vermicompost benefits | How is vermicompost prepared?

vermicompost benefits | How is vermicompost prepared?
compost

Vermicompost Benefits , Vermicompost prise 1 kg , How is vermicompost prepared? , Virmicompost Business Profit ,What is the use of vermicompost? , How many years do worms live? , केचुए कितने प्रकार के पाए जाते है

कम्पोस्ट खाद 3 प्रकार की होती है

(1) कम्पोस्ट खाद जो हम घर के कूड़ा कचरा तथा गोबर के मिलावट से बनायीं जाती है

(2) कम्पोस्ट खाद जिसमे दाल का आटा ,गोबर, मूत्र , गुड तथा मिटटी से बनाया जाता है

(3) कम्पोस्ट खाद जिसे केचुआ खाद के नाम से जाना जाता है जिसे हम इंग्लिश में Vermicompost कहते है

 

Vermicompost Benefits (Vermi Compost Ke Labh)

हमें वेर्मिकोम्पोस्त खाद क्यो प्रयोग करना चाहिए वर्मी कम्पोस्ट खाद आर्गेनिक खेती की एक सबसे बड़ी सुरुआत और बड़ी सफलता मानी जाती है

वर्मी कम्पोस्ट खाद में 13 प्रकार के तत्व पाए जाते है जैसे -नाइट्रोजन ,फासफोरस ,पोटाश ,सल्फर ,गंधक ,लोहा ,ताबा ,मैगज़ीन ,मैग्नीशियम ,बोरान ,मोलीबीडनम

पौधों को 17 प्रकार के पोषक तत्व की आवस्यकता होती है जिसमे 3 प्रकृति द्वारा मिलते है जैसे – कार्बन ,हैड्रोजन ,आक्सीजन

Vermicompost prise 50 kg , Vermicompost prise 1 kg

बाजार में vermicompost khad की कीमत 6 रूपये से लेकर 30 रूपये तक है अगर आप vermicompost खाद को किशन को बेचेंगे तो 10 से 20 के बिच में 10 रूपये तक बेच सकते है और अगर किसान दुकान से ये vermicompost खाद खरीद रहे है तो उन्हें ये खाद प्रति kg 20 से 30 रुपये तक मलेगी |

अगर vermicompost खाद आप 50 kg ले रहे है तो आपको सस्ती मिलेगी 6 से 8 रूपये प्रति kg |

Is vermicompost a fertilizer?,

vermicompost एक आर्गेनिक fertilizer है जिसका प्रयोग हम सभी प्रकार की आर्गेनिक खेती में करते है |

compost khad kaise banaye ,How is vermicompost prepared?

(1) केचुआ खाद बनाने की business विधि के लिए हमें गोबर को 10 से 15 दिन तक तक ठंडा करना पड़ता है क्योकि गोबर गर्म होता है और गोबर में मीथेन गैस पाई जाती जिससे केचुआ मर जायेंगे

(2) हमें प्लास्टिक पन्नी की आवश्यकता होती है जिसे हमें 3 से 4 फिट चौड़ा काट देना चाहिए और लम्बाई हमारे खेत पर निर्भर करती है हमे प्लास्टिक को खेत में बिछा देना चाहिए उसके बाद प्लास्टीक पर गोबर की खाद डालनी चाहिए प्लास्टी इसलिए बिछाते है ताकि केचुआ मिटटी में न भाग जाये

(3) हम जिस प्लास्टिक को बिछते हा उसे बेड कहते है हमें 4 फिट चौड़ा बेड बनाना चाहिए

(4) हमे 4 फिट चौड़े बेड पर 2 फिट ऊँचा ठंडा गोबर डाल देना चाहिए

(5) हमें अपने बेड पर आधा kg प्रति फुट केचुआ डालना चाहिए 1 kg केचुआ में 1000 से 1200 केचुआ होता है

(6) जब हम केचुआ दाल ले तो हमें अपने बेड को पुआल (पोरा)से ढक देना चाहिए जो केचुआ को छाया देता है और नहीं बरकरार रखता है हम पुआल की जगह बोरा भी डाल सकते है पुआल से कचरा गिरता है जिससे खाद दिखने में अच्छी नहीं लगती |

