घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग की पूरी जानकारी देंगे की कैसे महिलाये अपने घर पर manufacturing कर सकती है तथा लेडीज के लिए घर बैठे कौन कौन सा बिजनेस कितने खर्चे में हो सकता हैं तथा हम कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम बतायेंगे जिसे महिलायें घर पर रहकर कर सकती हैं |
सभी महिलाये सोचती है की कास हम भी पैसे कमाती जिससे हमें भी अपने घर और समाज में थोड़ी इज्जत मिले तथा हमारे जीवन को भी कोई मकसद मिले |
तो हम सभी महिलाओं के लिए कुछ बेहतरीन बिज़नेस लेकर आये है जिससे वो अपने घर काम कर के अच्छा पैसा कमा सकती हैं |
कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम
लेडिज क्या आप कम पढ़ी लिखी हैं तब भी आप अच्छा बिज़नेस कर सकती है अच्छा पैसा कमा सकतीं हैं वो भी घर में कम कर के |
तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़िए और अपने मन पसंद बिज़नेस सुरु करिए और अपने जीवन को नया मकसद दीजिये |
आटा पिसाई का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
अगर आप एक मेहनती महिला है तो आपके लिए आटा पिसाई का बिज़नेस बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है अब इलेक्ट्रॉनिक आटा चक्की आ गई है जिससे आपको बहुत कम मेहनत लगती हैं |
आप लगभग 45 हजार की मशीन जो अच्छी क्वालिटी की 60 kg प्रति घंटे पिसने वाली मशीन ही ख़रीदे क्युकी कम पीसाईं वाली मशीन आपको परेशान करेगी
इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 60 से 70 हजार की लागत होगी क्युकी आपको 3 फेश बिजली कनेक्शन की भी जरुरत होगी |
आप इस बिजनेस से 10 से 15 हजार आराम से कमा सकती हैं
कपड़े सिलाई का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
क्या आप कपड़ो की सिलाई कढ़ाई में इंटरेस्ट रखती है तो आप थोड़ी दिनों के लिए सिलाई सिख कर इस बिजनेस को आसानी से सुरु कर सकती है
इस बिज़नेस को सुरु करने के लिए आपको 6 से 7 हजार का खर्चा होगा
आप गाँव में रहकर गाँव की महिलाओ के कपडे सिल कर इस बिज़नेस को सुरु कर सकती है आप अपने गाँव में घर घर जाकर सभी महिलाओ से बोल दे की आप अच्छा कपड़ा सिलती है
तो जिनको कपड़ा सिलवाना हो आपके यहाँ सिलवा ले आप अपना नंबर भी उनको दे दें जब वो जन जाएगी की की आप अच्छा कपड़ा सिलती है तब सभी लोग आपके पास आयेगी |
7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री
मेकअप का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
वैसे लडकियों और महिलाओ का सौख ही है सिंगार तो क्या आप भी इस बिज़नेस में इंट्रेस्टेड है तो आज ही किसी पार्लर में जाकर मेकअप करने की पूरी जानकारी लें
मेकअप की ट्रेनिंग में आपको 4 से 5 हजार का खर्चा होता तथा मेकअप का सामान लेने में भी आपको 5 से 6 हजार का खर्चा होगा
आप इस बिज़नेस को अपने गाँव से सुरु कर सकती है आप अपने गाँव की महिलाओ का मेकअप कर तथा गाँव में जितनी शादियाँ होती है उसमे मेकअप कर अच्छा पैसा कमा सकती है |
गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।। 101+ Best Business ideas for village in Hindi
लेडिस कास्टमैटिक का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
लेडिस कास्टमैटिक का बिज़नेस तो शहरो में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है लेकिन आप गाँव में भी इसे सुरु कर अच्छा पैसा कमा सकती है जैसे
