Wedding Photography business ideas in Hindi || 00 रूपये में फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें

Photography business ideas in Hindi, Wedding Photography business ideas in Hindi , Wedding photography business ideas in hindi for students, Small photography business ideas in hindi for students, Photography Business Plan in Hindi

हेल्लो दोस्तों आज मै आपको फोटोग्राफी ,विडियोग्राफी, फोटोग्राफी Items, विडियो मिक्सिंग लैब Item तथा फोटोग्राफी मिक्सिंग लैब के बारे में सभी प्रकार की पूरी जानकारी देंगे

मुझे पूरा विस्वास है अगर आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा पड़े तो आप जल्दी ही अपने Wedding Photography business सफल हो जायंगे तो एक बार जरुर इस ब्लॉग को पूरा पढ़े |

हम आपका संदेह भी दूर करेंगे की हमें फोटोग्राफी business करना चाहिए या नहीं और फोटोग्राफी business किन लोगो के लिए है तथा कैसे photography को business 0 रूपये से सुरु करे |

दोस्तों आप यह बात अपने दिमाग में बैठा लीजिये जब तक आप खुद सभी चिज्र प्रेक्टिकल करके नहीं सीखेंगे आप इस बिज़नेस में sucess नहीं हो सकते जैसे शादियों में जाकर फोटोग्राफी या विडियो ग्राफी करना, शादियों की रिकॉडिंग को edit करना, photos को edit कर एल्बम डिज़ाइन करना इत्यादि |

क्युकी आप शादियों में जायेगे तो आपको बहुत सी चीजे झेलनी पड़ेगी बहुत सी परेशानियाँ आएगी और आपको बहुत सी चीजें खुद से सिखानी पड़ेगी जब तक आप खुद से नहीं सीखेंगे आप success नहीं हो सकते | आपको खुद अपना इफेक्ट बनाना पड़ेगा आप खुछ चीजे youtube और google से सीखे जिससे आप औरो से अच्छा कर पायेगे और आप सबसे ज्यादा पैसे कमा पायेगे |

Wedding Photography business ideas in Hindi

फोटोग्राफी business एक बहुत ही अच्छा business है लेकिन इसे सिर्फ जिम्मेदार लोग ही कर सकते है क्युकी जब आप लगन ले लिए तो आपको किसी भी हाल में वो काम करना पड़ेगा | Photography Business में आप 1 रात में 15000  से 18000 या उससे जादा भी कमा सकते है इस काम में जितना अच्छा कैमरा और क्वालिटी उतना ही अच्छा पैसा और उतनी ही जिम्मेदारी इस business में competition भी कम है |

हम आपको Wedding Photography तथा Videography का Business के बारे में जानकारी देंगे की wedding photography में हमें क्या क्या करना होता है और इसमें हमें कितना फायदा होता है तथा video mixing lab क्या होता है तथा फोटो स्टूडियो क्या होता है

अगर हम फोटोग्राफी या विडिओग्राफी कर रहे है तो हमें mixing lab या photo studio की जरुरत है तथा wedding फोटोग्राफी तथा विडियोग्राफी में कौन कौन से कैमरा लगेगा तथा हमें 1 wedding में कितना फायदा होता है | तथा हमें विडियो मिक्सिंग लैब कैसे खोले तथा कितना खर्च होगा तथा कितने item लगते है मिक्सिंग करने में |

00 रूपये में फोटोग्राफी बिजनेस कैसे शुरू करें(Photography Business Ideas In Hindi)

फोटोग्राफी का business 00 रूपये से सुरु करने के लिए सबसे पहले हमें मार्किट की जानकारी ले और उसके बाद हमें कुछ सदियों की लगन ले ले जिनसे कुछ पैसे अडवांस ले ले तथा उसके बाद हमें कुछ लोगो से पहचान रखनी पड़ेगी जैसे हमें कैमरा की जरुरत है तो हम कैमरा भाड़े पर ले ले और फिर एक कैमरा मैंने (operator) की भी जरुरत रहेगी

इससे पहले आपको इस धंधे में काम कर रहे किसी भी आदमी के साथ उसकी लगन में काम करे और 3 से 4 रात या उससे जादा रात उसके साथ operator बन कर रहे और कैमरे की जानकारी ले और उससे सभी बाते पूछे और फिर अपनी लगन में कैमरा चलाये |

WEDDING PHOTOGRAPHI OR VIDEOGRAPHI ITEMS(Photography Business Ideas In Hindi)

अगर आपको फोटोग्राफी का बिजनेस करना है तो आपको इन सामानों की जरुरत पड़ेगी |

  1. फोटो कैमरा
  2. विडियो कैमरा
  3. फोटोफ्लैस
  4. विडियो लाइट LED
  5. फोटो मैमोरी
  6. विडियो मैमोरी
  7. फोटो कैमरा बैट्री चार्जर
  8. विडियो बैट्री 
  9. फोटो विडियो बैग
  10. 2 ओपरेटर फोटो और विडियो

Wedding Photography में कमाई(Wedding Photography Business Ideas In Hindi For Students)

Wedding Photography शादियों के समय का Business है इसमें हमें शादी के सुरुआत से अंत तक के सभी कार्यक्रम की फोटो तथा विडियो रिकॉर्ड करना होता है और विडियो को गाने के साथ मिक्स कर के तथा फोटो के एल्बम बना कर अपने ग्राहक को देना होता है ग्राहक से हमें फोटो तथा विडियो का पैसा पहले ही तय कर लेना चाहिए

