना |
बिज़नेस में कमाई | जितना आपकी मेहनत |
इलेक्ट्रोनिक रिपेयरिंग एक छोटा बिजनेस आइडिया
इलेक्ट्रॉनिक समान रिपेयरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का बिजनेस एक बहुत ही बेहतरीन और फ्यूचर का बिजनेस है क्योंकि यह कभी खत्म नहीं होने वाला बिजनेस है इस बिजनेस में आपको इलेक्ट्रॉनिक सामान रिपेयरिंग का काम सीखना होगा और जब आप काम सीख जाए तो आप इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का बिजनेस तथा इलेक्ट्रॉन बेचने का बिजनेस शुरू करें जिसमें आपका 50000 से 100000 का खर्चा होगा लेकिन इसका अगर आप चाहे तो इस काम को छोटे पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग के काम से शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे अपने काम को बढाकर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का भी बना सकते हैं
आप रिपेयरिंग के काम से शुरू कर थोक का माल बेचने का काम भी कर सकते हैं । आप किसी भी इंस्टिट्यूट पर जाकर इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग का काम सीख सकते हैं इस बिजनेस को आप अपने मार्केट में एक छोटे से रूम से शुरू कर सकते हैं।
बिज़नेस लागत | 20000 से 50000 |
बिज़नेस के लिए जगह | मार्किट में एक रूम |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 1 से 2 महीने |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | 7 से 8 घंटे रोजाना |
बिज़नेस में कमाई | महीने के 20000 से 25000 या उससे ज्यादा |
जन सेवा केंद्र एक छोटा बिजनेस आइडिया
जन सेवा केंद्र का बिजनेस इस बिजनेस में आपको एक जगह बैठकर कंप्यूटर पर काम कर पैसे कमाने होते हैं सेवा केंद्र के बिजनेस में आपको लोगो के फॉर्म भरन होते है, आधार कार्ड से पैसा निकालने हैं तथा अनेकों प्रकार के ऑनलाइन काम करने होते हैं जन सेवा केंद्र के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक रूम तथा एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर, एक जन सेवा केंद्र आईडी तथा कंप्यूटर की थोड़ी बहुत जानकारी की जरूरत होती है इस बिजनेस को आप किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर एक से दो हफ्ते रहकर सीख सकते हैं जिसे आप अपने मार्केट में एक रूम लेकर पैसा कमा सकते हैं
बिज़नेस लागत | 20000 से 50000 |
बिज़नेस के लिए जगह | मार्किट में एक रूम |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 1 से 3 महीने |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | 7 से 8 घंटे रोजाना |
बिज़नेस में कमाई | महीने के 20000 से 25000 |
कॉफी तथा चाय एक छोटा बिजनेस आइडिया
चाय तथा कॉपी का बिजनेस यह भी एक सदाबहार बिजनेस है इस बिजनेस को बिल्कुल ही कम खर्चे में शुरू कर सकते हैं यह बिलकुल छोटा और बेहतरीन बिजनेस है इस बिजनेस को आप अपने मार्केट में एक छोटे से रूम में शुरू कर सकते हैं या किसी दुकान के सामने स्टार लगाकर कर सकते हैं चाय तथा कॉफी के साथ-साथ आप बिस्कुट और नमकीन भी बेच सकते हैं ठंडियों में यह बिजनेस सबसे ज्यादा चलने वाला होता है | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 10000 से 15000 के लागत लगानी पड़ती है |
बिज़नेस लागत | 5000 से 10000 |
बिज़नेस के लिए जगह | मार्किट में एक रूम |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 1 से 2 महीने |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | 3 घंटे सुबह 4 घंटे साम |
बिज़नेस में कमाई | महीने के 20000 से 25000 |
फास्ट फूड एक छोटा बिजनेस आइडिया
आज लोग फ़ास्टफ़ूड को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो आप इस बिजनेस को क्यों नहीं सुरु करते | आप फास्ट फूड में अनेकों प्रकार के सामान्य बना सकते हैं जैसे चार्ट फुलकी बर्गर चाऊमीन वडा पाव ब्रेड पकोड़ा इमरती जलेबी समोसे इत्यादि आप किसी भी चीज में माहिर हो जाइए और आपके चीज में बहुत ज्यादा स्वाद आए और लोग आपको एक बार पसंद करने लगे तो वह बिजनेस आपको लाखों रुपए महीने भी दे देगा जैसे हमारे यहां एक लोग सिर्फ इमरती बनाते हैं और लाखों रुपए महीने का कमाते हैं तो आप भी इस बिजनेस को कर सकते हैं ।
हमेशा चलने वाला बिजनेस | 365 दिन कभी ना बंद होने वाले बिजनेस
साईकिल रिपेयरिंग एक छोटा बिजनेस आइडिया
साइकिल रिपेयरिंग का बिजनेस आप तो जानते ही हैं कि जहां लोग बाई को और गाड़ियों को पसंद ज्यादा पसंद कर रहे हैं वही अभी भी 50% लोग साइकिल चलाते हैं और साइकिल बनाने के दुकान बहुत ही कम होती चली जा रहे हैं लेकिन यह एक बहुत ही पुराना बिजनेस है और आगे भी चलेगा आप साइकिल रिपेयरिंग के काम को शुरू कर सकते हैं
