Village Business Ideas In Hindi हम आपको गांव में चलने वाला बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे हम कौन कौन से गाँव में रहकर अच्छे Village Business Ideas In Hindi को सुरु करे | गाँव से संबंधित सभी प्रकार के बिजनेस आईडिया तथा गाँव की मार्किट में चलने वाला बिजनेस आईडिया |
Business Ideas In Hindi
दोस्तों आपको को भी बिजनेस सुरु करे आपको उसमे बहुत सी परेशानीयां आयेगी लेकिन हमें लगे रहना है हम कोई भी बिजनेस सुरु करे उसे कम से कम 1 साल से 2 साल जरुर देना चाहिए और अगर तब भी आपको यह लगे की यह बिजनेस नहीं सही है तब ही आप उस बिजनेस को बदले वैसे कोई भी बिजनेस अच्छा या बुरा नहीं होता बस उसे करने के लिए हौसला और द्रिड निस्चय होना चाहिए और हमें अपने फैसले पर पूरा विस्वास रहना चाहिय की हम सही है |
1. औषधि की खेती (Village Business Ideas In Hindi)
औषधि की खेती एक बहुत ही अच्छी खेती है इसमें बहुत पैसा होता है लेकिन इसे कहा बेचे यही दिक्कत होती है इसलिए औषधि की खेती बड़े पैमाने पर करना चाहिए नहितो आपकी सेलिंग में दिक्कत होगी औषधि की खेती निम्नलिखित है – अश्वगंधा, अलोवेरा, सर्पगंधा, तुलसी, सतावरी, ब्राम्ही इत्यादी
2. पापड़ का बिजनेस (Village Business Ideas In Hindi)
पापड का बिजनेस एक बहुत ही अच्छा business है जिसमे आपको अचार के जैसे ही काम करने होते है पापड़ को बना कर पैकिंग करना और उसकी अच्छी मार्केटिंग करना पड़ता है
पापड़ बेलने की अनेक प्रकार की मशीने आ रही है आप चाहे तो उसे खरीद सकते है तथा पैकिंग की भी मशीने आती है जिसे आप खरीद कर अच्छे से पैकिंग कर सकते है और अपने ब्रांड का लेबल लगा कर बेच सकते है जिससे आपकी मार्केट बनेगी और आपका नाम होगा
3. सब्जी बेचने तथा सब्जी की खेती Business Ideas(Village Business Ideas In Hindi )
सब्जी बेचने का business बहुत ही लाभदायक होता है और इस व्यापार को बड़े से बड़े लोग करते है तथा अच्छा पैसा कमाते है जो की पूरी तरह गांव में चलने वाला बिजनेस से जुड़ा business है इसे business को lockdown में जिन लोगो के पास कोई भी काम नहीं था वो सभी लोग इस बिज़नेस को कर कर अपना घर चला रहे थे लेकिन सभी success नहीं हुए क्योकि वो सिर्फ कुछ दिनों के लिये ये काम कर रहे थे
7 Amazing डेली पैसा कैसे कमाए 100 से 500 || रेफर एंड अर्न App बिलकुल फ्री
इस काम को सुरु करने के लिये हमें कुछ पैसे लगेंगे और 1 तरजुई या इलेक्ट्रॉनिक काटा जिसपे हम सब्जी तौल सके और एक जगह भी हमें खोजनी पड़ेगी जहां बैठ कर हम सब्जी बेच सके | हमें मंडी से सब्जी लानी है और उससे अधिक दाम में बेचनी है | सब्जी की खेती एक बहुत ही अच्छी खेती है इसमें आप लाखो रूपये कमा सकते है यह आने वाले समय में सबसे बड़ा बिजनेस होगा |
4. Blogging ( Village Business Ideas In Hindi )
ब्लॉग्गिंग एक ऐसी फिल्ड है इसमें हम 1 रुपया से लेकर 5 से 10 लाख रूपये भी कमा सकते है इसमें आपको google द्वारा पैसे मिलते है
