< अयोध्या के लिए बिज़नेस 2024 || Ayodhya business ideas in Hindi - KISHAN JAGRAN

अयोध्या के लिए बिज़नेस 2024 || Ayodhya business ideas in Hindi

अयोध्या के लिए बिज़नेस : हेलो दोस्तों क्या आप अयोध्या में बिजनेस करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कौन सा बिजनेस करें तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन अयोध्या के लिए बिज़नेस | जिससे आप कम पैसे में ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

आप अयोध्या में रहते हैं अयोध्या में बड़े बिजनेसमैन तो अपना हॉस्पिटल होटल ढाबा रेस्टोरेंट बड़ी-बड़ी गाड़ियां का बिजनेस करके खूब पैसा कमा रहे हैं हम छोटे-छोटे बिजनेसमैन या आम आदमी के लिए कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया देंगे जिनसे आप कम पैसे में अच्छा पैसा कमा सके और अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

अयोध्या अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी रोजाना लाखो लोग घूमने आयेंगे जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं उनको सुविधा देकर या उनको अनोखे अनोखे सामान देकर अपना खुद का बिज़नेस करें की लोगो को आपकी जरूरत पड़े जितना ज्यादा आपकी जरूरत उतना ज्यादा पैसा ।

Ayodhya business ideas in Hindi

जैसा कि आप जानते हैं कि अयोध्या आज up का सबसे प्रसिद्ध स्थान बन गया है कि घूमने के लिए तो आपको ऐसा कुछ बिजनेस करना चाहिए जिससे टूरिस्ट लोग आपके पास आए और आप उनको उनकी जरूरत के अनुसार काम करें और पैसा कमाएं।

ये कुछ बेहतरीन बिजनेस आइडिया

टैक्सी अयोध्या के लिए एक बेहतरीन बिज़नेस है

अयोध्या के लिए बिज़नेस :  हेलो दोस्तों क्या आप अयोध्या में बिजनेस करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कौन सा बिजनेस करें तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन अयोध्या के लिए बिज़नेस | जिससे आप कम पैसे में ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

आप जानते हैं कि अयोध्या घूमने का उचित स्थान बन चुका है लोग यहां दूर-दूर से देश-विदेश से घूमने आ रहे हैं तो आप यहां टैक्सी का बिजनेस कर कर अच्छा पैसा कमाया आप लोगों को पूरा अध्याय घूमने का टीका लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं लोग बाहर से आएंगे तो उनको किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं होती आप उनको सभी चीज दिखाकर या घूमने का पैसा लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इस बिजनेस में एक अच्छी सी गाड़ी निकलवा लेनी है जिसमें आपका 8 से 10 लख रुपए लगेगा जिसे आप कुछ पैसा देगा था लोन पर आसानी से निकलवा सकते हैं अगर आपकी कमाई अच्छी हो रही है तो आप ऐसे दो से तीन महीने में साल भर में आसानी से बात कर खत्म कर देंगे

आप अयोध्या मन्दिर पर news Blog बना सकते हैं।

अयोध्या के लिए बिज़नेस : हेलो दोस्तों क्या आप अयोध्या में बिजनेस करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कौन सा बिजनेस करें तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन अयोध्या के लिए बिज़नेस | जिससे आप कम पैसे में ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

यह भी एक अच्छा बिजनेस है जिसे आप बिल्कुल कम पैसों में सुरु कर सकते हैं इस बिजनेस को आप 5 से 6 हजार में सुरु कर सकते हैं। दोस्तों आप अयोध्या में रहते हैं तो आपके लिए यह बिजनेस बहुत ही अच्छा है कि आपको अयोध्या मन्दिर की पूरी जानकारी होगी और वहां कब क्या हो रहा है आप उसपर आराम से ब्लॉग लिख कर पैसे कमा सकते हैं। आप ब्लॉग बनाना YouTube से सिख सकते हैं।

मूर्ति बनाने अयोध्या के लिए बिज़नेस

अयोध्या में अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है तो वहां राम की मूर्ति तथा राम से रिलेटेड सभी लोगों की मूर्तियां बिकेंगे आप मूर्ति बनाने का बिजनेस कर सकते हैं क्योंकि वहां सभी भक्त लोग ही आएंगे और अच्छे-अच्छे मोतियों को खरीद कर लेकर जाएंगे आप होलसेल में या फुटकर में इस बिजनेस को कर सकते हैं आप रेडियम की तथा अनोखी अनोखी मूर्तियां बनाकर भेज सकते हैं।