हमें फोटो को एल्बम तथा एल्बम के सिट के हिसाब से पैसे लेते है तथा उसकी क्वालिटी के हिसाब से एक 30 पेज के एल्बम लगभग की कीमत लगभग 12000 होती है तथा विडियो HD मिक्सिंग के साथ 6000 से 12000 तक होती है वो आपके काम और क्वालिटी पर निर्भर करता है

प्री वेडिंग भी लोग कराते है जिसका लोग 15000 से 20000 या उससे जादा भी पैसे लेते है और अगर कोई custmor ड्रोन और क्रेन भी मंगवाता है तो उसमे ड्रोन उड़ाने का 5000 से 6000 तथा क्रेन का 10000 से 120000 या उससे जादा भी लेते है वो आपकी जगह और क्वालिटी पर निर्भर करता है

अगर आपका विडियो मिक्सिंग लैब है तो सही है नहीं तो आप कैमरे की रिकार्डिंग को लेजाकर कही से भी मिक्सिंग करवा ले और फोटो का album बनवा ले भी बनवा सकते है

VIDEO MIXING LAIB( Photography Business Ideas In Hindi)

आगर आपके पास मिक्सिंग लैब है तो आप अपनी ग्राहक को अच्छी क्वालिटी दे सकते है जिससे आपके ग्राहक जादा बढेंगे क्युकी विडियो या फोटो business क्वालिटी पर ही चलता है जैसी क्वालिटी वैसा पैसा उतने ही ग्राहक तथा आपका business सालो साल चलेगा |  

वैसे अगर आपको मार्किट में जगह बनानी है तो विडियो या फोटो मिक्सींग लैब जरुर होना चाहिए इससे आपकी पकड़ मार्किट में जादा बनेगी हमें विडियो मिक्सिंग लैब में जादा फायदा है क्योकि इसकी डिमांड जादा है और मिक्सिंग लैब कम |

विडियो मिक्सिंग लैब पर और भी लोग मिक्सिंग करवाने आते है तो लगन के बाद भी ये बिजनेस रोजाना ही चलता रहेगा

मिक्सिंग लैब आप घर पर भी खोल सकते है लेकिन दुकान हो तो अच्छा रहता है क्युकी costumer दुकान पर जाना जादा पसंद करते है हमें विडियो मिक्सिंग लैब के लिए एक हैबी कंप्यूटर की जरुरत होती है जिसका रैम, प्रोसेसर, मदरबोर्ड, पॉवरसप्लाई तथा मैमोरी सभी चीजे एक नार्मल कंप्यटर से जादा रहे जो मिक्सिंग के लिए ही बनाया गया हो मिक्सिंग items

  1. हैवी कंप्यूटर
  2. अच्छा साउंड
  3. तथा मिक्सिंग सॉफ्टवेयर  म photography business how to start

Photo Mixing Laib(Photography Business Plan in Hindi)

फोटो मिक्सिंग लैब में हमें एक मीडियम कंप्यूटर तथा एक एक फोटो editing सोफ्टवेयर बस इतने में आप फोटो की डिज़ाइन कर सकते है तथा उसे प्रिंट करवाने के लिए हमें दूसरी जगह अपनी डिज़ाइन भेजनी पड़ती है जिसे वो लोग प्रिंट कर कर भेजते है और उसके बदले में हमें उन्हें पैसे देने पड़ते है वो आपकी फोटो एल्बम के हिसाब से |

मैन्युअल मोड में शूटिंग जरूर सीखें( Photography Business Ideas In Hindi)

हमें अपने कैमरा को मेनुअल मोड़ में ऑपरेट करना चाहिए क्योकि ऑटो मोड़ में तो कोई भी चला सकता है हमें अपने कैमरे की ऑपरेटिंग अच्छे से आनी चाहिए आप जितनी अच्छी क्वालिटी देंगे उतना ही फायदा होगा |

खुद को, अपने काम को जानें( Photography business ideas in Hindi)

हमें ऐसा काम करना चाहिए की जिससे लोग आपको नहीं आपके काम को जाने और तारीफ करे अगर एक customer दुसरे customer से आपकी तारीफ करने लगे तो आप समझ लेना आपका काम सफल है |

बिजनेस प्लान बनाएं( Photography Business Ideas In Hindi)

हमें थोडा बहुत बिज़नेस प्लान कर लेना चाहिए जिससे हमारा कभी घाटा ना हो वैसे तो आप जैसे जैसे काम करेंगे वैसे वैसे आपको बिज़नेस प्लान की जानकारी होती जाएगी

जरूरी चीजें खरीदें( Photography Business Ideas In Hindi)

हमें अपने जरुरी सामान जरुर खरीद लेने चाहिए जितना जादा आपके पास सामान रहेगा उतना ही जादा आप काम ले पाएंगे |

अपनी मार्केटिंग जरूर करें( Small Photography Business Ideas In Hindi For Students)

जब आप को लगे की हम इस बिजनेस में पुरे तरह से निपुण हो गए है तब हमें अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करनी चाहिए जिससे लोग आपको या आपकी दुकान को गूगल पर सर्च कर के आप तक पहुच सके हमें मार्केटिंग करे – वेबसाइट से, गूगल location से, Facebook से , Instagram से

3 लाख में बिजनेस बंफर कमाई || 8 Machine Business Ideas In Hindi

1 लाख में बिजनेस || 12 महीने चलने वाला बिजनेस(2022)

7 टेक्निकल मशीन बिजनेस || TECHNICAL MACHINE BUSINESS IN 2022

18 unique business ideas in Hindi || unique business ideas 2022 || 2022 बिजनेस लिस्ट

प्लास्टिक आइटम लिस्ट | | 100 plastic items | | प्लास्टिक का सामान

नया बिजनेस कौन सा करें | नया बिजनेस 2022

Leave a Comment

Exit mobile version