< top 10 small business ideas in hindi || क्या आप छोटा बिज़नेस कर के बड़े आदमी बनना चाहते हैं। - KISHAN JAGRAN

top 10 small business ideas in hindi || क्या आप छोटा बिज़नेस कर के बड़े आदमी बनना चाहते हैं।

top 10 small business ideas in hindi में आपका स्वागत है यह हम छोटे तथा मिडियम पैसा कमाने वाले बिज़नेस की जानकारी देंगे जिनसे आप छोटे पैमाने पर अच्छे उद्योग खोल सके आप जरूर पढ़ें top 10 small business ideas in india in hindi

Table of Contents

छोटा ही सही खुद का बिज़नेस करें

हमे अपना खुद का बिज़नेस करना चाहिए और अपने अंदर यह सोच रखनी चाहिए कि आज भले ही हम छोटे पैमाने से शुरू कर रहे है लेकिन हम MBA चाय वाले के तरह इस बिजनेस को पूरे जिले में या पूरे देश में फैलाऊंगा।

हम किसी के यह छोटी नौकरी करने से अच्छा खुद का छोटा बिज़नेस करना चाहिए तो आप आज ही कोई एक बिज़नेस पसंद करिए और उसे अपने जीवन में उसे उतारिए ज्यादा कहेंगे क्युकी कोई भी मदद नहीं करेगा जब आप मुसीबत में हो तो आपकी कोई भी मदद नहीं करेगा।

चाय या काफी बिस्किट  का बिजनेस(top 10 small business ideas in hindi)

https://kishanjagran.in/wp-content/uploads/2022/07/png_20220707_211731_0000-min.png

चाय का बिज़नेस एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है इसे आप घूम कर भी कर सकते है और दुकान लगा कर भी आप साम दोपहर शाम दिनों समय अपने मार्किट में चाय बेच सकते है लेकिन आपकी चाय सबसे हट कर होनी चाहिए बस|

आप दुकान लगा कर चाय या काफी का बिजनेस सुरु कर सकते है बिलकुल ही कम खर्च में | आप 10 से 15 हजार में इस बिजनेस को सुरु कर सकते है आप गुमटी में या कही भी चाय, काफी, बिस्किट और नमकीन बेच सकते है यह एक बहुत ही अच्छा small business idea है

आप MBA चाय वाला को तो जानते ही है आज वो international चाय बेचने का बिजनेस कर रहा है तो क्या आप अपने जिला में चाय बेचने का बिजनेस नहीं सुरु कर सकते है |

25+सबसे सस्ता बिजनेस कौन सा है | क्या आप कम लागत में बिज़नेस सुरू करना चाहते है

कार्ड छपाई या झोला छपाई का बिजनेस(top 10 small business ideas in hindi)

https://kishanjagran.in/wp-content/uploads/2022/07/png_20220707_211731_0000-min.png

कार्ड छपाई का बिजनेस एक बहुत ही छोटा बिजनेस है लेकिन आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते है इस बिजनेस में आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग की जरुरत होती है और 4 से 5 हजार की लागत तथा एक बिलकुल छोटे से रूम की जरुरत होती है |

इस बिज़नेस में आपको कार्ड की कुछ शादी डिज़ाइन कस्टमर को दिखाने होते है तब कस्टमर एक डिजाईन पसंद करता है जिसके बाद आप उनसे कास्टिंग लिखवाते है और आप मैटर निकलवा कर कार्ड को लाकर उसकी छपाई कर देते है आप इस बिजनेस में आराम से महीने के 20 हजार कमा सकते है |

इस बिजनेस में ज्यादा परेशानी नहीं होती है और आपको पैसे अच्छे मिल जाते है |

26 Small Business Ideas in uttar pradesh in Hindi | उत्तर प्रदेश में करें

इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग का बिजनेस(top 10 small business ideas in hindi)

top 10 small business ideas in hindi में आपका स्वागत है यह हम छोटे तथा मिडियम पैसा कमाने वाले बिज़नेस की जानकारी देंगे जिनसे आप छोटे पैमाने पर अच्छे उद्योग खोल सके आप जरूर पढ़ें top 10 small business ideas in india in hindi

इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग का बिज़नेस तो आप पूछिये ही मत कितना ज्यादा चलने वाला बिजनेस है यह एक छोटा बिजनेस है जिससे आप 20 से 30 हजार आराम से कमा सकते है

अगर आप अच्छे इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर है तो आपको लोग घर तक ढूढने आयेंगे आप तो जानते ही है की आज लगभग सभी वस्तुए इलेक्ट्रॉनिक हो गई है तो आप इसका बिजनेस बहुत अच्छे से कर सकते है और छोटे से रूम में |

7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री

मोबाईल रिपेयरिंग का बिजनेस(top 10 small business ideas in hindi)

top 10 small business ideas in hindi में आपका स्वागत है यह हम छोटे तथा मिडियम पैसा कमाने वाले बिज़नेस की जानकारी देंगे जिनसे आप छोटे पैमाने पर अच्छे उद्योग खोल सके आप जरूर पढ़ें top 10 small business ideas in india in hindi

मोबाईल तो आप सबकी जरुरत बन गई है बिना मोबाईल के आज किसी का काम नहीं चलता है और मोबाईल टूटती और ख़राब भी अधिक हो रही है |

तो आप मोबाईल रिपेयरिंग का बिजनेस आसानी से सुरु कर सकते है इसमें आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग की जरुरत होगी तथा आपको कुछ सामानों की और आप एक रूम लेकर इस बिजनेस जी आसानी से सुरु कर सकते है

यह एक छोटा तथा बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है | यह भविष्य का एक बहुत अच्छा बिजनेस है |