घर में सजाने वाली सामान का बिज़नेस

अगर आप होम डेकोरेशन का है आइटम का बिजनेस कर रहे हैं तो वह अच्छी कमाई होगी क्योंकि यह एक रंग बिरंगा बिजनेस है इसमें आप अनेक को सामान भेज सकते हैं जैसे घर का पर्दा सोफा पर्दा खिड़की का पर्दा वॉलपेपर मैथ्स इत्यादि बहुत से रंग-बिरंगे आइटम्स और जहां मेला लगता है वहां लोग रंग-बिरंगे आइटम से खरीदना पसंद करते हैं आप इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस में ज्यादा लागत में नहीं होती है और प्रॉफिट मार्जिन बहुत अधिक होता है जिससे आपकी कमाई ज्यादा होगी।

चाय कॉफी तथा बिस्किट का बिज़नेस

अयोध्या के लिए बिज़नेस : हेलो दोस्तों क्या आप अयोध्या में बिजनेस करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कौन सा बिजनेस करें तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन अयोध्या के लिए बिज़नेस | जिससे आप कम पैसे में ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

दोस्तों चाय का बिजनेस यह कैसा बिजनेस है जो हमेशा चलने वाला है और हर सभी जगह चलता है क्योंकि जिसके पास नहीं पैसे रहते हैं वह भी चाय पीने का पैसा रखा रहता है इस बिजनेस में आपको बहुत ही कम लागत में अच्छी प्रॉफिट होगी तथा इस बिजनेस को घूम कर भी शुरू कर सकते हैं अगर आप इस बिजनेस में 20 से ₹30000 लग रहे हैं तो एक अच्छा कॉफी तथा चाय स्टाइल खोल सकते हैं और दिन का हजार से₹1200 आराम से कमा लेंगे क्योंकि लोग काफी और बिस्किट पर ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे हैं और जो लोग बाहर से आ रहे हैं वो ठंड में कॉफी पीना ज्यादा पसंद करेंगे।

खाने की समान का बिज़नेस 

दोस्त खाने पीने की समान है यहां बहुत अधिक बिकेंगे क्योंकि दूर-दूर से लोग आते हैं और भूखे रहते हैं तो अगर आप अच्छा और शुद्ध खाना दे रहे हैं या कोई भी आइटम बेच रहे हैं तो आपकी कमाई अधिक होगी आप होने को सामान भेज सकते हैं जैसे लिट्टी चोखा पूरी सब्जी छोला भटूरा या चना इत्यादि कोई सामान।

मंदिर  बनाने का बिजनेस

आप छोटे-छोटे मंदिर बना कर बेंच सकते हैं आप लकड़ी के छोटे-छोटे मंदिर बना सकते हैं जिसमें भगवान राम तथा सभी देवी देवताओं स्थापित किया जा सके इसमें आपकी कमाई अच्छी होगी अन्य लकड़ी की बिजनेस से अधिक होगी।

चार्ट अयोध्या के लिए बिज़नेस

चाट छोले की तो बात ही ना करें क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जो लगभग सभी जगह बहुत तेजी से चलता है तो जहां मेला लगेगा वहां या बिजनेस और तेजी से चलेगा आप सोच भी नहीं सकते इस बिजनेस में अपने को सामान बना सकते हैं जैसे छोला, फुलकी, बड़ा पाव, वर्ग बर्गर चाऊमीन इत्यादि

खिलौने का बिजनेस।

अयोध्या के लिए बिज़नेस : हेलो दोस्तों क्या आप अयोध्या में बिजनेस करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कौन सा बिजनेस करें तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन अयोध्या के लिए बिज़नेस | जिससे आप कम पैसे में ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

दोस्तों जहां मेला लगता है वहां बच्चे भी जरूर आते हैं और जब बच्चे आएंगे। खिलौनों की बिक्री भी जरूर होगी । आप खिलौनों की दुकान खोल कर या खिलौनों की मेनुफचरिंग कर के भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप खिलौनों के बिजनेस को 1 लाख से 10 लाख में कर सकते हैं।