blogging में आपको एक website बनानी होती जो की आप free भी बना सकते है bloggsport.com पर लेकिन आप कुछ पैसे खर्च करे तो आप जल्दी और अच्छी website बना सकते है domain name खरीद कर और hosting खरीद कर hosting पर website बनाना बहुत आसान है
blogging में आपको लिखना होता है जिसपर आप उस के बारे में लिख सकते है जिसकी आपको बहुत अच्छे से जानकारी होती है या आप उसे विषय में माहिर हो
जब आपके blog पर 1000 से 2000 ट्रेफिक आने लगेगी तब आपकी income सुरु होने लगेगी वो आपके topic (बिषय) पर depend करता है
blogging में आपको सिर्फ 4चीजे करनी है
(1) एक अच्छी website बनानी है
(2) हमें blog को अच्छे से लिखना आना चाहिए तथा हमें 3 से 4 दिन में एक blog जरुर लिखना चाहिए
(3) आप जिस विषय में blog लिख रहे है उसमे आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए तथा आपका विषय भी अच्छा होना चाहिए जिसे लोग जादा पसंद करते हो या जादा search करते हो
(4) आपके पास धैर्य होना बहुत जरुरी है क्योकि आप blog से तभी पैसे कमा सकते है जब आपके blog पर 1000 से 2000 ट्रेफिक आना सुरु हो जाती है और ट्रेफिक आने में 6 महीने से 12 महीने भी लग सकते है |
blogging के 3 तरह से पैसे कमा सकते है
(1) google Adsense [ यह गूगल से पैसा आता है जिसमे आपको google के add लगाना होते है ] (2) Affiliate Marketing इसमें आप अपने product के add लगा कर उसे बेच कर पैसे कमा सकते है ] (3) Sponsored Post[ इसमें आपके पोस्ट पर किसी दूसरी company के बारे में लिखना होगा जिसका वो आपको पैसा देंगे
5. पेड़ बेचने का business या नर्सरी (Village Business Ideas In Hindi)
यह एक लम्बे समय का business है इसमें आपको हाईब्रिड पेड़ो की नर्सरी लगा कर use बड़ा कर के बेचना होगा और आपको थोड़ी बहुत ज्ञान भी लेना पड़ेगा लेकिन नर्सरी का business बहुत ही अच्छा है इसमें थोडा समय तो लगेगा लेकीन आपको अच्छा पैसा कमायेंगे क्युकी इसमें घर डेकोरेशन के पेड़ की बहुत मांग होती है और गमले की भी अच्छी बिक्री होती है |
6. ट्रेक्टर चलाना (Village Business Ideas In Hindi)
ट्रेक्टर चला कर खेत जोतना यह एक बड़ा पैसा invest करने वाला business है इसमें आपको ट्रेक्टर ख़रीदा होगा और उसके साथ उसके सभी औजार जैसे – नौहरा, रोटावेटर, बारह्तावा, दवरी (थ्रेसर मशीन) इत्यादि | यह एक krishi business है इसमें आपको सभी लोगो के खेत जोताई या फसल कटाई जैसे काम करने होते है और बहुत अच्छा पैसा कमाते है |
7. कपडा सिलाई तथा काज Buttom बिजनेस( Village Business Ideas In Hindi )
आप गाव में हो या सहर में कपडा सभी लोग पहनते है इसीलिए इस बिजनेस को आप घर बैठे कर सकते है बस आपको सिलाई की जानकारी हो और आपके पास सिलाई मशीन हो
सभी औरते या लडकिय बाजार में कपडे नहीं सिलवाना चाहती क्योकि वहा आदमी सिलाई करते है तो आप गाव की लडकियों और औरतो को बताइए और उनके कपडे अच्छे से सिलिये जिससे वो आपके पास जरुर आयेंगी कपडे सिलवाने तथा गाव में बहुत से बच्चे होते है जिनके कपडे फट जाते है वो भी आपके पास ही आयंगे
