26 Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi | उत्तर प्रदेश में करें

Business Ideas in uttar pradesh के बारे में जानकारी | हम कौन कौन से Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi में कर सकते है हम उत्तर प्रदेश में करने लायक बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे की हमें कैसे और कौन सा छोटा बिजनेस उत्तर प्रदेश में कर सकते है Business Ideas in uttar pradesh in Hindi

Table of Contents

बिजनेस आइडिया उत्तर प्रदेश के लिए

दोस्तों आज बिजनेस तो बहुत है लेकिन हम उसे करते नहीं है या हम रिक्स नहीं लेते है और जब तक आप रिक्स नहीं लेंगे तब तक आप आगे नहीं बढ़ सकते है  आप MBA चाय वाला के बारे में तो सुना ही होगा आप सोचिये जब एक चाय बेचने वाला चाय बेचते बेचते अपनी चाय पुरे world में बेचने की हिम्मत रखता है तो आप अपने शहर में कोई भी बिजनेस नहीं कर सकते आप कर सकते है

 

  1. हम अगर कोई भी बिजनेस सुरु कर रहे है तो उसे कभी भी गलात नहीं कहना चाहिए की हमारा बिजनेस सही नहीं है मुझे ये बिजनेस नहीं करना चाहिए था ये आपकी गलत सोच है आपको हमेसा यही बोलना चाहिए हमारा बिजनेस सही है चाहे वो जैसा भी रहे तब आप उसमे सफल हो जायेंगे (जैसे -खेती करने वाले सोचते है की बिजनेसमैन और सरकारी नौकरी करने वाले बहुत पैसा कमाते है और आराम से है हालांकि खेती करना भी एक बिजनेस है इसमें बी बहुत पैसे है ये हमारी सोच पर निर्भर करता है )
  2.  हम कोई भी बिजनेस सुरु करे उसे कम से कम 2 साल तक करना चाहिए |
  3. हमें अपने ऊपर भरोसा करना चाहिए की हम जो काम कर रहे है वो जरुर सक्सेज होगा क्युकी आपका हौसला तोड़ने वाले आपको बहुत मिलेंगे |

मोबाइल पार्ट तथा मोबाइल रिपेयरिंग शॉप(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

Business Ideas in uttar pradesh

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप मार्किट पास कही भी कर कर अच्छा पैसा कमा सकते है क्युकी आज लगभग सभी के हाथो में मोबाइल है तो आप मोबाइल रिपेयरिंग तथा मोबाइल जैसे एयर फोन, मोबाइल चार्जर, मोबाइल कवर, मोबाइल ग्लास इत्यादि सामान रख कर अच्छा पैसा कमा सकते है

इसके साथ आप मोबाइल में गाना तथा पिच्चर भी भरने का काम कर सकते है |

ब्लॉगिंग(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

ब्लॉगिंग एक ऐसी फील्ड है जिसमे अगर आप मेहनत करते है तो लाखो रूपये महीने कमा सकते है यह एक गूगल का product है जिसमे आप अपने जानकारी को लिखते है और वो जानकारी अगर सबको पसंद आ रही है तो आप गुगल के एडवटेजमेंट को अपने वेबसाइट में add कीजिए जितने जाता लोग आपके वेबसाइट पर आयेंगे गूगल आपको उसी के अनुसार पैसे देगा ।

दही छोला बिजनेस(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

आप लोग तो जानते ही है की भारत के सभी लोग चुटकार खाना खाना कितना पसंद करते है और अगर छोला फुल्की की बात हुई तो पूछो ही मत कितना ज्यादा चलता हैं छोला फुल्की का बिज़नस करने वाले बहुत है

लेकिन दही फुल्की छोला का बिजनेस करने वाले आपको बहुत कम मिलेंगे यह एक यूनिक बिजनेस है जिससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है इस बिजनेस को आप कम लागत में सुरू कर सकते है ।