होम डेकोरेशन का बिज़नेस 

आप का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस में या तो आपको होम डेकोरेशन का काम करवाना होता है या तो आप होम डेकोरेशन के आइटम्स बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इन दोनो बिज़नेस में बहुत फायदा होता हैं। होम डेकोरेशन का आइटम का काम आप तुरंत सुरु कर सकते हैं लेकिन होम डेकोरेशन में आपको अच्छे से ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी। 

इंडियन हैंड मेड आइटम्स का बिज़नेस

दोस्तों अगर आपके गांव में और आपके घर में महिलाएं ज्यादा है तो आप होम मेड आइटम्स का। बिजनेस अयोध्या में सुरु कर सकते हैं क्योंकि अयोध्या में विदेशी लोग भी बहुत आते हैं और यहां के लोग भी होम मेड आइटम्स खरीदना पसंद करते हैं तो आप इस बिजनेस को कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

मिट्टी के बर्तन का बिज़नेस।

अयोध्या के लिए बिज़नेस : हेलो दोस्तों क्या आप अयोध्या में बिजनेस करना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कौन सा बिजनेस करें तो हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन अयोध्या के लिए बिज़नेस | जिससे आप कम पैसे में ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

आप अयोध्या में मिट्टी के बर्तन बना कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि यहां मिट्टी के बर्तन तथा मिट्टी की मूर्तिया बहुत बिकेगी आप चाय पीने वाले भरुका बना सकते हैं बर्तन बना सकते हैं और अच्छा पैसा नहीं कमा सकते हैं।

होटल का बिज़नेस भी अच्छा बिजनेस है

यह थोड़ा महंगा बिजनेस है लेकिन बहुत ज्यादा चलने वाला बिजनेस है अगर आपके पास पैसा और रोड पर जमीन है तो आप इस बिजनेस को सुरु कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको इनमे से कोई बिज़नेस नहीं पसंद आ रहा है तो आप निचे से कोई एक बिज़नेस पसंद कर उससे अच्छी कमाई कर सकते हैं