जिसमें आप 500 से 1000 रुपए रोजाना के कमा सकेंगे । इस बिजनेस को आप एक हफ्ते की ट्रेनिंग लेकर सीख सकते हैं उसके बाद एक रूम कुछ औजारों को खरीद कर इस बिजनेस को आप अपने मार्केट में शुरू कर सकते हैं अगर आप चाहे तो साईकिल मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं
बिज़नेस लागत | 10000 से 20000 |
बिज़नेस के लिए जगह | मार्किट में एक रूम |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 2 से 6 महीने |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | 7 से 8 घंटे रोजाना |
बिज़नेस में कमाई | महीने के 20000 से 25000 |
सब्जी तथा फल बेचने एक छोटा बिजनेस आइडिया
सब्जी तथा फल का बिजनेस यह एक सदाबहार बिजनेस है जो की कोरोना कल में भी चल रहा था क्योंकि सब्जियों की जरूरत लगभग सभी को होती है तो आप या तो सब्जी उगाने का बिजनेस कर सकते हैं या तो सब्जी तथा फल बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं दोनों ही बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है
आप इस बिजनेस को 5000 से 6000 रुपए की लागत से शुरू कर लाखों रुपए महीने का कमा सकते हैं सब्जी के बिजनेस से आप महीने के 1 से 2 लख रुपए भी कमा सकते हैं वह आपकी मार्केटिंग तथा जगह पर निर्भर करता है सब्जी के बिजनेस में 25 से 50 % की प्रॉफिट होती है जैसे लोग सब्जियां। ₹25 किलो का खरीद कर मार्केट में ₹50 किलो तक का बेचते हैं जिससे उनकी लगभग 25 से 50 परसेंट की मर्जीन हो जाती है
बिज़नेस लागत | 10000 से 20000 |
बिज़नेस के लिए जगह | मार्किट में एक रूम या किसी दुकान के साम्हने एक जगह |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 2 से 4 दिन या एक महीने |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | 5 से 6 घंटे रोजाना साम को |
बिज़नेस में कमाई | महीने के 20000 से 25000 |
अंडा एक छोटा बिजनेस आइडिया
अंडा का बिजनेस भी एक छोटा बिजनेस है इस बिजनेस को आप बिल्कुल ही कम लागत में अपने मार्केट में एक रूम लेकर शुरू कर सकते हैं आप अंडे को उबाल कर या थोक में बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
लैपटॉप तथा कंप्यूटर रिपेयरिंग तथा ऑल accarise एक छोटा बिजनेस आइडिया
लैपटॉप तथा कंप्यूटर रिपेयरिंग के बिजनेस में आपको शुरू में लैपटॉप तथा कम्पुटर की रिपेयरिंग का काम सीखना होता है जब आप इस काम को सीख जाएं तो आप मार्केट में एक रूम लेकर इस बिजनेस को सुरु करें | आप लैपटॉप तथा कंप्यूटर रिपेयरिंग के साथ-साथ पुराने लैपटॉप बेचने का काम तथा कीबोर्ड, प्रिंटर, माउस, पेन ड्राइव, माउस पद हार्ड डिक्स इत्यादि सामानों को बेचने का भी काम शुरू कर दें जिसमें आपको अच्छी मार्जिन मिलेगी |
आप ओल्ड लैपटॉप बेचने का काम जरूर करें आप दिल्ली तथा अन्य बड़े शहरों से होलसेल में कम दामों में लैपटॉप लेकर ज्यादा दामों में बेच सकेंगे जिसमें आपके तीन से चार हजार की बचत हो जाया करेगी जितना ज्यादा लैपटॉप बिकेगा तो आपका ज्यादा प्रॉफिट होगा बिना कुछ किये |
बिज़नेस लागत | 20000 से 50000 |
बिज़नेस के लिए जगह | सहर में एक रूम |
बिज़नेस को ग्रो करने में लगाने वाला समय | 1 से 2 महीने |
बिज़नेस पर कम से कम दिन का कितना काम करें | 7 से 8 घंटे रोजाना |
बिज़नेस में कमाई | महीने के 20000 से 25000 या लाखो रूपये |
- Weddings pary organizer
- Sports की दुकान का बिज़नेस
- बैठ, बोल, फुटबॉल, हॉकी बनाने का बिज़नेस
- टीशर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस
- Home decoration आइटम काबिज़नेस
- गिफ्ट का बिज़नेस
- चिप्स बना कर पैकिंग का बिज़नेस
- कुरकुरे बना कर पैकिंग का बिज़नेस
- LED बल्ब बनाने का बिज़नेस
- दोनो पत्तल बनाने का बिज़नेस
- चप्पल बनाने का बिज़नेस
- स्क्रबर बनाने का बिज़नेस
- अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस
- बिंदी बनाने का बिज़नेस
- नर्सरी का बिज़नेस
- काज बटन लगाने तथा कपड़े सिलने का बिज़नेस
- Treading करके पैसा कमा सकती हूं
- Onlion game खेलकर पैसे कमा सकती हैं
- इंटीरियर डेकोरेशन का बिज़नेस
- शादी के कर छापने का बिजनेस
- फर्नीचर का बिजनेस
- बैट्री का बिजनेस आइडिया
- सब्जी का बिजनेस
- बीज भडार का बिजनेस
- ढाबा तथा होटल का बिजनेस
- किचन के समान का बिजनेस
- केक पेटीज की फैक्ट्री
- सिगरेट बिजनेस आइडिया
- दारू का बिजनेस आइडिया
- टायर का बिजनेस आइडिया
गांव में कौन सी दुकान चल सकती है? | Best Business For Village
पैसा कमाने के लिए कौन सा धंधा करें?
सबसे सरल व्यवसाय क्या है? | एक छोटी सी सुरुआत बदल देगी आपकी जिन्दगी
Small Business Ideas In Hindi For Students From Home Without Investment In India
सबसे अच्छा छोटा बिजनेस कौन सा है? खर्चा सिर्फ 1 लाख तक
सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है | 1 से 2 महीने में गो हो जाने वाला बिज़नेस