Best Manufacturing Business Ideas in Hindi । 40 सबसे सस्ता मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस

Blogging तथा affiliate marketing(top 10 small business ideas in hindi)

top 10 small business ideas in hindi में आपका स्वागत है यह हम छोटे तथा मिडियम पैसा कमाने वाले बिज़नेस की जानकारी देंगे जिनसे आप छोटे पैमाने पर अच्छे उद्योग खोल सके आप जरूर पढ़ें top 10 small business ideas in india in hindi

ब्लॉगिंग एक छोटा तथा बहुत ही बड़ा बिजनेस है इस बिजनेस में आपको अपनी वेबसाइट बनानी होती है जिसपे आपको अच्छे अच्छे कंटेट लिखने होती है जिसपर आप गूगल एड चला कर पैसे कमा सकते है या आप एफिलियेट लिकं लगा कर पैसे कमा सकते है

यह एक बहुत ही सब्र वाला बिजनेस है इस बिजनेस में आपको पैसे कमाने में 6 महीने भी लग सकते है या 1 से 2 साल | इस बिजनेस को आप free में भी सुरु कर सकते है या पैसे लगा कर

ब्लोगस्पॉट पे आप free में अपनी वेबसाइट बना सकते है तथा 4 से 5 हजार लगा कर pad वेबसाइट बना सकते है

वाहनों की धुलाई का बिजनेस(top 10 small business ideas in hindi)

top 10 small business ideas in hindi में आपका स्वागत है यह हम छोटे तथा मिडियम पैसा कमाने वाले बिज़नेस की जानकारी देंगे जिनसे आप छोटे पैमाने पर अच्छे उद्योग खोल सके आप जरूर पढ़ें top 10 small business ideas in india in hindi

वाहनों की धुलाई का बिजनेस आज बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस बन गया है आप छोटे लेवल पर इस बिजनेस को आसानी से कर सकते है

अगर आपके पास पानी का छोटा इंजन है तो आप इस बिजनेस को 10 से 20 हजार में आसानी से सुरु कर सकते है |

फुल्की तथा चाट का बिज़नेस(top 10 small business ideas in hindi)

फुल्ली चाट का बिजनेस तो इंडिया में पूछिये ही मत की कितना जयादा लोग पसंद करते है आप अगर अच्छा फुलकी चाट बना रहे है तो आप खूब पैसे कमा सकते है इस बिजनेस से आपको इस बिजनेस को सरूर करने के लिए 20 से 25 हजार लगेगे

यह एक बहुत की छोटा तथा बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है |

फॉर्म online का बिज़नेस(top 10 small business ideas in hindi)

top 10 small business ideas in hindi में आपका स्वागत है यह हम छोटे तथा मिडियम पैसा कमाने वाले बिज़नेस की जानकारी देंगे जिनसे आप छोटे पैमाने पर अच्छे उद्योग खोल सके आप जरूर पढ़ें top 10 small business ideas in india in hindi

फॉर्म onlione का बिजनेस भी बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है इसमें आपको कम खर्च में अच्छा मिनाफा होगा

आज तो जानते ही है की आज सभी स्कूल तथा सभी फॉर्म onlio हो गए है तो यह बिजनेस आज बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस हो गया है

इस बिजनेस में आपको जन सेवा केंद्र की ID लेनी पड़ेगी तथा एक  लेपटाप और एक रूम की जरुरत होगी  |

नर्शारी का बिज़नेस(top 10 small business ideas in hindi)

top 10 small business ideas in hindi में आपका स्वागत है यह हम छोटे तथा मिडियम पैसा कमाने वाले बिज़नेस की जानकारी देंगे जिनसे आप छोटे पैमाने पर अच्छे उद्योग खोल सके आप जरूर पढ़ें top 10 small business ideas in india in hindi

नर्शारी का बिजनेस लोगो को नेचर से जोड़ता है यह एक छोटा तथा बड़ा दोनों प्रकार का बिजनेस है अगर आप सड़क के पास है और आपके पास कुछ जमींन है तो आप इस बिजनेस को आसानी से सुरु कर सकते है

इस बिजनेस से आप बहुत पैसे कमा सकते है लेकिन पहले आपको अच्छी ट्रेनिंग और जानकारी की जरूरत है जिसके बाद आप इस बिजनेस को कर सकते है

आप घरो के डेकोरेशन का काम भी करवा सकते है जैसे आज लोग अपने घरो को छोटे छोटे पौधों तथा पेड़ो से सजवाते है तो आप इस काम को खुद करवा कर अच्छा पैसा कमा सकते है |

सुखी सब्जी बेचने का बिज़नेस

top 10 small business ideas in hindi में आपका स्वागत है यह हम छोटे तथा मिडियम पैसा कमाने वाले बिज़नेस की जानकारी देंगे जिनसे आप छोटे पैमाने पर अच्छे उद्योग खोल सके आप जरूर पढ़ें top 10 small business ideas in india in hindi

यह एक छोटा तथा अच्छा बिजनेस है इसमें आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अच्छा पैसा भी कमा लेंगे। यह एक बेहतरीन बिजनेस है

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ।। 25 Best business in village area in Hindi

ऑनलाइन बिज़नेस फॉर लेडीज।। Top 10 best online business ideas for ladies

गांव में कौन सा बिजनेस करें । 25 Most Success Business Ideas for villages

शहर में कौन सा बिजनेस करें । 20+ Top Best Business Ideas for City

बिग बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी 2022 । बेस्ट बड़ा बिज़नेस आईडिया

60+फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज || 2022 से 2050 के सबसे ज्यादा चलने वाले भविष्य के बिजनेस

Leave a Comment