अगर आप काज buttom भी कर रही है तो और भी अच्छा है बहुत से दुकानदारो के पास टाइम नहीं होता काज buttom करने तो आप दुकानदारो से संपर्क करे और काम करे
इस काम में भी आप 500 से 600 कम सकते है अगर अपना काम ले तो
8. कम्पोस्ट खाद(Village Business Ideas In Hindi)
कम्पोस्ट खाद जैविक खेती की ओर एक सबसे अच्छा कदम है कम्पोस्ट खाद को हम जैविक खाद भी कह सकते है कम्पोस्ट खाद को तैयार कर हम किसानो को बेच सकते है या सहरो में कम्पोस्ट खाद की मांग बहुत अधिक होती है या हम कम्पोस्ट खाद की पैकिंग कर दुकान से बेच सकते है |
9. अचार का Business(Village Business Ideas In Hindi)
यह बहुत अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस को आप घर बैठ कर कर सकते है और वो भी छोटे तथा बड़े पैमाने पर अपनी एक बड़ी कंपनी भी खोल सकते है
हमें सीजन के अचार बनाने है जैसे – आम के सीजन में आम के अचार , गोभी के सीजन में गोभी के अचार ,नीबू के सीजन में नीबू के अचार जिससे हमें कम रेट पर सामान मिल जायेगा और सस्ते में अचार तैयार
बस सबसे बड़ी प्रोब्लम है बेचना हम अचार को कहा बेचे हमें अचार बेचने के लिए अचार की पैकेजिंग करनी पड़ेगी और उसे एक ब्रांड (Brand) बनाना पड़ेगा और तब हम इसकी मार्केटिंग आसानी से कर सकते है
हम इसे अपने पास के मार्केट में केराना की दुकान पर रखे या सब्जी के दुकान पर रखे जहाँ से आप इसे आसानी से बेच सकते है और प्लास्टी में रहेगी तो इसे बेचने में भी आसानी होगी
इससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है
10. डेयरी या दूध का बिजनेस(Village Business Ideas In Hindi)
डेयरी या दूध का बिजनेस आज के दौर का सा सबसे अच्छा और बहुत बड़ा बिजने है जो साल भर चलता है बस हमें इमानदारी से काम करना होगा या हमें अमूल की एजंसी भी ले सकते है जिससे हमें बहुत फायदा होगा
गाँव मे मशीनरी बिजनेस || 16 Top Business ideas in Hindi
11. बीज भंडार(Village Business Ideas In Hindi)
बिज भंडार का बिजनेस भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है क्योकि जिस तरह इन्सान बिना दवाई के नहीं रह सकता उसी प्रकार खेत सब्जिया भी बिना दवाई के नहीं रह सकते अगर हम सब्जी की खेती कर रहे है तो हम 7 दिन में जरुर एक बार दवाई छिडकना पड़ेगा नहीं तो हमारी फसल नष्ट हो जायेंगी
बिज भंडार पर हम बिज , दवा ,तथा मशीने सभी चीजे मिलती है तथा भारत की 70 % लोग खेती पर निर्भर है इसलिए इस बिजनेस में बहुत फायदा है |
12. शादी के कार्ड छपाई का business घर का बिजनेस( Village Business Ideas In Hindi )
इस बिजनेस को करने के लिए आपको 1 महीने ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी जिसमे आपको शादी के कार्ड की छपाई सीखनी होगी उसके बाद अगर आपके पास दुकान नहीं है तो आपको कुछ दुकानों से संपर्क करना पड़ेगा जहाँ से आपको का कार्ड छपाई के आर्डर मिलेगा
क्योकि इन लोगो के पास कार्ड छपाई के काम तो बहुत आते है लेकिन इन लोगो के पास इतने काम होते है की ये लोग कार्ड नहीं छाप पते है तो ये लोग कार्ड छापने के लिए दुसरे दुकानदार को देते है जो इनसे कार्ड छापने का पैसा लेता है
