Business Ideas in lucknow in Hindi में आपका स्वागत है लखनऊ में हम कौन कौन से बिजनेस सुरु कर सकते है या कैसे Startup business in Lucknow करे सभी प्रकार की Business Ideas in lucknow in Hindi जानकारी दी जाएगी आप लखनऊ में बिजनेस सुरु करे |
लखनऊ के लिए बिजनेस
दोस्तों आप बिजनेस कही और कभी भी सुरु कर सकते है बस आपको अपने पर विश्वास रहना चाहिए आप बिजनेस छोटे से ही सुरु करे लेकिन सुरु करे कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है बस हमें उस काम को करने में मजा आना चाहिए वो काम अपने आप बड़ा हो जायेगा
हमें अपने बिजनेस को सुरु करने से पहले पूरी जाँच परताल कर लेनी चाहिए लेकिन जब सुरु कर ले तक उसे पुरे मन से करना चाहिए हमें बिजनेस में बहुत ही सब्र रखना होता है वो पैसा देगा थोडा समय लगेगा लेकिन पैसा देगा हमें अपना बिजनेस ऐसा सुरु करना चाहिए जिसे आपके बाद आपका लड़का भी कर सके
1.डेकोरेशन के पेड़ो की खेती या नर्शरी
यह ऐसा बिजनेस है जिसे आप घर से कर सकते है या मार्केट के पास भी कर सकते है आज फैशन का जवाना है सभी लोग अपने घरों को सुंदर बनाने के लिए गमले में फूलो तथा अनेक डिजाइन वाले पेड़ो को लगा कर अपने छत पर या बाल्कनी या अपने कमरे में रखते है तो आप एक अच्छा बिजनेस अपने घर से कर सकते है इस बिजनेस में लोग आपके पास आयेंगे ढूढते ढूढते लेकिन एक बार सबको जानकारी होनी जरूरी है इसके लिए आप मार्केट में किसी जगह इसकी दुकान लगा सकते है ।
7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री
2.सब्जी तथा फल का बिजनेस(Business Ideas in lucknow in Hindi)
इस बिजनेस को गांव या शहर या किसी भी बाजार के पास खोल सकते है और लखनऊ में आप मार्केट के पास खोलेंगे तो बहुत फायदा होता है सब्जी और फल में भी होता है की आप कच्छा माल उठा रहे है की पका माल कच्चे माल में कम फायदा होता है पके में ज्यादा होता हैं
कच्चे माल में आप पालक मटर भिंडी मेथी इत्यादी हरी सब्जियां और पके माल में आलू प्याज टमाटर इत्यादि
3.दही फुल्की छोला(Business Ideas in lucknow in Hindi)
यह एक चटपटा नाश्ता है जिसे हर कोई पसंद करता है और लखनऊ एक विकसित शहर है जहां लोग को चटपटी चीजे ज्यादा पसंद आती है और दही का छोला और फुल्की तो लाजवाब रहती है हमारे आजमगढ़ में तो बहुत ही चलती है और इसे कम लागत में और ज्यादा कमाई कर सकते है क्युकी दही का छोला फुल्की महंगा बिकता है इस बिजनेस को आप रोड़वेज के पास या किसी चौराहे के पास खोल सकते है आप नार्मल छोला फुल्की तो सभी जगह खा सकते है लेकिन दही का छोला फुल्की कम जगह मिलता है
4.Wedding फोटोग्राफी और मिक्सिंग लैब(Business Ideas in lucknow in Hindi)
वैसे तो फोटोग्राफी और विडियो ग्राफी बहुत से लोग करते है लेकिन आप अगर मिक्सिंग lab या फोटो एडिटिंग भी खोल रहे है तो आपका बिज़नेस अधिक चलेगा क्युकी सभी लोगो पैसे नही लगाते और पैसा कमाना चाहते है इस बिजनेस में थोड़ा टाइम और पैसा लगेगा लेकिन अगर आप अच्छा काम कर रहे है और अपने कस्टमर को अच्छा काम दे रहे है तब आप मार्केट में सबसे आगे रहेंगे
Wedding photography में बहुत पैसा है आप एक से दो दिन में 25 से 30 हज़ार कमा सकते है
अगर आप वीडियो mixing lab खोल रहे है तो आपको बैठने की एक जगह भी मिल जाती है बहुत लोग इस बिजनेस को पार्ट टाइम भी करके अच्छा पैसा कमाते है ।
5.पढाई लिखाई में प्रयोग होने वाले सामान(Business Ideas in lucknow in Hindi)