जूस का बिजनेस(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

दोस्तों पूरे भारत में आप जूस का बिजनेस कही भी कर सकते है इस बिजनेस को आप बहुत ही कम लागत में सुरू कर सकते है आप किसी बाजार में एक रूम या एक ठेले को लेकर इस बिजनेस को सुरू कर सकते है आप अनेक प्रकार के जूस बना सकते है जैसे आप का जूस, आनार का जूस, मौसमी का जूस, सलजम का जूस इत्यादि से

गैस चूल्हा रिपेयरिंग (Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

भारत में इस समय लगभग सभी घरों में एक गैस चूल्हा है तो जानते है की जितनी ज्यादा जो चीज होती है उतनी ही ज्यादा वो बिगड़ती भी है तो आप गैस चूल्हा रिपेयरिंग और चूल्हा बेच सकते है यह बहुत ही कम लागत का बिजनेस है इस बिजनेस को आप एक रूम से सुरू कर सकते है ।

सोलर बिजनेस(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

आज सोलर का बिजनेस बहुत तेजी से ग्रोथ कर रहा है क्युकी आज सभी समान इलेक्ट्रानिक हो रही है तो आप सोलर पैनल बैठान का बिजनेस कर सकते हैं इसमें आपको घर घर जाकर सोलर पैनल बैठना पड़ेगा ।

स्क्रेबर पैकिंग बिजनेस(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

इस बिजनेस को आप घर से सुरू कर सकते है इसमें आपको स्क्रबर पैकिंग मशीन की जरूरत होगी तथा आपको कुछ रॉ मटेरियल की जरूरत होगी जिसे पैक कर आप मार्केट में होलसेल में बेच सकते है इस बिजनेस को आप 25000 से सुरू कर सकते है वो भी अपने घर से ।

इवेंट मनेजमेंट या वेडिंग प्लानर(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

यह आज के दौर का सबसे सस्ता और टिकाऊ बिजनेस है इसमें आपको शादी से रिलेटेड सभी प्रकार की तैयारी करनी होती है जैसे शादी का टेंट, शादी में कैमरा, शादी में सजावट, शादी में खाना, शादी में लाइट, शादी में पंडित इत्यादि

इस बिजनेस में आप सभी कामों का ठीका लेते है और दूसरे से सभी काम करवाते है जिसका आप अच्छा कमीसन कमा लेते है ।

कोचिंग सेंटर(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

कोचिंग सेंटर आज के दौर में बहुत ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है क्योंकि जब से लॉकडाउन लगा है स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है जिससे बच्चो पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तो सभी माता पिता अपने बच्चों को कोचिंग करा रहे हैं ताकि वो सभी चीजे भूले ना और अच्छी जानकारी हो सके।

अगर आप एक टीचर है तो आप कोचिंग सेंटर खोलिए छोटे बच्चो का ही सही बहुत चलेगा इस बिजनेस को आप बहुत कम लागत में खोल सकते है

बैकरी(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस में आप अनेकों चीजे बना सकते है जैसे नमकीन, बिस्किट, तोस, खारी, ब्रेड, कुरकुरे, चिप्स इत्यादि

इस बिजनेस को आप कम लागत में या ज्यादा लागत में कैसे भी खोल सकते है वो आपके product पर निर्भर करता है यह साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।इ

लेक्ट्रॉनिक शॉप(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

इलेक्ट्रानिक शॉप इस समय या आने वाले समय मे सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्युकी अब लगभग सभी कामों को करने के लिए इलेक्ट्रानिक मशीनें आ रही है तो आप इलेक्ट्रानिक मशीनों और इलेक्ट्रानिक सामानों की शॉप खोल सकते है क्योंकि यह भविष्य का बिजनेस है

इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग शॉप(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