हमें कुछ दुकानदारो से संपर्क करना होगा जैसे – फोटो एडिटर , मीक्सिंग लैब ,कार्ड छपाई वाले दुकान , फोटो स्टूडियोज ,और सभी वो जगह जहाँ कार्ड छपाई की जाती है वहा संपर्क करे
इस business से आप कम से काम 30 हजार तो कमा ही सकते है( आप एक बार किसी दुकानदार से जरुर संपर्क करे )
13. मोबाइल शॉप या मोबाइल रिचार्ज या मोबाइल रिपेयरिंग( Village Business Ideas In Hindi )
मोबाइल आज के दौर में लोगो की जरुरत ही नहीं जिन्दगी बन गई है इसलिए मोबाईल शॉप या मोबाइल रिचार्ज या मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस आज के दौर का सबसे अच्छा बिजनेस है इसे आप अकेले भी चला सकते है
मोबाइल रिपेयरिंग शॉप तथा मोबाइल रिचार्ज शॉप खोलने में कम खर्चा लगेगा तथा मोबाइल शॉप खोलने में जादा खर्च लेगा
14. मोबाईल टेम्पर कटिंग मशीन( Village Business Ideas In Hindi )
इस बिजनेस में प्रॉफिट तो मत ही पूछिये क्योकि इस बिजनेस दसे बना मटेरियल हमारे मोबाईल के लिए बहुत ही जरूरी होता है आज हम मोबाईल को हमेसा अपने साथ लिए रहते है तो हमें मोबाईल की सुरछा भी जरुरी है और हमारे मोबाईल में सबसे नाजुक चीज मोबाईल टच है जिसले लिए हमें मोबाईल टेम्पर की जरुरत होती है इस मशीन से सभी मोबाईल के टेम्पर आसानी से काट सकते है तथा और भी बहुत से चीजो की कटिंग तथा डिज़ाइन बना सकते है इस बिजनेस में हम कम से कम 30 से 40 हजार आसानी से कमा सकते है
इस बिजनेस को हम 45 हजार से सुरु कर सकते है इसमें जितनी बड़ी मशीन लेंगे उतनी जादा लगत लगेंगी इसमें एक मोबाईल से ऑपरेट मशीन भी आ रही है |
इस बिजनेस को कर कर हम कम समय में अपनी मार्किट बना सकते है तथा इस बिजनेस का भविष्य आगे चल कर और बढने वाला है और यह 12 महीने चलने वाला बिजनेस है
इस बिजनेस को हम घर से सुरु कर सकते है तथा अगर आप इसकी शॉप करना चाहते है तो और भी बढ़िया है |
15. दही वाला छोला फुल्की या दहीबड़ा( Village Business Ideas In Hindi )
यह एक यूनिक बिजनेस है इसका बिजनेस अगर आप सुरु करते है तो आपकी दुकान या बिजनेस अधिक चलेगा क्योकि छोला फुल्की की दुकान तो मिल जाएगी लेकिन दही वाली जल्दी नहीं मिलती है और उसका स्वाद ही अलग होता है
इस बिजनेस के लिए हमें पहले थोड़ी बहुत ट्रेनिगं की जरुरत होगी जिसे आप नेट पर से सिख सकते है या आपके यहाँ रोडवेज के पास भी कोई जरुर दही वाला छोला बेचता होगा आप जितना जादा स्वाद वाला छोला या फुल्की बनायेगे उतनी ही जादा आपकी बिक्री होगी और इस छोले और फुल्की का दाम भी दोगुना होता है
इस बिजनेस को करने के लिए आपको 20 से 25 हजार की लागत लगेगी इसे आप सड़क से पास दुकान में कर सकते है या आप इसे ठेला पर भी कर सकते है लेकिन आप जितना जादा ग्राहक को सुविधा देंगे उतना ही आपका फायदा होगा जैसे बैठने के लिए कुर्शी ,पिने का पानी तथा बैठने के लिए कोई रूम हो तो और भी अच्छा होगा |
16. Form Filing Data Entry( Village Business Ideas In Hindi )