इस बिजनेस में आपको पढाई लिखाई से रिलेटेड सामाने आपको दूकान ये जनरल स्टोर पर सप्लाई करनी होती है क्युकी लखनऊ एक विकसित शहर है तो यह पढ़ने वाले बच्चे ज्यादा होते है और दूसरे जिले से भी जाते है तो लखनऊ में ये बिजनेस अच्छा चलेगा बस आपको एक बार अपना व्यवहार से मार्केटिंग करने पड़ेगी अगर आप 20 से 30 दुकान भी पकड़ लिए तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है
6.टेलरिंग या लेडीज टेलरिंग(Business Ideas in lucknow in Hindi)
यह काम लागत में अच्छा बिजनेस है लेकिन आपको पहले कपड़ा सिलाई के बारे में पूरी जानकारी रहनी जरूरी है आप इस बिजनेस को सुरू करने से पहले फुल ट्रेनिंग ले ले इस बिजनेस को महिलाए भी खोल सकती है क्युकी जेंस टेलर सभी जगह मिलते है लेकिन लेडीज टेलर सभी जगह नही मिलती और सभी महिलाए अपना कपड़ा महिलाओं से ही सिलवाना चाहती है
टेलरिंग का बिजनेस एक अच्छा बिजनेस है इसमें समय के साथ साथ आपके कस्टमर बढ़ते जाते है
7.कोचिंग सेंटर(Business Ideas in lucknow in Hindi)
आप तो जानते ही है इस लॉकडाउन में कोचिंग सेंटर की डिमांड कितनी ज्यादा बढ़ गई है क्युकी स्कूलों का भरोसा नहीं रह रहा है की वो कब बंद हो जाये तो सभी माता पिता अपने बच्चों को कोचिंग जरूर पढ़ा रहे हैं
आप अगर ज्यादा पढ़े नही है तब भी छोटे बच्चो की कोचिंग पढ़ा सकते है जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है आप अपने मार्केट में कही भी एक या दो रूम लेकर कोचिंग स्टार्ट कर सकते है
8.जिम सेंटर(Business Ideas in lucknow in Hindi)
अगर आप शहर में या शहर के पास है तो आप वहां जिम का बिजनेस खोल सकते है क्युकी आज सभी लोग अपने को हेल्दी रखने में लगे रहते है लेकिन हेल्दी रह नही पाते तो आप अपने जिम में हेल्थ से रिलेटेड सभी सलाह दे और सबको उचित एक्सरसाइज करा कर उनकी हेल्थ को सही रहे
यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है क्युकी यह लगभग सभी उम्र के लोग आते है और अपने आप को फिट करना चाहते है और यह लाइफ टाइम चलने वाला बिजनेस है कुछ लोग तो अपनी पूरी जिंदगी जिम करते हैं
9.मोबाइल रिपेयरिंग(Business Ideas in lucknow in Hindi)
Mobile रिपेयरिंग आज के दौर का सबसे ट्रेनिंग बिजनेस है क्योंकि आज लगभग सभी के हाथो में मोबाईल है और जितनी ज्यादा मोबाईल उतने ही ज्यादा आपके कस्टमर यह बिजनेस आपके नॉलेज पर निर्भर करता है की आप कितना पैसा कमा सकते है इस बिजनेस को आप कम लागत में सुरू कर सकते है
10.ब्यूटी पार्लर(Business Ideas in lucknow in Hindi)
अगर आप लखनऊ शहर के पास है तो ब्यूटी पार्लर का बिजनेस बहुत है अच्छा चलेगा इस बिजनेस में महिलाए बहुत पैसा कमा सकती है क्युकी जब शादियों का समय आता है तो ब्यूटी पार्लर की डिमांड बढ़ जाती है दुल्हन को सजाने का एक रात का लोग 5 से 10 हजार या उससे ज्यादा भी कमाती है बस आपको अच्छा मेकअप करना आना चाहिए
11.खाने का स्टाल(Business Ideas in lucknow in Hindi)
इस समय लोग इतना व्यस्त होते जा रहे है की उनको खाना खाने का भी समय नहीं रहता ऐसे में आप उनको सुध खाना खिलाएंगे तो आपका बिजनेस बहुत अच्छा चलेगा आप इस बिजनेस को एक ठेले या एक रूप लेकर सुरू कर सकते है इस बिजनेस को आप रोड़वेज के पास या शहर की मण्डी के पास खोल सकते है इस बिजनेस में आप कुछ भी बना सकते है जैसे छोला भटूरा, लिट्टी चोखा, पूड़ी छोला इत्यादि
12.Building Maintenance या बिल्डिंग बनाने का ठीकेदार
यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे अगर आपको अच्छी जानकारी है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है इस बिजनेस में आप कई प्रकार के काम कर सकते है जैसे- आप सेटरिंग का काम, ढलिया का काम, सरिया बधाई इत्यादि
यह बहुत ही बड़ा बिजनेस है लेकिन आप इसे छोटे तरह से सुरु कर सकते है छोटे छोटे कामो का ठिका लेकर उसे अच्छे से पूरा करे जिससे आपका नाम होगा और आपको बड़े ठीके मिलने सुरु हो जायेंगे |
13.Election सामान की रिपेयरिंग(Business Ideas in lucknow in Hindi)
इस बिज़नेस को आप घर से भी कर सकते है यह आज के जवान में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्युकी आज लगभग सभी सामने इलेक्ट्रॉनिक हो गई है तो आने वाले समय में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग भी बढ़ेगी जिससे आप अपना बिजनेस आसानी से बढ़ा सकते है
इस बिजनेस को आप कम लागत में सुरू कर सकते है इस बिजनेस को आप घर से तथा मार्केट में रूम लेकर भी कर सकते है लेकिन आप पहले एक अच्छे इलेक्ट्रीशियन बन जाइए जिससे आपके ग्राहक आपप विश्वास करेंगे और आपकी कमाई बढ़ेगी
14.लखनऊ में बैकरी खोले(Business Ideas in lucknow in Hindi)
यह थोड़ा पैसो वाला बिजनेस है आप बैकरी खोल सकते है बैकरी एक ऐसा बिजनेस है जो सालो साल चलता है तथा इसकी डीमांड कभी कम नहीं होती है आप बैकरी में बहुत सी सामान बना सकते है जैसे बिस्किट, टाफी, नमकीन, ब्रेड, तोश, कुरकुरे, डाल नमकीन, क्रीम रोल, पेटीज अनेकों चीजे जिसे आप कम लागत में भी सुरू कर सकते है।
15.फुल्ली अटोमेटिक पाउच पैकिंग मशीन बिजनेस(Business Ideas in lucknow in Hindi)
यह एक ऐसा मशीनी बिजनेस जिसमे आप अनेको चीजे पैक कर के मार्किट में बेच सकते है यह बिजनेस थोड़ा महगा जरूर रहेगा लेकिन आप इस बिजनेस में कम समय में ज्यादा product तैयार कर सकते है
इस मशीन में आप अनेकों समान बिलकुल ग्राम से ग्राम तौल बिना पैक कर सकते है आप इसमें पैक कर सकते है जैसे हल्दी, मसाला,जीरा, नमकीन, कुरकुरे इत्यादि सभी समान पैक हो सकती है वो भी नाइट्रोजन पैकिंग जिससे आपकी सामान ख़राब नही होगी
16.गिफ्ट प्रिंटिंग बिजनेस(Business Ideas in lucknow in Hindi)
यह एक ऐसा बिजनेस है जो हर समय चलेगा इस में आपको एक सुन्दर सी दुकान खोलनी होगी जो आपके मार्किट के पास रहे
यह एक ट्रेंडिंग बिजनेस है इसमें आपको प्रिंट गिफ्ट आइटम बेचना होता है आज सभी लोग चाहते है की उनके द्वारा दिया हुआ गिफ्ट कोई लोग याद रखे तो प्रिंट गिफ्ट बेस्ट गिफ्ट आइडिया है इसमें आप अपने दोस्त,माता पिता, गर्ल friend, बॉय फ्रेंड किसी की भी फोटो किसी कप , टी शर्ट, टोपी, की चैन इत्यादि चिजो पर प्रिंट करा कर उन्हे याद के तौर पर दे दे।
17.वाहन धोने का बिजनेस(Business Ideas in lucknow in Hindi)
यह एक छोटा और कम लागत का बिजनेस है लेकिन लखनऊ में अधिक चलने वाला बिजनेस है इस बिजनेस को आप मार्केट से थोड़ी दूर जहां पानी उपल्ब्ध रहे तथा पानी की अच्छी निकासी रहे वहां आप इसे सुरू कर सकते है यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है
18.सोलर सिस्टम(Business Ideas in lucknow in Hindi)
सोलर सिस्टम सेट करने का बिजनेस इस बिजनेस में आपको अच्छा फायदा होगा आपको अपनी एक शॉप खोलनी पड़ेगी या आप इस बिजनेस को घूम कर भी कर सकते है किसी दुकान से सर्क कर के और अपने नाम का टैंपलेट छपवाकर उसमे अपने नाम और नंबर दे