इलेक्ट्रानिक शॉप के साथ साथ इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग का भी बिजनेस बहुत अच्छा है क्युकी जितना ज्यादा मशीनें लगाई जाएंगी उतना ही ज्यादा वो बिगड़ती भी है और हर एक समान इलेक्ट्रानिक है तो उतने ही ज्यादा आपके कस्टमर भी है इस बिजनेस में आपको आपके जानकारी के अनुसार काम मिलेगा

नास्ते की दुकान(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

भारत मे सभी लोगो को खाना खाना बहुत पसंद है तो आप नास्ते का बिजनेस आराम से कर सकते है और बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास समय नहीं होता है खाना खाने का और बहुत से लोग रूम लेकर रहते है और उनका खाना बनाने का मन नहीं करता तो वो नाश्ता कर कर रह जाते हैं नाश्ते में आप अनेकों सामान बना सकते हैं जैसे छोला भटूरा, छोला पूड़ी,समोसा, टिकिया इत्यादि।

सुखी सब्जी का बिजनेस(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

सब्जी का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है आज हरी सब्जी बेचने वालो की जनसंख्या बड़ गई हैं तो आप सूखी सब्जी का बिजनेस खोल कर आसानी से चला सकते है जहां आप आलू,  प्याज, लहसुन इत्यादि

आप इस बिजनेस को कम लागत में सुरू कर सकते है आप सूखी सब्जी में आप कम मुनाफा कमाते है लेकिन ज्यादा बिक्री होती है और इस बिजनेस में हमें टेंसन कम रहती है क्योकि सुखी सब्जी आज बीके या कल कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन हरी सब्जी सुख जाती है |

लम्बी सब्जी की खेती(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

हरी सब्जी की खेती यह एक बहुत ही फायदेमंद लेकिन मेहनत वाला बिजनेस है इसमें आपको इस बिजनेस में आपको लम्बी सब्जी की खेती करना होता है जैसे अगर आप लौकी की खेती कर रहे है तो उसे  1 से 2 बीघे बोये जिससे और एक उसी समय कोई और दूसरी खेती भी करे जैसे भिन्डी उसे भी 1 से 2 बीघे बोए जिससे जब यह निकलना सुरु हो जाएगी तब आप 1 से 2 या 3 लाख  रूपये महीने कमा सकते है और जब यह निकलने लगे तब तीसरी और चौथी खेती सुरु कर दे इससे हमेसा आपके खेत में सब्जी निकलती रहेगी और आपको कभी पैसो की कमी नहीं होगी यह बहुत मेहनत का बिजनेस है लेकिन बहुत फायदेमंद है |

फर्नीचर का बिजनेस(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

फर्नीचर का बिजनेस भी एक अच्छा बिजनेस है इसको आप छोटे पैमाने पर कर सकते है या बड़े पैमाने पर भी कर सकते है आप इस होलसेलिंग कर सकते है या खुद मेनुफेक्चरिंग भी कर सकते है | इस बिजनेस में आप कुर्सी, सोफा, बेड इत्यादि |

वाहन धोने का बिजनेस(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

वाहन धोने का बिजनेस इसे आप छोटे से बड़े पैमाने पर कर सकते है जैसे आप छोटे पैमाने पर बाइक, कार धो सकते है तथा बड़े पैमाने पर ट्रक, ट्रेक्टर, JCB इत्यादि इस बिजनेस को आप कम लगत में कर सकते है

डेकोरेशन नर्शरी का बिजनेस(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

आज हम सभी सुन्दरता की ओर भाग रहे है तो हमें डेकोरेशन के लिए नर्शरी का बिजनेस करना चाहिए इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है तथा कम लागत लगेगी इसमें आपके फैमली के लोग भी काम कर सकते है इसमें आपको थोड़ी बहुत ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी |

प्रिंटिंग गिफ्ट या गिफ्ट(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

गिफ्ट प्रिंटिंग का बिजनेस यह आज के दौर में सबसे अच्छा बिजेनस है क्युकी आज लगभग सभी लोग अपने अपने बच्चो का जन्म दिन मना रहे है उस हिसाब से एक जन्म दिन पर लगभग 20 से 25 या उससे ज्यादा लोग गिफ्ट देते है तो सोचिये आप गिफ्ट का बिजनेस कितना चलने वाला बिजनेस है |