औरतो की चूड़ी, सिंदूर, सीसा, कंघी, रुमाल, मेकअप के सामान, लेडिस अंडर बीयर, बनयान, ब्लाउज इत्यादि औरतो की सामान
आप अपने घर के एक कमरे में इस बिज़नेस को सुरु कर सकती है क्युकी बहुत सी औरते बाजार नहीं जाना चाहती है क्युकी वहां आदमी लोग ज्यादा होते है जिससे वो सरमाती हैं |
अचार का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
क्या आप अच्छा अचार बनती है तो क्यों ना आप अचार का बिजनेस सुरु करें आप सीजन में ढेर सारा अचार बनाकर डब्बे में पैक कर केराना की दुकान या अचार की दुकान पर बेच सकती है
आप को डब्बा मार्किट में मिल जायेगा जिसपे आप अपने नाम का लेवल चिपका कर अपनी फेक्टरी भी खोल सकती है आप छोटे पैमाने से इस बिज़नेस को सुरु कर सकती हैं
इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 10 से 15 हजार की लागत होगी | आज इस बिजनेस से सूरु में 5 से 6 हजार कमा लेंगी बाद में जैसे जैसे काम बढेगा इन्काम भी बढ़ जाएगी |
नर्सरी का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
क्या आप पेड़ पौधों फूलो को लगाने में या घर सजाने में पौधों से तो ये बिज़नेस आपके लिए है आप नर्शारी का बिज़नेस गाँव में खोल सकती हैं
इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी जिसमें आपको ये बताया जायेगा की हमें कैसे और कौन कौन से पौधे उगाने चाहिए तथा आपको अनेको प्रकार के पौधो के बारें में जानकारी दी जाएगी |
आप पौधे उगा कर उनको दुकानदारो को बेच सकती है जो की शहरो में दुकान किये है या आप पौधे से घर साजने का ठिका भी ले सकती है ये आज ट्रेंडिंग में चल रहा है
आप इस बिजनेस को सुरु कर के 10 से 12 हजार तो आराम से कमा सकती है जैसे जैसे आपको लोग जानेंगे वैसे वैसे आपकी इन्कम बढ़ेगी |
मिठाई बना कर होल्सेलिंग का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
क्या आप रसोई में मिठाई बनाना जानती है क्या आपसे अच्छा कोई भी मिटाई नहीं बना सकता तो आप ये बिज़नेस जरुर करे आप सिर्फ एक मिठाई लड्डू से इस बिज़नेस की सुरुआत कर सकती है वो भी घर बैठे
आप मिठाई बना कर होलसेल में बेच सकती हैं जैसे आप लड्डू बना कर दुकानों दुकानों पर पंहुचा सकती है जिसमे आपको कम बचत होगी लेकिन अच्छी बचत होगी
आप इस बिजनेस को अपने घर गाँव में रहकर कर सकती हैं |
चिप्स बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
चिप्स का बिजनेस आप आलू तथा केले से चिप्स बना कर उसे छान कर उसमे मशाला लगा कर उसकी पैकिंग कर उसे मार्किट में आसानी से बेच सकती हैं |
यह एक बहुत बड़ा बिज़नेस है लेकिन आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने से सुरु कर सकती है
इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको कम से कम 1 से 2 लाख की लागत लगेगी
आप इसे मेनुअल भी कर सकती है जिससे आप बहुत कम पैसे कमा सकती है जिससे आप इसे छोड़ देंगी इसलिए इस बिजनेस को मशीनों द्वारा ही करने |
मशाले का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
मशाले का भी बिजनेस कुछ चिप्स के बिजनेस की तरह ही है आप मशीन से मशाला पिस कर उसकी पैकिंग कर उसे होलसेल में मार्किट में बेच सकती हैं
इस बिजनेस को सुरु करने के लिए आपको 30 से 70 हजार में सुरु कर सकते है इस बिजनेस को सुरु करने से पहले अपने यहाँ की मार्किट में आप जरुर घूम कर रिचार्ज कर ले जिससे आपको सभी के बारें में जानकारी हो जाएगी |
केराने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
