33 गिफ्ट आइटम लिस्ट || Gift Business Ideas in Hindi

गिफ्ट आइटम लिस्ट में हम आपको गिफ्ट की दुकान के बारे में सभी प्रकार की जानकारी देंगे Gift Business Ideas in Hindi कैसे करे तथा सभी प्रकार की गिफ्ट आइटम लिस्ट की भी जानकारी देंगे

हमें गिफ्ट का Business क्यों करना चाहिए | गिफ्ट के Business में कितना फायदा है | गिफ्ट कॉर्नर की मार्केटिंग कैसी है हमें गिफ्ट कार्नर कहा खोलना चाहिए तथा हमें कौन कौन से Gift Item रखने चाहिए तथा हमें कितने रूपये तक का Item जादा बिकेगा हम यहाँ सभी प्रशनो के उत्तर देंगे |

Gift Business Ideas in Hindi(गिफ्ट आइटम लिस्ट)

हेल्लो दोस्तों आप कैसे है आज हम आपको आज के दौर का सबसे अच्छा चलने वाले Business के बारे में जानकारी देंगे वो है gift का business.

हमें Gift का Business इसलिए करना चाहिए क्योकि आज के दौर में हम सभी लोग प्रोफेसनल हो गये है और अलग अलग Function में अलग अलग गिफ्ट की जरुरत होती है इसलिय हमें गिफ्ट की मार्केटिंग में भी कोई Problem नहीं होगी |

Gift shop business plan in India and place

हमें गिफ्ट की दुकान सहर के पास या चौराहे के पास खोलनी चाहिए गिफ्ट देना जादातर पढ़े लिखे लोग पसंद करते है इसलिए स्कूल, कॉलेज, कचहरी तथा कालोनी के पास जादा चलेगी |

हमें gift item का अच्छा collection रखना चाहिए क्युकी हम जितना अच्छा collection रखेंगे उतना ही अच्छी हमारी बिक्री होगी | हमें कौन कौन से अवसरों के लिए गिफ्ट collection रखना चाहिए |

Gift item business plan(गिफ्ट आइटम लिस्ट)

हमें सबसे जादा Birthday का item रखना चाहिए जिसमे छोटे बच्चो का गिफ्ट जादा रहे | उसके बाद हमें कुछ event item collection रखना चाहिए जैसे

(1) Valentines Day Gift (2) Best Father day Gift (3)  Best Mother day Gift (4)  Holi Gift ( 5)  Diwali Gift (6) Teacher Day Gift  (7)  Friend Day Gift (8) Rakchabandhan Gift (9)  Republic Day Gift (10)  Nuratam Gift (11)  Ganesh Chathurthi Gift (12) Girlfriend Gift (13)  Boyfriend Gift (14)  Wedding Anniversary gift (15) Husband Gift (16)  Wife Gift (17)  Sister Gift (18)  Brother Gift

Birthday (गिफ्ट आइटम लिस्ट)

  1. टैडी बिअर
  2. बच्चो की खिलौने ( गाड़ी ,डमरू ,डोरेमोन ,बैट बाल ,फुट बाल ,ट्रेन पटरी सहित तथा अन्य छोटे खिलौने )
  3. प्रिंटिंग किचैन
  4. गले की लौकिट
  5. फोटो फ्रेम
  6. प्रिंटिंग आइटम्स ( प्रिंटिंग मग ,प्रिंटिंग तकिया , फोटो फ्रेम , प्रिंटिंग टीशर्ट ,प्रिंटिंग कीचैन ,प्रिंटिंग टोपी ये सब item एक प्रकार की दुकान है)
  7. भगवान की मूर्ति ( कृष्ण भगवान ,लाफिंग बुद्धा , गौतम बुध ,राधे कृष्ण , गणेश भगवान ,शंकर भगवान इत्यादि )
  8. ताज महल
  9. घडी
  10. फूल का गुलदस्ता
  11. चश्मा
  12. फोटो फ्रेम सीनरी
  13. पानी की मछली
  14. डाईमंड कछुआ

Valentines & Wedding (गिफ्ट आइटम लिस्ट)

  1. प्रिंटिंग आइटम्स ( प्रिंटिंग मग ,प्रिंटिंग तकिया , फोटो फ्रेम , प्रिंटिंग टीशर्ट , प्रिंटिंग लौकिट ,प्रिंटिंग कीचैन ,प्रिंटिंग टोपी ये सब item एक प्रकार की दुकान है)
  2. ताजमहल
  3. कपल मूर्ति
  4. पानी की जहाज ( टाईटेनिक )
  5. फूल का गुलदस्ता
  6. घडी
  7. रिंग
  8. चस्मा
  9. कान की बाली (Earrings)
  10. पर्फुम
  11. गले की चेन

Mother & Father & Sister & Brother & Friend (गिफ्ट आइटम लिस्ट)

  1. प्रिंटिंग आइटम्स ( प्रिंटिंग मग ,प्रिंटिंग तकिया , फोटो फ्रेम , प्रिंटिंग टीशर्ट , प्रिंटिंग लौकिट ,प्रिंटिंग कीचैन ,प्रिंटिंग टोपी ये सब item एक प्रकार की दुकान है)
  2. भगवान की मूर्ति ( कृष्ण भगवान ,लाफिंग बुद्धा , गौतम बुध ,राधे कृष्ण , गणेश भगवान ,शंकर भगवान इत्यादि )
  3. घडी
  4. फैमली फोटो फ्रेम
  5. फ्रेंड्स फोटो फ्रेम
  6. फूल का गमला
  7. चश्मा
  8. होम डेकोरेशन item