गिफ्ट का बिज़नेस 

राम टीशर्ट प्रिंटिंग अयोध्या के लिए बिज़नेस

Affiliate marketing का बिज़नेस

फ्रीलांसिंग का बिज़नेस

छोटे बच्चों को पढ़ाने का बिजनेस

काज बटन लगाने तथा कपड़े सिलने का बिज़नेस

Treading करके पैसा कमा सकती हूं

Onlion game खेलकर पैसे कमा सकती हैं

इंटीरियर डेकोरेशन का बिज़नेस

पार्टी ऑर्गनाइजर का बिज़नेस

चिप्स बना कर पैकिंग का बिज़नेस

कुरकुरे बना कर पैकिंग का बिज़नेस

LED बल्ब बनाने का बिज़नेस

दोनो पत्तल बनाने का बिज़नेस

चप्पल बनाने का बिज़नेस

स्क्रबर बनाने का बिज़नेस

अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस

बिंदी बनाने का बिज़नेस

नर्सरी का बिज़नेस

चाय बेचने का बिज़नेस

कस्टमैटिक का बिज़नेस

सब्जी बेचने का बिज़नेस

बेकरी शाप का बिज़नेस

गाय पलकर दूध बेचने का बिज़नेस

वर्मी कंपोस्ट खाद का बिज़नेस

सिलाई कढ़ाई का बिज़नेस

केराना का बिज़नेस

मेकअप का बिज़नेस

महिलाओं के कस्तमैटिक का बिज़नेस

कपड़ा सिलाई का बिज़नेस

नर्सरी का बिज़नेस

टीचिंग का बिज़नेस

Blogging का बिज़नेस

Affiliate marketing का बिज़नेस

Teaching का बिज़नेस

YouTube teaching का बिज़नेस

Menufecharing का बिज़नेस

आटा चक्की का बिज़नेस

गाय पालने का बिज़नेस

वर्मी कम्पोस्ट ऑर्गेनिक खाद का बिज़नेस

सब्जी बेचने का बिज़नेस

सिलाई का बिज़नेसFast Video

गाड़ी धुलने का बिजनेस आइडिया

मशीन बेचने का बिजनेस

Flex या बैनर बनाने का बिजनेस आइडिया

Raymond का showroom कपड़ा बेचने वाला

Louis Philippe showroom rediet कपड़े का बिजनेस

Manyavara का showroom शादी के कपड़े का बिजनेस

इलेक्ट्रिक समान बेचने का बिजनेस

घर में लगाने वाली टोटी तथा अन्य 

गाड़ी में हवा भरने तथा पंचर बनाने का बिजनेस

Bata जुते का बिजनेस

कुर्शी तथा मेज का बिजनेस

पेंट की दुकान का बिजनेस

पर्दा कंबल रजाई सोफ़ा कवाल कुर्सी कवर कपड़ा तथा रजाई 

मेडकलहाल का बिजनेस

बच्चो के खिलौने का बिजनेस

Sofa कुर्सी तथा bed बनाने का बिजनेस

अचार बनाने का बिजनेस

नर्शरी का बिजनेस

चरपाई रस्सी ट्यूब पानी पाइप पन्नी

डेकोरेशन मैट फर्श मैट प्लास्टिक  पाइप  सिकड़

फर्श आइटम बिज़नेस मैट, वाइपर, पैर पूछने वाला, नॉर्मल मैट, 

चस्मे का बिजनेस

शादी के कर छापने का बिजनेस

फर्नीचर का बिजनेस

बैट्री का बिजनेस आइडिया

सब्जी का बिजनेस

बीज भडार का बिजनेस

ढाबा तथा होटल का बिजनेस

किचन के समान का बिजनेस

सैलून का बिजनेस

कापी किताब का बिजनेस

बुलेट बनाने का बिजनेस

बाइक बनाने का बिजनेस

मोबिल बेचने का बिजनेस

इलेक्ट्रानिक काटे का बिजनेस

झटका मशीन का बिजनेस

दरवाजा का बिजनेस खिड़की का बिजनेस आइडिया

लैपटॉप रिपेयरिंग तथा old laptop selling का बिजनेस 

39 पानी प्लांट का बिजनेस

कंप्यूटर रिपेयरिंग तथा accessoriz का बिजनेस 

कंप्यूटर कैमरा, लैपटॉप, पेनड्राइव की असराइज तथा होल्सिंग का बिजनेस 

फल का बिजनेस

कॉफी चाय का बिजनेस

कोचिंग सेंटर का बिजनेस आइडिया

डेयरी का बिजनेस

केक पेटीज की फैक्ट्री

सिगरेट बिजनेस आइडिया

दारू का बिजनेस आइडिया

टायर का बिजनेस आइडिया

ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय

Hospital का बिजनेस

ऑनलाइन फॉर्म भरने का बिजनेस 

नाश्ते की दुकान का व्यवसाय( छोला, फुल्की, चौमिन, बर्गर, वड़ापाव, ) 

वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का बिज़नेस

रेफेर एंड earn apps को भेज कर पैसे कमाए 

साईकिल बनाने का बिज़नेस

कपड़ा सिलाई का बिज़नेस 

मुमफली बेचने का बिज़नेस 

कपडे बेचने का बिज़नेस 

पेंट बेचने का बिज़नेस 

सोने के सामान बनाने का बिज़नेस 

Iscreem का बिज़नेस 

मित्त्ती के बर्तन बनाने का बिज़नेस 

बाइक की मुठिया बनाने का बिजनेस 

खाने वाले भरुका या कप का बिजनेस 240000

गुबाड़े वाले खिलौने 

कैची बनाने का बिजनेस

चूड़ी

पूजा के समान बनाने का बिजनेस

पूजा की किताब छापने का बिजनेस

महिलाओं के सजाने का समान बिजनेस

 रसोई  में प्रयोग होने वाले सामान

अंगूठी

चाभी का छल्ला

Chhath Puja Business Ideas In Hindi 2023 | छठ पूजा के लिए बिज़नेस

Unique Business Ideas In Hindi For Varanasi With Low Investment

सबसे सरल व्यवसाय क्या है? | एक छोटी सी सुरुआत बदल देगी आपकी जिन्दगी

छठ पूजा 2023 लिस्ट | Chhath Pooja List

Small Business Ideas In Hindi For Students From Home Without Investment In India

सबसे अच्छा छोटा बिजनेस कौन सा है? खर्चा सिर्फ 1 लाख तक

काम धंधा नहीं मिल रहा है क्या करें | हम आपको पूरी जानकारी आगे पड़ें

Leave a Comment