कराने का बिजनेस तो महिलाये आसानी से कर सकती है आज लगभग सभी गाँवो में एक केराना की दुकान होना जरुरी है क्युकी सभी लोग दूर बाजार नहीं जा सकते
तो क्यों ना आप इस बिजनेस को कर के घर बैठे पैसा कमाए आप मार्किट में दुकानदार से संपर्क कर ले और उनको लिस्ट दे दिया करें वो आपके घर आपकी सामान पंहुचा देगा
आप इस बिजनेस में 100 रूपये में 8 से 10 रूपये कमा सकती है |
बेकरी शाप का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
क्या आप कुछ नया बनाने में इंट्रेरेस्ट रखती है तो आप बेकारी का बिज़नेस सुरु कर सकती है आप बेकरी में अनेको चीजे बना सकती है जैसे बिस्किट, केक, ब्रेड, तोष, पेटीज इत्यादि
आप इस बिजनेस को गाँव से सुरु कर सकती है आप अपने बेकरी सिर्फ एक चीज ही बनाये जिससे आप परेसान नहीं होंगी
आपको कुछ लोगो से संपर्क करना होगा इस बिजनेस को सुरुआत करने के लिए खाने वाली वस्तुओ का बिजनेस सुरु करने में थोड़ी परेशानी होती है लेकिन जब यह बिज़नेस चलने लगता है तो अच्छा पैसा देता है |
छोटा बिजनेस प्लान ।। 5 Best Small Business Ideas
चाय बेचने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
अगर आप अपने गाँव में बिलकुल ही कम खर्चा में कोई बिज़नेस सुरु करना चाहती है तो वो चाय समोसे या पकौड़ी का बिज़नेस है
वैसे तो महिलाये ये सभी सामान बनाने में माहिर होती है तो उनके लिए ये बिज़नेस करना बहुत आसान होगा अगर वो समाज की मोह माया से दूर होकर काम सुरु कर रही है तो
इस बिजनेस से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकती है जैसे आज MBA चाय वाला का नाम पूरा भारत जनता है की कैसे वो चाय बेचते बेचते पुरे भारत में चाय बेच रहा है |
दूध बेचने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
क्या आपके घर में गाय या भैस है तो आप उसी को अपना बिजनेस बना सकती है जहाँ आज लोग दूध तो पीना पसन् करते है लेकिन गाय भैस पालना पसंद नहीं करते
तो आप इसका फायदा उठा कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं बस आपके यहाँ गेहूं चावल की खेती हो रही हो तो आप इस बिजनेस को आसानी से आगे बढ़ा सकती हैं
जहाँ दूध की कीमत आज 50 रूपये kg से 100 रूपये kg है तो अगर 1 भैस 6 से 7 लीटर दूध दे रही है तो आप 350 से 400 रूपये आराम से कमा सकते है |
बकरी पालन(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
क्या आप अपनी बेइज्जती भूल कर बकरी पालन कर सकती हैं क्युकी ये बेहतरीन बिज़नेस है क्युकी बकरी का दूध 1000 रूपये लीटर मिलता है
आप अच्छे किस्म की बकरी खरीद कर बकरी पालन का बिज़नेस कर सकते हैं जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं
अगर आप बकरा बेच रहे है तो 8 से 10 हजार रूपये का बकरा बिकता है आप तो जानते ही है की बकरी कितनी कम चारा खाती हैं |
सब्जी की खेती(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
क्या आपके पास ज्यादा खेत है और आपके परिवार में ज्यादा लोग रहते है तो आप सब्जी की खेती कर सकती है
क्युकी सब्जी की खेती में बहुत फायदा होता है यह एक मेहनत वाली खेती है इससे आप महीने के 30 से 50 हजार या उससे ज्यादा भी कमा सकती है |
कोई बिजनेस आइडिया बताओ || 50+Best Small Business Ideas in Hindi
होम बिज़नेस फॉर लेडीज
online टीचिंग का बिज़नेस
इंटिरियर डेकोरेशन का बिज़नेस
YouTube बिजनेस
Affiliate marketing
Blogging business ideas
कॉन्टेंट राइटर
फ्रीलांस का बिज़नेस
ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज।। Top 10 best online business ideas for ladies
Manufacturing business for ladies in Hindi
वर्मीय कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए आपको गोबर, प्लास्टिक, पानी छिडकने के लिए मोटर, बोरा तथा वर्म (केचुए) जिसे आप 300 से 500 रूपये में खरीद सकते हैं जो आपको जिला के उद्यान विभाग में मिलेगा |
इस बिज़नेस में आपको 10 से 20 हजार की लागत होगी |
आप कम्पोस्ट खाद बना कर उसकी पैकिंग बोरो में कर के बिज भंडार पर 6 से 20 रूपये kg तक बेच सकती हैं |
आप इस बिजनेस से महीने के 50 हजार या उससे ज्यादा भी कमा सकती है वो आपके प्रोडक्शन पर निर्भर करेंगा इस बिजनेस में कोई भी compotation नहीं है
मोख बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
आप घर में बैठ के बिलकुल कम खर्च में मोप बना सकती हैं मोप बनाने की मशीन आपको 5000 में आसानी से मिल जाएगी आप 5000 हजार में रॉ मटेरियल खरीद के आसानी से बिज़नेस सुरु कर सकती है
आप 10000 के खर्चे में पोछा मारने वाला बिज़नेस सुरु कर सकती हैं आप मोप बना कर होलसेल में इसे आसानी से बेच सकती हैं
आप indiamart.com पर जाकर मशीन तथा रॉ मटेरियल आसानी से खरीद सकती है वो भी घर बैठे |
LED बल्ब बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
क्या आप 10000 हजार में बिज़नेस सुरु करना चाहती हैं तो LED बल्ब का बिज़नेस सुरु करिए और 10 से 15 हजार रूपये महीने कमा सकती है |
LED बनाने की मशीन आपको 5 से 6 हजार में indiamart.com पर मिल जाएगी तथा LED बनाने का रॉ मटेरियल आपको 4 से 5 हजार में मिल जायेगा |
आप बल्ब बना कर होलसेलर को बेच सकती हैं |
दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
दोना पत्तल बनाने की मशीन आपको 30 से 40 हजार में मिल जाएगा आप 10 से 12 हजार और लगा कर दोना पत्तल बनाने का बिज़नेस सुरु कर सकती है
आप 60 से 65 हजार में इस बिज़नेस को सुरु कर सकते है मटेरियल को तैयार कर होलसेलर को बेच सकते है या होलसेल करने वाली दुकानों पर दोना पत्तल पंहुचा सकती है |
इस बिजनेस से आप महीने के कम से कम 15 से 20 हजार आराम से कमा सकती हैं |
अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
अगरबत्ती बनाने की मशीन आपको 55000 से 65000 मिल जाती है रॉ मटेरियल तथा अन्य खर्चा मिलाकर आपको 20 से 25 हजार और लगेगा जैसे बिजली कनेक्शन, पैकिंग मटेरियल इत्यादि |
आप अगरबत्ती बना कर 15 से 20 हजार रूपये महीने कमा सकती है वो भी घर बैठे बस आपको कुछ होलसेलर से संपर्क करना होगा आपको एक बार मार्किट की मार्केटिंग करनी होगी |
होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी।। Top 15 Home Business Ideas
पेन बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
बाल पेन बनाने की मशीन आपको 12 से 15 हजार में मिल जाएगी आप रॉ मटेरियल 8 से 10 हजार का खरीद सकती हैं सब मिला कर आप 22 से 25 हजार में बाल पेन का बिज़नेस सुरु कर सकती हैं
इस बिजनेस से आप 10 से 15 हजार रूपये महीने कमा सकते है इस बिजनेस में आपको बहुत कम मुनाफा होता है लेकिन यह पढाई वाला बिज़नेस है तो बहुत ज्यादा चलेगा |
आप पेन बना कर होलसेलर को या दुकानदार को बेच सकती हैं |
बिंदी बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
बिंदी बनाने की मशीन आपको 2 से 2.5 लाख रूपये की मिलेगी तथा बिंदी पेपर आपको 500 रूपये kg तक मिल जायेगे जिसे आप 1500 से 2000 हजार रूपये किलो तक बेच सकती है होलसेल में |