फोटोग्राफी(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

फोटोग्राफी का बिजनेस एक बहुत ही बड़ा बिजनेस है लेकिन इसे आप छोटे पैमाने पर कर सकते है इसमें आपको शादियों में कैमरा चलाना होता है आप इस बिजनेस को छोटे पैमाने पर भी कर सकते है आप पहले विडिओ तथा फोटोग्राफी की लगन के बारे में सभी जानकारी ले ले

उसके बाद आप अपने लगन लिखना सुरु कर दे जब आपको शादी के लगन मिल जाये तो आप फोटो तथा विडिओ कैमरा भाड़े पर लेकर चला कर उनको उनका पैसा दे दे और जब customer अपने शादी की कैसिट या एल्बम मांगे तो आप उसे बनवा कर पहले customer से पूरा पैसा ले ले तभी एल्बम और कैसिट दे नहीं तो आपका पैसा कभी नहीं मिलेगा आप जितना ज्यादा अच्छा काम करेंगे उतना ही आपके customer बढ़ेंगे |

खिलौने की शॉप(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

दोस्तों आप तो जानते ही है की बच्चे कितना जिद्दी होते है जब उनको कोई भी चीज पसंद आ जाती है तो उसे ले कर ही मानते है और माता पिता अपने बच्चो को अनेको खिलोने खरीद कर देते है तो आप खिलौने का बिजनेस कर सकते है इसे कम लागत में सुरु कर सकते है तथा इसमें ज्यादा मार्जिन(फायदा) होता है तथा इसके साथ आप गिफ्ट का भी बिजनेस कर सकते है |

चिप्स बिज़नेस (Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

चिप्स का बिजनेस आप घर से सुरु कर सकते है तथा इसे हम कम लागत में सुरु कर सकते है

पॉपकॉर्न बिज़नेस(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

पापकार्न के बिजनेस को आप बड़े तथा छोटे दोनों तरह से कर सकते है यह एक अच्च्छा बिजेनस है इसे आप ठेला लगा कर भी कर सकते है तथा इसकी पैकिंग कर मार्किट में होलसेल में बेच सकते है इसकी आप फैक्ट्री भी खोल सकते है |

मशाला उद्धोग(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

मशाला उद्धोग एक बहुत ही बड़ा बिजनेस है लेकिन इसे आप छोटे पैमाने से भी सुरु कर सकते है इसे आप घर पर मेनुफेक्चर कर मार्किट में बेच सकते है लेकिन आप जितनी सुधता देंगे उतना ही आपका product बिकेगा जितना ज्यादा बिकेगा उतना ही आपका फायदा होगा |

चप्पल बनाने का बिजनेस (Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

इस बिजेनस को आप घर से सुरु कर सकते है इस बिजनेस को आप 12 से सुरु कर सकते है |

दोना पत्तल का बिजेनस(Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi)

दोना पत्तल बिजनेस आज दे दौर में बहुत चल रहा है इस बिजनेस को आप छोटे या बड़े पैमाने पर कर सकते है इस बिजनेस को आप 20000 से सुरु कर सकते है |

गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस || 15+ Best Business ideas for women

गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Business ideas in Hindi For Uttar Pradesh

1 लाख में बिजनेस || 12 महीने चलने वाला बिजनेस(2022)

12 महीने चलने वाला बिजनेस || 18 Business Plan Example In 2022

घर का बिजनेस || 19+ 2022 Me Ghar Ka Business

12 Agriculture Business Ideas Hindi

Business Ideas in lucknow in Hindi । 15 लखनऊ में करने लायक बेहतरीन बिजनेस

50 Village Business Ideas In Hindi | 2022 गांव में चलने वाला बिजनेस

Leave a Comment