हमें कैसे गिफ्ट अपनी दुकान में रखने चाहिए (गिफ्ट आइटम लिस्ट)

हमें अपनी दुकान में सस्ते से सस्ते तथा टिकाऊ गिफ्ट रखने चाहिए क्युकी कुछ लोगो गिफ्ट को सम्हाल कर रखते है किसी की याद में जैसे प्रेमी अपने प्रेमिका का और प्रेमिका अपने प्रेमी का गिफ्ट सम्हाल कर उसकी याद में कहती है

हमें गिफ्ट सुन्दर से सुन्दर चुनने चाहिए जिससे लोगो का आकर्षण अधिक हो और लोग उसे पसंद करे और उसे किसी को देने में गर्व महसूस हो और खुसी मिले और वो गिफ्ट उसके साथ रहे तथा उसके काम आये |

कहा से गिफ्ट ख़रीदे(गिफ्ट आइटम लिस्ट)

हमें अगर गिफ्ट की दुकान खोलना चाहते है तो सदर बाजार दिल्ली ,चादनी चौक एक बार जरुर जाये जहा पर थोक भाव में तथा सस्ते गिफ्ट मिलते है तथा काफी अकर्सित करते है |

हमें अपने दुकान की सफाई रोजाना करनी चाहिए तथा हमें अपने दुकान का डेकोरेशन बहुत ही सुन्दर करना चाहिए जिसे देख कर लोग अपने से ही खिचे चले आये |

गिफ्ट स्टोर खोलने के लिए लागत एवं उसकी व्यवस्था(गिफ्ट आइटम लिस्ट)

गिफ्ट की दुकान खोलने के लिए हमें कम से कम 1 से 2 लाख की लागत लगेगी ये जादातर आप पर निर्भर करता है की आप दुकान में कितना मटेरियल रखते है तथा हमें जादातर पैसे दुखन के डेकोरेशन में खर्च करने चाहिए क्योकि जितना जादा अच्छी आपकी शॉप दिखेगी उतना ही जादा लोग आकर्षित होंगे |

गिफ्ट स्टोर बिज़नेस में पैकेजिंग व्यवस्था(गिफ्ट आइटम लिस्ट)

हमें गिफ्ट पैक करने के लिए अच्छी क्वालिटी की प्लास्टी प्रयोग करनी चाहिए और हमें अपने दुकान के नाम पर अच्छी से प्लास्टी या कपडे की थैली बनवानी चाहिए जिससे आपकी शॉप का परचार भी होगा तथा अच्छा दिखेगा भी

गिफ्ट स्टोर की मार्केटिंग(गिफ्ट आइटम लिस्ट)

सबसे पहले जब हम गिफ्ट की दुकान खोले तो हमें पुरे मार्किट को इनवाईट कर के नास्ता करवा देना चाहिए तथा हमें अपने दुकान का बैनर लगवा देना चाहिए एक बार जिससे लोग जान जायेंगे की मार्किट में नयी दुकान खुली है तथा हमें अपने दुकान के नाम की थैली जरुर बनवानी चाहिए |

गिफ्ट स्टोर बिज़नेस में प्रॉफिट(गिफ्ट आइटम लिस्ट)

गिफ्ट शॉप से हम कम से कम 500 से 1500 रोजाना कमा ही लेंगे वो निर्भर करता है आपकी जगह पर और आपके व्यवहार पर आज सभी बिजनेस आप के व्यवहार पर चलते है आप अपने custmor से इस प्रकार पेस आइये की जो एक बार आपके शॉप पर आ जाये वो दुबारा जरुर आपके शॉप पर आये जैसे आपने MBA चाय वाला का नाम तो सुना ही होगा वो भी सुरुआत में लोगो के पास जाकर और उनसे प्यारी प्यारी बाते कर कर चाय बेचता था

गिफ्ट स्टोर बिज़नेस में जोखिम(गिफ्ट आइटम लिस्ट)

हमें इस बिजनेस में सिर्फ एक ही जोखिम है हमारा सामान गिफ्ट का सामान बहुत ही नाजुक होता अहि तो इसे लाने में ध्यान देना पड़ेगा |

दोस्तों कैसी लगी आपको Gift Business Ideas in Hindi अगर आप इस बिजनेस को सुरु करना चाहते है तो जल्दी ही सुरु करे Gift Business Ideas in Hindi गिफ्ट आइटम लिस्ट आप जरुर देखे

गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Business ideas in Hindi For Uttar Pradesh

Wedding Photography business ideas in Hindi || 00 रूपये में फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें

3 लाख में बिजनेस बंफर कमाई || 8 Machine Business Ideas In Hindi

7 टेक्निकल मशीन बिजनेस || TECHNICAL MACHINE BUSINESS IN 2022

18 unique business ideas in Hindi || unique business ideas 2022 || 2022 बिजनेस लिस्ट

Leave a Comment