इस बिजनेस से आप 1000 से 5000 हजार रूपये प्रति दिन कमा सकती है वो आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करेगा |
कागच की ग्लास बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
यह एक बड़ा बिज़नेस है लेकिन बहुत ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है पेपर ग्लास मशीन आपको 6 से 7.25 लाख में मिल जायगी
आपको रॉ मटेरियल तथा अन्य खर्चे मिलकर 8 लाख की लागत लगेगी पेपर ग्लास का बिज़नेस सुरु करने में
लेकिन आप इस बिज़नेस को सुरु कर बहुत फायदे में रहेंगी क्युकी इसमें आपको बहुत कम मगजमारी करनी पड़ेगी आपके यहाँ होलसेलर आसानी से आएंगे क्युकी यह बहुत ज्यादा चलने वाला बिज़नेस हैं
आप इस बिजनेस को सुरु कर महीने के 30 से 40 हजार आराम से कमा सकती हैं |
ज्वेलरी चैन बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
चैन बनाने की मशीन आपको 25000 में मिल जाएगी आप 35 से 40 हजार में इस बिज़नेस को सुरु कर सकते हैं
चैन बनाने का बिज़नेस से आप 10 से 15 हजार आराम से कमा सकती है आप तो जानते ही है गले की चेन हाथ की चेन का भारत में कितनि डिमांड हैं
चैन बना कर आप होलसेलर को बेच सकती है |
Zero investment business ideas।। 10 बेस्ट बिजनेस
कॉपी बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
कॉपी बनाने का बिजनेस भी एक बहुत बड़ा और बहुत पैसे कमाने वाला बिजनेस है क्युकी यह एक पढाई लिखाई वाला बिज़नेस है इस बिजनेस में बनाने वाला मटेरियल बहुत आसानी से बिक जायेगा |
कॉपी बनाने वाली मशीन 3 से 5.50 लाख में मिल जाएगी इस बिजनेस को आप 6 से 7 लाख में आसानी से सुरु कर सकती हैं |
इस बिजनेस से आप महीने के कम से कम 30 से 50 हजार तो कमा ही सकती हैं वो आपको प्रोडक्शन पर निर्भर करेगा |
स्क्रबर बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
स्क्रबर बनाने में आप 2 प्रकार से बिजेनस कर सकती है (1) सिर्फ स्क्रबर पैकिंग कर के मार्किट में बेच कर (2) खुद जुना बना कर स्क्रबर पैकिग कर मार्किट में बेच सकती हैं
जुना पैकिंग मशीन आपको 25 से 30 हजार में मिल जायगी तथा जुना बनाने वाली मशीन आपको 2 से 2.5 लाख में मिलेगी
आप इसे बिज़नेस को पूरा सुरु करना चाहती हैं तो 3 लाख रूपये में सुरु कर सकती हैं
इस बिज़नेस से आप 15 से 20 हजार आराम से कमा सकती है दोनों में ही आपको मार्केटिंग करनी पड़ेगी या होलसेलर को मॉल बेच सकती हैं |
टेप बनाने का बिज़नेस(घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग)
टेप बनाने की मशीन आपको 1.5 से 4 लाख तक मिल जाएगी आप रॉ मटेरियल मिला कर आप इस बिजनेस को 4.5 या 2.5 लाख में सुरु कर सकती हैं |
इस बिजेनस को भी आप घर से सुरु कर सकती हैं मटेरियल बनाने के बाद आप इसे होलसेल में बेच कर अच्छा पैसा कमा सकती हैं |
10000 में कौन सा बिजनेस करें? || सबसे अच्छा कम लागत के बिजनेस
- खिलौने बनाने का बिज़नेस
- हेयर बैंड का बिज़नेस
- झाड़ू बनाने का बिज़नेस
- नमकीन का बिज़नेस
- कपूर बनाने का बिज़नेस
- साबुन बनाने का बिज़नेस
- रुमाल बनाने का बिज़नेस
- ब्लाउज का हुक बनाने का बिज़नेस
- हेयर क्लिप बनाने का बिज़नेस
- हेयर क्लाचर बनाने का बिज़नेस
- Laddish पिन बनाने का बिज़नेस
- Laddish पैड बनाने का बिज़नेस
- ऑल पिन बनाने का बिज़नेस
- स्टेपलर पिन बनाने का बिज़नेस
- लिफाफा बनाने का बिज़नेस
- नेल कट्टर बनाने बिज़नेस
- चूड़ी का बिज़नेस