इस काम को आप घर बैठे कर सकते है इसमें आपको एक COMPUTER या LOPTOP की जरूरत होगी
हमें इस business में करना होता है – SCHOOL की छात्रविति का फॉर्म भरना होगा , टिकट काटना होगा ,आय जाती निवास के फॉर्म भरने होंगे , पेन कार्ड के फॉर्म भरने होगे इत्यादि बहुत से फॉर्म है ONLION करने को जिसे आप एक तौर पर घर का बिजनेस समझ सकते है
आप सोच रही होंगी की हमें ये काम नहीं आता या हमें काम कौन देगा तो आप जादा मत सोचिये आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी
हमें पहले किसी भी साइबर कैफे से संपर्क करना पड़ेगा जहाँ पर फॉर्म फिल लिए जाते है 6 से 7 दिन आपको ट्रेनिग लेनी पड़ेगी और जब आपको थोड़ी बहुत जानकारी हो जाये तब आप फॉर्म भर सकते है और अगर आपको कही प्रोब्लम हो रही है तो YouTube पर देख कर फॉर्म भर दिजिये
हमें सायबर कैफे वालो से कुछ काम मांगे और उनसे बोले की आप हमें आधा पैसा दीजिये जितना मिले मै फॉर्म भर दूंगी आप काम करते रहिये कुछ दिनों बाद जब आपके गाव के या मोह्हले के लोगो को पता चल जायगा की आप भी फॉर्म भरती है तो आपको रोजाना 200 से 300 का काम मिल जाया करेगा |
17. मेडीकल हाल का बिजनेस( Village Business Ideas In Hindi )
मेडिकल हाल का बिजनेस या दुकान या होल्सेल्लिंग बहुत जादा चलने वाला बिजनेस है क्योकि आज हर एक घर में 2 से 3 लोग रोजाना बीमार रहते है और इस बिजनेस में 50 % से जादा की मार्जिन होती है
मेडिकल हाल से आप कम से कम 500 रूपये तथा जादा में आप 2000 से भी जादा रोजाना कमा सकते है
18. चप्पल दोना पत्तल तथा बर्तन दोने का जुड़ा ( 3 in 1 )मशीन( Village Business Ideas In Hindi )
इस बिजनेस में 1 जोड़ी चप्पल लगभग 40 रूपये में तैयार हो जाती है और उसे हम हम 50 रूपये से 70 में होल सेल्लिंग कर सकते है जिससे अगर आप दिन के 50 चप्पल भी बेच रहे है तो आप लगभग 1000 रूपये प्रति दिन कमा सकते है इससे आप महीने के 30 हजार रूपये आराम से कमा सकते है और इसमें दो प्रकार की और भी मशीने है जिससे आप उससे भी अधिक पैसे कमा सकेंगे
इस मशीन की कीमत 75 हजार रूपये है यह डिजिटल आटोमैटिक मशीन है इस बिजनेस की मार्केटिंग करने में आपको कम से कम समय लगेगा तथा यह भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है
इस बिजनेस को आप घर से सुरु कर सकते है बस आपको एक बार मार्केटिंग करनी पड़ेगी जिससे आप मार्किट में उतर सके इस मशीन को खरीदने के लिए कॉल करे 9811485928, 9313777971 Krishna machinjari
19. काफी तथा बिस्किट बिजनेस(coffee biscuit shop)( Village Business Ideas In Hindi )
इस बिजनेस को हम एक गुमती या एक रूम में सुरू कर सकते है इस बिजनेस को आप पूरे दिन कर सकते है या पार्ट टाइम भी इस बिजनेस से आप दिन के 1000 से 1500 या उससे जादा भी ?
इस बिजनेस को सुरू करने के लिए हमे एक काफी मशीन की जरूरत होती है तथा काफी बनाने का सामान तथा बिस्किट जो की आप काफी मशीन पर रख कर गर्म कर सकते है हम इस बिजनेस को 15 से 20 हजार में सुरू कर सकते है ?