(7) हमें बेड की नमी बरकरार रखनी है क्योकि केचुआ नमी में ही रहते है हमें बेड की नमी 40 % रखनी चाहिए जिसे नापने के लिए आद्रता मापी यांत होता है जो 60 रूपये का मिलता है या हम हाथ से गोबर को उठा कर दाबे तो उसमे से पानी नहीं निकलना चाहिए उतनी नमी रखे

(8) हमे गर्मी में रोजाना नमी देनी चाहिए तथा ठंडी में 3 दिन बाद नमी दे तथा बरसात में नमी न दे नमी देने के लिए आप पाईप से हाथ द्वारा भी छिडक सकते है या अधिक पाईपे बिछा कर समर सेबल से कनेक्ट कर दे जिससे आपको पानी का छिडकाव 5 से 10 मिनट में ही हो जायेगा

(9) हमें वही vermicompost खाद का प्लांट लगाना चाहिए जहा कितनी भी बारिस हो पानी न भरे अगर पानी भर कर बेड से ऊपर हो जायेगा तो केचुआ मार जायेगे जिससे आपका बहुत नुकसान होगा

(10) vermicompost खाद लगभग 2 महीने में तैयार हो जाती है जिसे हम मिसिन द्वारा चल कर लोहे की जाली से चाल कर बेचने लायक बना सकते है

(11) vermicompost खाद को और भी ताकतवर बनाने के लिए आप टाईकोडर्मा मिला कर पानी छिड़क कर 7 दिन तक बोर से तोप कर रख दे |

Virmicompost Business Profit

(1) business के लिए हम अगर हम 1 टाली गोबर खरीदते है जिसमे 30 कुंतल गोबर आयेगा जो 2000 रूपये का पड़ेगा

(2) 30 कुंतल गोबर में 24 फिट लम्बा 4 फिट चौड़ा 1.5 फिट ऊँचा 3 बेड तैयार होगा

(3) 3 बेड में 35 kg केचुआ पड जायेगा जिसकी कीमत 10500 पड़ेगी

(4) 3 बेड पर 15 कुंटल vermicompost खाद तैयार हो जाएगी जिसे हम अगर 6 रूपये की डर से बेचे तो 9000 रूपये हो जायेंगे

(5) जिसमे हम 18 से 20 हजार का केचुआ भी बेच सकते है या अपने बडो की संख्या बड़ा सकते है

(6) लागत 2000 गोबर +10500 केचुआ = 12500

(7)कमाई 9000 vermicompost +18000 केचुआ = 27000

(8) बचत 27000-12500=14500

kechua kaise paida kare (केचुए कितने प्रकार के पाए जाते है )

vermi compost बनाने वाले केचुआ 6 प्रकार के होते है – जिसमे (आइसीनिया फोटिडा ) हमें प्रयोग करना चाहिए |

1- आइसीनिया फोटिडा (Eisenia foetida) 2- आइसीनिया एन्डऐइ (Eisenia andrie) 3- पोरियोनिक्स एक्सकैवेटक(Parionyx excavatus) 4- युड्रीलस युजिनी (Eudrilus eugeniae) 5- लैम्पिटो मोरिटी (Lampito mauritii) 6- लुम्ब्रिकस रुबेल्ल्स (Lumbricus rubellus

1 केचुआ 50 से 150 केचुओ को जन्म देता है 6 महीने में और 1 केचुआ अपने वजन का 5 गुना कचरा खता है इस हिसाब से अगर 1000 (1 kg)खेचुआ है तो 4 से 5 किलो खाद बन जाएगी केचुए अपने आप पैदा होते है ये द्विलिंगी होते है |

What is the use of vermicompost?

vermicompost का प्रयोग हम आर्गेनिक खेती के लिए करते है vermicompost खाद लगभग 1 साल तक पोस्टिक्ता देती है और यह अच्छा temperature भी पौधे को प्रदान करती है जिससे पौधे की growth अच्छी होती है

How many years do worms live?

केचुआ लगभग 8 साल तक जीवित रह सकते है लेकिन जादातर उससे पहले ही मr जाते है

Can a worm live if cut in half?

केचुआ आधा कटने पर जीवित नहीं रहते है | केचुआ अगर अधिक पानी में या 2 से 3 दिन पानी में रह गए तो वो मर जायेंगे क्युकी vermicompost खाद बनाने वाले केचुआ जमीन के अन्दर रहने वाले केचुआ से कमजोर रहते है |

Leave a Comment