<

5 Gav Me Karne Layak Business 2022 | गाव में करने लायक बुसिनेस

Village business ideas in hindi गाव में करने लायक बुसिनेस जिसे पड़ने के बाद आपका दिमाग खुल जायेगा

वैसे तो हर एक बिजनेस गाव से होक ही गुजरता है लेकिन गाव में सभी सुविधा ना हो पाने के चलते गाव के लोग सहर में भागते है और सहर में जाकर मेहनत करते है

सहर के लोग गाव की ही चीजे सहर में बेच कर अच्छा मुनाफा कमाते है और गाव के लोग हमेसा घाटे में ही रहते है

आज हम लाये है कुछ ऐसा बिज़नेस जिसे गाव में रहकर ही करे और सहर से जादा पैसे कमाए तथा अन्य लोगो को भी रोजगार दे

1 पशु पालन या दूध की डेयरी

जिस बिज़नेस को हम छोटा समझते है या हम सोचते है की पशु पाले गोबर उठाये असल में वो एक बहुत ही बड़ा business है आप सायद अमूल के बारे में सुने ही होंगे जिसका दूध का business है जो की हमारे पुरे India में चलता है

हमें बस डेयरी के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जुटाने की जरूरत है हम दूध से क्या क्या बना सकते है और कैसे

2 Vermicompost खाद बनाना

आप लोग सायद जानते नहीं होंगे vermicompost खाद क्या होती है यह वही गोबर की खाद होती बस इस खाद को केचुआ खा खा कर और भी ताकतवर बना देता है जिसे vermicompost खाद कहते है

हम लोग गोबर में जाने से डरते है लेकिन ये कितना बड़ा बुसिनेस है हमें पता भी नहीं यही vermicompost खाद को मार्केट में पैकिंग कर अनेक नामो से हमें 6 रूपये kg से 30 रूपये kg तक बेचा जाता है

हम अपने घर का बिज़नेस छोड़ कर सहरो में भागते है वही सहर वाले vermicompost खाद को खोजते है घरो में आर्गेनिक खेती करने के लिए |

3 गोबर गैस प्लांट

आज हम देख रहे है की गैस का दाम कितना बढता जा रहा है लेकिन हमें ये नहीं सोचते की इसे क्यों ना घर पर ही बनाये

सायद आप लोगो को पता नहीं होगा की गोबर गैस का प्लांट बना कर लोग गैस सिलेंडर बार कर बेच रहे है

हमारे पास के ही एरिया में एक लोग जोग जो गाव से गोबर उठा कर गाव वालो को महीने में 1 सिलेंडर भर कर देते है और जो गैस बच जाती है उसे बेच कर अच्छा पैसा भी कमाते है |

4 सब्जी की खेती या किशानी

वैसे तो गाव के लगभग सभी लोग खेती करते है लेकिन अगर आप सिर्फ अनाज की खेती कर रहे है और आप के पास कम खेत है तो आपके घर का खर्चा भी नहीं चलेगा अनाज की खेती करने से |

इसलिए अब हमें औरो से अलग खेती करनी चाहिए सब्जी की खेती सब्जी की खेती में भी बहुत सी ऐसी खेती होती है जिसे सभी लोग कर सहते है तो हमें वो खेती करनी चाहिए जिसे सभी लोग नही कर सकते जैसे

औषधि की खेती ,मसरूम की खेती इत्यादि

5 गाव के लोगो को नौकरी दिलवाने का business

आप लोग सोच रहे है की गाव के लोगो को नौकरी दिलवाने से हमें क्या फायदा लेकिन आप सायद जानते नहीं है इस समय यह सबसे ट्रेंडिंग business है जो की 0 रूपये से सुरु किया जा सकता है

इस काम में आपको सहरो में जा जा कर पता करना रहेगा और उनसे संपर्क करना रहेगा की किन किन दुकानदारो को मजदुर की या लेबर की जरुरत है तथा उनको भरोसा भी दिलाना होगा की हम आपको भरोसेमंद आदमी देंगे काम करने के लिए और आप कुछ दिनों में सबसे सम्पर्की हो जायेंगे

आपको गाव के भरोसेमंद आदमी खोजने होंगे जिनको काम की जरूरत है और जो काम अच्छे से करे

आप उन्हें काम करने के लिए लेबर देंगे आप चाहे तो उनके सेलरी में से कुछ पैसे काट लिया करेंगे किया करेंगे नहीतो दुकानदार से कुछ कमीशन ले लिया करेंगे ये तो आप पे निर्भर करता है आप लेबर की सेलरी से कुछ पैसे की काटे जैसे- 8000 की जब वालो से 200 रूपये महिना

इस काम में आप तिन लोगो की मदद कर रहे है एक तो मजदूर की दूसरा दुकानदार की तीसरी अपनी खुद की | और अगर आप ऐसे ही 40 – 50 लोगो को काम दिलवा दिए तो आपकी भी सेलरी तैयार रहेगे

10+ Business Tips in Hindi [2021] | बिज़नेस टिप्स हिंदी में

19+घर का बिजनेस || Ghar Ka Business

प्याज की खेती कब और कैसे करें || 3 प्रकार से प्याज का फायदा उठाये

 

Leave a Comment

Exit mobile version