20. हेयर बैंड कटिंग मशीन तथा मिठाई के डब्बे के रबर मशीन( Village Business Ideas In Hindi )
इस बिजनेस में हमें बहुत प्रॉफिट है क्योकि एक हेयर बैंड 0.25 पैसे का पड़ता है और इसे आप किसी को 2 रूपये से 5 रूपये में बेच सकते है तो लगभग 1.75 रूपये प्रॉफिट आ जाता है |
इस बिजनेस में मशीन की प्राइस 70 हजार रूपये है जिसे आप दोनों काम कर सकते है हेयर बैंड भी काट सकते है तथा रबर भी काट सकते है अगर आप हेयर बैंड काटने की मशीन कहते है तो उसे आप 45 हजार में खरीद सकते है |
इस बिजनेस में हमें कुछ रॉ मटेरियल की जरुरत होती है जैसे हमें अगर हेयर बैंड बनाना है तो हेयर बैंड का मटेरियल चाहिए जो किलो के हिसाब से मिलता है इस बिजनेस को आप बहुत ही कम समय में बड़ा कर सकते है |
यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है इसे हम घर से सुरु कर सकते है यह बिजनेस 12 महीने चलने वाला बिजनेस है क्योकि इसे औरते तथा लडकियाँ बालो में रोजाना प्रयोग करती है
21. जूस पॉइंट / शेक्स काउंटर- (Juice Point)( Village Business Ideas In Hindi )
यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है क्योंकि इसकी अलग अलग समय में अलग अलग जूस की डिमांड रहती है और आप अनेक प्रकार के जूस लगाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते है जैसे – आम के समय में आम का जूस गन्ने के समय में गन्ने का जूस मौसमी के समय में मौसमी का जूस तथा केले के समय में केले का जूस इत्यादि
इस बिजनेस को हम चौराहे के पास या अपने मार्किट में भिड़ भाड़ वाली जगह पे कर सकते है आप इस बिजनेस को रूम लेकर कर सकते है या ठेले पर भी कर सकते है
इस बिज़नस को हम 10 से 15 हजार में सुरू कर सकते है इस बिजनेस में हमे 4 से 6 कुर्सी , एक जगह तथा जूस निकलने की मशीन की जरूरत होती है अगर आप गन्ने का भी जूस बेचना चाहते है तो आपका खर्चा बढ़ जायेगा
22. गिफ्ट प्रिंटिंग मशीन( Village Business Ideas In Hindi )
इस बिजनेस में को कर के आप 20 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है इस मशीन से आप बहुत सी चीजे प्रिंट कर सकते है जैसे – टी शर्ट ,कैप ,मग ,तकिया ,तथा की चैन इत्यादि
इस बिजनेस में आपको 15 से 16 हजार की प्रिंटिंग मशीन लगेगी तथा प्रिंटर 8 से 10 हजार की प्रिंटर जिसमे अप्ली मेसन इंक लगेगी तथा एक कंप्यूटर की जरुरत लगेगी जिससे डिज़ाइन बनाई जाती है तथा सप्ली मेसन पेपर
यह बिजनेस भविष्य में चलने वाला बिजनेस है जो साल के 12 महीने चलेगा इस बिजनेस को बढने में थोडा समय लगेगा
इस बिजनेस में आपको एक शॉप खोलनी पड़ेगी या अगर आप घर से करना चाहते है तो ONLION बिजनेस करना पड़ेगा
23. फ़ास्ट फ़ूड शॉप – fast food shop( Village Business Ideas In Hindi )
फ़ास्ट फुड का बिजनेस इस ऐसा बिजनेस है जो की साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है और इसे लोग अधिक पसंद भी करते है फास्ट फुड में आप वडा पाव, ब्रेड पकौड़ा, चौमिन तथा बर्गर इत्यादि चीजे फ़ास्ट फुड में आती है
इस बिजनेस को आप 15 से 25 हजार में सुरु कर सकते है इस बिजनेस को आप रूम लेकर या ठेले पर भी कर सकते है लेकिन आपको customer को बैठाने की जगह चाहिए तथा आपके दुकान के साम्हने कुछ जगह चाहिए जहाँ लोग गाड़ी खड़ी कर सके अगर हमारे फ़ास्ट फुड में अच्छा स्वाद रहेगा तो आप जल्दी ही मार्किट को कवर कर सकते है |
24. घर में या मार्किट में ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय (Home tuition or coaching )( Village Business Ideas In Hindi )
इस बिजनेस को आप घर से सुरु कर सकते है मार्किट में कोई रूम लेकर वहां आप कोचिंग खोल सकते है आजकल कोचिंग लगभग हर एक लड़का पढ़ रहा है क्योकि स्कूलो में अच्छी पढाई नहीं होती और जहाँ पढाई हो भी रही है तो वहां के लड़के सौख में कोचिंग जाते है और आप कोचिंग से लगभग 20 से 25 हजार रूपये महीने आराम से कमा सकते है
इस बिजनेस को सुरु करने के लिए हमें कुछ ब्रेंच की जरुरत होगी तथा एक वाईट बोर्ड की जरुरत होगी इस बिजनेस आपकी प्रॉफिट आपके पढाई पर निर्भर करेगी की आप कितना अच्छा पढ़ा रहे है इस बिजनेस में लागत कम से कम 5 से 10 हजार होगी |
25. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान (Mobile repairing shop)( Village Business Ideas In Hindi )
मोबाईल रिपेयरिंग शॉप यह आज के जवाने में चलने वाला बिजनेस है क्योकि आज लगभग सबके हाथो में मोबाईल तो जितनी जादा मोबाईल उतने ही जादा customer | मोबाईल में बहुत सी चीजे आती है जिन्हें आप बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है जैसे- मोबाईल टेम्पर, मोबाईल बैक कवर, मोबाईल एयर फोन इत्यादि |
इस बिजनेस को करने के लिए हमें कुछ दिनों की ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी मोबाईल रिपेयरिंग की और जब आप ट्रेनिगं ले ले तो उसके बाद आप मोबाईल रिपेयरिंग शॉप खोल सकते है
इस बिजनेस को आप कम लागत में कम से कम 10 से 15 हजार में खोल सकते है इतने से आप सुरु कर सकते है इसके बाद आपको अनेक चीजो में पैसे लगाकर अपनी दुकान बड़ी करनी पड़ेगी इस बिजनेस को हम जितना चाहे उतना बड़ा सकते है
26. इवेंट मैनेजमेंट (Event management)( Village Business Ideas In Hindi )
इस बिजनेस को करने के लिए आपकी थोड़ी बहुत जानकारी तथा पहुच रहनी चाहिए जैसे -एक बड़े टेंट वाले से, सजावट वाले से, लाईट वाले से, कैटरिंग वाले से, मैरिज हाल वालो से तथा 1 से 2 बढींया हलुई वालो से और हमें औरो से चालक तथा बात व्यव्हार में अच्छा रहना चाहिए इस बिजनेस में आपको व्यवहार तथा काम करवाने के पैसे मिलते है जैसे की ब्रोकर |
इस बिजनेस को करने के लिए आपको एक रूम लेना होगा तथा जहा बैठने की वयवस्था रहे तथा रूम में बढ़िया डेकोरेशन रहे हमे शादियों तथा अन्य कार्यक्रम की सभी व्यवस्था को संभालना(management) करना होगा जिसका आपको पैसा मिलता है
इस बिजनेस को आप 15 से 20 हजार में सुरु कर सकते है लेकिन आपको आपने जिले में बहुत परचार करना होगा जिससे आपके customer बड़े इसके लिए आप सोसलामिडिया का सहारा लेना पड़ेगा |